Home Blog Page 1079

प्रियंका नहीं लड़ेंगी बाराणसी से

कांग्रेस ने गुरुवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपने पुराने उम्मीदवार और पांच बार विधायक रह चुके अजय राय को ही दोबारा मैदान में उतारा है। गुरूवार को नामों का ऐलान किया जिनमें एक बाराणसी सीट पर राय का भी है।
पहले चर्चा थी कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को वहां से पीएम मोदी के खिलाफ उतारा जा सकता है। इसका कारण प्रियंका का पूरे देश में चुनाव प्रचार में व्यस्त होना माना जा रहा है हालांकि, स्थानीय कार्यकर्ताओं की जोरदार मांग थी कि प्रियंका बाराणसी से उमीदवार हों। प्रियंका की चर्चा से बाराणसी में भाजपा खेमे में भी हलचल थी।
कांग्रेस ने गुरूवार को दो नामों का ऐलान किया जिनमें दूसरा गोरखपुर सीट से मधुसूदन तिवारी का है। वे भाजपा के अभिनेता उम्मीदवार रवि किशन से दो-दो हाथ करेंगे।
गौरतलब है कि बाराणसी से अजय राय पिछले चुनाव में भी मोदी के खिलाफ खड़े हुए थे। वे पांच बार के विधायक हैं। इसीलिए पार्टी ने उन पर फिर भरोसा जताया है। माना जाता है कि प्रियंका चुनाव प्रचार के लिए देश भर में व्यस्त हैं लिहाजा यह समझा गया कि ऐसे में उनके लिए बाराणसी में अपने लिए ही समय देना मुश्किल होगा।
गोरखपुर में भोजपुरी एक्टर रवि किशन को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है। लिहाजा कांग्रेस ने वहां मधुसूदन को उतारा है। गोरखपुर वही सीट हैं जहाँ दो साल पहले उपचुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के इस संसदीय क्षेत्र में शर्मनाक हार झेलनी पडी थी।

जिन्हें स्मृति ने बांटे जूते, वो कह रहे हम भिखारी नहीं

अमेठी में केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति इरानी का लोगों को जूते बांटना अमेठी की जनता को पसंद नहीं आया है। अब इस मामले ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है। जिन लोगों को स्मृति ईरानी ने जूते बांटे थे वे अब विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मृति को सम्भवता उनके कार्यकर्ताओं से जानकारी मिली थी कि उनके संसदीय क्षेत्र के कुछ स्थानीय लोगों के पास ”पहनने के लिए जूते नहीं हैं” तो उन्होंने गांवों में जूते वितरित करवा दिए। दो दिन पहले जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी आईं तो उन्होंने इसे स्थानीय जनता का अपमान बताया। गांधी ने कहा था कि अमेठी के लोग भिखारी नहीं हैं।
हरिहरपुर गांव के लोगों ने मंगलवार को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हाथ में जूते लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने हाथ में तख्तियां पकड़ रखी थीं, जिस पर लिखा था – ”स्मृति इरानी अपना पता दें, ताकि वे उन्हें जूते वापस भेज सकें।” प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे लोगों ने कहा कि हम भिखारी नहीं हैं, जो जूते रख लें। ”हमारी आमदनी भले ही अधिक नहीं है, लेकिन हम अपने दम पर जूते खरीद सकते हैं।”
लोगों का कहना है कि स्मृति ईरानी कभी उनके इलाके में आई ही नहीं तो उन्हें कैसे पता कि हमारे पास जूते नहीं। एक व्यक्ति ने कहा – ”हमने जूते वापस करने का फैसला किया है क्योंकि इरानी वोट के लिए इसे मुद्दा बना रही हैं। वह हर किसी से कहती फिर रही हैं कि उन्होंने हरिहरपुर के लोगों को २५ हज़ार रुपये कीमत के जूते दिए हैं। यह हमारी बेइज्जती जैसा है। क्या हम बिना जूतों के मर रहे थे? वह आज तक इस गांव में नहीं आई हैं, उन्हें कैसे पता हमारे पास जूते हैं या नहीं?’
उधर भाजपा इसके पीछे कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगा रही है। भाजपा नेताओं का कहना है – ”कांग्रेस स्मृति की लोकप्रियता से घबराई हुई है। वहीं यह प्रदर्शन करवा रही है।”

