शिरडी साईं मंदिर में दर्शन के लिए ड्रेस कोड ‘अनिवार्य’

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित प्रसिद्ध शिरडी में साईं बाबा मंदिर में भी अब ड्रेस कोड का नियम लागू कर दिया गया है। दरअसल, शिरडी साईं ट्रस्ट को कई सारे श्रद्धालुओं की ओर से शिकायतें मिली थीं कि कुछ भक्त आपत्तिजनक ड्रेस पहनकर पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।

इसके बाद ट्रस्ट को लगा कि इसके लिए भारतीय परिधान का नियम बनाना चाहिए। हालांकि ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि भक्तों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य नहीं किया गया है, पर उनसे ऐसी ही अपेक्षा की गई है। भक्तों से उम्मीद जताई गई है कि वे शालीन तरीके से भारतीय संस्कृति वाले परिधान में आएं।

मंदिर के ट्रस्टियों ने महज अपील कहा है। मंदिर में ड्रेस को लेकर शिकायतें मिलने के बाद मंदिर प्रांगण में मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में बैनर लगाए गए हैं कि लोग भारतीय परिधान में ही दर्शन करने आएं। वहीं, मंदिर प्रबंधकों का कहना है कि मंदिर पवित्र स्थल है, इसलिए हमने श्रद्धालुओं से शालीन पोशाक में या भारतीय संस्कृति वाले परिधान में आने की गुजारिश की है।