Home Blog Page 1049

युवराज सिंह ने क्रिकेट से सन्यास लिया

दिग्गज ऑल राउंडर युवराज सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। एक प्रेस कांफ्रेंस में युवराज ने सोमवार को इसका ऐलान किया है।
भारत के २०११ विश्व कप जीत के नायक रहे युवराज सिंह ने मुंबई में मीडिया को अपने संन्यास की घोषणा की। भारत के सर्वश्रेष्ठ सीमित ओवरों के क्रिकेटरों में से एक युवराज के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से भारत के एक युग का अंत हो गया है। मस्तमौला युवराज ने  प्रेस कांफ्रेंस में चयनकर्ताओं और खासकर सौरव गांगुली का आभार जताया।
युवराज ने कहा क्रिकेट ने उन्हें बहुत कुछ दिया। उनहोंने अपने कुछ यादगार मैचों का भी जिक्र किया। सम्भावना है कि युवराज आईसीसी से मान्यता प्राप्त विदेशी टी२०  लीग में फ्रीलांस करियर बनाना चाहते हैं। जीटी२० (कनाडा) और आयरलैंड और  हॉलैंड में यूरो टी२० स्लैम में खेलने के उन्हें ऑफर मिलते रहे हैं।
युवराज इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले, लेकिन उन्हें अधिक मौके नहीं मिले और संभवत: यही कारण है कि वह अपनी भविष्य की योजनाओं पर गंभीरता से विचार किया।

सिद्धू की राहुल गांधी से मुलाकात

पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ चल रही खींतां के बीच मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले। हाल ही में अमरिंदर ने मंत्रियों के महकमों में फेरबदल के दौरान सिद्धू का विभाग भी बदल दिया था और सिद्धू ने अभी तक नए महकमे का कार्यभार नहीं संभाला है।

वैसे राहुल से सिद्धू की मुलाकात होना इस बात का संकेत है कि उन्हें राहुल महत्व देते हैं जबकि इस्तीफा देने की घोषणा के बाद राहुल गांधी कमोवेश किसी भी बड़े नेता तक से नहीं मिले हैं।
सिद्धि की राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और महासचिव प्रियंका गांधी भी उपस्थित थे। सिद्धू को गांधी परिवार का नजदीकी माना जाता है। सिद्धू ने राहुल को एक पत्र भी सौंपा है। बाद में खुद सिद्धू ने राहुल, प्रियंका और अहमद पटेल के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की है।
सिद्धू ने ट्वीट में खुलासा किया है कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को एक पत्र भी सौंपा है और उन्हें हालात से अवगत कराया है। पत्र में क्या लिखा है, यह सिद्धू ने नहीं बताया है।
गौरतलब है कि पिछले पिछले कुछ महीनों से सिद्धू और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच रिश्तों में जबरदस्त खींचतान चल रही है। याद रहे सिद्धू ने क्रिकेटर दोस्त इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाकर पाकिस्तानी सेना के  प्रमुख कमर जावेद बाजवा से गले मिलकर करतार साहिब कॉरिडोर का मामला उठाया था जिसके बाद इसके काम में बहुत तेजी आई। हालांकि, विपक्षी भाजपा सहित कुछ विरोधियों ने सिद्धू की बाजवा के गले लगने की घटना पर उन्हें जमकर कोसा था।
सिद्धू ने इमरान खान की भी तारीफ़ की थी जिससे सीएम अमरिंदर ने भी असहमति जाहिर की थी। सिद्धू ने जब यह कहा था कि ”उनका सिर्फ एक कैप्टन है और वह है  राहुल गांधी, तो इसे अमरिंदर को एक सीएम और नेता के तौर पर स्वीकार नहीं  करना माना गया था। इसके बाद उनके अमरिंदर से रिश्ते और तल्ख हुए और अमरिंदर समर्थक मंत्रियों ने सिद्धू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त तक करने की मांग उठा दी थी।

