Home Blog Page 946

नागपुर से नहीं चलेगा असम : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को गुवाहाटी में भाजपा और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि असम को नागपुर (आरएसएस मुख्यालय) नहीं चलाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि ”असम को आरएसएस के चड्डी वाले नहीं चलाएंगे।”

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पार्टी के ”संविधान बचाओ, देश बचाओ” कार्यक्रम के तहत आयोजित रैली में राहुल गांधी ने कहा – ”हम भाजपा और आरएसएस को असम का इतिहास, भाषा, संस्कृति पर आक्रमण नहीं करने देंगे। असम को नागपुर नहीं चलाएगा, असम को आरएसएस के चड्डी वाले नहीं चलाएंगे। असम को असम की जनता चलाएगी।”

नागरिकता संशोधन क़ानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ आयोजित इस रैली में कांग्रेस नेता ने कहा कि असम समझौते की भावना को ख़त्म नहीं किया जाना चाहिए, जिसके कारण शांति आई है। राहुल ने कहा – ”मुझे आशंका है कि भाजपा की नीतियों के कारण असम हिंसा के रास्ते पर लौट रहा है।”

राहुल गांधी ने नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा जहां भी जाती है, नफरत फैलाती है। उनहोंने कहा – ”असम में युवा विरोध कर रहे हैं। अन्य राज्यों में भी विरोध हो रहा है। आप उन्हें क्यों मार रहे हैं? भाजपा लोगों की आवाज नहीं सुनना चाहती।”

रैली में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा असम में नफरत फैला रही है। प्रदर्शन करने वाले युवाओं को मारा जा रहा है। असम को यहीं के लोग चलाएंगे, नागपुर के आरएसएस वाले नहीं चलाएंगे। हम पूर्वोत्तर में सीएए लागू नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा – ”मैंने चुनाव के वक्त कहा था कि अगर असम में भाजपा सरकार बनाती है, तो यहां की शांति, प्रगति, भाईचारा खत्म हो जाएगा और असम में फिर हिंसा होगी। ये सच साबित हुआ। भाजपा जहां भी जाती है, वहां नफरत फैलाती है।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि असम में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी प्रकार अन्य राज्यों में भी ऐसे प्रदर्शन हो रहे हैं। गोली मारने की, जान लेने की क्या जरूरत है? हम भाजपा और संघ को असम के इतिहास, भाषा और संस्कृति पर आक्रमण नहीं करने देंगे।

पीएफआई को बैन करने की तैयारी में यूपी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य का गृह विभाग इसका मसौदा तैयार कर रहा है। उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के कई मामलों में पीएफआई नेताओं के खिलाफ सबूत पाए गए हैं। अब तक सूबे में पीएफआई के 20 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
राज्य की खुफिया आकलन रिपोर्ट में प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में पीएफआई की भूमिका का खुलासा किया गया है। नागरिकता कानून के खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों में यूपी में ही 19 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। दर्जनों घायल हैं। सैकड़ों वाहन भी फूंके जा चुके हैं। इनमें से कई की मौत गोली लगने से हुई है। सोशल मीडिया में जारी वीडियो में भी पुलिस को गोली चलाते हुए देखा गया है, जबकि उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह कई बार कह चुके हैं कि पुलिस ने कोई गोली नहीं चलाई।
इससे पहले, यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कह चुके हैं कि पीएफआई, सिमी का ही एक हिस्सा है। इस तरीके वो पहले ही इशारा कर चुके हैं कि यह कट्टरवादी संगठन है। बता दें कि पीएफआई दक्षिण के कई राज्यों में सक्रिय है और कई सामाजिक आंदोलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता रहा है

स्थापना दिवस पर कांग्रेस का ‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’

कांग्रेस का आज स्थापना दिवस है और १३५ साल पुरानी पार्टी इसे  ”संविधान बचाओ-भारत बचाओ” दिवस के रूप में मना रही है। दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया।

स्थापना दिवस कार्यक्रम में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तिरंगा फहराया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी नेता और सांसद राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता एके एंथनी, अहमद पटेल और अन्य नेता मौजूद हैं। सुबह पार्टी ने ट्वीट कर कहा – ”राष्ट्र के लिए बलिदान कांग्रेस पार्टी के लिए सबसे ऊपर है। हमारी स्थापना के समय से ही, स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और आगे भी हमेशा सबसे पहले भारत है।”

