जम्मू-कश्मीर के लेह जिले में सीमेंट से लदा एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया जिससे इसमें सवार नौ लोगों की मौत हो गयी। यह सभी लोग मजदूर थे और राजस्थान के भीलवाड़ा के पालड़ी के रहने वाले थे। यह सभी एक ही परिवार के बताये गए हैं।
हादसे में एक शख्स घायल हुआ है। हादसा श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर लामायुरू लेह के पास शनिवार देर रात हुआ। अधिकारियों के मुताबिक ट्रक श्रीनगर से लेह जा रहा था और जब यह लामायूरू के नजदीक पहुंचा तभी हादसे का शिकार हो गया। हादसे में ९ श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त ट्रक में दस लोग सवार थे।
पुलिस ने बताया कि जब ट्रक खाई में गिरा तो सभी श्रमिक सीमेंट की बोरियों के नीचे दब गए। सभी को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक श्रमिक बडू गंभीर रूप से घायल है। उसे लेह के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने सभी शव कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल भेज दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। घायल व्यक्ति की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
लेह में हादसा, एक ही परिवार के ९ की मौत
यूपी के हमीरपुर में बच्ची से रेप, हत्या
अलीगढ़ में मासूम की बर्बर हत्या के मामले की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी कि उत्तर प्रदेश के ही बुंदेलखंड इलाके के हमीरपुर में बच्ची से गैंगरेप की खबर सामने आई है। पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की है।
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से जितनी वारदातें हुई हैं उनसे वहां की खस्ता हाल क़ानून व्यवस्था का संकेत मिलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वारदात के बाद आरोपी भाग गए और उनका अब तक कुछ पता नहीं है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। बच्ची के परिजनों ने घटना की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।
उधर सरकार ने घटना के बाद एडीजी प्रयागराज जोन एसएन साबत को मौके पर भेजा है। गांव में तनाव है और वहां बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। घटना हमीरपुर जिले के कुरारा इलाके की है। गांव का एक परिवार मजदूरी के लिए कानपुर गया हुआ है जिसकी ११ साल की मासूम बच्ची घर में अकेली थी।
घटना के मुताबिक शुक्रवार रात कुछ बदमाश घर से बच्ची को उठाकर गांव से बाहर ले गए। आरोप है कि बदमाशों ने कब्रिस्तान के पास उसके साथ गैंगरेप किया। बाद में गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह गांव वालों को कब्रिस्तान के पास बच्ची की लाश पड़ी मिली। पुलिस के मुताबिक बच्ची के कपड़े फटे हुए थे और शरीर पर चोटों के निशान थे। शव देखते ही गांव वालों में आक्रोश फैल गया।
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुँची तो गुस्साए गांव वालों ने चार घंटे तक शव नहीं उठाने दिया। बच्ची के घर वाले सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। हालांकि एसपी के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच के लिए स्वाट टीम, डाग स्क्वॅाड समेत पांच टीमें बनाई हैं। गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गयी है।
मानसून की केरल में दस्तक
आखिर आठ दिन की देरी के बाद मानसून ने शनिवार को केरल में दस्तक दे दी। वहां भारी बारिश के आसार हैं। आमतौर पर मानसून केरल में पहली जून को टकराता है। उधर हिमाचल के शिमला में भी बारिश हुई है जिससे मैदानी इलाकों से आने वाली गर्म हवाओं से लोगों को राहत मिली है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मानसून पहुंचने में करीब ११-१२ दिन की देरी हो सकती है।
