Home Blog Page 985

दिल्ली में एमपी गौतम गंभीर के पोस्टर लगा पूछा – क्या आपने इन्हें कहीं देखा है ?

सांसद बन जाने के बाद गौतम गंभीर से अपनी समस्यायों पर लड़ाई की उम्मीद कर रहे कुछ लोगों ने उनके गायब होने को लेकर पोस्टर चिपका दिए हैं। यह कौन लोग हैं, यह अभी साफ़ नहीं लेकिन दिल्ली के आईटीओ में गौतम गंभीर को ”लापता” बताने वाले पोस्टर लगाए गए हैं।

हाल में दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर शहरी विकास पर संसदीय स्थायी समिति की उच्चस्तरीय बैठक हुई थी जिसमें पूर्वी दिल्ली से चुने गए सांसद गौतम गंभीर नहीं पहुंचे थे। इसी दौरान उनका इंदौर में जलेबी खाने वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था। इसके बाद उनके लापता होने वाले पोस्टर चिपका दिए गए जिनमें लिखा है – ”क्या आपने इन्हें देखा है? इन्हें आखिरी बार इंदौर में जलेबी खाते हुए देखा गया था, पूर्वी दिल्ली इन्हें ढूढ़ रही है।”

शहरी विकास पर संसदीय स्थायी समिति की १५ नवंबर को दिल्ली के प्रदूषण पर उच्चस्तरीय बैठक हुई थी इसमें नहीं आने पर उनकी कुछ हलकों में आलोचना हुई  है। लोगों का भी कहना है कि उनसे जुड़े मुद्दों पर गंभीर को उपलब्ध रहना चाहिए। वैसे अभी यह साफ़ नहीं कि यह पोस्टर लगाए किसने हैं।

बंगलादेश के दौरे के दौरान गौतम गंभीर टेस्ट मैच की कमेंट्री के लिए जाते रहे हैं। शुक्रवार को वीवीएस लक्ष्मण ने जतिन सप्रू और गंभीर के साथ पोहा और जलेबी का नाश्ता करते हुए तस्वीर ट्वीट की थी। इसके बाद गंभीर को यूजर्स ने ट्रोल किया था। आप समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने गंभीर की आलोचना की थी। वहीं विवाद बढ़ने के बाद गंभीर ने ट्वीट किया कि अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होगा तो आप मुझे जी भरकर गाली दीजिये। मेरे संसदीय क्षेत्र और शहर के प्रति प्रतिबद्धताओं को वहां हो रहे काम से आंका जाना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देगा मुस्लिम बोर्ड

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ( एआईएमपीएलबी ) ने अयोध्या पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है। बोर्ड की रविवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया। बोर्ड ने कहा कि मस्जिद के लिए दूसरी जगह ज़मीन उन्हें मंजूर नहीं है। कहा कि वे दूसरी जगह ज़मीन लेने कोर्ट नहीं गए थे।

राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद में सर्वोच्च न्यायालय के ९ नवंबर को आये फैसले पर विचार के लिए रविवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की लखनऊ में बैठक बुलाई गयी थी। बैठक में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने का फैसला किया गया है।

बोर्ड की ओर से कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में माना है कि विवादित भूमि पर नमाज पढ़ी जाती थी और गुंबद के नीचे जन्मस्थान होने के कोई प्रमाण नहीं है। उन्होंने कहा कि कई मुद्दों पर फैसले समझ के परे है।

बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी ने कहा कि राजीव धवन ही उनके वकील रहेंगे। कहा कि ज़मीन उसरी जगह नहीं ली जाएगी। सर्वोच्च अदालत ने सरकार को इस मामले में एक ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया था साथ ही अयोध्या में ही कहीं पांच एकड़ जमीन मस्जिद के लिए देने को कहा था।

बैठक के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा – ”अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला मुस्लिम पक्ष के खिलाफ आया है। हमें पता है सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका सौ फीसदी खारिज हो जाएगी। लेकिन पुनर्विचार याचिका दाखिल करना हमारा अधिकार है और हमें इसका इस्तेमाल करना चाहिए।”

मुस्लिम पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से आयोजित मुस्लिम पक्षकारों की बैठक का बहिष्कार किया।

उन्नाव में धरने पर बैठे किसानों का आंदोलन उग्र

उत्तर प्रदेश में मुआवजे की अपनी मांग पूरी न होने से गुस्साए किसान फिर आंदोलन की राह पर हैं। उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी प्रोजेक्ट की जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर धरना देने बैठे किसानों का आंदोलन रविवार को और उग्र हो गया है। वहां किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद आगजनी की घटना हुई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस के लाठीचार्ज से आक्रोशित किसानों ने यूपीसीडा के निर्माणाधीन पावर हाउस को आग के हवाले कर दिया। किसानों ने रविवार को विद्युत सब स्टेशन के सामने पड़े पाइप को आग के हवाले कर दिया। प्लास्टिक के पाइप के आग पकड़ते ही आसमान में काला धुंआ छा गया।

