
भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के दौरान राजस्थान के एक किसान ने पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली.
चौका देने वाली बात ये है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में चल रहा ये विरोध प्रदर्शन इस घटना के बाद भी कम से कम एक से डेढ़ घंटे तक जारी रहा.
इस बीच पार्टी के कार्यकर्ता उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किसान की पहचान गजेंद्र सिंह के रूप में हुई है.