Home Blog Page 926

डीएचएफएल सीएमडी कपिल वधावन  इकबाल मिर्ची मामले में गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) कपिल वधावन को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची मामले में गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक कपिल वधावन, जो हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल  के प्रमोटर धीरज वधावन के भाई हैं, को गिरफ्तार कर सात दिन की कस्टडी मांगी  है। कपिल वधावन डीएचएफएल के मुख्य प्रबंध निदेशक हैं। हाल में ईडी ने तस्कर इकबाल मिर्ची से संबंधों को लेकर कपिल वधावन को पूछताछ के लिए तलब किया था।  उनसे पूछताछ की गई थी और माना जाता है कि कपिल वधावन ने सौदों से संबंधित कुछ दस्तावेज जमा कराए थे।

पिछले कुछ समय से डीएचएफएल से जुड़ी कंपनियां और इसके अधिकारी जांच के घेरे में रहे हैं। कपिल ही नहीं धीरज का नाम भी इकबाल मिर्ची की संपत्तियों के सौदों के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों हुमायूं मर्चेंट और रणजीत सिंह बिंद्रा से पूछताछ के दौरान सामने आया था। धीरज डीएचएफएल के गैर-कार्यकारी निदेशक हैं।

गौरतलब है कि मिर्ची के सहयोगी हुमायूं ने एक विशेष अदालत को बताया था कि उसने सनब्लिंक रीयल एस्टेट के साथ एक डील कराने के एवज में वधावन से पांच  करोड़ रुपये लिए थे। ईडी एनबीएफसी से २१८६ करोड़ रुपये का कर्ज सनब्लिंक को दिए जाने की जांच कर रही है।

एअर इंडिया की १०० फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियां मांगी सरकार ने

भारत सरकार ने करीब ५८,००० करोड़ कर्ज में फंसी एअर इंडिया की १०० फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना सार्वजनिक कर दी है। सरकार ने २०१८ में भी एयर इंडिया की ७६ फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई थी, लेकिन उसे कोई खरीदार ही नहीं मिला था। उधर मोदी सरकार के इस फैसले का भाजपा के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ही विरोध कर दिया है और चेतावनी दी है वे इसके खिलाफ कोर्ट जायेंगे।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि एयर इंडिया की सौ फीसदी  हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार ने १७ मार्च तक बोलियां मांगी हैं।  पुरी ने कहा कि एअर इंडिया एक्‍सप्रेस के साथ एअर इंडिया शानदार एसेट है।  उन्‍होंने बताया कि सफल बोली लगाने वाला एअर इंडिया ब्रांड नेम का इस्‍तेमाल कर सकेगा।

शर्तों के मुताबिक खरीदार को एयर इंडिया के सिर्फ २३,२८६.५ करोड़ रुपए के कर्ज की जिम्मेदारी लेनी होगी। एयरलाइन पर कुल करीब ६०,०७४ करोड़ रुपए का कर्ज है। सरकार की तरफ से जारी बिड डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि एयर इंडिया लो कॉस्ट एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस में १०० फीसदी स्टेक और ज्वाइंट वेंचर एआईएसएटीएस में ५० फीसदी शेयर होल्डिंग भी बेचेगी। एआईएसएटीएस एयर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच बराबर हिस्सेदारी वाला ज्वाइंट बेंचर है। यह ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं मुहैया कराता है।

सरकार की तरफ से योग्य बोलीदाताओं की जानकारी ३१ मार्च को सार्वजनिक की  जाएगी। सरकार ने सोमवार को बिडिंग के दस्तावेज जारी किए। इसके मुताबिक सफल खरीदार को एयर इंडिया का मैनेजमेंट कंट्रोल भी सौंप दिया जाएगा।
दस्‍तावेज में एयरलाइन के करीब नौ हजार से ज्‍यादा स्‍थायी कर्मचारियों के लिए एक अच्‍छी खबर भी है। विनिवेश के दौरान केंद्र सरकार एंप्‍लाई स्‍टॉक ओनरशिप प्‍लान के तहत एअर इंडिया के ९८ करोड़ शेयर स्‍थायी कर्मचारियों में बांटने के लिए अलग रखेगी यानी हर कर्मी को एक लाख से ज्‍यादा शेयर मिलेंगे।

