ठाणे के भिवंडी में इमारत के मलवे से 8 शव मिले, 18 लोग बचाए गए

ठाणे के भिवंडी में इमारत ढहने की घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हुई है।  अब तक 18 लोगों को मलबे से निकाला गया है। एनडीआरएफ के मुताबिक मलबे में फंसे या दबे सभी को निकाल लिए जाने की संभावना है।

राहत और बचाव कार्य पूरा मलबा हटाने तक जारी रखने का फैसला किया गया है।  
मनकोली के वलपाड़ा स्थित वर्धमान कंपाउंड में दो मंजिला इमारत शनिवार को ढह गई। इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर गोदाम थे, जबकि ऊपरी मंजिल पर चार परिवार रहते थे।

आरडीएमसी के मुताबिक कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम और दमकलकर्मियों समेत विभिन्न एजेंसी के कर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं।

उधर सीएम एकनाथ शिंदे ने शनिवार को दुर्घटना स्थल का दौरा किया था और आईजीएम अस्पताल में इलाज करवा रहे घायलों से मुलाकात की थी। पुलिस के मुताबिक इमारत के मालिक इंद्रपाल पाटिल के खिलाफ भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।