Home Blog Page 937

जेनयू हिंसा सहित अहम मुद्दों पर सोनिया की अध्यक्षता में आज होगी विपक्ष की बैठक

कुछ विपक्षी दलों के नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के विरोध को लेकर रणनीति बनाने पर बुलाई कांग्रेस की बैठक में न आने के ऐलान के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में सोमवार को विपक्षी दलों की यह अहम बैठक हो रही है। इस बैठक की अहमियत इसलिए भी ज्यादा है कि देश में अभी भी इन मुद्दों को लेकर आंदोलन और प्रदर्शन जारी हैं।

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में इन तमाम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है साथ ही इसे लेकर रणनीति भी बनाई जाएगी। बैठक में शामिल होने से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पहले ही मना कर दिया था और अब बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भी राजस्थान में बीएसपी विधायकों को एक साल पहले कांग्रेस में शामिल करवाने का बहाना बनाकर आने से इंकार कर दिया है।

कांग्रेस के इस अहम बैठक में हालांकि देश के अन्य तमाम प्रमुख राजनीतिक दल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), द्रविड़ मुनेत्र कजगम (डीएमके), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, लेफ्ट, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), समाजवादी पार्टी (एसपी) और अन्य कई दल शामिल हो रहे हैं।

यह बैठक दोपहर २ बजे संसद भवन की एनेक्सी में होनी प्रस्तावित है। बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी भी मौजूद रह सकती हैं, जो हाल के हफ़्तों में इन मुद्दों पर बहुत ज्यादा सक्रिय रही हैं। इस बैठक में जेएनयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और एएमयू में हुई हिंसा एक बड़ा मुद्दा होगा। कांग्रेस ने इसे लेकर एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी भी गठित की थी जिसने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप दी है।

ईरान का फिर बग़दाद स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर हमला, ४ घायल

कुछ दिन की शांति के बाद ईरान ने एक बार फिर बग़दाद स्थित अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। इसमें चार इराकी घायल हो गए हैं। इससे संकेत मिल रहे हैं कि दोनों देशों के बीच अभी तनाव बना हुआ है।

ईरान ने रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के मुखिया जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में मौत के बाद बदले की धमकी दी है। राण ने सुलेमानी के मौत के बाद इराक स्थित दो अमेरिकी ठिकानों पर पहले भी हमला किया था और दावा किया था इसमें ८० अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं, लेकिन अमेरिका ने इसका खंडन किया था।

अब ईरान ने बगदाद स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर रविवार को फिर रॉकेट दागे हैं। इसमें चार सैनिकों के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रॉकेट अल-बलाद एयरबेस पर दागे गए जिसमें अमेरिकन ट्रेनर, सलाहकार और ऍफ़-१६ लड़ाकू विमानों के रखरखाब से जुड़े सैनिक और इंजीनिअर्स रहते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अल-बलाद ऍफ़-१६ लड़ाकू विमानों का प्रमुख बेस है। हमले में किसी के मरे जाने की खबर अभी नहीं है हालांकि चार लोगों के घायल होने की सूचना रिपोर्ट्स में दी गयी है।

शाहीन बाग : गैर राजनीतिक आंदोलन में उमड़ा जनसैलाब

राजधानी नई दिल्ली के जामिया नगर के शाहीन बाग इलाके में पिछले एक माह से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ जारी जनांदोलन में जोश अब भी बरकरार है। रविवार को उमड़े जनसैलाब को देखकर तो लगता है कि यह और बढ़ता ही जा रहा है। देश का यह संभवत: पहला गैर राजनीतिक आंदोलन है जिसमें सीधे तौर पर किसी खास पार्टी का समर्थन नहीं है। इसमें गैर राजनीतिक दल और स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मुस्लिम बहुल इस इलाके में सिर्फ मुस्लिम ही नहीं, बल्कि दूरदराज से सभी धर्मों के लोकतंत्र पसंद लोग शिरकत कर रहे हैं। जामिया के अंदर पुलिस की बर्बरता के बाद इस आंदोलन का जमावड़ा शुरू हुआ। अब यह दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है।