उधर भाजपा के ही वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने एयर इंडिया को बेचे जाने के मोदी सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना की है। स्वामी ने अपनी ही सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी दी है।

एनडीएफबी के साथ केंद्र का समझौता, नहीं बनेगा बोडोलैंड

केंद्र सरकार ने सोमवार को असम के उग्रवादी संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक फेडरेशन ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) से समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये, जिससे वहां एक अलग बोडो राज्य की मांग अब ठंडी पड़ने की संभावना है। लंबे समय से असम में अलग बोडोलैंड की मांग करने वाले चार गुटों ने इस समझौते में हिंसा का रास्ता त्यागने का फैसला किया है।

दिल्ली में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में असम सरकार के साथ एनडीएफबी ने समझौते पर हस्ताक्षर किये। समझौते के दौरान एनडीएफबी के रंजन दैमिरी, गोविंदा बासुमैत्री, धीरेन बोरे और बी सारोगैरा समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। समझौते में कहा गया है कि यह उग्रवादी संगठन अब असम में अलग बोडोलैंड राज्य की मांग नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि नेशनल डेमोक्रेटिक फेडरेशन ऑफ बोडोलैंड के नेतृत्व में अलग बोडोलैंड राज्य की मांग लम्बे समय से उठाई जा रही थी। इसके लिए कई मौकों पर हिंसा का रास्ता भी अपनाया जाता रहा है। यह समझौता होने के एक दिन पहले ही   असम में पांच बम धमाकों ने दहशत पैदा कर दी थी। गणतंत्र दिवस पर असम के डिब्रूगढ़, चराईदेव और तिनसुकिया में यह पांच धमाके हुए थे।

वैसे इन धमाकों में किसी तरह के बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है। धमाकों की जिम्मेदारी उल्फा (आई) ने ली थी, जिसके कुछ सदस्यों ने बीते दिनों आत्मसमर्पण किया था। अभी यह मालूम नहीं है कि क्या बोडोलैंड की मांग करने वाले सभी गुट   इस समझौते से सहमत हैं।

समझौते के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा – ”आज भारत सरकार, असम सरकार और बोडो संगठन के चार समूहों के बीच समझौता हुआ है। ये समझौता सुनहरे भविष्य का दस्तावेज है। साल १९८७ से ये आंदोलन हिंसक बना, इसमें २८२३  नागरिक संघर्ष  में मारे गए जबकि ९४९ बोडो काडर के लोग और २३९ सुरक्षाबल मारे गए।”

समझौते के बाद केंद्र सरकार की ओर से बोडो गुटों की मांग को मानते हुए एक अलग यूनिवर्सिटी, कुछ राजनीतिक आधार, बोडो भाषा के विस्तार पर विस्तार किया जा सकता है। पिछले हफ्ते ही असम के आठ प्रतिबंधित संगठनों से ताल्लुक रखने वाले ६४४ उग्रवादियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।

अब क्रिसमस पर नहीं भिड़ेंगे ‘दोस्त’ आमिर और अक्षय

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और खिलाड़ी कुमार अक्षय की भिड़ंत अब इस वर्ष क्रिसमस पर नहीं होने वाली है। दरअसल, इससे पहले दोनों ही दिग्गज कलाकारों की फिल्में ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘बच्चू पांडे’ एक साथ रिलीज होने को तैयार थीं। पर अब आमिर खान के अनुरोध किए जाने के बाद अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला ने उनकी बात को स्वीकार कर लिया है।

