Home Blog Page 1109

यूपी में भाजपा सांसद को सपा का टिकट

भाजपा को यूपी में बड़ा झटका लगा है। उसके सांसद और वरिष्ठ नेता श्यामचरण गुप्ता को सपा ने बांदा से टिकट का ऐलान कर दिया है। गुप्ता इस समय प्रयागराज के भाजपा के टिकट पर सांसद हैं और विधिवत भाजपा छोड़ने का ऐलान भी नहीं किया है।
लोकसभा चुनाव से पहले प्रयागराज के भाजपा सांसद श्यामचरण गुप्ता को सपा ने बांदा से टिकट दे दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें भाजपा छोड़ने के विधिवत ऐलान से पहले ही टिकर देने का ऐलान कर दिया है। वैसे गुप्ता का भाजपा छोड़ना तय लग रहा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्यामचरण गुप्ता को जानकारी थी कि भाजपा उनका टिकट काट रही है। उन्होंने सपा से संपर्क किया था जिसके बाद सपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर दिया। गौरतलब है कि श्यामचरण गुप्ता के बेटे विद्रुप अग्रहरि ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि पार्टी उनके पिता का लगातार अपमान कर रही है। उन्होंने  आशंका जताई थी कि भाजपा उनके पिता का टिकट काट सकती है।
अग्रहरि ने यह ऐलान भी किया था कि वह इलाहाबाद से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। जिस बांदा से गुप्ता  टिकट दिया है वहां २०१४ में भाजपा मोदी लहर में भैरो प्रसाद मिश्रा जीतने में सफल रहे थे। बांदा सीट पर ६ मई को वोट पड़ने हैं।

कांग्रेस ने १८ और उम्मीदवार घोषित किये

कांग्रेस ने लोक सभा के लिए उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची शनिवार को जारी कर दी। इसमें १८ उम्मीदवारों के नाम हैं जिनमें मुकुल संगमा, तनुज पुनिया और सुष्मिता देव जैसे नाम शामिल हैं।
कांग्रेस की १८ उम्मीदवारों की तीसरी सूची में तेलंगाना से आठ, असम से पांच, मेघालय से दो और उत्तर प्रदेश, सिक्किम, नगालैंड से एक-एक उम्मीदवार का नाम शामिल है। मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को तूरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटी बाराबंकी (सुरक्षित) सीट से यहां से पूर्व सांसद रहे पीएल पूनिया के बेटे तनुज को प्रत्याशी बनाया गया है।
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव को असम के सिलचर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के पुत्र गौरव गोगोई को कालियाबोर सीट से उतारा गया है। दोनों अपनी-अपनी सीट से वर्तमान में सांसद हैं। असम के करीमगंज (सुरक्षित) से स्वरूप दास को जबकि राज्य की जोरहट सीट से सुशांत बोरगोहेन को टिकट दिया गया है।
केएल चिश्ती को नगालैंड और भरत बसनेट को सिक्किम से प्रत्याशी बनाया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विंसेट एच पाला को शिलांग से प्रत्याशी बनाया गया है जबकि पवन सिंह घटोवार असम के डिब्रूगढ़ से ताल ठोकेंगे। तेलंगाना की बात करें तो रमेश राठौड़ (दिलाबाद), ए चंद्रशेखर (पेडापल्ली), पोन्नम प्रभाकर (करीमनगर), के मदन मोहन राव (जहीराबाद), गली अनिल कुमार (मेडक), ए रेवंथ रेड्डी (मलकाजगिरी), कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी (चेवेला) जबकि पोरिका बलराम नायक महमूदाबाद से प्रत्याशी बनाया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस दो सूचियां जारी कर चुकी है। पहली सूची में १५ जबकि दूसरी में २१ उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया था। पार्टी ने अब तक ५४ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
उधर भाजपा की १०० नामों की सूची शनिवार को जारी होने की सम्भावना है जिसमें बाराणसी से दुबारा पीएम मोदी का नाम घोषित होने की चर्चा है। पार्टी के यह नाम फाइनल करने के लिए ६ बजे चुनाव समिति की बैठक होनी है जिसके बाद यह सूची जारी होने की सम्भावना है।

