देश में कोरोना मामलों की बड़ी उछाल; 12,213 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में बहुत बड़ा उछाल आया है। इस दौरान 12,213 नए मामले सामने आये हैं और 11 लोगों की मौत हुई है। हाल के महीनों में एक दिन में मामलों की यह सबसे बड़ी संख्या है।

मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,293 नये मामले दर्ज किये गए, जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई। वहां 23 जनवरी के बाद से एक दिन में आये ये सर्वाधिक मामले हैं।

इधर दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,375 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 7.01 फीसदी रही। हालांकि संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया।

देश में सक्रिय मामलों की संख्या 58,215 है जबकि रिकवरी दर वर्तमान 98.65 फीसदी है। सकारात्मकता दर 2.35 फीसदी दैनिक है। देश भर में पिछले 24 घंटे में 7,624 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ देश में अब तक इस वायरस से सही होने वालों की संख्या 4,26,74,712 पहुंच गई है।