सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने ‘इंस्टेंट आर्टिकल’ नाम की एक सेवा शुरु की है जिसके जरिए बिना किसी दूसरे ब्राउजर के पूरी खबर पढ़ी जा सकती है. न्यूजफीड में खबरों के लिंक पर क्लिक करने के बाद फेसबुक के प्लेटफॉर्म पर आसानी से खुल जाएंगी. इससे किसी और ब्राउजर पर पेज खुलने में लगने वाले समय से बचा जा सकेगा.
एक अच्छा और ज्ञानपरक लेख है। वास्तव में इसके खिलाफ आवाज उठाई जानी चाहिए ।