उधर राहुल गांधी आज असम में सीएए विरोधी रैली की अगुवाई कर रहे हैं जबकि महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में नेताओं को संविधान के शपथ दिलाई। कांग्रेस के वरिष्ठ  नेता शशि थरूर, पी चिदंबरम, केसी वेणुगोपाल और पीसीसी चीफ मुल्लापल्ली रामचंद्रन भी राहुल के असम में मार्च में शामिल होंगे। राहुल आंदोलन के दौरान गुवाहाटी के निकट चायगांव में जान गंवाने वाले १६ साल के सैम स्टेफर्ड  और १७ साल के दीपांजल दास के परिवारों से भी मिलेंगे।

महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में कांग्रेस के पैदल मार्च की कमान संभाली रही हैं। राजस्थान में ”संविधान बचाओ-भारत बचाओ” रैली का आयोजन किया गया जिसमें  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट पैदल मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं। मार्च जयपुर के शहीद स्मारक से शुरु होकर पीसीसी कार्यालय पर जाकर समाप्त होगा।

मुंबई में कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने अगस्त क्रांति मैदान से लेकर गिरगांव चौपाटी के पास लोकमान्य तिलक की प्रतिमा तक मार्च निकाला। कांग्रेस महासचिव और महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे और राज्य इकाई के अन्य नेताओं ने मार्च में भाग लिया, जो अगस्त क्रांति मैदान के पास तेजपाल हॉल में ध्वजारोहण समारोह के बाद शुरू हुआ। इसी हॉल में १८८५ में कांग्रेस पार्टी की नींव रखी गई थी। मार्च से पहले अगस्त क्रांति मैदान में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गयी।

इस बीच दिल्ली के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर मोदी सरकार को घेरा और इसे दूसरी नोटबंदी बताया। राहुल ने पार्टी मुख्यालय में कहा कि एनआरसी और एनपीआर नोटबन्दी नंबर २ हैं। इससे हिंदुस्तान के गरीबों को बहुत नुकसान होने जा रहा है। ”नोटबन्दी तो भूल जाइये, ये उससे दोगुना झटका होगा। इसमें हर गरीब आदमी से पूछा जाएगा कि वह हिंदुस्तान का नागरिक है या नहीं। लेकिन उनके जो १५ दोस्त हैं उनको कोई दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”

उन्होंने आरोप लगाया कि एनआरसी और एनपीआर की प्रक्रिया से भी सरकार के कुछ पूंजीपति मित्रों” को फायदा होगा। गांधी ने देश में डिटेंशन कैंप नहीं होने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर भी उन पर निशाना साधा।

दिल्ली @ 1.7 डिग्री

घनी धुंध में लिपटी राजधानी दिल्ली में शनिवार को पारा १.७ डिग्री तक लुढ़क गया जिससे यहाँ कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ”लो विजिबिलिटी” के चलते कुछ फ्लाइटस  को डायवर्ट किया गया है। सड़कों पर भी गहरी धुंध छाई हुई है।

दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के अन्य स्थानों पर भी कड़ाके की सर्दी और शीतलहर  हिअ। चंडीगढ़ में भी जबरदस्त ठण्ड है जबकि शिमला, काश्मीर और उत्तराखंड के इलाकों में पारा काफी नीचे चला गया है। राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर १.७ डिग्री पर पहुंच गया। दिल्ली में लोधी रोड में शनिवार को पारा १.७ डिग्री रेकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार सुबह साढ़े ८ बजे दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में पारा २.४ डिग्री, पालम में ३.१, लोधी रोड में १.७ डिग्री और आया नगर में १.९ डिग्री रेकॉर्ड किया गया।

दिल्ली में सुबह से ही कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा छाया हुआ है। वहीं, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लो विजिबिलिटी के कारण कुछ फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है। दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में घने कोहरे के चलते ट्रेनों पर भी असर पड़ा है और कई गाड़ियां देरी से चल रही हैं।

उत्तराखंड, कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी हो रही है, तो वहीं, ठंड की मार से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है। लोगों को साबधानी बरतने की सलाह दी गयी है।

प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान जाने की धमकी वाला एसपी मेरठ का वीडियो वायरल, राजनीति गरम