यह अलग बात है कि लोगों के इस सत्याग्रह को मिल रहे भारी समर्थन को देखते हुए इसमें राजनेता भी शिरकत कर रहे हैं। रविवार को कांग्रेस के बड़े नेता और बुद्धिजीवी शशि थरूर भी पहुंचे। यहां पर उन्होंने कहा कि इस देश को सिर्फ हिंदुओं ने ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लोगों के खून ने सींचा है। इसमें सभी का बराबर का हक है। नागरिकता संशोधन कानून को उन्होंने भारतीय लोकतंत्र पर एक धब्बा करार दिया। कहा कि यह अलोकतांत्रिक होने के साथ ही विभाजनकारी भी है।

ध्यान देने वाली बात ये है कि इसमें तमाम संगठनों के लोग और अमनपसंद बाशिंदे अपना समर्थन देने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। इस धरना-प्रदर्शन या सत्याग्रह के सफल बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है। बड़ी तादाद मेंं युवाओं के साथ महिलाएं हिस्सा ले रही हैं। महिलाओं में भी बच्चियों से लेकर बुजुर्गों के लिए भीषण ठंड भी उनके जज्बे के आगे नतमस्तक नजर आती है। इस दरम्यान बारिश भी आंदोलन को नहीं धो सकी। नोएडा से फरीदाबाद को जोडऩे वाला लिंक रोड बंद होने से लोगों को दिक्कत जरूर हो रही है, पर धरना दे रहे लोगों को कहना है कि अपनी बात को रखने के लिए कुछ गंवाना तो पड़ेगा ही। अब धीरे-धीरे इस आंदोलन की आवाज धमक मुख्य धारा की मीडिया के अलावा अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में भी दिखने लगी है।

त्राल मुठभेड़ में ३ आतंकी ढेर

बहादुरी के लिए राष्‍ट्रपति मेडल से सम्‍मानित जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के एक अधिकारी के दो आतंकियों के साथ श्रीनगर-जम्‍मू मार्ग पर एक वहां में सफर करते समय पकड़े जाने के एक दिन बाद रविवार को सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के त्राल में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। यह आतंकी एक मुठभेड़ में मारे गए।

त्राल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद रविवार सुबह सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों ने सुरक्षा बलों के आने पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद हुई मुठभेड़ में दोनों मार गिराए गए।

गौरतलब है कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक डीएसपी दविंदर सिंह दो खूंखार आतंकियों के साथ दिल्ली जाते हुए श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर पकड़ा गया था। दिलचस्प यह है कि यह पुलिस अधिकारी बहुत संवेदनशील माने जाने वाले श्रीनगर अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात है।

दविंदर सिंह को कुलगाम जिले के वनपोह में हिजबुल मुजाहि‍दीन के आतंकी नवीद बाबू के साथ पकड़ा गया। बाबू पर अक्‍टूबर और नवंबर महीने में दक्षिण कश्‍मीर में ११ अप्रवासी लोगों की हत्‍या में शामिल होने का आरोप है जिनमें मजदूर और ट्रक चालक थे।

आश्चर्य की बात है कि यह लोग दिल्ली जा रहे थे। कुछ दिन बाद ही दिल्ली सहित देश  भर में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम होने वाले हैं। ऐसे में जांच से ही पता चलेगा कि इन लोगों का क्या मंसूबा था। पुलिस नवीद बाबू की गतिविधियों पर नजर रखे थे और जब उसने अपने भाई को फोन किया तो उसके ठिकाने का पता चला। पुलिस ने वनपोह में एक गाड़ी को रोका जिसमें हिजबुल आतंकी, जो कि एक पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) है, के साथी आसिफ और डीसीपी दविंदर सिंह यात्रा कर रहे थे।

दविंदर सिंह को पिछले वर्ष १५ अगस्‍त को राष्‍ट्रपति पुलिस मेडल से सम्‍मानित किया गया था। दविंदर सिंह और नवीद बाबू की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद पुलिस ने श्रीनगर और दक्षिण कश्‍मीर में कई जगहों पर छापे मारे और भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया जिसे डीसीपी और अन्‍य आतंकियों ने छिपा रखा था।