हकीकत रूबरू हो, तो अदाकारी नहीं चलती, जनता के सामने, चौकीदार मक्कारी नहीं चलती : राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर सीधा हमला बोला है। कांग्रेस ने इस बार थोड़ा कवितामय अंदाज में मोदी क लेकर ट्वीट किया है – ”हकीकत रूबरू हो, तो अदाकारी नहीं चलती। जनता के सामने, चौकीदार…मक्कारी नहीं चलती।” यही नहीं राहुल गांधी ने ”हैशटैग चौकीदार चोर है” का भी इस्तेमाल किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक व्यक्ति कविता के जरिए किसी स्थानीय भाषा में पीएम मोदी की आलोचना करता नजर आ रहा है। राहुल ने एक चुनावी सभा में भी मोदी पर हमला किया। उन्नाव की  रैली में राहुल ने १५ लाख रुपये खाते में आने, नोटबंदी और हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने के मसले पर मोदी को घेरा। गांधी ने कांग्रेस की ”न्याय” योजना का भी जिक्र किया और भाजपा सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने और उद्योगपतियों को करोड़ों रुपये देने का आरोप लगाया।
उधर यूपी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अभिनेता अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू पर पीएम मोदी पर हमला बोला है। फतेहपुर में एक चुनाव रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों से बात करनी चाहिए। ”वो अभिनेताओं की तरह खुश करने वाले सवाल नहीं पूछते हैं।”
वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनद शर्मा ने भी मोदी को इस इंटरव्यू के लिए आड़े हाथ लिया।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी संपादकों को समय देने की बजाय अभिनेताओं के साथ इंटरव्यू फिक्स करने में लगे हुए हैं। ”देश यह नहीं जानना चाहता है कि वो कैसे आम खा सकते हैं। देश की जनता रोजगार और नौकरी जैसे असली मुद्दों पर जवाब चाहती है।”
शर्मा ने देश में मोदी लहर होने की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि देश में ”मोदी विरोधी लहर” चल रही है और नतीजों से यह जाहिर हो जायेगा।  आनंद शर्मा ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू को भी ”पूर्वनियोजित” करार दिया है।

कश्मीर में आतंकी पकड़ा

जम्‍मू कश्‍मीर में एक पाकिस्‍तानी आतंकी पकड़ा गया है। सुरक्षा बलों को यह एक बड़ी कामयाबी मिली है। पिछले एक साल से ज्यादा से यह आतंकी श्रीनगर में सक्रिय था।
बारामुला पुलिस के मुताबिक पकडे गए आतंकी की पहचान मोहम्‍मद वकार के रूप में हुई है और वह पाकिस्‍तान के पंजाब के मियांवली का निवासी है। जुलाई २०१७ में उसने भारत में घुसपैठ की थी और करीब एक साल से ज्‍यादा समय से श्रीनगर में सक्रि‍य था। उसकी योजना बारामुला में आतंकवाद फिर से जिंदा करने की थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवादी से पूछताछ कर रही है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह के मुताबिक लोकल यूथ को भर्ती करने की संख्या में अब बड़ी कमी आई है जिससे पाकिस्तानी सरगना परेशान हैं। ”आतंकियों की भर्ती कम होना हमारे लिए बेहतर संकेत है। साल २०१८ के दौरान राज्य में २७२ आतंकवादियों को ढेर किया गया, है और बड़ी संख्या में गिरफ्तार भी किए गए हैं।”
उधर १५ कॉर्प के कमांडिंग जनरल ऑफिसर केजेएस ढिल्लन ने कहा – ”आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई पूरे जोश के साथ जारी रहेगी और हम आतंकवाद को बढ़ने नहीं देंगे। इस साल अब तक ६९ आतंकवादी मारे जा चुके हैं और १२ को गिरफ्तार किया गया है। पुलवामा हमले के बाद ४१ आतंकवादी ढेर किये जा चुके हैं जिनमें २५ जैश-ए-मोहम्मद के थे।”

हैप्पी बर्थडे, सचिन !

