Home Blog Page 1028

तीन तलाक बिल राज्य सभा में पेश

तीन तलाक बिल मंगलवार को राज्यसभा में पेश कर दिया गया। इसपर करीब चार घंटे बहस होगी। सरकार के मैनेजर्स अन्य दलों के समर्थन  पुरजोर कोशिश कर रहे हैं हालांकि, उसकी साथी जेडीयू के अलावा वाईएसआरसीपी ने भी इस बिल के विरोध का ऐलान किया है। कांग्रेस सहित यूपी के ज्यादातर सहयोगी पहले से बिल के कुछ प्रावधानों के खिलाफ हैं।

तीन तलाक बिल पर बीजेडी ने सरकार के साथ का ऐलान किया है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्य सभा में पेश किया। सरकार के प्रबंधकों को उम्मीद है कि विधेयक को संसद के ऊपरी सदन में भी पास करवा लिया जाएगा। एनडीए की सहयोगी जेडीयू इस बिल का सख्त विरोध कर रही है। कांग्रेस और टीएमसी ने सरकार के घेरने के लिए अपने सांसदों को आज विप जारी किया है। भाजपा ने सोमवार को ही अपने सांसदों को विप जारी कर दिया था।

बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी लोकसभा में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक को निचले सदन से मंजूरी दिला दी गई थी, लेकिन राज्यसभा में यह पास नहीं हो पाया था। सरकार एकसाथ तीन तलाक देनेवाले मुस्लिम पुरुषों के लिए जेल की सजा का प्रावधान करने वाले इस बिल को लोकसभा में पास करवा चुकी है। आज यह बिल राज्यसभा में पेश किया गया है जिसपर जोरदार बहस शुरू हो गयी है। बाद में इसपर वोटिंग हो सकती है।

सीसीडी के संस्थापक सिद्धार्थ लापता

मशहूर चेन कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ सोमवार शाम से लापता हैं। उनकी खोज की जा रही है। मैंगलुरू में एक नदी के पास उन्हें आख़िरी बार देखा गया था। सिद्धार्थ पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा, जो अब भाजपा के नेता हैं, के दामाद हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक वीजी सिद्धार्थ मैंगलुरू से लापता हुए हैं। उन्हें आखिरी बार नेत्रावति नदी के पास कुछ लोगों ने देखा था। सिद्धार्थ को ढूंढ़ने की पूरी कोशिश की जा रही है और इसके लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह खबर सार्वजानिक होने के बाद बेंगलुरू में तमाम पहचान वालों का कृष्णा के घर आना शुरू हो गया है। पता चला है कि कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार भी कृष्णा के घर पहुंचे हैं।

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ सोमवार को सकलेशपुर जाने के लिए बेंगलुरु से निकले थे, लेकिन रास्ते में उन्होंने अपने ड्राइवर से कहा कि मैंगलुरु चलिए। नेत्रवति पुल पर जाकर वह अपनी कार से उतर गए और अपने चालक से कहा कि वह आगे चले जाएं और रुक जाएं।

चालक के मुताबिक सिद्धार्थ ने उसे कहा था कि वह चलकर आगे आएंगे। हालांकि वे काफी देर तक नहीं आये। उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं चला है। सितंबर २०१७ में आयकर विभाग ने सिद्धार्थ के दफ्तर पर रेड डाली थी। सिद्धार्थ की गिनती देश के सबसे ज्यादा कॉपी बीन की सप्लाई करने वाले लोगों में होती है। यह भी कहा जाता है कि उनपर काफी क़र्ज़ भी है।