हाल के नागरिकता क़ानून विरोधी प्रदर्शनों के दौरान उत्तर प्रदेश के मेरठ के शहर पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) अखिलेश नारायण सिंह का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वे अपने सामने खड़े कुछ प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान जाने की धमकी दे रहे हैं। उनके साथ वीडियो में एक और पुलिस अधिकारी के दिख रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स  में बताया गया है कि यह वीडियो २० दिसंबर का है जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सीएए के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों के दौरान जमकर हिंसा और आगजनी हुई थी। इस वीडियो में एसपी मेरठ उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए मेरठ के  निसाड़ी गेट के पास एक गली में प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान जाने की हिदायत देते सुने जा रहे हैं।

वीडियो में एसपी लोगों से कहते दिख रहे हैं कि काली पट्टी बांधने वालों से कहो कि वो पाकिस्तान चले जाएं। वे कुछ अपशब्दों का भी इस्तेमाल इस दौरान करते सुनाई देते हैं। आगे वे कहते हैं कि ”खाओगे कहीं का और गाओगे कहीं का, आपके फोटो ले लिये गए हैं, लोगों की पहचान हो गई है, गली में कुछ हो गया तो तुम लोग क़ीमत चुकाओगे”। सामने खड़े लोग उन्हें कुछ कहते दिखते हैं।

एक लगाह वे यह कहते दिख रहे हैं, ”फ़्यूचर काला होने में लगेगा सेकेंड भर, एक सेकेंड में सब काला हो जाएगा। देश में नहीं रहने का मन है, चले जाओ भैया।  खाओगे यहां, गाओगे कहीं और का। फ़ोटो ले लिया हूं। बताऊंगा इनको। इनको बता देना। इस गली को मैं… गली मुझे याद हो गई है, याद रखना मुझे याद हो जाता है तो नानी तक मैं पहुंचता हूं। याद रखिएगा आप लोग।

याद रहे  दिन उपद्रवी हिंसा के दौरान इस कदर गुस्से में थे कि जुमे की नमाज के बाद सड़क पर आ गए थे, जिसके बाद मेरठ में हिंसा भड़क गई थी। लाखों की सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान उस दौरान हुआ था।

वीडियो वायरल होने से हुई  फजीहत के बाद एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने सफाई में कहा कि सूचना मिली थी कि कुछ लड़के हिंसा भड़काने की तैयारी में हैं। ”हमलोग जैसे वहां पहुंचे लड़के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। जिस पर उन्हें ऐसा कहा गया। उन लड़कों की पहचान भी कर ली गयी है और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।”

प्रियंका ने कहा, यह गलतवीडियो वायरल होते ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट कर एसपी की भाषा को गैर संवैधानिक बताया है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा – ”भारत का संविधान किसी भी नागरिक के साथ इस भाषा के प्रयोग की इजाजत नहीं देता और जब आप अहम पद पर बैठे अधिकारी हैं तब तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। भाजपा ने संस्थाओं में इस कदर साम्प्रदायिक जहर घोला है कि आज अफसरों को संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है।”

रिटायर हुआ मिग-27, जोधपुर में भरी आखिरी उड़ान

एक ओर जहां अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमान को लेकर भारतीय वायुसेना तैयारी कर रही है और इसके लिए मिसाइल के परीक्षण भी किये जा रहे हैं। फ्रांस के दसॉल्ट की ओर से पहले ही भारतीय वायुसेना को विमान सौंपा गया है, जिसकी प्रक्टिस वहीं पर की जा रही है। भारतीय वायुसेना के पायलट प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस बीच, भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 शुक्रवार को रिटायर हो गया।  जोधपुर में आखिरी आखिरी भरी।
वायुसेना के मिग-27 लड़ाकू विमान ने तीन दशक तक देश की सेवा की है। भारतीय वायु सेना के बेड़े में 1985 में शामिल किया गया था। मिग- 27 की जगह मिग-21 विमान ले चुके हैं।
पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध का हीरो माना जाता रहा है लड़ाकू विमान मिग-27।  युद्ध के दौरान मिग-27 ने पाकिस्तान को वापस भेजने और झुकने को मजबूर कर दिया था।
जोधपुर एयरबेस पर मिग-27 के 7 लड़ाकू विमानों ने अपनी आखिरी उड़ान भरी। विदाई कार्यक्रम के दौरान मिग-27 को बाकायदा सलामी दी गई। इस दौरान वायुसेना के कई बड़े अफसर भी मौजूद रहे।