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर बुधवार को ४६वां जन्मदिन मना रहे है। विश्व भर के उन्हें  बधाई सन्देश मिले हैं।
सचिन का जन्म २४ अप्रैल, १९७३ को मुंबई में हुआ था। क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड लाजवाब हैं। टेस्ट और एक दिवसीय में १०० शतक का रेकॉर्ड उनके ही नाम है। हो सकता है विराट कोहली जैसे बल्लेवबाज इस रेकार्ड को कभी तोड़ भी दें, फिर भी सचिन ने कई ऐसे रेकार्ड बनाये हैं जिन्हें तोडना दुनिया के हर दिग्गज बल्लेबाज के लिए बड़ी चुनौती रही है। वर्तमान में सचिन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर हैं।
सचिन को कांग्रेस ने यूपीए सरकार के वक्त राज्य सभा का भी सदस्य मनोनीत किया था। सचिन ने अपने क्रिकेट दिनों में दनिया भर में धाक जमाई। प्रशंसक सचिन को ”गाड आफ क्रिकेट”, ”लिटल मास्टर” और ”मास्टर ब्लास्टर” के नाम से भी पुकारते हैं। खुद सचिन को १९९२ में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेली नाबाद १४८ रन की पारी को अपनी श्रेष्ठ पारी मानते हैं। सचिन इस पारी के चलते आस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए थे।

सीजेआई मामले में आईबी, सीबीआई प्रमुख, डीपीसी तलब

सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई पर लगे कथित यौन शोषण के आरोपों को साजिश बताने के मामले में आईबी डायरेक्टर, सीबीआई प्रमुख और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को अदालत में तालाब किया गया है। इन अधिकारियों  के साथ जजों की अपने चैंबर में बात हो रही है। मामले की सुनवाई आज ही तीन बजे से होने वाली है।
अदालत ने उन वकील उत्सव बैंस को भी सुरक्षा देने का निर्देश दिया है, जिन्होँने प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ षड्यंत्र करके उन्हें फंसाने की साजिश का आरोप लगाया है। बैंस ने कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में दस्तावेज पेश किए हैं।
बुधवार सुबह सवा ग्यारह बजे मामले की सुनवाई शुरू हुई और इस पूरे मामले को सीजेआई के खिलाफ साजिश बताने वाले वकील उत्सव बैंस ने कहा कि इस मामले में चीफ जस्टिस की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उन्हें फंसाया जा रहा है। इस पर बेंच ने पूछा कि आपको क्या कहना है। जवाब में वकील बैंस ने कहा कि मैंने सीलबंद लिफाफे में मटीरियल दिए हैं। उसमें सीसीटीवी फुटेज है, जो पूरी कहानी बयान करती है। वकील बैंस ने दावा किया कि एक औद्योगिक घराना चीफ जस्टिस को फंसाने के लिए इस साजिश के पीछे है।
स्पेशल बेंच ने दस्तावेज देखने के बाद अटॉर्नी जनरल से कहा कि क्या आप किसी जिम्मेदार जांच अधिकारी को मेरे चैम्बर में बुलाएंगे। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर अभी दिल्ली से बाहर हैं। जॉइंट डायरेक्टर आ जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए इन हाउस पैनल जांच करेगा, लेकिन न्यायपालिका की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए की जा रही बड़ी साजिश की भी अलग से जांच होनी चाहिए। इसके लिए एसआईटी बना कर मामले की छानबीन हो। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर, सीबीआई प्रमुख और आईबी डायरेक्टर को कोर्ट में तलब होने का आदेश दिया। गौरतलब है कि कथित यौन शोषण के आरोप के बाद सीजेआई ने कहा था कि वह निर्दोष हैं और उनकी बेदाग छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आरोप लगाए जा रहे हैं।

नेपाल, अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके

नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इनका असर भारत के अरुणाचल प्रदेश में भी महसूस किया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार सुबह भूकंप के झटके नेपाल की राजधानी काठमांडू सहित कई इलाकों में महसूस किए गए। राजधानी काठमांडू में भूकंप के झटके सुबह करीब ६.१४ बजे महसूस किए गए। इनकी तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर ४.८ मापी गई है।  नेपाल के धादिंग जिले के नौबाइज इलाके में भी सुबह ६.२९ और ६.४० बजे झटके महसूस किए गए। इनकी जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर क्रमश: ५.२ और ४.३  मापी गई है।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक फिलहाल भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। उधर इससे पहले रात १.४५ बजे अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर ५.८ थी। भूकंप का केंद्र अरुणाचल का पश्चिम सियांग था। इन झटकों में भी किसी तरह के नुकसान की कोइ सूचना नहीं है।

ममता दीदी मुझे अपनी पसंद के कुर्ते और बंगाली मिठाई भेजती हैं : मोदी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भले राजनीतिक स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी की कटु विरोधी हों और पीएम मोदी भी चुनाव प्रचार अभियान में ममता को कोसने में कोइ कसर न छोड़ते हों, खुद मोदी के मुताबिक ”ममता दीदी उन्हेँ खुद पसंद करके कुर्ते और बंगाली मिठाई भेजती हैं”। मोदी ने इसका खुलासा जाने-माने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ एक गैर राजनैतिक इंटरव्यू में किया है।
अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का यह इंटरव्यू उस समय किया है जब देश में लोक सभा के चुनाव चल रहे हैं। यह इंटरव्यू नई दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर किया गया है।
अक्षय ने पीएम से पूछा कि ख़बरों/टीवी पर नजर आता है उससे अलग असल जीवन में आपके विपक्षी नेताओं से रिश्ते कैसे हैं? इस पर मोदी का जवाब था – ”हम साल में एक-दो बार साथ में खाना भी खाते हैं। मैं बोलूंगा तो चुनाव में नुकसान भी हो सकता है, लेकिन आपको बताऊं कि ममता दीदी मुझे खुद पसंद करके कुर्ते और बंगाली मिठाई भेजती हैं।”
इस इंटरव्यू में अक्षय ने पीएम से पूछा – ”कभी सोचा था कि प्रधानमंत्री बनेंगे? यह विचार कब आया? इसपर मोदी ने जवाब दिया – ”मैंने कभी नहीं सोचा था कि पीएम बनूंगा। जो मेरा फैमिली बैकग्राउंड है उसमें मुझे कोई अच्छी सी नौकरी भी मिल जाती तो मां पड़ोसियों को गुड़ खिला देती। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि देश मुझे इतना प्यार क्यों दे रहा है”।
एक और सवाल में अक्षय ने पूछा – ”आप संन्यासी बनना चाहते थे? सेना में जाना चाहते थे”। मोदी ने जवाब दिया – ”१९६२ की जंग हुई। स्टेशन पर देखा जो लोग फौज में जा रहे थे, उनका काफी सम्मान होता था। मैं भी वहां चला जाता था। तब मन में आया कि यह देश के लिए कुछ करने का माध्यम है”।
अक्षय के इस सवाल ”क्या हमारे प्रधानमंत्री को गुस्सा आता है? आता है तो किस पर और कैसे निकालते हैं?” पर पीएम का जवाब था – ”राजी-नाराजगी यह स्वभाव के हिस्से हैं। हर प्रकार की चीज सब में होती है। आपके स्वभाव में ईश्वर ने दिया है आपको तय करना है। मैं इतने दिन तक मुख्यमंत्री रहा, इतने दिन प्रधानमंत्री रहा, किसी चपरासी से लेकर चीफ सेक्रेटरी तक पर गुस्सा करने का अवसर नहीं मिला। कोई मेरे लिए कुछ लाया तो मैं तो खुद हेल्पिंग हैंड के रूप में खड़ा हो जाता हूं। मैं लोगों से सीखता भी हूं और सिखाता भी हूं। मेरे अंदर गुस्सा होता होगा, लेकिन मैं व्यक्त करने से खुद को रोक लेता हूं।”
याद रहे अक्षय ने सोमवार को ट्वीट में लिखा था – ”जब पूरा देश चुनाव और राजनीति पर बातें कर रहा है, यह एक राहत देने वाला इंटरव्यू है। अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बेलाग बातचीत पूरी तरह से गैर राजनीतिक और स्पष्ट होगी।’’