झारखंड हादसे में ११ की मौत

झारखंड के हजारीबाग जिले में सोमवार तड़के एक सड़क हादसे में ११ लोगों की मौत हो गई है जिनमें बस का चालाक भी शामिल है। हादसे में २४ के करीब लोग घायल हुए हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई गयी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा एक बस की ट्रक से भीषण टक्कर के कारण हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्‍चे उड़ गए। जीटी रोड पर बिहार-झारखंड सीमा के करीब चौपारण के दनुआ घाटी में तड़के करीब साढ़े तीन बजे यह हादसा हुआ। सभी ११ लोगों की माैके पर ही मौत हो गई।
मरनेवालों की संख्‍या बढ़ सकती है क्यंकि कुछ  गंभीर बताई गयी है। हादसा तब हुआ जब छड़ों से लदे ट्रेलर से एक निजी महारानी कम्पनी की बस बस टकरा गई।   बस चालक मोहम्मद मुजाहिद की भी हादसे में मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुमला से मसौढ़ी जा रही निजी महारानी बस सुबह में साढ़े तीन बजे हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्‍त बस में सभी यात्री सो रहे थे। बस का ब्रेक फेल होने को हादसे का कारण बताया जा रहा है। बताया गया कि सड़क पर पहले से खड़े छड़ लदे खराब ट्रक में बस के टकराने से यह भीषण हादसा हुआ है।

कठुआ रेप केस में ६ दोषी करार, सजा २ बजे

कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और बाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर देने के मामले में अदालत ने ६ लोगों को दोषी करार दिया है जिनमें मुख्य आरोपी भी शामिल है। अदालत उन्हें सजा का ऐलान २ बजे करेगी।
इस जघन्या मामले में मुख्‍य आरोपी सांझीराम, दीपक, प्रवेश, तिलकराज, सुरेंद्र वर्मा और आनंद दत्‍ता को कोर्ट ने दोषी माना है। सजा का ऐलान अदालत २ बजे करेगी। मामले में करीब १६ माह के बाद फैसला आया है। एक अन्य आरोपी विशाल को अदालत ने बरी कर दिया है।
इस बीच जम्‍मू-कश्‍मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने फैसले का स्‍वागत किया है। इस मामले में दोषी करार दिए गए लोगों में मुख्या आरोपी ग्राम प्रधान सांजी राम, एसपीओ दीपक खजूरिया,  रसाना का परवेश, एएसआई तिलक राज, एएसआई आनंद दत्ता और एसपीओ सुरेंद्र कुमार शामिल हैं।
याद रहे कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की इस घटना से देश भर में गुस्सा फ़ैल गया था। यह सारी घटना एक मंदिर के परिसर में हुई थी। बच्ची की   हत्या से देश स्‍तब्‍ध रह गया था।
अदालत ने ३ जून को सुनवाई पूरी की थी और जिला और सत्र न्यायाधीश तेजविंदर सिंह ने फैसला १० तारीख के लिए सुरक्षित रखा था। कठुआ केस में फैसला आने को लेकर अदालत और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त किए गए हैं।
करीब १५ पन्नों के आरोपपत्र के अनुसार, १० जनवरी, २०१८ को बच्‍ची को अगवा कर कठुआ जिले के एक गांव के मंदिर में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया था। चार दिन तक बेहोश रखने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले की रोजाना सुनवाई राज्‍य से बाहर पंजाब के पठानकोट में हुई। पठानकोट में पिछले साल जून के पहले सप्ताह में सुनवाई शुरू हुई थी। कठुआ में वकीलों ने अपराध शाखा के अधिकारियों को इस सनसनीखेज मामले में आरोपपत्र दाखिल करने से रोका था जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले के ट्रांसफर के आदेश दिए थे।