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। उधर उन्नाव के डीएम ने कहा कि ये प्रदर्शन किसानों नहीं, कुछ अराजक तत्वों का है जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ”ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी”

डीएम के मुताबिक कुछ लोगों ने पाइपों और एक गाड़ी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। ”हम स्थिति सामान्य करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि अधिग्रहण की शर्तें पूरी नहीं किए जाने के कारण तीन साल से किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसानों ने जेसीबी और गाड़ी पर पथराव किया। जिसके बाद पुलिस को स्थित पर काबू पाने के लिए किसानों पर लाठीचार्ज करना पड़ा था।

श्रीलंका चुनाव में गोताबेया राजपक्षे की जीत

श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व रक्षा सचिव गोताबेया राजपक्षे ने जीत दर्ज की है। उन्होंने श्रीलंका की सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार साजिथ प्रेमदासा को परास्त किया है। जीत के बाद उनका अगले हफ्ते में किसी दिन शपथ ग्रहण हो सकता है। गोताबेया को लेकर माना जाता है कि वे चीन की तरफ झुकाव रखते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को वोटों की मतगणना हुई जिसमें पूर्व रक्षा सचिव गोताबेया राजपक्षे ने जीत दर्ज की है। राजपक्षे के प्रवक्ता केहेलिया रम्बुकवेला ने इसे गोताबेया की जीत करार दिया। उन्होंने कहा – ”हमें ५३ से ५४ फीसदी के बीच वोट हासिल हुए हैं। यह साफ़ तौर पर हमारी जीत है। सोमवार या उसके एक दिन बाद नए राष्ट्रपति के तौर पर गोताबेया का शपथग्रहण हो सकता है।”
श्रीलंका की सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार साजिथ प्रेमदासा ने अपने प्रतिद्वंद्वी गोताबेया राजपक्षे अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने गोताबेया को जीत के लिए बधाई देते हुए कहा – ”मैं जनता के निर्णय का सम्मान करता हूं और गोताबेया राजपक्षे को श्रीलंका के आठवें राष्ट्रपति के रूप में उनके निर्वाचन पर बधाई देता हूं।”
श्रीलंका में कुछ महीने पहले घातक आतंकवादी हमले के सात महीने बाद कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को मतदान हुआ था। श्रीलंका के निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतों की गणना से जाहिर होता है कि मुख्य विपक्षी उम्मीदवार राजपक्षे पूर्व आवासीय मंत्री सजीत प्रेमदासा से आगे रहे हैं।
राजपक्षे के प्रवक्ता ने चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा से पहले ही दावा कर दिया था कि ७० वर्षीय सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल गोताबेया शनिवार को हुए चुनाव में जीत दर्ज की है। वामपंथी अनुरा कुमारा दिसानायके तीसरे नंबर पर रहे। पद के लिए कुल ३३ उम्मीदवार मैदान में थे।

गोवा में मिग २९के क्रैश

गोवा में एक मिग २९के हादसे का शिकार हो गया है। हादसे के बाद इसमें आग लग गयी। हालांकि दोनों ही पायलट सुरक्षित इजेक्ट कर गए। यह फाइटर नौ-सेना का था और बताया गया है कि यह बहुत पुराना नहीं था
जानकारी के मुताबिक यह हादसा गोवा के डेबोलिम में हुआ है जहाँ ट्रेनिंग के दौरान यह मिग २९के क्रैश कर गया। ऐसा बहुत कम देखने में आया है कि मिग २९के हादसे का शिकार हुए हों। हादसा पक्षी के विमान से टकराने के बाद हुआ और उसके इंजन में आग लग गयी। हालाँकि, हादसे की पूरी जानकारी का इन्तजार है।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक नौ सेना ने इसकी तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं। दोनों पायलट सुरक्षित बताये गए हैं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक  ट्रेनिंग के दौरान यह हादसा हुआ। क्रैश के बाद इसमें आग लग गयी।
नौसेना और स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं और जांच की जा रही है।

आज राज्यपाल से मिल सकता है सेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन

महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस आज राज्यपाल से मुलाक़ात कर सकते हैं। उधर शिव सेना के साथ छोड़ देने और एनसीपी-कांग्रेस के सरकार बनाने के लिए शिव सेना को समर्थन देने से बेचैन भाजपा के महाराष्ट्र के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शनिवार को दावा किया पार्टी  के पास ११९ विधायकों का ”समर्थन” है और राज्य में अगली सरकार ”भाजपा की ही होगी”  यादरहे एक हफ्ता पहले ही भाजपा ने राज्यपाल के सरकार बनाने के लिए बुलाये जाने पर यह कहकर मना कर दिया था कि उसके पास सरकार बनाने लायक बहुमत नहीं है। उधर सरकार गठन के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस आज राज्यपाल से मुलाक़ात करेंगे।

जानकारों के मुताबिक महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में सरकार खो देने से भाजपा में ऊपर तक बहुत बेचैनी है। पार्टी ने अघोषित रूप से नारायण राणे को जिम्मा दिया था कि किसी भी सूरत में महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार के कोशिश की जाए। वैसे तो शिव सेना-एनसीपी-कांग्रेस की मिलीजुली सरकार बनना तय माना जा रहा है, लेकिन यह कहा जाता है कि भाजपा की ”उम्मीद” एनसीपी पर है।

वैसे देखा जाये तो वर्तमान हालात में भाजपा के पास ऐसा कोइ रास्ता नहीं जिससे वह अपनी सरकार बना पाए, सिवाए इसके  कि वह शिव सेना, एनसीपी या कांग्रेस के विधायकों को तोड़ ले। अभी तक कि स्थिति में ऐसा दिख नहीं रहा कि इनमें कोइ टूट होगी। यह अलग बात है कि कोइ एक दल भाजपा को समर्थन दे दे। इसलिए यह कहा जा रहा है कि अपनी सरकार बनाने की बात भाजपा इसलिए उड़ा रही है ताकि शिव सेना-एनसीपी-कांग्रेस के संभावित गठबंधन में ”गलतफहमियां” पैदा की जाएँ।

वैसे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का दावा है कि ”पार्टी के पास कुछ निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है जिससे उसकी संख्या ११९ पहुंच गई है। भाजपा इस संख्या के साथ सरकार बनाएगी”।

श्रीलंका में मुस्लिम वोटरों के काफिले पर हमला

श्रीलंका में शनिवार को मुस्लिम वोटरों को ले जा रही एक बस पर कुछ अज्ञात लोगों ने  गोलीबारी कर दी। यह लोग राष्ट्रपति चुनाव के सिलसिले में जा रहे थे। श्रीलंका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। घटना में किसी की जान जाने की सूचना नहीं है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव से ऐन पहले यहां घटना हुई। खबर है कि चुनाव के लिए मुस्लिम वोटरों को ले जा रही बस पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलीबारी कर दी।  इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुस्लिमों का यह जत्था तटीय शहर पुत्तलम से वोट डालने के लिए मन्नार जिले जा रहा था।

घटना के मुताबिक कोलंबो से करीब २४० किलोमीटर दूर तंतरीमाले में हमलावरों ने सड़क पर टायर जलाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया। उन्होंने दूसरी तरफ से आ रहे १०० बसों के काफिले को घेर लिया और उसपर गोलियों की बौछार कर दी। यही नहीं उन्होंने बसों पर पत्थर भी बरसाए। हमलाबारों ने कम से कम दो बस को निशाना बनाया। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि कुछ घायल हुए हैं।

हमले की सूचना मिलते ही इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया। पुलिस लोगों को सुरक्षित मतदान केंद्रों पर पहुंचा रही है।

मयंक अग्रवाल का दोहरा शतक

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक ठोक दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम महज  १५० रन पर ढेर हो गयी जिसके बाद भारत ने यह रिपोर्ट लिखे जाने तक ५ विकेट पर ४३५ रन बना लिए हैं। मयंक हांडार २४३ रन बनाकर आउट हुए। भारत की बढ़त २८२ रन की हो गयी है।

मयंक अब तक खेले अपने ८ टेस्ट मैचों में तीन शतक ठोक चुके हैं जिनमें दो दोहरे शतक हैं।  इस मैच में आर अश्विन के भी टेस्ट क्रिकेट में २५० विकेट पूरे हो गए हैं।
रिद्धिमान साहा के साथ रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।

मयंक ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाया। यह मयंक के टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक है. मयंक अग्रवाल ने पिछले महीने विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में २१५ रन की पारी खेली थी। अग्रवाल ने ३७१ गेंदों का सामना कर २३ चौके और छह  छक्के लगाकर दोहरा शतक पूरा किया।

