बिहार के मुज्जफरपुर जिले में पिछले करीब सात दिन में चमकी बुखार नामक रोग से ३२ बच्चों की मौत हो गयी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले २४ घंटों में ही सात बच्चों की मौत हुई है। अब मंगलवार को सरकार ने विशेषज्ञों की एक टीम इलाके में भेजी है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह इलाका हर साल इस रोग से अपने दर्जनों बच्चों को खो देता है। सरकार की तरफ से कोइ ठोस उपाए नहीं किया जा सके हैं। जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार ने मंगलवार को विशेषज्ञों की एक टीम इलाके में भेजी है ताकि रोग का निदान निकाला जा सके।
स्वास्थ्य विभाग हरसाल रोग की खबर के बाद जागता है फिर वही ढाक के तीन पात। हर साल यहाँ बच्चों की बड़े पैमाने पर मौत हो जाती है। यह इलाका उत्तर बिहार में पड़ता है। मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में चमकी और तेज बुखार बच्चों पर कहर बनकर टूटता है।
एक तरह से यह बुखार इलाके में महामारी का रूप ले चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को ही करीब ११-१२ घंटे के अंतराल में एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पतालों में २४ गंभीर रूप से पीड़ित बच्चों को इलाज के लिए भर्ती किया गया। हालांकि इनमें से तीन बच्चों की जान अब तक जा चुकी है। यह भी बताया गया है कि कुछ बच्चों को जब अस्पताल लाया गया था उनकी मौत हो चुकी थी।
चमकी बुखार से पीड़ित करीब ८२ बच्चों को एक हफ्ते के भीतर पॉज़िटिव पाया गया है। करीब ५५ मरीजों का एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने इनमें से ३५ मरीजों में हाइपोग्लेसिमिया होने की पुष्टि की है। दो से सात जून तक दस लोगों की ही मौत की पुष्टि विभाग ने की है। मुख्या सचिव एसपी सिंह के मुताबिक कन्फर्म रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी वे दे रहे हैं।
उधर एसकेएमसीएच की दोनों पीआईसीयू फुल हो हैं। तीसरी पीआईसीयू को खोलने की कवायद शुरू हो गयी है। गंभीर मरीजों को भी कतार में खड़े होकर पीआईसीयू में भर्ती करना पड़ रहा है।
बिहार में चमकी बुखार से ३२ बच्चों की मौत
बोरवेल में फंसे संगरूर के फतेहवीर की मौत
पंजाब के संगरूर में पिछले पांच दिन से बोरवेल में फंसे दो साल के फतेहवीर को मंगलवार को बोरबेल से तो निकाल लिया गया लेकिन उसकी मौत हो गई है। उसे सुबह करीब पांच बजे कड़ी मेहनत के बाद बोरवेल से बाहर निकाला गया था। घटना पर गहरी संवेदना जताते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अधिकारियों को आदेश जारी कर प्रदेश भर में बोरबेल पर २४ घंटे में रिपोर्ट तलब की है।
आज सुबह फतेहवीर को बोरबेल से तो निकाल लिया गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति प्रदान की गई थी और बच्चे पर नजर रखने के लिए एक कैमरा भी लगाया गया था। हालांकि बताया गया है कि पांच दिन तक उसे खाने के लिए कुछ नहीं दिया गया था।
बच्चे का मुंह मिट्टी में धसा हुआ था। काफी कोशिशों के बाद भी जब फतेहवीर नहीं निकला तो उसे लोहे का कुंडा डालकर बाहर खींचा गया। दुखद यह भी रहा कि बच्चे का सोमवार को ही जन्मदिन था और वो दो साल का हुआ था।
फतेहवीर संगरूर जिले के भगवानपुरा गांव में अपने घर के पास सूखे पड़े बोरवेल में छह जून की शाम करीब चार बजे खेलते वक्त बोरवेल में गिर गया था। मासूम फतेहवीर को बचाने की कवायद १०८ घंटे से चल रही थी, वो आज सुबह ५.१० बजे पूरी हुई। करीब १५० फुट गहरे बोरवेल से फंसे फतेहवीर को बाहर निकाल लिया गया लेकिन दुर्भाग्य से उसकी मौत हो गयी।
सुप्रीम कोर्ट का पत्रकार कनोजिया को रिहा करने का आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने कड़ी टिप्पणी करते हुए उन्हें तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है। सर्वोच्च अदालत ने यह भी कहा कि एक नागरिक के अधिकारों का हनन नहीं किया जा सकता है, उसे बचाए रखना जरूरी है।
सर्वोच्च न्यायालय में मंगलवार को मामले को लेकर सुनवाई हुई। अदालत ने सवाल करते हुए कहा कि आपत्तिजनक पोस्ट पर विचार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन गिरफ्तारी क्यों? सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत कनौजिया की पत्नी को मामले को हाईकोर्ट ले जाने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान आईपीसी की धारा ५०५ के तहत इस मामले में एफआईआर दर्ज करने पर भी सवाल खड़े किए। अदालत ने यूपी सरकार से पूछा है कि किन धाराओं के तहत ये गिरफ्तारी की गई है। अदालत ने कहा ऐसा शेयर करना सही नहीं था लेकिन फिर गिरफ्तारी क्यों हुई है।
गौरतलब है कि पत्रकार और एक्टिविस्ट प्रशांत कनौजिया को लगातार आपत्तिजनक ट्वीट और रीट्वीट करने के आरोप में शनिवार सुबह दिल्ली में यूपी पुलिस ने मंडावली स्थित उनके घर से हिरासत में लिया था। इसके खिलाफ प्रशांत की पत्नी जिगीषा ने सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की थी जिसमें कहा गया है कि प्रशांत की गिरफ्तारी गैरकानूनी है।
याचिका के मुताबिक यूपी पुलिस ने इस संबंध में ना तो किसी एफआईआर के बारे में जानकारी दी है न ही गिरफ्तारी के लिए कोई गाइडलाइन का पालन किया गया है। इसके अलावा ना ही उन्हें दिल्ली में ट्रांजिट रिमांड के लिए किसी मजिस्ट्रेट के पास पेश किया गया।
दिशा पटानी और आदित्य ठाकरे डिनर डेट पर!