जम्मू हादसे में ११ की मौत

जम्मू संभाग के रामबन इलाके में एक टैक्सी कैब के ५०० फुट गहरी खाई में गिर जाने से शनिवार को ११ लोगों की मौत हो गयी है। कुछ लोग इसमें घायल भी हुए हैं।
”तहलका” की जानकारी के मुताबिक हादसा तब हुआ जब चालाक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया है और वह गहरी खाई में जा गिरा। हादसा रामबाण के पास इस  वाहन के गहरे नाले में जा गिरने से हुआ। घायलों को जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हादसे में ११ लोगों के मरने की पुष्टि की है। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। टैक्सी चंदरकोट से राजगढ़ की तरफ जा रही थी। रामबन के पास ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया जिसके बाद यह गहरी नाले में जा गिरी।
पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने स्टियरिंग के ऊपर से अपना संतुलन खो दिया। इसके बाद टैक्सी खाई से लुड़कते हुए कुंदा नाला में गिर गई। हादसा शनिवार सुबह करीब सवा दस बजे का है जिसकी जानकारी जम्मू डेरी से पहुँची। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान घटनास्थल के पास ११ लोगों के शव मिले जिनमें दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जम्मू के जीएमसी भेजा गया है।

पीएम मोदी का ‘मैं भी चौकीदार” लांच

”मोदी है तो मुमकिन है” का चुनावी नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव की घोषणा के बाद एक और नारा दिया है – ”मैं भी चौकीदार”। इस नाम के अभियान की मोदी ने शनिवार को शुरूआत की।
वकौल पीएम मोदी ”वह भ्रष्टाचार और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई में अकेले नहीं हैं”। मोदी ने अपने हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा – ”देश का हर व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ रहा है वह चौकीदार है।  देश को आगे बढ़ाने के लिए जो भी व्यक्ति कठिन परिश्रम कर रहा है वह चौकीदार है। मैं अकेला नहीं हूं।”
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में देश के विभिन्न राज्यों के लोगों को दिखाया गया है। वीडियो में पीएम मोदी की योजनाओं का बखान किया गया है। बता दें कि कुछ महीने पहले मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते खुद को ”चौकीदार” बताया था।
पिछले चुनाव में मोदी का ”चाय वाला” अभियान काफी सफल रहा था। सम्भवता उसी से प्रेरणा पाकर मोदी के चुनाव प्रबंधकों ने अब ”मैं भी चौकीदार” और ”मोदी  मुमकिन है” जैसे नारे गढे हैं। वैसे राजनीति के जानकार इसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ”चौकीदार चोर है” का जवाब मान रहे हैं। राहुल गांधी अपनी तकरीबन हर  रैली में भ्रष्टाचार और राफेल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी के खिलाफ ”चौकीदार चोर है” का नारा लोगों से लगवाते हैं। जानकारों का कहना है कि इसे काउंटर करने के लिए ही ”मैं भी चौकीदार” अभियान लाँच किया गया है।

पूर्व भाजपा सीएम के बेटे खंडूरी कांग्रेस में शामिल

उत्तराखंड में भाजपा को शनिवार को बड़ा झटका लगा जब पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी कांग्रेस में शामिल हो गए। वे  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस में शामिल हुए। सम्भाना है की कांग्रेस उन्हें पौड़ी से लोकसभा चुनाव में टिकट दे सकती है।
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इसे भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।   देहरादून में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में मनीष ने पार्टी का हाथ थामा। उनके पिता भुवन चंद्र खंडूरी इस समय पौड़ी से भाजपा सांसद हैं। वैसे  मनीष खंडूरी के कांग्रेस में जाने की चर्चा कुछ दिन से चर्चा चल रही थी।
पहले मनीष ने इन ख़बरों की की पुष्टि नहीं की थी। हालांकि आज वे राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने नए घटनाक्रम पर कहा कि मनीष खंडूरी पार्टी के सदस्य नहीं हैं।  ”ऐसे में पार्टी को इससे कोइ फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां जाते हैं।”
भाजपा को पिछले २४ घंटे में यह तीसरा झटका लगा है। असम के तेजपुर से भाजपा सांसद राम प्रसाद शर्मा ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले भाजपा के राजस्थान के दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बीकानेर से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को टिकट नहीं देने की मांग को लेकर इस्तीफा दिया है।
उधर कांग्रेस के कुछ विधायकों के भाजपा में जाने की घटना की बीच गुजरात भाजपा  की महिला नेता रेशमा पटेल ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा – ” भाजपा से अलग होने के बाद भी क्षेत्र की जनता के लिए अंतिम समय तक काम करती रहूंगी।”
उधर दानिश अली जेडीएस छोड़कर बसपा में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस को भी केरल में झटका लगा था जब पार्टी प्रवक्ता रहे टॉम वडक्कन भाजपा में शामिल हो गए थे जबकि महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता सुजय विखे पाटिल भाजपा में  में शामिल हो गए थे। सुजय महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे हैं।