उधर त्राल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए हैं। त्राल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद उनसे मुठभेड़ हुई।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप की पहली सूची, केजरीवाल समेत ३० उम्मीदवार घोषित

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने विधानसभा चुनाव के लिए ३० उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इनमें मुख्यमंत्री अरविन्द केरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित बड़े उम्मीदवार शामिल हैं।

आम आदमी पार्टी की विधानसभा चुनाव में ३० उम्मीदवारों की पहली सूची में नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, पड़पडगंज से मनीष सिसोदिया बाबरपुर से गोपाल  राय, शाहदरा राम निवास गोयल, सीलमपुर हाजी इशराक खान, गोकलपुरी सुरेंद्र कुमार, सीमापुरी राजेंद्र पाल गौतम, करावल नगर दुर्गेश पाठक, संगम विहार    दिनेश मोहनिया, तिमारपुर से दिलीप पांडे को टिकट मिला है।

राजेंद्र नगर से आप ने बिरजेश गोयल, दिल्ली केंट से सुरेंद्र सिंह, बिजबासन कृष्ण कुमार, बवाना मनोज धिरयाँन, आदर्श नगर पवन शर्मा, जंगपुरा अतिशी मरलेना, बुराड़ी संजीव झा, कालकाजी राघव चड्ढा, मालवीय नगर सोमनाथ भारती, महरौली           नरेश यादव, ओखला अमानतुल्लाह खान को टिकट मिला है।

आप ने मंगोलपुरी से राखी बिरला, ग्रेटर कैलाश सौरभ भारद्वाज, नजफगढ़ कैलाश  गहलोत, चाँदनी चौक पंकज गुप्ता, बल्लीमरान इमरान हुसैन, घोंडा श्रीदत्त शर्मा, लक्ष्मी नगर नितिन त्यागी, कोंडली कुलदीप कुमार और तिलक नगर से जरनैल सिंह को टिकट दिया गया है।

राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित डीएसपी आतंकियों के साथ धरे

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम इलाके से चेकिंग के दौरान दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। हिज्बुल के आतंकियों के साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के एंटी हाइजैकिंग स्क्वॉयड में डीएसपी को भी गिरफ्तार किया गया है। वह आतंकियों के साथ ही कार में सवार थे। डीएसपी देविंदर सिंह को 15 अगस्त के दिन राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में योगदान को देखते हुए उनको इंस्पेक्टर से पदोन्नत करके डीएसपी बनाया गया था। घाटी से दिल्ली के लिए निकले इन तीनों की कार से हथियार और करीब डेढ़ लाख रुपये नकदी भी बरामद हुई है।

फिलहाल पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ ज्यादा बोलने से बच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, डीएसपी की गिरफ्तारी के बाद उनके घर पर छापे मारे गए। उनके आवास से एक एके-47, दो पिस्टल और तीन हैंड ग्रेनेड भी मिले हैं। उनका आवास श्रीनगर में अतिसुरक्षित इलाके में है। उनके स्थायी आवास पर भी छापेमारी की गई।

गिरफ्तार आतंकियों की पहचान हिज्बुल के नवीद के तौर पर हुई जो दक्षिण कश्मीर का ऑपरेशनल कमांडर है। ध्यान देने वाली बात ये है कि नवीद भी जम्मू-कश्मीर में पुलिस में कांस्टेबल रह चुका है। 2017 में ड्यूटी के दौरान ही वह राइफल लेकर फरार हो गया था। नवीद कई आतंकी वारदात में वांछित है।

पुलिस अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, देविंदर की गिरफ्तारी के बाद श्रीनगर स्थित उनके आवास पर छापेमारी भी की गई। उनके घर से एक ्र्य-47 रायफल, दो पिस्टल और तीन हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं। श्रीनगर में उनका आवास बादामी बाग स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर के नजदीक अतिसुरक्षित शिवपोरा में है। सूत्रों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल स्थित उनके पैतृक घर पर भी छापेमारी हुई है। वह चार दिन की छुट्टी पर थे।