रावलपिंडी में पाक सेना के विमान हादसे में १७ लोगों की मौत

पाकिस्तानी सेना का एक विमान मंगलवार सुबह रावलपिंडी के पास रिहायशी इलाके में हादसे का शिकार हो गया। खबर है कि इस हादसे में दोनों पायलट सहित १७ लोगों की मौत हो गयी है जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं। हादसे के बाद विमान में आग लग गयी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। जब हादसा हुआ तब थोड़ा अन्धेरा होने से राहत कार्य में बाधा आई। जानकारी के मुताबिक हादसे में क्रू मेंबर और आम नागरिकों सहित १७ लोगों की जान इस हादसे में चली गयी है। पाकिस्तान  सेना के एक ब्यान में कहा कि १२ आम नागरिक इस हादसे में घायल हुए हैं।

पाक सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में विमान के दोनों पायलट की जान भी चली गयी। हादसे के बाद रावलपिंडी के अस्‍पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया। पाक सेना ने बताया यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। हादसे के बाद विमान में आग लग गयी। सेना और नागरिकों की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग को बुझाया और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया।

विमान रावलपिंडी के बाहरी इलाके में स्थित मोरा कालू गांव में हादसे का शिकार हो  गया। अंधेरा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में बाधा आई। आबादी वाले इलाके में विमान के गिरने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के तुरंत बाद सेना के लोगों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर ली। विमान हादसे के बाद उसमें आग लग गई थी। इस्लामाबाद में पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय स्थित है और रावलपिंडी से ज्यादा दूरी पर नहीं है।

येदियुरप्पा ने जीता विश्वास मत

कर्नाटक विधान सौद्दा में सोमवार को मुख्यमंत्री ने विशवास मत जीत लिया है। वे ध्वनिमत से अपनी सरकार बचाने में सफल रहे। तीन दिन पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

विधानसौद्दा में सोमवार को विपक्ष ने मत भिवाजन पर जोर नहीं दिया। इसके बाद   ध्वनिमत का प्रस्ताव लाया गया जिसे येदियुरप्पा ने जीत लिया। इस तरह उन्होंने अपनी सरकार बचाने का पहला पड़ाव पार कर लिया।

कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद के शपथ ली थी। उनके सामने बहुमत साबित करने की बड़ी चुनौती सामने थी। हालांकि इसी बीच स्पीकर रमेश कुमार का बागी विधायकों को लेकर फैसला सामने आया जिसमें सभी को सदस्यता के अयोग्या घोषित कर दिया गया। इससे येदियुरप्पा का रास्ता आसान हो गया। अब उनकी सरकार को वित्त बिल पास करना है।

आज़म खान ने माफी माँगी

भाजपा सदस्य रमा देवी, जो पिछले गुरूवार लोक सभा में स्पीकर की अनुपस्थिति में   सदन का संचालन कर रही थीं, पर समाजवादी पार्टी के सदस्य आज़म खान की एक टिप्पणी से जो विवाद पैदा हुआ था वह सोमवार को आज़म खान के अपनी शब्दों  के लिए क्षमा मांगने के साथ ही समाप्त हो गया।

आज़म खान सदन में खड़े हुए और कहा कि उन्होंने सभापति (रमा देवी) को बहन कहा था। उन्होंने कहा कि उनका मंतव्य गलत नहीं हो सकता। फिर भी यदि उनके शब्दों से किसी को बुरा लगा हो तो वे क्षमा मांगते हैं।

उनके बाद रमा देवी, जो भाजपा सदस्य हैं, ने आज़म के शब्दों पर नाराजगी जताई और कहा कि वे वरिष्ठ सदस्य हैं। उस रोज वे सभापति की कुर्सी पर थीं और आज़म खान ने जो कहा वह पूरे देश ने देखा। रमा देवी ने इस बात पर नाराजगी जताई कि आज़म अक्सर महिलाओं को लेकर ऐसी टिप्पणियां कर देते हैं जो सम्मानजनक नहीं होतीं

इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन की राय थी कि सदस्य ( आज़म खान) माफी मांगें और सदस्य ने ऐसा कर दिया है। उन्होंने सदस्यों से कहा कि यह सदन सबका है और सभी को अपनी बात सम्मानजनक तरीके से रखनी चाहिए। इसके बाद यह विवाद समाप्त हो गया और सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से शुरू हो  गयी।