दलित भाजपा सांसद उदित राज कांग्रेस में शामिल हुए

दिल्ली में भाजपा को झटका लगा। है उसके दलित सांसद उदित राज  कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उदित दोपहर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले जिन्होंने राज को पार्टी में शामिल करने को हरी झण्डी दिखा दी। कांग्रेस में शामिल होने के बाद उदित राज ने आरोप लगाया – ”भाजपा में गूंगे- बहरे बने रहना पड़ता है।”
राज टिकट न मिलने से भाजपा से नाराज थे और उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा में दलितों के लिए कोइ सम्म्मान नहीं है। इससे पहले भाजपा के इटावा से दलित सांसद अशोक दोहरे और बहराइच की दलित सांसद सावित्री बाई फुले भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।
उदित राज दिल्ली के उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से दुबारा टिकट न मिलने से नाराज थे। अब राज ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा के टिकट पर सांसद बने राज को इस बार टिकट नहीं मिला जिसके बाद से वह खुलकर नाराजगी जाहिर कर रहे थे। उदित राज का टिकट काटकर भाजपा ने पंजाब के गायक हंसराज हंस को टिकट दिया है।
दिल्ली की उत्तर पश्चिम संसदीय सीट से सांसद उदित राज ने मंगलवार को दावा किया था कि उन पर भाजपा छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है।
उदित राज ने कांग्रेस में शामिल होने –  ”जब २०१८ में एससी-एसटी संशोधन पर बंद आयोजित हुआ, मैंने विरोध किया।  इसलिए ही पार्टी नेतृत्व संभवतया मुझसे नाराज हो गया। जब सरकार की तरफ से कोई भर्ती नहीं हो रही, तो क्या मुझे इस मुद्दे को नहीं उठाना चाहिेये था? मैं दलितों के मुद्दों को उठाता रहूंगा।”
टिकट नहीं मिलने की आशंका को देखते हुए भाजपा सांसद उदित राज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर अपने नाम से पहले ”चौकीदार” शब्द हटा लिया था हालांकि कुछ समय बाद दोबारा लगा लिया था। अब बुधवार को वो कांग्रेस में शामिल हो गए।

रोहित शेखर हत्याकांड में पत्नी अपूर्वा गिरफ्तार

पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के मामले में उनके पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया गया है। रोहित की नौ दिन पहले संदिग्ध हालात में मौत हो गयी थी।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने शेखर की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक की जांच में पुलिस के शक की सुई तीन लोगों के इर्द गिर्द घूम रही थी जिनमें रोहित की पत्नी, उसके ड्राइवर और नौकर शामिल है। शक के घेरे में सबसे ऊपर शेखर की पत्नी अपूर्वा ही थी। उनकी शादी साल भर पहले ही रोहित से हुई थी। अपूर्वा पेशे से वकील हैं।
पुलिस ने दावा कि उसने रोहित की ह्त्या क मामला सुलझा लिया है। इस हत्याकांड के मामले में आखिरकार क्राइम ब्रांच ने रोहित की पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी अपूर्वा के खिलाफ ठोस सबूत मिलने के बाद की गई है।   इस मामले में शुरू से ही शक की सुई रोहित की पत्नी की तरफ घूम रही थी।
पुलिस के मुताबिक रोहित की पत्नी अपूर्वा लगातार इस मामले में बयान बदल रही थी। उससे सारा शक उसी के इर्ग-गिर्द आकर ठहर जाता था। बारदात वाली रात को लेकर अपूर्वा ने अब तक तीन अलग-अलग बयान दिए। जिसकी वजह से पुलिस का शक पुख्ता होने लगा था। पुलिस वारदात के बाद से रोहित की पत्नी समेत घर के छह लोगों से पूछताछ कर रही थी।