एस्सार पर मंत्रियों व ब्यूरोक्रेटों के फोन टेप करने का आरोप

स्टील, ऊर्जा समेत कई बड़े प्रोजेक्टों में निवेश करने वाले एस्सार ग्रुप पर 2001 से 2006 के बीच कई बड़े नेताओं समेत जानी-मानी हस्तियों के फोन टेप करने का आरोप लगा है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक जिन लोगों के फोन टेप होने की शिकायत पीएमओ से की गई है उसमें कई कैबिनेट मंत्रियों समेत मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी और कई बड़े ब्यूरोक्रेटों के नाम शामिल हैं. रिकॉर्ड हुई बातचीत में सरकार और उद्योग घरानों के बीच की सांठगांठ भी उजागर होने का दावा किया जा रहा है. इस रिकॉर्डिंग के बारे में शिकायत करने वाले शख्स सुरेन उप्पल हैं जो सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं. एक जून, 2016 को इसकी शिकायत की गई. शिकायत के अनुसार जिन लोगों का फोन टेप किया गया उसमें रेल मंत्री सुरेश प्रभु, पूर्व मंत्री प्रफुल्ल पटेल, राम नाइक, मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी टीना अंबानी, प्रमोद महाजन और अमर सिंह भी शामिल हैं. इसमें गृह सचिव राजीव महर्षि, आईडीबीआई के चेयरमैन पीपी वोहरा, आईसीआईसीआई के पूर्व एमडी और सीईओ कीवी कामथ का भी नाम है.