फिल्म एक्ट्रेस दिशा पटानी और शिवसेना की युवा इकाई के चीफ आदित्य ठाकरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर खासी सुर्खियां बटोर रही है।
दरअसल दोनों को मुंबई जुहू के एक होटल के बाहर स्पाॅट किया गया। इसके पहले भी एक बार आदित्य और दिशा डिनर पर देखे गए थे।
हाल ही में दिशा पटानी की फिल्म ‘भारत’ रिलीज हुई है और बाॅक्स आॅफिस पर जलवा दिखा रही है । ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘बागी 2’ जैसी दमदार फिल्म करने वाली दिशा पटानी का नाम टाइगर श्रॉफ के साथ जोड़ा जाता रहा है! टाइगर श्राॅफ अपने दमदार अभिनय और शर्मीले स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल दिशा पटानी और आदित्य ठाकरे के साथ देख जाने से दोनों की फ्रेंडशिप को लेकर बाजार गर्म है अटकलों का।
अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक! Ayyldz Tim Turkish Cyber Armny ने ली जिम्मेदारी!
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट हैक करने की खबर ने सनसनी मचा दी है।अमिताभ सोशल मीडिया पर एक्टिव और पॉपुलर हैं।
हैकर ने अभिताभ की फोटो हटा पाकिस्तान प्र्राईम मिििस्टर इमरान खान की फोटो लगा दी है। अकाउंट के इन्ट्ररो में बदलाव कर लिखा है, ‘Actor … well at least some are STILL saying so !! Love Pakistan’. हैकर ने एक ट्वीट में इंडिया को नीचा दिखाने की कोशिश की है। अन्य एक ट्वीट के मुताबिक इस अकाउंट को ‘Ayyldz Tim Turkish Cyber Armny’ ने हैक किया है।
फिलहाल औफिशियली अभिताभ की ओर अकाउंट हैक होने की सूचना की खबर नहीं है। मुंबई पुलिस के सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस मामले की जांच की जिम्मेदारी cybercrime महकमे के हवाले कर दी गई है।
पूंछ में पाक गोलीबारी में जवान शहीद
जम्मू रीजन में सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में सोमवार शाम ऐन जवान शहीद हो गया है। इस गोलीबारी में एक अन्य सैनिक घायल हुआ है।
”तहलका” की जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से लगातार युद्ध विराम का उल्लंघन किया जा रहा है और सोमावर शाम उसने पूँछ इलाके में जबरदस्त गोलीबाआरी की है जिसमें एक जवान शहीद हो गया है। यह सेना का जबकि इस गोलीबारी और जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक पूंछ के शाहपुर सेक्टर में पाक सेना ने यद्ध विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय क्षत्र में लगातार गोलीबारी की। इस गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। एक और जवान को भी गोली लगी है और वो घायल है। और ब्योरे का इन्तजार किया जा रहा है।
फ़र्ज़ी बैंक खाता मामले में ज़रदारी गिरफ्तार
बैंक फ्रॉड के एक मामले में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें राष्ट्रीय जवादेही ब्यूरो (एनबीए) ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उनकी जमानत अवधि बढ़ाने की याचिका को मंजूर नहीं किया जिससे उनकी गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पहले से इस मामले में जमानत पर थे, लेकिन सोमवार को अदालत ने जमानत अवधि में विस्तार देने से इनकार कर दिया।
जरदारी को फर्जी बैंक खातों के मामले गिरफ्तार किया गया है। पूरा मामला साढ़े चार बिलियन पाकिस्तानी रुपये का है। मंगलवार को जरदारी को अदालत के सामने पेश किया जाएगा। पूर्व राष्ट्रपति जरदारी अभी अंतरिम जमानत पर थे।
इसी मई में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भ्रष्टाचार के छह मामलों में इस्लामाबाद हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी। पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निगरानी संस्था इन मामलों की जांच कर रही है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की ओर से अदालत में पेश ११ पन्नों की रिपोर्ट के अनुसार ३६ जांच मामलों में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष का नाम है और एनएबी का दावा है कि कम से कम आठ मामलों में जरदारी की भूमिका साबित हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यायमूर्ति उमर फारुक की अगुवाई वाली दो न्यायाधीशों की पीठ ने छह मामलों में गिरफ्तारी से पहले जमानत की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान उनकी बेटी फरयाल तलपुर को अंतरिम जमानत दे दी थी। अदालत ने जरदारी को धनशोधन मामले में ३० मई तक की अंतरिम जमानत दी थी। उन्हें ओपल २२५ संपत्ति से संबंधित जांच के मामले में भी १२ जून तक अंतरिम जमानत दी गई थी।