बता दें कि 15 अगस्त 2019 को ही देविंदर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।  फिलहाल उनकी तैनाती श्रीनगर हवाई अड्डे पर थी। इससे पहले 2001 में संसद पर हमले के बाद उनका नाम चर्चा में आया था। तब वह इंस्पेक्टर के रूप में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का हिस्सा थे। सफल ऑपरेशन के बाद ही उनको डीएसपी बनाया गया था।

महाराष्ट्र पालघर एमआईडीसी केमिकल फैक्ट्री में आग

महाराष्ट्र के पालघर एम आई डी सी में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग में 5 मजदूरों की जान चली गई । 6 अन्य गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं। पास के तुंगा नामक अस्पताल में झुलसे हुए मजदूरों का इलाज चल रहा है । फैक्ट्री के मालिक केे भी मारे जाने खबर है।

घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।

पुलिस प्रवक्ता हेमंत काटकर ने बताया कि कोलवाडे गांव में स्थित फैक्टरी में यह विस्फोट शाम साढे सात बजे के करीब हुआ।

विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसे 15 किमी दूर तक सुना गया। धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

मृतक – इलियाज अंसारी (40), निशु राहुल सिंह (26), माधुरी वशिष्ठ सिंह (46), गोलू सुरेंद्र यादव(19), राजमती देवी सुरेंद्र यादव (40)

घायल – मुलायम जगत बहादुर यादव (23), राकेश कुमार, चेतराम जायसवाल (50), सचिन कुमार, रामबाबू यादव (18) रोहित वशिष्ठ सिंह (19), नटवरलाल बी.पटेल (56), प्राची राहुल सिंह (6) ऋतिका राहुल सिंह (3)

कोलकाता गए पीएम मोदी से मिलीं ममता तो कहा, सीएए वापस लो

अपने दो दिन के कोलकाता दौरे के पहले दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजभवन में पीएम मोदी से मुलाकात की।

इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया को जानकारी दी कि उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि बंगाल के लोग एनआरसी और सीएए स्वीकार नहीं है नहीं इसे वापस लिया जाना चाहिए। ममता ने इसपर दोबारा विचार करने की मांग की। हालांकि,  पीएम ने उनकी मांग पर कहा कि वे वहां दूसरे कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आये हैं लिहाजा इस विषय पर बात करने के लिए ममता दिल्ली आएं। मुख्यमंत्री बनर्जी ने राजभवन में पीएम से भेंट को शिष्टाचार मुलाकात बताया।

इससे पहले दोपहर पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और कोलकाता के मेयर और बंगाल के शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद खान ने पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर आगवानी की।

बाद में मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की १५०वीं सालगिरह के अलावा और कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। वे पुनर्निर्मित चार ऐतिहासिक इमारतों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा – ”मैं आज और कल पश्चिम बंगाल में रहने को लेकर उत्साहित हूं। मैं रामकृष्ण मिशन में समय बिताने को लेकर खुश हूं और वह भी तब जब हम स्वामी विवेकानंद की जयंती मना रहे हैं। उस स्थान के बारे में एक विशेष स्थान भी है। फिर भी वहां कुछ कमी होगी। आदरणीय स्वामी आत्मस्थानंदजी वहां नहीं होंगे।” पीएम रबिंद्र सेतु (हावड़ा पुल) पर एक लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन भी करेंगे।

जूनियर पर गर्म पानी फेंकने वाले सीआरपीएफ डीआईजी का तबादला

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपने साथी जवान पर गर्म पानी फेंकने के आरोप में डीआईजी का तबादला कर दिया। जवान ने डीआईजी को पीने के लिए गर्म पानी दिया था। आदेश के मुताबिक, बिहार के मोकामाघाट में तैनात डीआईजी डीके त्रिपाठी को मणिपुर और नगालैंड सेक्टर में तबादला कर दिया गया है।

