गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा, राहुल गांधी पर साधा निशाना

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध में उन्होंने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें राहुल गांधी पर हमला बोला है और लिखा है कि राहुल गांधी पर बचकाना व्यवहार का आरोप लगाया है।

सूत्रों के अनुसार इस्तीफे में गुलाम नबी ने लिखा – कांग्रेस पार्टी रिमोट से चल रही है , राहुल गांधी के पीए और सिक्योरिटी गार्ड ले रहे हैं फैसला राहुल ने बड़े नेताओं का अपमान किया है।

इससे पहले गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस की प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यों से भी त्यागपत्र दे दिया था।

बता दें, गुलाम नबी आजाद काफी समय से कांग्रेस से नाराज़ चर रहे थे। और वह कांग्रेस के नाराज नेताओं के जी 23 गुट में शामिल तो थे ही साथ ही लगातार कांग्रेस में बदलाव की मांग करते रहे।

आजाद से पहले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए, उन्हे सपा ने राज्यसभा भी भेजा है।