मानसून अगले २३ घंटे में पूर्वोत्तर के त्रिपुरा में दस्तक दे सकता है। स्काईमेट ने इस साल ९३ फीसदी और मौसम विभाग ने ९६ फीसदी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दक्षिण में लक्षद्वीप के ऊपर चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिण-पूर्व अरब सागर में लो प्रेशर क्षेत्र भी बन रहा है। विभाग ने ९ जून के लिए केरल के आठ जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलपुझा, कोट्टयम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, मल्लाप्पुरम और कोझिकोड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, १० जून को त्रिशूर में रेड अलर्ट रहेगा। एर्नाकुलम, मलाप्पुरम और कोझिकोड जिले में ११ जून को रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भारी से भारी बारिश होने की आशंका है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मानसून श्रीलंका को कवर करने के बाद भारत की तरफ मुड़ गया है। बंगाल की खाड़ी मे विक्षोभ से नॉर्थ-ईस्ट और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश हो रही है। कर्नाटक सरकार ने बारिश के लिए मंदिरों में पूजा कराने के आदेश दिए हैं।
बेलगाम के सवादत्ती (सौंदत्ती) येलम्मा मंदिर में बारिश के लिए पूजा जारी है। विशेष पूजा में धार्मिक विभाग के मंत्री पीटी परमेश्वर नाईक समेत कई मंत्री शामिल होंगे। मौसम की स्थिति मानसून पैटर्न के अनुकूल होने से असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार हैं। हालांकि, राजस्थान, मध्य प्रदेश और विदर्भ में अगले चार-पांच दिनों तक लू की स्थिति बनी रह सकती है।
राहुल के केरल दौरे में उमड़ा जनसैलाब
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन भी जनता ने खुलकर अपना प्यार उनके प्रति दिखाया। उनके रोड शो में जबरदस्त भीड़ जुटी। आज फिर राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि ”“राष्ट्रीय स्तर पर हम जहर से लड़ रहे हैं।” दिलचस्प यह कि पीएम मोदी भी आज केरल के दौरे पर हैं।
दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी की आज कई प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात का कार्यक्रम है। वो कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रहे हैं। राहुल गांधी ने सबसे पहले सांसद सुविधा केंद्र, वायनाड कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की।
केरल के वायनाड के कलपेट्टा में रोड शो के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से कहा, “भले ही मैं कांग्रेस पार्टी से संबंध रखता हूं, लेकिन हमारे दरवाजे वायनाड के हर एक नागरिक के लिए खुले रहेंगे, उनकी उम्र चाहे जो भी हो, वे चाहे जिस भी विचारधारा से हों।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा – ”राष्ट्रीय स्तर पर हम जहर से लड़ रहे हैं। नरेंद्र मोदी जहर का इस्तेमाल करते हैं, मैं एक मजबूत शब्द का उपयोग कर रहा हूं, लेकिन नरेंद्र मोदी इस देश को विभाजित करने के लिए घृणा के जहर का उपयोग करते हैं। वह इस देश के लोगों को विभाजित करने के लिए क्रोध और घृणा का इस्तेमाल करतें है। वह चुनाव जीतने के लिए झूठ का इस्तेमाल करता हैं।”
गांधी ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी इस देश की सबसे खराब भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। ”वह क्रोध, घृणा, असुरक्षा और झूठ का प्रतिनिधित्व करते हैं।”
राहुल गांधी ने आज न्यू बस स्टैंड कलपेट्टा में एक रिसेप्शन में हिस्सा लेने के बाद ट्री जंक्शन कंबलक्कड में केल्ट्रॉन बलव में एक रिसेप्शन में भाग लिया। इस कार्यक्रम कांग्रेस अध्यक्ष अंजु कुन्ना एसबीआई ब्रांच, पनामारम और अब अब पंचायत बस स्टैंड पहुंचे हैं। इसके बाद ढाई बजे वो कोऑपरेटिव रोड जाएंगे और दिन के आख़िरी कार्यक्रम में चार बजे सुल्तान बथेरी में मार्केट में हिस्सा लेंगे।
फिर ‘पोल पंडितों’ पर बरसे मोदी
लगता है चुनाव में भाजपा के ३०३ सीटें जीतने से उत्साहित पीएम अभी भी
”राजनीतिक विश्लेषकों” से नाराज हैं। शनिवार को मोदी केरल की यात्रा पर हैं और वहां उन्होंने गुरुवायूर में प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर में की पूजा-अर्चना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस सम्वोधन में एक बार फिर मोदी ने ”पोल पंडितों” की खिल्ली उड़ाई।
दरअसल पोस्ट पोल सर्वेक्षणों में कुछ विश्लेषकों ने साधारण परिस्थितियों (एयर स्ट्राइक की लहर नहीं ) में चुनाव होने की स्थिति में भाजपा को २०० से कम सीटों पर सिमट जाने के अनुमान लगाए थे। चुनाव नतीजों के बाद भी बहुत से राजनीतिक जानकारों का मानना रहा है कि यह चुनाव पूरी तरह राष्ट्रवाद- एयर स्ट्राइक