श्रीखंड में ३ श्रद्धालुओं की मौत

हिमाचल प्रदेश से श्रीखंड महादेव यात्रा पर गए तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है। इनमें दो श्रद्धालु दिल्ली जबकि एक शिमला का है। तीनों के शव नीचे लाये जा रहे हैं और उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक इन श्रद्धालुओं की पहचान केवल नन्द भगत (५९), चौकड़ी, वेस्ट दिल्ली, आत्मा राम (६६), मौजपुर, दिल्ली के अलावा उपेन्द्र सैनी (४०), खलीणी, शिमला के रूप में हुई है।
भगत की मौत नैन सरोवर, आत्मा राम की भीम शिला जबकि सैनी की ठाकर कोट में हुई। जानकारी के मुताबिक इन सभी की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई। इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तीनश्रद्धालुओं के निधन पर शोक जताया है और उनके परिजनों से गहरी संवेदना जताई है।
खबर है कि ज़िला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के शवों को लाने के लिए टीम भेजी है।कुल्लू पुलिस की टीम और रेस्कयू टीम शव को लाने के लिए रवाना हो गई हैं और पुलिस की तरफ से मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। तीनों शवों को सिंहगाड लाया जाएगा। वहां से शवों को निरमंड अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जाएगा। इस वर्ष श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान अभी तक चार लोगों की मौत हुई है। पहले एक महिला श्रद्धालु की पार्वती बाग में मौत हो गई थी।

कर्नाटक के १४ और बागी विधायक अयोग्य करार

कर्नाटक में रविवार को स्पीकर ने बाकी के १४ और बागी विधायकों को आयोग्य घोषित कर दिया। चार दिन पहले भी उन्होंने तीन बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया था। इस तरह जेडीएस-कांग्रेस के अब सभी १७ बागी विधयकों को स्पीकर ने आयोग्य घोषित कर दिया था। स्पीकर के इस फैसले से येदियुरप्पा के लिए अब बहुमत साबित करना आसान हो गया है।
स्पीकर के फैसले के बाद अब येदियुरप्पा (७६) को बहुमत के लिए १०३ विधायकों की  ज़रुरत पड़ेगी जिससे उनके सामने कोइ कठिनाई नहीं रहेगी। भाजपा के पास १०५ विधायक हैं।
गौरतलब है कि बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। उन्होंने अकेले ही पद की शपथ ली थी। सम्भावना है कि बहुमत साबित करने के बाद येदियुरप्पा अपने मंत्रीमंडल का गठन करेंगे।
राज्यपाल बजुवाला ने उन्हें बहुमत सिद्ध करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है। येदियुरप्पा चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने हैं। वो कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष भी हैं। लिंगायत नेता येदियुरप्पा के लिए यह आखिरी अवसर माना  क्योंकि  साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को पद न देने की नीति बना चुकी है। बागी विधायकों का मामला सर्वोच्च न्यायालय में भी लंबित है और वहां अभी इन सुनवाई बाकी है।

टेरर फंडिंग : एनआईए के बारामुला में छापे

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर के बारामुला में रविवार सुबह कुछ जगह छापेमारी की है। यह रेड टेरर फंडिंग के सिलसिले में मारे गए हैं। कुल चार स्थानों पर एनआईए ने सीमा पार ट्रेड से जुड़े मामलों में यह छापेमारी की है।
जानकारी के मुताबिक एनआईए ने आतंकवाद के खिलाफ अपने अभियान के तहत  रविवार सुबह उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले में टेरर फंडिंग मामले में चार स्थानों पर छापे मारे। ”तहलका” की जानकारी के मुताबिक यह छापे अलगाववादी नेता सज्जाद लोन के करीबी माने जाने व्यापारियों आसिफ लोन, तनवीर अहमद , तारिक अहमद और बिल्लाल भट्ट के ठिकानों पर मारे गए हैं।
पता चला है कि छापों में बरामद दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इससे पहले भी टेरर फंडिंग मामले में जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर छापे मारे जा चुके हैं। गौरतलब है कि एनआईए ने बुधवार को भी श्रीनगर और बडगाम जिले में चार जगह छापे मारे थे।
राजबाग इलाके में बख्तियार मजीद मल्ला और बडगाम जिले में जहूर अहमद शेख, बशीर अहमद शेख और मोहम्मद अफजल मीर के घर पर छापा मारा गया। इससे पहले मंगलवार को एनआईए ने क्रॉस एलओसी ट्रेड मामले में श्रीनगर और पुलवामा में छह जगह कार्रवाई की थी। फिलहाल अभी इसकी जानकारी नहीं है कि आज छापों में क्या दस्तावेज मिले हैं।

