तेंदुलकर को पीछे छोड़ विराट ने वन डे में सबसे तेज 12000 रन बनाए  

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केनबरा में तीसरे वन डे में अपनी 63 रनों की पारी के दौरान 23 रन बनाते ही वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 12000 रन पूरे करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। करीब 32 साल के कोहली ने सबसे कम पारियों (242) में यह उपलब्धि हासिल की है जबकि उनसे पहले यह रेकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने कोहली से कहीं ज्यादा (300) पारियों में यह रेकॉर्ड बनाया था।

कोहली ने इस तरह एक और उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली। अब कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने अपने 251 मैच की 241वीं पारी में 12000 एक दिवसीय रन पूरे किए। उन्होंने सचिन तेंडुलकर का रेकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 309 मैच की 300वीं पारी में 12000 वनडे रन पूरे किए थे।

बता दें तेंडुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेली गई अपनी 98 रन की यादगार पारी में यह मुकाम हासिल किया था। कोहली 12000 वनडे इंटरनैशनल रन बनाने वाले दुनिया के छठे और भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं।

कोहली को इस मैच से पहले 12000 के आंकड़े के लिए 23 रन की जरूरत थी। दूसरे मैच में ऐसा लग रहा था कि वह इसे हासिल कर लेंगे लेकिन वह 89 रन बनाकर आउट हो गए थे।

रेकॉर्ड्स के मुताबिक विराट कोहली (भारत) के अलावा भारत के सचिन तेंडुलकर,  ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग, श्रीलंका के कुमार संगाकारा, श्रीलंका के ही सनथ जयसूर्या और महेला जयवर्धने भी वन डे अंतर्राष्ट्रीय में 12000 रन बना चुके हैं। तेंडुलकर के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग आते हैं जिन्होंने 2 अक्टूबर 2009 को इंग्लैंड के खिलाफ 12000 वनडे इंटरनैशनल रन पूरे किए। श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 359 मैचों में 336 पारियां, सनथ जयसूर्या ने 390वें मैच की 379 पारियों और महेला जयवर्धने ने 426 मैचों की 399 पारियों में 12000 वनडे इंटरनैशनल रन पूरे किए थे।

बेशक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज टीम इंडिया ने गंवा दी है, तीसरे और आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने रेकार्ड बनाकर भारत को कुछ राहत दी। तीसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 303 रन का लक्ष्य दिया है जबकि पहले दो मैचों में भारत क्रमश: 66 और 51 रनों से हार झेल चुका है।

बता दें विराट कोहली के नाम सबसे तेज 8000, 9000, 10000 और 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड पहले से ही दर्ज है।

विराट वन डे में
विराट कोहली ने अब तक 251 वनडे मैचों की 242 पारियों में 59.31 की औसत से 12040 रन बनाए हैं। उन्होंने 43 शतक और 60 अर्धशतक जमाए हैं। सिर्फ सचिन तेंदुलकर शतकों के मामले में उनसे आगे हैं जिनके नाम वनडे करियर में 49 शतक हैं।

विराट की उपलब्धि पर आईसीसी का ट्वीट –
He has become the fastest batsman to reach the milestone, in just 242 innings ? #AUSvIND