के मुद्दे पर भाजपा ने लड़ा और बड़ी जीत हासिल की।
पीएम शनिवार सुबह गुरुवायूर पहुंचे जहां उन्होंने प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी का हेलीकॉप्टर ९.५० पर श्री कृष्ण कॉलेज के मैदान में उतरा। प्रधानमंत्री कोच्चि नौसैन्य हवाईअड्डे से नौसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे।
मंदिर में करीब एक घंटे के दर्शन के बाद मोदी ने भाजपा की केरल राज्य समिति के आयोजित अभिनंदन सभा को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि जनता का मूड कोई नहीं समझ पाया है। ”सभी पोल पंडित भी गलत साबित हुए। पूरे देश में लोकतंत्र का महाउत्सव मनाया गया। जनता जर्नादन ईश्वर का रूप है।”
पीएम ने कहा कि गुरुवायुर आना विशेष अनुभूति प्रदान करता है। गुजरात के लोगों का यहां से भावनात्मक रिश्त है। मेरे लिए जैसा वाराणसी है वैसा ही केरल है। केरल के लोगों का अभिनंदन हैं।”
इससे पहले मोदी शुक्रवार को कोच्चि पहुंचे। नौसैन्य हवाईअड्डे पर केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम, केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और राज्य के देवस्वम मंत्री कदकमपल्ली सुन्दरन ने उनका स्वागत किया। उन्होंने रात को कोच्चि के सरकारी अतिथि गृह में विश्राम किया।
महाराष्ट्र में कक्षा 10 SSC के रिजल्ट्स घोषित
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की SSC,10वीं की परीक्षा देने वाले 17 लाख स्टुडेंट्स की इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं हैं। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कुल 77.10 % स्टुडेंट्स पास हुए हैं। बोर्ड वेबसाइटसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.in पर दोपहर 1 बजे से लॉगइन कर अपने रिजल्ट देख सकते हैं।
MSBSHSE 10th Result: ऐसे करें 10वीं का रिजल्ट चेक
* बोर्ड की ओफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.in लॉग इन करें
* 10वीं रिजल्ट 2019 (SSC Result 2019 Maharashtra Board/ MH Class 10th Result 2019) के लिंक पर क्लिक करें।
* रोल नम्बर और नाम, पिता का नाम अंकित करें।
* रिजल्ट MSBSHSE 10th Result 2019 /MSBSHSE SSC Result 2019 आपके होमस्क्रीन पर होगा।
* रिजल्ट Maharshtra SSC (class 10) Result 2019 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।
इमरान ने बातचीत की इच्छा जताई
पुलवामा हमले के बाद पटरी से उतरे भारत-पाकिस्तान रिश्तों का मोदी-२ में क्या रुख रहेगा, अभी कहना मुश्किल है लेकिन पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर बातचीत का संकल्प दोहराया है। चिट्ठी में इमरान ने उम्मीद जताई है कि दोनों देशों के संबंधों में सुधार होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में मिलकर दक्षिण एशिया और पड़ोसी देशों में शांति के लिए काम करने की इच्छा जताई है। इस चिट्ठी में कश्मीर विवाद का भी जिक्र है और इमरान ने उम्मीद जताई कि बातचीत से यह सभी मसले हल किये जा सकते हैं।
इमरान की चिट्ठी ऐसे मौके पर आई है जब भारत ने गुरुवार को कहा कि १३-१४ जून को किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक की योजना नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कल कहा – ”जहां तक मेरी जानकारी है, बिश्केक के एससीओ सम्मेलन में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के साथ द्विपक्षीय बैठक की कोई योजना नहीं बनाई गई है।”
उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्री एसएम कुरैशी ने भारत के नए विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र भेजकर उनके पद सँभालने पर बधाई दी है। पत्र में उन्होंने इस्लामाबाद और दिल्ली के बीच बातचीत के जरिए रिश्ते सुधारने की उम्मीद जताई है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री की ओर से यह पत्र पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद के भारत के निजी दौरे के बाद आया है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि यह प्रधानमंत्री इमरान द्वारा अपने भारतीय समकक्ष को लगातार तीसरा पत्र है जिसमें उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की पेशकश की है।