अभिनेता, नाटककार गिरीश कर्नाड का निधन

अपने किरदार को शिद्दत से जीने के लिए जाने जाने वाले मशहूर अभिनेता और नाटककार गिरीश कर्नाड का निधन हो गया है। वे ८१ साल के थे। पीएम मोदी,  मशहूर फ़िल्मी हस्तियों सहित कई लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है।
कर्नाड ने अपना फ़िल्मी सफर १९७० में कन्नड़ फ़िल्म ”संस्कार” से शुरू किया और फिर कई नाटकों, फिल्मों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वे कितने परिपक्व कलाकार थे, यह इस बात से साबित हो जाता है कि उनकी पहली फ़िल्म को ही कन्नड़ सिनेमा के लिए राष्ट्रपति का ”गोल्डन लोटस” पुरस्कार हासिल हुआ था।
आरके नारायण की किताब पर आधारित टीवी सीरियल ”मालगुड़ी डेज़” में उन्होंने स्वामी के पिता की भूमिका निभाई।  साल १९९० की शुरुआत में विज्ञान पर आधारित एक टीवी कार्यक्रम ”टर्निंग पॉइंट” में उन्होंने होस्ट की भी भूमिका निभाई।
कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा पर भी कर्नाड की जबरदस्त पकड़ थी। कर्नाड ने सलमान खान की फिल्म ”एक था टाइगर” और ”टाइगर जिंदा है” में भी काम किया था।
कर्नाड का जन्म १९ मई, १९३८ को महाराष्ट्र के माथेरान में हुआ था। उन्हें भारत के जाने-माने समकालीन लेखक, अभिनेता, फिल्म निर्देशक और नाटककार के तौर पर जाना जाता था। कर्नाड  के निधन से बॉलीवुड में शोक का माहौल है।
उनकी आखिरी फिल्म कन्नड़ भाषा में बनी ”अपना देश” थी जबकि बॉलीवुड की उनकी आखिरी फ़िल्म टाइगर ज़िंदा है थी जिसमें कर्नाड ने डॉ. शेनॉय का किरदार निभाया था।
कर्नाड की मशहूर कन्नड़ फ़िल्मों में से तब्बालियू मगाने, ओंदानोंदु कलादाली, चेलुवी, कादु और कन्नुड़ु हेगादिती रही हैं जबकि हिंदी में उन्होंने निशांत (१९७५), मंथन (१९७६) और पुकार (२०००) जैसी फ़िल्में कीं। नागेश कुकुनूर की फ़िल्मों इक़बाल (२००५), डोर (२००६), तस्वीर (२००९) और आशाएं (२०१०) में भी उन्होंने काम किया।
एक कोंकणी भाषी परिवार में जन्में कर्नाड ने १९५८ में धारवाड़ स्थित कर्नाटक विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि ली। बाद में वे एक रोड्स स्कॉलर के रूप में इंग्लैंड चले गए जहां उन्होंने ऑक्सफोर्ड के लिंकॉन और मॅगडेलन महाविद्यालयों से दर्शनशास्त्र, राजनीतिशास्त्र और अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की थी।  वे शिकागो विश्वविद्यालय के फुलब्राइट महाविद्यालय में विज़िटिंग प्रोफेसर भी रह चुके हैं।
कर्नाड की प्रसिद्धि एक नाटककार के रूप में ज्यादा रही। कर्नाड ने वंशवृक्ष नामक कन्नड़ फिल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद इन्होंने कई कन्नड़ और हिन्दी फिल्मों का निर्देशन और अभिनय किया। पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है।

कोहली ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी

ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दुसरे मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया का सामना एरोन फिंच की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से हो रहा है जो काफी अहम् है।
भारत की टीम में कोइ परिवर्तन नहीं किया  गया है। इसमें शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी,  केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा चहल, जसप्रीत बुमराह हैं।
उधर ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टायनिस, एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिचेल सैंटनर, एजम जंपा।
कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। विराट ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस विश्व कप में ये भारत का दूसरा मुकाबला है।
याद रहे टीम इंडिया ने पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था और टीम का मनोबल काफी ऊंचा है जबकि कंगारू टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है और उसने अब तक खेले दोनों मैच जीते हैं।

