महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान के बाद विपक्ष की बैठक टली, मॉनसून सत्र से पहले हो सकती है बैठक

महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान के बाद बेंगलुरु में 13-14 को होने वाली विपक्ष की बैठक को टाल दिया गया है। इससे पहले ये बैठक 10 जुलाई को शिमला होने वाली थी, जो कि टल गई थी।

बता दें, विपक्ष की बैठक टलने की जानकारी जेडीयू नेता केसी त्यागी ने दी और कहा कि, बैठक फिलहाल रद्द कर दी गई है। नई तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

वहीं आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि, विपक्ष की अगली बैठक या तो विलंबित हो सकती है या 2-4 दिन आगे बढ़ सकती है। अभी ऐसी कोई अस्थायी तारीख नहीं है लेकिन संभवत:  बैठक मानसून सत्र शुरू होने से पहले होगी।

विपक्ष की बैठक पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, हम जल्द ही तारीख घोषित करेंगे। हम सभी राजनीतिक दलों से बात कर रहे हैं और तारीख की घोषणा बिना देरी किए की जाएगी। मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले बैठक जरूर होगी।