कश्मीर में महिला एसपीओ की हत्या

जम्मू कश्मीर में आतंकियों का तांडव अभी भी जारी है। शनिवार दोपहर संदिग्ध आतंकियों ने शोपियां जिले में एक महला एसपीओ को शहीद कर दिया। पिछले तीन दिन में दक्षिणी कश्मीर में आतंकियों की तरफ से की गई यह तीसरी हत्या है।
जानकारी के मुताबिक शोपियां जिले के वेहिल में शनिवार दोपहर एक महिला विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बंदूकधारियों ने महिला एसपीओ खुशबू जान पर दोपहर पौने तीन बजे गोलियां चला दीं जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गईं।
खुश्बू को गंभीर हालत में अस्पताल पहुँचाया गया हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। घटना के मुताबिक एसपीओ खुशबू घर पर थीं जब संदिग्ध आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। खुशबू काफी समय से पुलिस की एक विंग से एसपीओ के रूप में जुडी हुई थीं।
एसपीओ को गोली मारे जाने की घटना के बाद सेना, पुलिस के विशेष अभियान ग्रुप और सीआरपीएफ ने इलाके को घेर लिया और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।  अभी तक किसी को नहीं पकड़ा गया है। गौरतलब है कि पुलवामा के अवंतीपोरा क्षेत्र के गुलजारपोरा में भी गुरुवार देर रात मंजूर अहमद लोन की हत्या कर दी गई थी।
लोन को घर से जबरन उठाकर आतंकी ले गए और निकटवर्ती गुलजारपोरा में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।  इससे एक दिन पहले (बुधवार) पुलवामा जिले में सेना के एक पूर्व जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मसूद की संपत्तियों फ्रीज करेगा फ्रांस

भले चीन ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर की तरफदारी कर उसे वैश्विक आतंकी बनाने की राह में रोड़ा अटका दिया हो, फ्रांस ने शुक्रवार को मसूद की उनके देश में स्थित सभी प्रकार की संपत्तियों को फ्रीज करने का ऐलान किया है।
फ्रांस सरकार ने यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक फ्रांस के आतंरिक मंत्रालय, वित्‍त मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने एक साझी स्‍टेटमेंट में कहा है कि फ्रांस की तरफ से मसूद अजहर को यूरोपियन यूनियन की उस लिस्‍ट में शामिल करने का प्रस्‍ताव पर चर्चा की जाएगी, जिसमें आतंकी गतिविधियों में संलिप्‍त लोगों के नाम होते हैं।
गौरतलब है कि फरवरी में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने दुनिया भर के देशों को मसूद के खिलाफ एकजुट करने की कोशिश की है। पाकिस्‍तान पर भी दबाव  बढ़ा है। चीन ने दो दिन पहले चौथी बार जैश सरगना मसूद को वैश्विक आतंकी  घोषित करने वाले प्रस्‍ताव में वीटो का फच्चर लगा दिया था। यूनाइटेड नेशंस सिक्‍योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) चीन ने अपने रुख का बचाव यह कहते हुए किया है कि उसे इस पूरे मामले में और गहनता से जांच करनी है। चीन के मुताबिक वह भारत के साथ अच्‍छे संबंधों का इच्‍छुक है लेकिन साथ ही उसे पूरे मामले (मसूद पर वैश्विक बैन) की गहनता से जांच करनी है।

