लद्दाख में भारतीय सीमा में पकड़ा गया चीनी सैनिक, गलती से आया हुआ तो वापस सौंपा जाएगा

भारत और चीन के बीच चल रहे जबरदस्त तनाव के बीच लद्दाख में एक चीनी सैनिक को पकड़ा गया है। सुरक्षा बलों ने हालाँकि, कहा है कि संभवता यह चीनी सैनिक ‘गलती’ से भारतीय सीमा में घुस आया है। इस सैनिक को तय प्रोटोकॉल के तहत सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद चीनी सेना को वापस सौंप दिए जाने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक यह चीनी सैनिक वास्ताविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास  लद्दाख के चुमार-डेमचोक क्षेत्र में पकड़ा गया है। अभी उससे पूछताछ की गयी है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक चीनी सैनिक शायद गलती से भारतीय सीमा घुस  आया।

जानकारी के मुताबिक यदि यह साबित हो जाता है कि वह गलती से भारतीय सीमा में पहुँच गया तो उसे तय प्रोटोकॉल के तहत जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करके वापस चीनी सेना को सौंप दिया जाएगा।

सीमा पर भारत-चीन के बीच जबरदस्त तनाव के बीच यह पहली ऐसी घटना है जिसमें कोई चीनी सैनिक भारतीय सीमा में पकड़ा गया है। दोनों देश सीमा पर तनाव कम करने के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं, हालांकि, चीन की तरफ से बहुत सकारात्मक संकेत नहीं मिले हैं। इस बीच यहाँ चीन सैनिक पकडे जानी की घटना हुई है।