गौरतलब है कि हाल ही में जरदारी ने प्रधानमंत्री इमरान खान को हटाने का संकल्प करते हुए सरकार पर देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाया था। उनहोंने कहा था कि यदि प्रधानमंत्री को जल्द हटाया नहीं जाता है तो वह देश को ऐसी स्थिति में ले जाएंगे जहां से हमारे लिए भी देश को चलाना मुमकिन नहीं होगा।
दिल्ली @ ४८ डिग्री
राजधानी दिल्ली में सोमवार को तापमान ४८ डिग्री दर्ज किया गया है। स्काइमेट के मुताबिक १० जून को दिल्ली में कभी इतना तापमान दर्ज नहीं किया गया है। वैसे दिल्ली के लिए मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को मानसून पूर्व की बारिश हो सकती है।
मौसम संबंधी निजी पूवार्नुमान एजेंसी स्काइमेट के अनुसार, सोमवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा ४८ डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। दिल्ली सहित सहित देश के कई हिस्सों में लू का ख़तरा बढ़ गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पालम में पारा रिकॉर्ड ४८ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
बिहार और मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में तापमान ४७ डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। उत्तर भारत में पारा ४५-४६ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को मानसून पूर्व बारिश होने की संभावना के साथ लोगों को राहत मिल सकती है।
इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले कुछ दिनों में गुजरात के विभिन्न हिस्सों खासकर तटीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाने का अनुमान है।
विभाग ने कहा कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण १३ और १४ जून को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को करीब ३१ किमी प्रति घंटा की गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है।
कठुआ रेप-मर्डर में ३ को उम्र कैद
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ बर्बर दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में अदालत ने तीन दोषियों को उम्र कैद और सबूत मिटाने वाले पुलिस कर्मियों को ५-५ साल की कैद और जुर्माना सुनाया है।
पिछले साल इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। मासूम की रेप और हत्या के मामले में पठानकोट की विशेष अदालत ने सोमवार सुबह सभी ६ लोगों को दोषी करार दिया था। शाम को अदालत ने घटना के मास्टरमाइंड सांझी राम, परवेश और दीपक खजूरिया को उम्र कैद की सजा सुनाई है। उन पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
इनके अलावा तीनों पुलिसकर्मियों को, जिन्होंने सबूत मिटाने में मदद की थी, कोर्ट ने ५-५ साल कैद की सजा सुनाई है। उनपर ५०-५० हजार का जुर्माना भी लगाया गया है और जुर्माना न चुकाने पर इन्हें जेल में ६ महीने ज्यादा गुजारने होंगे।
अदालत ने इस मामले में तीनों पुलिसकर्मियों को आईपीसी की धारा २०१ (सबूत मिटाने) का दोषी करार दिया है। वहीं, मुख्य आरोपी सांझी राम पर आईपीसी की धारा ३०२ (हत्या), ३७६ (रेप), ३२८ (अपराध करने के आशय से जहर या नशीला पदार्थ खिलाना), ३४३ (तीन या उससे अधिक दिन के लिए बंदी बनाए रखना) लगाई गई हैं।
अदालत ने सोमवार सुबह अपने फैसले में कठुआ केस में कोर्ट ने मुख्य आरोपी सांझी राम समेत ६ आरोपियों को दोषी करार दिया था। एसपीओ दीपक खजुरिया, पुलिस ऑफिसर सुरेंद्र कुमार, रसाना गांव का परवेश कुमार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आनंद दत्ता, हेड कांस्टेबल तिलक राज और सांझी राम का भतीजा (जिसे नाबालिग बताया गया) को दोषी करार दिया गया है जबकि सांझी राम के बेटे विशाल को बरी कर दिया गया है। उसपर एक मुकदमा जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में भी चल रहा है।
बचाव पक्ष के वकील मास्टर मोहनलाल के मुताबिक, मुख्य आरोपी सांझी राम के बेटे विशाल को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है। विशाल मेरठ यूनिवर्सिटी में पढ़ता है, जिरह के दौरान ये साबित नहीं हो पाया कि वह घटना के वक्त मौजूद था।










