समान नागरिक संहिता पर शाम तीन बजे संसदीय समिति की होगी बैठक

देश भर में चर्चा का विषय बनी समान नागरिक संहिता को लेकर सोमवार (आज) संसदीय कार्मिक, लोक शिकायत, विधि और न्याय संबंधी स्थायी समिति की बैठक होगी। इसमें संहिता से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में विभिन्न दलों के  के समिति के 31 सदस्य आमंत्रित किये गए हैं।

जानकारी के मुताबिक जिन 31 सदस्यों को बुलाया गया है उनमें 20 लोक सभा और 11 राज्य सभा सदस्य हैं। बैठक संसदीय सौध में शाम तीन बजे होगी जिसकी अध्यक्षता सभापति सुशील कुमार मोदी करेंगे।

बैठक में भाग लेने के लिये अलग-अलग दलों के 31 सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में विधि आयोग, सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। बैठक में समिति सभी सदस्यों का पक्ष सुनेगी। सबकी साझी राय के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसे फिर संसद में पेश किया जाएगा।

इस बीच समिति अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने कहा – ‘इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है। यहां हर मुद्दे पर चर्चा होगी। बैठक में विधि आयोग और सरकार के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है।’ कयास लगाए जा रहे हैं कि रिपोर्ट तैयार हो जाती है तो सरकार संसद के मॉनसून सत्र में इसे लेकर बिल भी ला सकती है।