पूर्व मंत्री जयपाल रेड्डी का निधन

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी का शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि निधन हो गया। वे ७७ वर्ष के थे और काफी दिन से विमार चल रहे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रेड्डी का निधन हैदराबाद में हुआ। वह बुखार और निमोनिया से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। शनिवार देर रात उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात करीब १.२८ बजे उनका निधन हो गया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत सभी राजनीतिक दलों ने रेड्डी के निधन पर शोक जताया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी ट्वीट कर रेड्डी के निधन पर दुख व्यक्त किया। रेड्डी का जन्म १६ जनवरी, १९४२ को हुआ था। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और दक्षिण में उनकी गिनती कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती थी।
रेड्डी चार बार विधायक रहे जबकि चार ही बार वे लोकसभा के लिए चुने गए। इसके अलावा रेडी दो बार राज्यसभा सदस्य भी रहे। वे १९८४ में पहली बार चुनाव जीते थे।
साल २००९ के लोकसभा चुनावों में जयपाल रेड्डी चेवेल्ला लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। उन्होंने यूपीए-२ में भी केंद्रीय शहरी विकास मंत्री और केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री के रूप में कार्य किया। वह २९ अक्टूबर, २०१२ से १८ मई, २०१४ तक पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री भी रहे। रेड्डी ने आपातकाल (इमरजेंसी) में कांग्रेस छोड़ दी थी और १९७७ में जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। बाद में वे फिर कांग्रेस में लौट आये।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर रेड्डी के निधन पर शोक जताया।

@RahulGandhi
I’m sorry to hear about the sad demise of former Union Minister & veteran Congress leader Shri Jaipal Reddy Garu. An outstanding parliamentarian, great son of Telangana, he dedicated his entire life towards public service. My deepest condolences to his family & friends.

दिल्ली में युवक को पीट-पीट कर मार डाला

मॉब लिंचिंग का कहर अब राजधानी दिल्ली तक पहुँच गया है। यहाँ चोरी के शक में  नाबालिग को पीट-पीट कर मार डाला।
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना दिल्ली के आदर्श नगर के लाल बाग इलाके की है। वहां  चोरी के शक में लोगों ने १४ साल के एक युवक की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना शुक्रवार रात की है। उधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में छह  लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक जब लिंचिंग की घटना हुई, वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। जानकारी मिलने तक जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक बेहोशी की हालत में पहुँच गया था। उसकी हालत को देखते हुए उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बीच ही उसकी मौत हो गई।
बताया गया है कि युवक जब एक घर में घुसा तो मकान मालिक ने उसे पकड़ लिया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां इक्कट्ठा हो गए। चोरी के शक में इन लोगों ने युवक को पीटना शुरू कर दिया। उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। पीटने से युवक  बेहोश हो गया। पुलिस के मुताबिक जब वह घटनास्थल पर पहुँची युवक की हालत नाजुक थी।
चोटों से उसके जिस्म से खून रिस रहा था। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां  उसकी जान चली गयी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस  मामले की जांच कर रही है। फिलहाल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक युवक को ड्रग्स का चस्का था। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह चोरी करने गया था या नहीं। जांच चल रही है।