‘बच्चन पांडे’ की भूमिका में अक्षय कुमार हैं तो आमिर खान लाल सिंह चड्ढा बने हुए हैं। जब आमिर खान ने अक्षय और साजिद से उनकी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की सोशल मीडिया ट्विटर पर रिक्वेस्ट की तो इस पर अक्षय का भी ट्वीट सामने आया है। जहाँ एक ओर आमिर ने अक्षय से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का धन्यवाद किया, तो वहीं खिलाड़ी कुमार ने भी अपने अंदाज में उनको जवाब देकर एक तरह से अपनी फिल्म का प्रमोशन कर दिया।

दरअसल, आमिर खान ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्षय कुमार का धन्यवाद करते हुए लिखा, कभी-कभी यह सब एक बातचीत में ही हो जाता है। मेरे दोस्त अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला का धन्यवाद, जिन्होंने मेरे एक अनुरोध पर अपनी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी। मैं उनकी फिल्म के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ। खान के इस ट्वीट पर अक्षय ने अपने अंदाज में जवाब लिखा-कभी भी आमिर खान। हम सभी यहाँ दोस्त हैं। फिल्म का नया लुक और नई रिलीज डेट पेश कर रहा हूँ। 22 जनवरी, 2021 को बच्चन पांडे के रूप में मिलते हैं।

सीएए के खिलाफ आज लाया जाएगा पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव

राजस्थान के बाद अब पश्चिम बंगाल विधानसभा में भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव की तैयारी है। बंगाल विधानसभा में आज (सोमवार) को लाए जाने वाले इस प्रस्ताव को कांग्रेस और माकपा ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि केरल, पंजाब और राजस्थान पहले ही नागरिकता आशोधन क़ानून के खिलाफ प्रस्ताव पास कर चुके हैं। अब पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार सदन में इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित करवाले वाली है। प्रस्ताव सदन में पास हो जाता है तो पश्चिम बंगाल ऐसा करने वाला चौथा सूबा बन जाएगा।

वैसे सीएए को लेकर विरोध के स्वर कई राज्यों ने जाहिर किये हैं। इनमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी हैं। कुछ दिन पहले नागरिकता संशोधन कानून खिलाफ राजस्थान विधानसभा भी प्रस्ताव कर चुकी है। राजस्थान सरकार ने पिछले हफ्ते शनिवार को नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था।

केरल और पंजाब की राज्य सरकारें नागरिकता कानून के खिलाफ पहले प्रस्ताव पारित कर चुकी हैं।  केरल में तो राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान इस प्रस्ताव को पास करने को लेकर केरल सरकार को चेता भी चुके हैं। बंगाल के बाद तेलंगाना सरकार भी एक विशेष सत्र बुलाकर सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव ला सकती है। सीएम राव इसका संकेत दे चुके हैं। एनआरसी का विरोध बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी कर रहे हैं, हालांकि वे उतने मुखर नहीं दिखते। इसके चलते उनकी पार्टी में विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं।

मशहूर बास्केटबाल खिलाड़ी, ऑस्कर विजेता कोबी ब्रायंट का हेलीकॉप्टर हादसे में निधन

मशहूर बास्केट बाल खिलाड़ी और ऑस्कर अवार्ड विजेता कोबी ब्रायंट का एक हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। इस हादसे में उनकी बेटी समेत आठ और लोगों की जान चली गयी। अमेरिका के संन्यास ले चुके बास्केटबाल खिलाड़ी ब्रायंट (४१) को दुनिया के शीर्ष  खिलाड़ियों  में गिना जाता था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा अमेरिका के कैलीफोर्निया में हुआ जब उनका  हेलिकॉप्टर क्रैश कर गया।  इस हादसे में ब्रायंट समेत नौ लोगों की जान चली गयी। उनकी १३ साल की बेटी गियाना मारिया  की भी इस हादसे में मौत हो गयी है। यह हेलीकॉप्टर ब्रांयट का प्राइवेट हेलिकॉप्टर था और इसमें वे अन्य लोगों के साथ यात्रा पर निकले हुए थे।

