ऐप से कटाएं अनारक्षित टिकट

appरेल महकमे ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए एक नई पहल की है. अब अनारक्षित टिकट के लिए काउंटर के सामने लंबी लाइन में लगने से यात्रियों को निजात मिल जाएगी. महकमे ने यात्रियों पेपरलेस अनारक्षित टिकट की सुविधा देने के लिए बुधवार को एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है.

इस ऐप से बुक कराए गए टिकट का प्रिंट आउट लेने की भी जरूरत नहीं है, सिर्फ टीटीई को मोबाइल में टिकट बुकिंग की सॉफ्ट कॉपी दिखानी होगी. इस सुविधा का लाभ सिर्फ एंड्राएड मोबाइल उपभोक्ता ही ले सकेंगे. यात्री गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐप डाउनलोड करते ही आपको एक र‌जिस्ट्रेशन नंबर मिला जाएगा, जिससे आप आईआरसीटीसी का ई-वॉलेट (पर्स) बना सकेंगे. टिकट बुकिंग के पैसे ई-वॉलेट से कटेंगे. ई-वॉलेट में पैसे आईआरसीटीसी की वेबसाइट या रेलवे काउंटर से जमा कराए जा सकेंगे. ऐप से मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) का भी नवीकरण कराया जा सकेगा.