श्रीसंथ का लाइफ बैन हटा

सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को बीसीसीआई की तरफ से स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबन्ध झेल रहे क्रिकेटर इस श्रीसंथ को बड़ी राहत देते हुए उनका आजीवन प्रतिबन्ध हटा लिया है। साथ ही कहा कि बीसीसीआई की अनुशासनात्मक कमेटी सजा के लिए श्रीसंत की बात भी सुनेगी और तीन माह में फैसला करेगी। बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आईपीएल २०१३ में स्पॉट फिक्सिंग मामले में लाइफ बैन लगाया था।
अदालत ने श्रीसंथ पर क्रिकेट खेलने पर लगे लाइफ बैन को हटा दिया है। साथ ही मामले को फिर से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास भेजा है। शीर्ष अदालत ने इस मामले में कहा कि लाइफ बैन की कठोर सजा सभी मामलों में नहीं होनी चाहिए और बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने उन परिस्थितियों को नहीं देखा।
इस मामले में सर्वोच्च अदालत ने यह भी साफ किया है कि उसके इस आदेश का दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहे क्रिमिनल केस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कहा कि बीसीसीआई की अनुशासनात्मक कमेटी सजा के लिए श्रीसंथ की बात भी सुनेगी और तीन माह में फैसला करेगी।
बीसीसीआई की तरफ से लगाए गए लाइफ बैन के खिलाफ श्रीसंथ ने सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने २८ फरवरी को फैसला सुरक्षित रखा था। बीसीसीआई की ओर से इस मामले में अदालत में कहा गया कि श्रीसंत पर भ्रष्टाचार, सट्टेबाजी और खेल को बदनाम  करने के आरोप हैं। बोर्ड के वरिष्ठ वकील पराग त्रिपाठी ने कहा कि खेल में भ्रष्टाचार और सट्टेबाजी के लिए सजा लाइफ बैन है। त्रिपाठी ने इस मसले पर बीसीसीआई की जीरो टॉलरेंस नीति का हवाले देते हुए अदालत को बताया कि श्रीसंत ने कभी भी बीसीसीआई की भ्रष्टाचाररोधी इकाई के सामने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि सट्टेबाजों ने उनसे संपर्क साधा था। बीसीसीआई ने अदालत में कहा कि श्रीसंत ने उन १० लाख रुपये के स्रोत के बारे में भी जांच समिति को नहीं बताया, जिसका जिक्र टेलीफोन पर की गई बातचीत में किया गया है।
अदालत में श्रीसंत की तरफ से वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह बीसीसीआई को स्थापित करना है कि वह १० लाख रुपये मैच फिक्सिंग से संबंधित हैं। टेलीफोन पर हुई बातचीत को लेकर खुर्शीद ने कहा कि लेनदेन तब होता जब खिलाड़ी एक ओवर में १४ रन से कम देता। अपनी बात खत्म करते हुए खुर्शीद ने अदालत से कहा कि युवा क्रिकेट खिलाड़ी जो अब युवा नहीं रहा, लेकिन अभी भी उसमें क्रिकेट को लेकर जुनून बाकी है, उसके करियर को बर्बाद होने से बचाया जाए।
इससे पहले की सुनवाई में श्रीसंत ने कहा था कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के दबाव में जुर्म कबूला था। केरल हाईकोर्ट की एकल पीठ ने २०१७ में श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा लिया था, लेकिन उच्च न्यायालय की डिवीजन पीठ ने बीसीसीआई की अपील पर श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध फिर से बहाल कर दिया था।

