कोविड -19 के मामले में अब कमी, एक दिन में आये 4,282 नए मामले

देश में कोविड-19 के नए मामलों का आंकड़ा काफी ऊपर जाने के बाद अब उतार पर दिख रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,282 नए मामले आये हैं।

एक हफ्ता पहले यह मामले 12 हज़ार के आंकड़े तक पहुंच गए थे। एक दिन पहले  कोरोना के 5,874 नए मामले दर्ज किए गये थे, हालांकि अब यह कम हुए हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है।

भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 47,246 है, वहीं सक्रिय मामले 0.11 फीसदी हैं।  जबकि कोरोना से ठीक होने की दर वर्तमान में 98.71 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 6,037 लोग ठीक हुए हैं। इसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,70,878 तक पहुंच गई।

देश में दैनिक सकारात्मकता दर 4.92 फीसदी है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4 फीसदी है। अब तक कुल 92.67 करोड़ परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 87,038 टेस्ट किए गए।