नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन ‘आप’ ने अपने दो उम्मीदवारों का टिकट काट दिया. पार्टी ने ‘आंतरिक लोकपाल’ की जांच के बाद महरौली और मुंडका से अपने उम्मीदवारों को बदल दिया है. अब महरौली से नरेश यादव और मुंड़का से सुखबीर दलाल आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी होंगे.
पार्टी के मुताबिक, महरौली के गोवर्धन सिंह को मोदी की रैली में बसों में भर कर भीड़ जुटाने, जबकि मुंडका के राजिंदर डबास पर ‘टिकट खरीदने’ की अफवाह फैलाने के आरोप साबित होने के बाद यह फैसला लिया गया. इस फैसले के बाद दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों ने‘आप’ के दफ्तर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया.