ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ‘हमला’ पाकिस्तान में भीड़ ने की पत्थरबाजी, सिखों को भगाने, शहर का नाम बदलने की धमकी
सांसद के सामने कोल्हापुर में महिला आंदोलनकारियों की जल समाधि की कोशिश
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में बाढ़ पीड़ित महिला आंदोलनकारियों ने आंदोलन के दौरान पंचगंगा नदी में जल समाधि लेने की कोशिश की। महत्वपूर्ण बात यह है इस आंदोलन में शिवसेना सांसद धैर्यशील माने उनकी समस्याओं को सुनने और समझाने आए हुए थे।
कोल्ल्हापुर के शिरोल तालुका की यह महिलाएं पिछले कई दिनों से माइक्रो फाइनेंस कर्ज माफी को लेकर आंदोलन कर रही हैं। महिलाओं का आरोप है कि उनकी खराब होती आर्थिक स्थिति की और स्थानीय प्रशासन अनदेखी कर रहा है। हांलांकि महिलाओं के नदी में कूदते ही फायर ब्रिगेड़ और डिजास्टर मैनेजमेंट के जवानों ने नदी में कूदकर महिलाओं को बचा लिया इस दौरान एक महिला के बेहोश होने की खबर है।
इन महिलाओं की मांग थी कि जब तक उनके कर्ज माफी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री आंदोलनकारियों से चर्चा करते या कर्ज माफी का आदेश नहीं देते तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा। इन महिला आंदोलनकारियों को समझाने बुझाने के लिए स्थानीय शिवसेना सांसद धैर्यशील माने वहां पर आए थे और उसी समय यह घटना घटी। दरअसल इन इलाकों में हजारों महिलाएं माइक्रो फाइनेंस के आर्थिक जाल में फंसी हुई हैं। बाढ़ की वजह से बढ़ी हुई आर्थिक तंगी के चलते कर्ज नहीं चुका पा रहे हैं। पूरी तरह आर्थिक परेशानियों में जकड़ी हुई उनकी मांग है कि जिस तरह सरकार नेकिसानों का कर्ज माफ किया है उसी तरह उनका भी कर्ज को माफ किया जाए।
शव रखे घर पर चला दिया बुलडोज़र !
मध्यप्रदेश के कटनी से एक चौंका देने वाली खबर आई है। वहां भूमाफिया के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान कथित तौर पर एक ऐसे घर पर ही बुलडोज़र चला दिया गया जिसमें शव रखा हुआ था।
वैसे यह घटना पिछले हफ्ते की है जिसकी जानकारी मीडिया को अब पता चली तो मामला सामने आया। मीडिया के सामने परिवार जनों ने यह आरोप लगाया है। उधर कटनी के उपयुक्त ने बुलडोज़र चलने के वक्त घर में शव होने की बात को गलत बताया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि घर में शव रखे होने की बात झूठी है।
घटना के मुताबिक कटनी में एमपी सरकार के भूमाफिया के खिलाफ चलाये जा रहे ”आपरेशन क्लीन” अभियान के दौरान अधिकारिओं/कर्मचारियों ने एक ऐसे घर में भी बुलडोज़र चला दिया जहाँ भीतर शव रखा था। घटना कटनी जिले के स्लीमनाबाद की है। माफिया दमन दल, जो यह अभियान चला रहा है, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हटा रहा है। इस अभियान में कई मकान तोड़े गए हैं।
ठण्ड के दिनों में की जा रही इस कार्रवाई से निश्चित ही बेघर हो रहे लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। घटना पिछले शनिवार की है। हालांकि शुक्रवार को पत्रकार जब इलाके में गए थे तो परिवार वालों से उन्हें घटना की जानकारी मिली। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि वे अधिकारियों से गुहार लगाते रहे कि घर में एक महिला सदस्य की मौत हो गयी है और शव अभी घर के भीतर ही रखा है लेकिन कथित तौर पर उनकी नहीं सुनी गयी। उधर जिला प्रशासन ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि महिला की मौत दस दिन पहले हुई थी। उनके मुताबिक इन लोगों का अस्पताल परिसर में अतिक्रमण था और अस्पताल प्रशासन के आग्रह पर २८ दिसंबर को कार्रवाई की गई। उनके मुताबिक दो दिन की मोहलत परिवार को दी गई थी जिसके बाद उन लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया।
अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ईराक में ईरान समर्थित कुर्द कमांडर सुलेमानी की मौत
अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अपने दूतावास पर हुए हमले के बाद कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एयर स्ट्राइक की जिसमें ईरान समर्थित कुर्द बल के दो बड़े अधिकारियों की मौत हो गयी जिसमें बल प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी भी शामिल हैं। अमेरिका ने यह एयर स्ट्राइक बगदाद एयरपोर्ट पर की। ईरान ने सुलेमानी की मौत पर तीन दिन के शोक की घोषणा की है।
रिपोट्स के मुताबिक अमेरिका ने यह एयर स्ट्राइक तब की जब मेजर जनरल सुलेमानी का काफिला बगदाद एयरपोर्ट की तरफ बढ़ रहा था। इसी दौरान अमेरिका की एयर स्ट्राइक में एक रॉकेट काफिले के पास जाकर फटा। इससे हुए भयंकर धमाके में सुलेमानी के साथ ईरान समर्थित मिलिशिया पॉपुलर मोबलाइजेशन फोर्स के डिप्टी कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस की भी मौत हो गई। यह माना जाता है कि अमेरिका अरसे से सुलेमानी की तलाश में था।
अमेरिका की इस कार्रवाई के बाद ईरान ने कहा है कि इसका बदला लिया। जाएगा साथ ही सुलेमानी की मौत पर तीन दिन के राजकीय शोक की भी घोषणा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरानी रक्षा मंत्री आमिर हतामी ने कहा कि ईरान मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का मुकम्मल बदला लेगा। उन्होंने कहा कि इस हत्या के लिए जो भी जिम्मेदार हैं हम उनसे बदला लेंगे।