मिले तो राजम्मा को गले लगा लिया राहुल गांधी ने

राहुल गांधी की नागरिकता पर जब सवाल उठे थे तब केरल की एक नर्स राजम्मा वावथिल (अब ७२ साल) ने इस सवालों को गलत बताते हुए दावा किया था कि राहुल जब पैदा हुए थे तो वे एक नर्स के रूप में वहां मौजूद थीं और उन्हें गोद में भी उठाया था। राजम्मा ने तब राहुल से मिलने की इच्छा भी जताई थी जो रविवार को पूरी हो गयी। केरल के दौरे में  राजम्मा राहुल गांधी से मिलीं। राहुल ने उन्हें गले लगाया तो राजम्मा भावुक हो गईं।
लोकसभा चुनाव में वायनाड की सीट पर जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी धन्यवाद यात्रा पर हैं। अपने दौरे के तीसरे दिन रविवार को कोझीकोड में रोड शो के दौरान राहुल ने इन दो दिनों में केरल की जनता से मिले प्‍यार का जिक्र करते हुए कहा – ”पिछले दो दिन में आपने मुझे जितना प्‍यार दिया उसे देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं यहां जन्‍म से रह रहा हूं।”
राहुल ने यहीं उस नर्स राजम्‍मा से भी मुलाकात की जिन्होंने उनके जन्‍म के समय मौजूद होने का खुलासा किया था। वायनाड निवासी राजम्मा ने तब राहुल से मिलने की इच्छा जताई थी, जब वह वायनाड से नामांकन भरने आये थे। याद रहे राजम्मा वही महिला हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव के समय राहुल की नागरिकता पर सवाल उठाने पर दावा किया था कि राहुल उनकी गोद में ही जन्मे थे। ऐसे में उनकी नागरिकता को लेकर सवाल नहीं उठाना चाहिए।
नर्स राजम्मा ने तब कहा था कि राहुल गांधी का जन्म दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में  हुआ था, और उस समय वह उसी अस्पताल में बतौर ट्रेनी नर्स ड्यूटी पर थीं। उन्होंने दावा किया था कि १९ जून, १९७० को जब राहुल गांधी का जन्म हुआ तब वह वहां मौजूद थीं। राजम्मा ने यह भी कहा था कि वे यह जानकार बेहद रोमांचित थी कि वह (जन्मा बच्चा, राहुल) पीएम इंदिरा गांधी का पोता है।
राजम्मा के मुताबिक उन्हें अच्छी तरह याद है जब सोनिया गांधी को लेबर रूम ले जाया गया था, तब राजीव गांधी और संजय गांधी लेबर रूम के बाहर ही थे। उन्होंने कहा कि उस अस्पताल में सारे रिकॉर्ड मौजूद होने चाहिएं।
इस बीच राहुल गांधी ने भी राजम्मा से मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। इसमें राहुल नर्स को गले लगाते दिख रहे हैं। यह एक भावुक मौका लगता है।