न्यूजीलैंड गोलीबारी में ४९ की मौत

न्यूजीलैंड में शुक्रवार को दो मस्जिद में हुई भयंकर गोलीबारी में ४९ लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में कई लोग घायल हैं। जब यह गोलीबारी हुई तो न्यूजीलैंड के दौरे पर गई बांग्लादेश की टीम मस्जिद परिसर के पास थी लेकिन सभी खिलाड़ी बाल-बाल बच गए। एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इलाके की सभी मस्जिदों को बंद कर दिया गया है। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पतालों में भर्ती किया गया है। घटना के बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एर्डर्न ने इसे सुनियोजित आतंकी हमला। हमलावर दक्षिणपंथी आस्ट्रेलियाई नागरिक था। प्रधानमंत्री जेसिंडा एर्डर्न ने न्यू प्लाईमाउथ में मीडिया को संबोधित करते हुए क्राइस्टचर्च की घटना को न्यूजीलैंड के इतिहास की सबसे खराब घटना बताया है।
इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने कमसे काम चार लोगों को कस्टडी में लिया है।  उनसे पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गोलीबारी के वक्त मस्जिद में कई लोग हताहत हुए हैं। एक मस्जिद को खाली कराया गया है।
घटना के दौरान वहां बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी मौजूूद थे।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है – ”गोलीबारी में पूरी टीम बाल-बाल बच गई। बेहद डरावना अनुभव था।” रिपोर्ट्स के मुताबिक गोलीबारी के वक्त बांग्लादेश के खिलाड़ी किसी तरह मस्जिद से सुरक्षित निकलने में सफल रहे। बांग्लादेश की टीम को कल क्राइस्टचर्च में ही टेस्ट मैच खेलना था जिसे अब रद्द कर दिया।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पुलिस कमिश्नर माइक बुश के मुताबिक शहर के सभी स्कूलों को बंद करवा दिया गया है। पुलिस ने क्राइस्टचर्च इलाके में सभी को भीड़भाड़ वाले इलाके से बचने की सलाह दी है। साथ ही किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत सूचित करने को कहा है। घटना के एक चश्मदीद ने रेडियो न्यूजीलैंड को बताया – ”मैंने गोलियों की आवाज सुनी और चार लोगों को जमीन पर गिरे देखा।  चारों तरफ खून फैला हुआ था।”

मुंबई फुटब्रिज हादसे में ५ की मौत

दक्षिणी मुंबई में सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास बना फुटओवर ब्रिज गुरूवार को गिर गया जससे पांच लोगों की मौत हो गयी।  इस हादसे में ३५ लोग घायल हुए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों में ३ महिलाएं शामिल हैं। हादसा फुटब्रिज का बड़ा हिस्सा ढह गया। पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हादसे पर दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों से  संवेदना जताई है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
जिन लोगों की इस हादसे में जान गयी है उनकी पहचान जाहिद सिराज खान, सारिका कुलकर्णी, तपेंद्र सिंह,  अपूर्वा प्रभु और रंजना तांबे के रूप में की गयी है। रेलवे की प्रवक्ता स्मिता वत्स ने हादसे पर कहा – ”जहां हादसा हुआ है वो पुल रेलवे का नहीं है। रेलवे घायलों की हरसंभव मदद कर रहा है। जिस फुटओवर ब्रिज पर हादसा हुआ है वो सीएसटी से कामा अस्पताल की ओर जाता है।”
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराने की बात की है। उन्होंने कहा कि पुलों के हाल ही में हुए ऑडिट पर भी सवाल उठते हैं तो उसकी भी जांच कराई जाएगी। सीएम ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के निकट परिजनों को ५-५ लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा जबकि घायलों को ५०-५०  हजार रुपये की मदद राशि दी जाएगी। उनके इलाज का खर्चा भी सरकार ही देगी।
हादसे पर पीएम मोदी ने ट्ववीट किया – ”मुंबई में फुटओवर ब्रिज दुर्घटना में मारे गए लोगों के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं। मेरी सांत्वना उनके परिवारों के साथ है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायलों की जल्द रिकवरी हो। महाराष्ट्र सरकार प्रभावित लोगों को सभी तरह की सहायता प्रदान कराने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है।”
उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाडे को लेकर ट्वीट किया – ”मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसे की ख़बर से मुझे बेहद दुःख हुआ है। मृतकों के परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं। जो घायल हैं उन्हें जल्द से जल्द राहत मिले मेरी ये प्रार्थना है।”
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा – ”मुंबई में हुए फुटओवर ब्रिज हादसे के बारे में जानकर दुखी हूं। मैंने बीएमसी के कमिश्नर और मुंबई पुलिस के अधिकारियों से बात की है। वे रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मिलकर तुरंत राहत और बचाव के कार्यों को सुनिश्चित करें।”