इरानी गार्ड के पूर्व प्रमुख ने भी सुलेमानी की मौत का बदला लेने की कसम खाई है। इन बयानों से साफ जाहिर है कि आने वाले दिनों में अमेरिका और ईरान के बीच टकराव और बढ़ने वाला है। अधिकारियों ने बताया कि हमले में कुल आठ लोगों की मौत हुई है।
सुलेमानी पश्चिम एशिया में ईरानी गतिविधियों को चलाने के प्रमुख रणनीतिकार थे। सुलेमानी पर इजरायल में भी रॉकेट हमलों को अंजाम देने का आरोप था। इस हमले में ईरान के दो और वफादार मिलिसिया नेताओं के भी मारे जाने की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गयी है। इनमें अमेरिकी दूतावास पर हमले में शामिल रहे कैतब हिजबुल्लाह का एक अधिकारी शामिल है।
भागवत ने अल्लामा इकबाल को ऐसे किया याद
जम्मू के राजौरी हादसे में १० की मौत
जम्मू-कश्मीर में गुरूवार दोपहर हुए एक सड़क हादसे में १० लोगों की मौत हो गयी है जबकि १५ घायल हो गए हैं। यह हादसा जम्मू संभाग के राजौरी जिले में हुआ जब एक तेज रफ़्तार वाहन से बचने के लिए चालक ने बस को मोड़ा। इस प्रयास में बस गहरी खाई में जा गिरी।
जानकारी के मुताबिक हादसा राजौरी जिले के सुंदरबनी में हुआ है। हादसे का शिकार बस जम्मू से पुंछ जा रही थी और जब यह सुंदरबनी के पास पहुँची तो एक तेज रफ़्तार वाहन से बचने की कोशिश में खाई में गिर गई। बस में सवार १० लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि घायलो को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटनाग्रस्त बस के परखचे उड़ गए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायल गंभीर हैं। डिप्टी कमिश्नर ने सुंदरबनी अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को जम्मू पहुंचाने के लिए हैलीकाप्टर की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए भी तैयारी है।
पुलिस के मुताबिक जिला पुंछ से यात्रियों को लेकर आ रही बस मेंढर से होते हुए जब लंबेड़ी मार्ग पर पहुंची तो क्रेशर मोड़ पर सामने से एक तेज रफ्तार आ रहे वाहन को बचाने के लिए बस चालक ने बस को दांई और मोड़ा। इस दौरान वह वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और बस करीब ३०० फुट गहरी खाई में लुढ़क गई।
दिल्ली की फैक्टरी में आग,कई लोग फंसे
राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार थाना वेस्ट इलाके में गुरुवार सुबह एक फैक्टरी में भयंकर आग लग गयी जिसे अभी तक बुझाया नहीं जा सका है। कुछ लोगों को बचाया गया है। अभी लोग वहां फंसे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक आग पीरागढ़ी में बैटरी बनाने वाली एक बड़ी फैक्टरी में लगी जिससे बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया। मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की जानकारी है। दमकलकर्मी भी घायल हुए हैं। एनडीआरएफ औऱ फायर बचाव दल मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फैक्टरी में आग सुबह करीब सवा चार बजे लगी। दमकल की कई गाड़ियां जब आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थीं तो अचानक इमारत में धमाका हो गया जिससे इमारत का एक हिस्सा ढह गया। मलबे में कुछ दबे हुए हैं, इनमें दमकलकर्मी भी हैं। घटनास्थल पर बचाव व राहत का काम जारी है।
मौके पर दमकल की तीन दर्जन गाड़ियां हैं जो आग बुझाने में जुटी हैं। आग बुझाने के दौरान इमारत में विस्फोट हो गया। दमकल कर्मियों के साथ अन्य लोग भी वहां मौजूद जो दबे हुए हैं।
थुथुकुडी में बनेगा नया स्पेस पोर्ट : इसरो चीफ
जनरल बिपिन रावत ने सीडीएस पद संभाला
जनरल बिपिन रावत बुधवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बन गए। उन्होंने नए साल पर अपना पदभार संभाल लिया। पद सँभालने के बाद जनरल रावत सबसे पहले दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वॉर मेमोरियल में सेना प्रमुख मनोज नरवणे, एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार भदौरिया और नेवी चीफ करमबीर सिंह, जनरल रावत के स्वागत के लिए मौजूद रहे। सेना के वरिष्ठ अफसरों ने देश के पहले सीडीएस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उधर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर रावत को पद सँभालने की बधाई दी।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में जनरल रावत ने कहा की सीडीएस के तौर पर उनके पास एक बेहद अहम काम है। ”तीनों सेनाओं को साथ मिलाकर काम करने का अहम् काम है। हम एक ऐसी टीम की तरह काम करेंगे, जो एक जमा एक जमा एक तीन नहीं बल्कि बल्कि ५ और ७ होंगे।”
पत्रकारों ने उनसे उनके ”राजनीतिक झुकाव” पर सवाल किया तो रावत ने कहा – ”हम सत्ता में मौजूद सरकार के निर्देशों पर काम करते हैं, लेकिन राजनीति से जितना हो सके उतनी दूरी बनाकर रखते हैं।” गौरतलब है कि जनरल रावत ने पिछले दिनों छात्र आंदोलन और नेतृत्व को लेकर बयान दिया था जिसपर विवाद होगया था और विपक्ष के नेताओं ने रावत पर राजनीतिक बयानबाजी करने का आरोप लगाया था।