दिल्ली से लेकर यूपी तक कड़ी सुरक्षा, यूपी में १४ जिलों में इंटरनेट बंद किया गया

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है और १४ जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है। शांति सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है। इधर राजधानी दिल्ली में नागरिकता क़ानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है जिसे देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
इधर दिल्ली में जामा मस्जिद से लेकर सीलमपुर सहित सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोदस्त किये गए हैं। उधर यूपी सरकार ने कहा कि लखनऊ, मेरठ, संभल, रामपुर, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद, कानपुर, मऊ और बुलंदशहर में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले ४९८ लोगों की पहचान की गई है। ये घटनाएं नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान हुई हैं।
याद रहे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपियों से ही इसकी बसूली की जाएगी। यूपी पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर जुर्माना लगाकर उन्हें वसूली नोटिस भेज रही है। सरकार ने धमकी दी है कि यदि जुर्माना नहीं चुकाया गया तो आरोपी की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।
पुलिस ने हिंसा को लेकर उपद्रवियों को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चिन्हित किया है और इसी के आधार पर उन पर कार्रवाई शुरू की है। लखनऊ में हुई हिंसा के मामले में पकड़े गए आधा दर्जन से ज्यादा लोग पश्चिम बंगाल के बताये गए हैं। पुलिस का कहना है कि लखनऊ हिंसा के लिए इन्हें बंगाल से बुलाया गया था।

सभी धर्मों को साथ लिए बिना नहीं चल पाएगी अर्थव्‍यवस्‍था, राहुल गांधी ने कहा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का उदघाटन किया। उन्होंने आदिवासियों के साथ नृत्य भी किया। कांग्रेस नेता ने इस मौके पर बिना नाम लिए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाई को भाई से लड़ाकर विकास नहीं हो सकता है।
राहुल ने कहा कि इस अर्थव्यवस्था को किसान, मजदूर, गरीब, आदिवासी चलाते हैं।  अगर पूरा पैसा १०-१५ लोगों के हवाले कर दिया जाएगा, नोटबंदी की जाएगी, गलत जीएसटी लागू होगा तो हिंदुस्तान में रोजगार पैदा हो ही नहीं सकता, अर्थव्यवस्था चल ही नहीं सकती। गांधी ने कहा – ”विविधता में एकता हमारी ताकत है और सभी को जोड़ने से ही देश की ताकत बढ़ेगी। भाई को भाई से लड़ाने से देश का भला नहीं हो सकता है।”
उन्होंने कहा – ”बिना सबको साथ लिए, हर धर्म, हर जाति, आदिवासी, दलित, पिछड़ों को साथ लिए बिना देश की अर्थव्यवस्था नहीं चलाई जा सकती। जब तक इस देश के सभी लोगों को जोड़ा नहीं जाएगा, जब तक सभी की आवाज विधानसभा में, लोकसभा में सुनाई नहीं देगी, तब तक न तो बेरोजगारी के बारे में कुछ किया जा सकता है और न ही अर्थव्यवस्था के बारे में।”
राहुल ने कहा कि किसानों की आत्महत्या, अर्थव्यवस्था की सेहत, बेरोजगारी के बारे में आपको सब पता है। ”आदिवासी और पिछड़ों को शामिल किए बिना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नहीं सुधारी जा सकती है। हमें सभी को जोड़कर चलना होगा।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की आवाज सुनी जा रही है। ”मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके जनता का रोजगार छीन लिया और अब वह भाई को भाई से लड़ा रही है। ऐसे विकास नहीं हो सकता।”
राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों को उनकी जमीन वापस दिलाने की बात हो। वन अधिकार की बात हो, सरकार आदिवासियों के साथ खड़ी है। ”छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ मिलकर काम कर रही है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हिंसा में कमी आई है। इसका कारण यह है कि यह सरकार आपकी आवाज सुनती है। विधान सभा में किसी एक व्यक्ति नहीं, सबकी आवाज सुनाई देती है।’
कांग्रेस नेता और सांसद ने कहा कि हमारी पार्टी के चुने हुए प्रतिनिधि वहां किसानों, अदिवासियों और हर एक वर्ग का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उनकी आवाज उठा रहे हैं। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश के अनुसार ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार काम कर रही है। किसानों के हित में लिए कर्ज माफी, धान का समर्थन मूल्य या फिर आदिवासियों के हित में जमीन वापसी और अन्य निर्णय राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप ही लिए हैं। ”केन्द्र की सरकार देश की एकता को समाप्त करना चाहती है, इसलिए ही ऐसे कानून ला रही है।”

टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने आत्महत्या की

टीवी एक्टर कुशल पंजाबी का निधन हो गया है। करीब ३७ साल के कुशल ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ़्लैट में कथित तौर पर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके शव के पास एक सुसाइड नॉट मिला है। उनके अचानक निधन से इंडस्ट्री और उनके फैन अचंभित और दुखी हैं।

छोटे परदे पर उन्हें एक लोकप्रिय एक्टर माना जाता था। उन्होंने २०१५ में एक विदेशी लड़की ऑड्रे डोलहन से विवाह किया था और उनका एक बेटा भी है। कुशल अपने बेटे से बेहद प्यार करते थे और कुछ दिन पहले ही उन्होंने इंस्टा पर बेटे की दिल के इमोजी वाली फोटो शेयर की थी।

ख़बरों के मुताबिक उन्हें किसी तरह का कोइ रोग नहीं था और उन्होंने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उनका शव गुरुवार की रात उनके बांद्रा के घर पर मिला। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कुशल की आत्महत्या की खबर उनके दोस्त एक्टर करणवीर बोहरा और चेतल हंसराज ने की है।

पुलिस ने इसे सुसाइड केस बताया है।  उनके परिजन दोपहर से उनसे संपर्क करने का कोशिश कर रहे थे लेकिन कुशल का फोन नहीं मिल रहा था। रात तक इंतजार करने के बाद वे साढ़े १० बजे कुशल की बिल्डिंग में पहुंचे। परिजन फ़्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर गए जहाँ उन्होंने पाया कि कुशल का शव पंखे से लटक रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक कुशल ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है। यह रिपोर्ट्स भी हैं कि कुशल आर्थिक तंगी झेल रहे थे। उनके पास काम नहीं था। प्रोफेशनल लाइफ से कथित तौर पर उनकी निजी ज़िंदगी पर असर पड़ रहा था।

कुशल इश्क में मरजावां, देखो मगर प्यार से, कभी हां कभी ना जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं जबकि सलमान खान, ऋतिक रोशन, शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ उन्होंने काम किया। कुशल ने ”सलाम-ए-इश्क” में सलमान खान और ”लक्ष्य” में ऋतिक रोशन के साथ बतौर को-स्टार काम किया जबकि शाहरुख खान की फिल्म ”काल” में भी वे दिखे थे।

अल्माटी विमान हादसे में १४ की मौत

कजाकिस्‍तान के अल्माटी में शुक्रवार को एक विमान हादसे में १४ लोगों की मौत हो गयी है। हादसा तब हुआ जब उड़ान भरते ही बेक एयर का प्लेन एक दोमंजिला मकान से जा टकराया। हादसे के वक्त विमान में ९५ यात्री और पांच क्रू मेंबर थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान अल्माटी से राजधानी नूर सुल्तान जा रहा था। अल्माटी देश का सबसे बड़ा शहर माना जाता है। बेक एयर के विमान ने जैसे ही उड़ान भरी,उसने नियंत्रण खो दिया और सीधे एक बड़ी ईमारत से जा टकराया। स्थानीय समयानुसार हादसा सुबह ७.२२ बजे हुआ। ईमारत से टकराने के बाद विमान के कई टुकड़े हो गए।

हादसे के वक्त विमान में ९५ यात्रियों के अलावा पांच क्रू मेंबर थे। हादसा स्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है क्यों की कुछ लोग गंभीर घायल हैं। हादसे के जांच आदेश दिए गए हैं।

हादसे का शिकार विमान फॉकर १०० जेट था। बेक एयर के ऐसे विमानों की उड़ान पर फिलहाल पाबंदी लगा दी गई है। यात्रियों को बाहर निकालने के लिए आपात सेवाएं उपलब्ध करवाई गयी हैं।