अखिलेश यादव सच्चाई जानते हैं इसलिए पहलवानों के साथ नहीं… – बृजभूषण शरण सिंह

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के आरोप लगे है। इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की तारीफ कर कहा कि, “अखिलेश यादव सच्चाई के साथ खड़े हैं।“

स्टार पहलवान लगातार जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर बृजभूषण शरण सिंह को कुश्ती महासंघ व संसद की सदस्यता से बेदखल की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत कर्इ विपक्षी दलों ने पहलवानों का समर्थन किया है।  

उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, “मैं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उन्हें बचपन से जानता हूं। मैं उनसे बड़ा हूं। हालांकि हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन अखिलेश सच्चाई जानते हैं। अगर यूपी में 10 हजार पहलवान हैं, इनमें से 8 हजार यादव समुदाय के हैं और समाजवादी परिवार के हैं इसलिए वे सच्चाई जानते हैं।”

बृजभूषण शरण सिंह ने डब्ल्यूएफआई चीफ के पद से इस्तीफे देने की बात पर कहा कि, “अगर मेरे इस्तीफे से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को शांति मिलेगी और वे घर वापस जाने के लिए तैयार हैं, तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। प्रदर्शन कर रहे पहलवान कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के हाथ का खिलौना बन गए हैं। उनका मकसद मेरा इस्तीफा नहीं बल्कि राजनीतिक हैं।“