बंगाल की राजनीतिक हिंसा में ४ की मौत

पश्चिम बंगाल में लोक सभा चुनाव के समय से जारी राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। नवीनतम घटना में बंगाल के उत्तर २४ परगना जिले में शनिवार रात कथित तौर पर भाजपा के झंडे निकालने पर गोलीबारी हो गई। भाजपा ने अपने तीन और तृणमूल कांग्रेस ने एक कार्यकर्ता की जान जाने की बात कही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल के संदेशखली विधानसभा क्षेत्र  में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी। भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप पार्टी नेता मुकुल रॉय ने टीएमसी पर लगाया है। रॉय ने कहा – ”टीएमसी नेताओं द्वारा बशीरहाट के संदेशखली में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया और हमारे कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। टीएमसी के नेता इस आतंक में लिप्त हैं।” रॉय ने कहा है कि पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह, कैलाश विजयवर्गीय और राज्य के नेताओं को संदेशखली हिंसा के बारे में सूचना भेजी है।
उधर पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया – ”अभी-अभी मिली दुःखद ख़बर के अनुसार पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा के क्षेत्र संदेशखली में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की तृणमूल के गुंडों ने हत्या कर दी।”
उधर ख़बरों के मुताबिक संदेशखाली इलाके में झंडा खोलने को लेकर तृणमूल और भाजपा समर्थकों में संघर्ष हुआ जिसमें तीन भाजपा कार्यकर्ता मारे गए। उत्तर २४  परगना जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने दावा किया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता कयूम मोल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पश्चिम बंगाल की पुलिस की ओर से फिलहाल कोई मरने वालों की संख्या के बारे में अभी नहीं बताया गया है। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुई हैं। घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्रीलंका पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी विदेश दौरे के दूसरे दिन मालदीव से श्रीलंका पहुंचे। मालदीव में  मोदी ने आतंकवाद पर ग्लोबल कांफ्रेंस आयोजित करने का आह्वान किया। इधर रविवार को श्रीलंका पहुंचते ही मोदी ने सेंट एंथोनी चर्च जाकर अप्रैल में ईस्टर के मौके पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले मालदीव से कोलंबो एयरपोर्ट पहुँचाने पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने उनका स्वागत किया। मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ बातचीत करेंगे। इसके बाद वह श्रीलंका के नेता प्रतिपक्ष महिंद्रा राजपक्षे और तमिल नेशनल अलायंस के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
अपने विदेश दौरे के पहले दिन शनिवार को पीएम मोदी मालदीव में थे, जहां उन्होंने  भारत और मालदीव के बीच छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। मालदीव में प्रधानमंत्री मोदी को विदेशियों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान ”रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन” से भी सम्मानित किया गया।
सम्भावना है कि आज मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ आतंकवाद समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बात कर सकते हैं। पिछले दिनों ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद श्रीलंका पहुंचने वाले मोदी पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं। हालांकि पीएम मोदी की यह तीसरी श्रीलंका यात्रा है। इससे पहले वह साल २०१५  और २०१७ में भी श्रीलंका जा चुके हैं। पीएम मोदी रविवार शाम ही भारत लौट जाएंगे। शाम पोने पांच बजे उनका तिरुपति जाने का कार्यक्रम है।

सीएम योगी पर टिप्पणियों के लिए ३ पत्रकार गिरफ्तार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में  पुलिस ने एक न्यूज चैनल की एमडी सहित तीन पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारियां दो अलग-अलग मामलों से जुडी हैं।
फ्रीलांस जर्नालिस्ट प्रशांत जगदीश कन्नौजिया के खिलाफ सीएम आफिस से शुक्रवार देर रात एसएसपी कलानिधि नैथानी को मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद शनिवार दोपहर हजरतगंज थाना पुलिस व साइबर सेल की टीम ने प्रशांत को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जगदीश ने ६ जून को अपने ट्विटर हैंडल पर ”इश्क छिपता  नहीं छिपाने से योगीजी” शीर्षक से एक पोस्ट डाली थी। साथ ही, एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें एक युवती मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर खड़ी होकर खुद की योगी आदित्यनाथ की प्रेमिका बता रही थी।
दूसरा मामला नोएडा का है जहाँ पुलिस ने सेक्टर-६५ स्थित एक निजी न्यूज चैनल की एमडी इशिका सिंह समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि ६ जून को चैनल के कार्यालय में ”कानपुर की एक महिला का सीएम योगी आदित्यनाथ से संबंध है या नहीं?” विषय पर एक लाइव डिबेट आयोजित की थी। पुलिस के मुताबिक सीएम को लेकर बगैर तथ्यों के खबर चलाने के मामले में नोएडा कोतवाली फेस-तीन में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने न्यूज़ चैनल की एमडी इशिका सिंह समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।