टीम इंडिया को पहला झटका रोहित शर्मा (६) के रूप में १४ के स्कोर पर लगा।  रोहित को अबु जाएद ने लिटन दास के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। रोहित के आउट होने के बाद पुजारा और मयंक क्रीज पर आये। मयंक भाग्यशाली रहे जब ३१  के निजी स्कोर पर उन्हें जीवनदान मिला। चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर का २३वां अर्धशतक (५४) पूरा कर पवेलियन लौटे। उन्हें अबु जाएद ने सैफ हसन के हाथों कैच आउट कराया।

कप्तान विराट कोहली ने दो गेंदें खेलीं और बिना खाता खोले जायेद का शिकार बने।  अजिंक्य रहाणे ८६ रन बनाकर आउट हुए। रहाणे और मयंक ने चौथे विकेट के लिए १९० रन की बड़ी साझेदारी की।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पहली पारी में १५० पर समेट दी।  बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा ४३ जबकि कप्तान मोमिनुल हक ने ३७ रनों का योगदान दिया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए।  अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने २५०  विकेट भी पूरे किये।

पांच साल के लिए शिव सेना का सीएम !

महाराष्ट्र में शिव सेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार बनना अब लगभग तय हो गया है। इसके लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अंतिम रूप देना बाकी है जबकि सरकार में भागीदारी का काम अंतिम कर लिया गया है। यह तय है कि शिव सेना का ही मुख्यमंत्री होगा, और वह भी पूरे पांच साल। एनसीपी-कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री होंगे और कांग्रेस का स्पीकर।

कितने-कितने मंत्री बनेंगे यह भी कमोवेश तय हो गया है। शिव सेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के १४-१४ और कांग्रेस के १२ मंत्री होंगे। संभावना है कि गृह मंत्रालय एनसीपी के हिस्से आएगा और स्पीकर होगा कांग्रेस का।

सारा कुछ अंतिम होने के बाद सभी पार्टियों के अध्यक्ष इसका अध्ययन करेंगे और हो सकता है कि साझा न्यूनतम कार्यक्रम में मामूली फेरबदल हो। इसके बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दिल्ली में सोनिया गांधी से मिल सकते हैं। शपथ ग्रहण में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी आमंत्रित करने की चर्चा है। कौन आएगा, इसका फैसला कांग्रेस बाद में करेगी।

जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी की सरकार के बाद देश की राजनीति में यह दूसरा बड़ा ऐसा प्रयोग होगा जिसमें विपरीत ध्रुवों वाली सोच के दल मिलकर सरकार गठन करेंगे। ऐसे में शिवसेना के वीर सावरकर को भारत रत्न और कांग्रेस-एनसीपी के मुस्लिमों को 5 फीसदी आरक्षण वाले मामले, यह दल कैसे निपटाते हैं, यह देखना बहुत दिलचस्प होगा।

अभी धुएं में दिल्ली, सोमवार को ऑड-ईवन पर फैसला

धुएं और प्रदूषण से सिसक रही राजधानी दिल्ली में हवा में घुलते जहर की मात्रा बढ़ने से निवासियों का जीवन कठिन होता जा रहा है। उधर केजरीवाल सरकार ने कहा है कि सोमवार को ही ऑड-ईवन की समय सीमा बढ़ाने पर फैसला किया जाएगा।

शुक्रवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की खबर यहाँ के निवासियों की चिंता  बढ़ाती रही। एयर इंडेक्स बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार कहा कि ऑड-ईवन योजना को जारी रखना है या नहीं, इस पर फैसला सोमवार को किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा – ”हम कल और परसों हवा की क्वालिटी की जांच करेंगे, जिसके बाद इस पर निर्णय होगा।”

याद रहे केजरीवाल सरकार ने ४ से १५ नवंबर तक ऑड-ईवन योजना लागू करने का ऐलान किया था जिसका आज अंतिम दिन था। लेकिन हवा में धुंए और प्रदूषण के बढ़ते जहर से इस योजना को जारी रखने के हक़ में आवाज उठ रही है। दिल्ली-एनसीआर लगातार गैस चैंबर जैसी स्थिति में है।

प्रदूषण मॉनिटरिंग उपकरणों के मुताबिक दिल्ली की कुल (ओवरऑल) वायु गुणवत्ता ७२९ दर्ज की गई है। तकनीकी भाषा में इसे ”आपातकालीन” माना जाता है अर्थात आम जन के लिए ”बेहद खतरनाक”। नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और अन्य जगह  भी स्थिति गंभीर दर्ज की गई है। इस लिहाज से यह देखना दिलचस्प होगा कि सोमवार को केजरीवाल सरकार क्या फैसला करती है।