घटना इसी साल के शुरुआत की है, जब बिहार के राजगीर जिले में सीआरपीएफ के एक ट्रेनिंग सेंटर में कांस्टेबल अमोल खराट ने गर्म पानी फेंके जाने की शिकायत दर्ज कराई। इसमें उसका चेहरा झुलस गया था। सीआरपीएफ ने यह भी कहा है कि यह कार्रवाई शुरुआती जांच के आधार पर की गई है, जबकि अभी जांच जारी है।

पीड़ित जवान अमोल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मगर अब तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। ट्रेनिंग सेंटर के असिस्टेंट कमांडेंट पीएन मिश्रा ने कहा था कि गर्म पानी से कोई भी घायल हो सकता है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि डीआईजी डी के त्रिपाठी जो कि संस्थान के ऑफिसर मेस में रह रहे थे, उन्होंने ही गर्म पानी लाने का आदेश दिया था। उस दौरान कांसटेबल अमोल खरात ड्यूटी पर थे।

बताया गया कि डीआईजी को थर्मस फ्लास्टिक में गर्म पानी दिया गया था, जिसे पीने से अधिकारी का मुंह जल गया। इसके बाद डीआईजी ने अमोल खरात को बुलाया और फिर दोनों के बीच कहासुनी के बाद डीआईजी ने जवान के चेहरे और उसकी वर्दी पर गर्म उड़ेल दिया। सोशल मीडिया में जवान की फोटो सामने आने के बाद मामला वायरल हो गया था।

वीरेंद्र शर्मा बीसीसीआई के ‘सर्वश्रेष्ठ अंपायर पुरस्कार’ के लिए चयनित  

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) रविवार को वीरेंद्र शर्मा को 2018-19 सत्र में बोर्ड के घरेलू टूर्नामेंटों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अंपायर पुरस्कार’  करेगा। उन्हें यह पुरूस्कार मुंबई के ताजमहल होटल में शाम 7 बजे आयोजित होने वाले बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा।

वीरेंद्र शर्मा (48) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कौंसिल (आईसीसी) के पैनल में चयनित अंपायर हैं। उनके अलावा भारत से इस पैनल में शमसुद्दीन, अनिल चौधरी और नितिन मेयन भी हैं।

उन्हें 2019 में बीसीसीआई के डोमेस्टिक अंपायरों में पहली रैंकिंग मिली है। मूल रूप से हिमाचल के रहने वाले वीरेंद्र हिमाचल प्रदेश के लिए रणजी ट्राफी में ५० मैच खेल चुके हैं जबकि वे 2007 में हिमाचल की उस टीम के सदस्य थे जिसने रणजी ट्राफी नैशनल चैंपियनशिप (प्लेट) में जीत हासिल की। वे अपने समय में दिल्ली के नामी क्रिकेट क्लब सॉनेट क्लब के सदस्य रहे हैं और कोच तारा सिंह को अपना गुरु मानते हैं।

वे 2008 से लेकर आज तक प्रथम श्रेणी के ७५ मैचों में अम्पायरिंग कर चुके हैं। इसके अलावा उन्हें इसी जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी-२० के दो मैचों में फोर्थ अम्पायर जबकि ९ जनवरी को पुणे के मैच में आन फील्ड अंपायर बनाया गया।

उन्हें भारत का दौरा करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ दो एक दिवसीय मैचों के लिए फोर्थ अम्पायर जबकि राजकोट क १७ जनवरी के मैच के लिए आन फील्ड अंपायर नियुक्त किया गया है। आईपीएल मैचों में भी उन्हें अंपायरिंग का ख़ासा अनुभव है।

अपनी सफलता का श्रेय वे अपने पिता लेफ्टिनेंट रूलिया राम शर्मा और माता  शकुंतला देवी शर्मा को देते हैं। वे भारत सरकार के एक उपक्रम इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में तैनात हैं। अपने खेल और अंपायरिंग को बढ़ावे के लिए वे अनुराग ठाकुर और अरुण धूमल और एचपीसीए के अन्य पदाधिकारियों का भी आभार मानते हैं।