कोबी प्रतिष्ठित नैशनल बास्केटबॉल असोसिएशन (एनबीए) में बीस साल तक खेले।

 उन्होंने इस दौरान पांच चैंपियनशिप अपनी टीम के नाम की। ब्रायंट ने अप्रैल २०१६  में एनबीए से संन्यास ले लिया। उनकी उपलब्धियों में २००८ में एनबीए मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर और दो बार एनबीए फाइनल एमवीपी शामिल हैं। वह दो बार एनबीए स्कोरिंग चैंपियन और दो बार ओलंपिक चैंपियन भी रहे। ब्रायंट ने २०१८ में बास्केटबॉल पर बनी एनिमेटेउ फिल्म के लिए ऑस्कर भी जीता।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जब यह हादसा हुआ ब्रांयट अपने निजी हेलिकॉप्टर से यात्रा कर रहे थे। उनका हेलिकॉप्टर जैसे ही कैलाबैसस शहर के ऊपर से गुजरा उसमें आग लग गई और वह क्रैश हो गया। हादसा लॉस एंजिलिस से करीब ६५ किलोमीटर दूर हुआ। हेलिकॉप्टर में हवा में ही आग लग गई थी, जिसके बाद वह चक्कर खाते हुए नीचे झाड़ियों में गिर गया। हेलिकॉप्टर के जमीन पर गिरते ही उसमें धमाका हुआ और सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यूएसए बास्केटबॉल ने कोबी ब्रायंट को श्रद्धांजलि दी है। यूएसए बास्केटबॉल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया – ‘खेल ने एक असली चैंपियन खो दिया है। हमारे विचार और प्रार्थना ब्रायंट परिवार और हादसे में खोए हुए लोगों के परिवारों के साथ है।’

उधर न्यू ऑरलियन्स पेलिकन और बोस्टन सेल्टिक्स के बीच शुरू हुए मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने कोबे ब्रायंट के सम्मान में २४ सेकंड के शॉट-क्लॉक उल्लंघन के साथ खेल शुरू किया। यह ब्रायंट को श्रद्धांजलि के लिए था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच भी जीता भारत

भारत ने न्यूजीलैंड को रविवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए टी-२० मैच में भी हरा दिया। इस तरह भारत ने पांच मैचों की सीरीज में २-० की बढ़त बना ली है। भारत ने आज का मैच ७ विकेट से जीता। अगला मैच हेमिल्टन में २९ जनवरी को होगा।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित २० ओवर में  विकेट खोकर महज १३२ रन बनाए। इस तरह भारत को १३३ रन का लक्ष्य मिला।

मेजवान टीम के लिए मार्टिन गप्टिल और टिम साइफर्ट ने ३३-३३ रन की पारियां खेलीं। कोलिन मुनरो ने २६ और रॉस टेलर ने १८ रन जुटाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर ने १-१ विकेट चटकाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने १७.३ ओवर में ही ३ विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। भारत के लिए केएल राहुल ने नाबाद ५७ रन की पारी खेली, जबकि  श्रेयस अय्यर ने फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए ४४ रन बनाए। पिछले मैच में भी उन्होंने शानदार पारी की थी। कप्तान विराट कोहली ११ और उपकप्तान रोहित शर्मा ८ रन ही बना पाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने २ और ईश सोढ़ी ने एक विकेट हासिल किया।

मेरी बीवी हिन्दू, मैं मुसलमान मेरे बच्चे हिंदुस्तान : शाहरुख

शाहरुख खान का गणतंत्र दिवस पर एक वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल, हाल ही में किंग खान टीवी रियलिटी शो ‘डांस प्लस’ में पहुंचे। इस दौरान शाहरुख ने कुछ ऐसी बातें बताईं जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है। शाहरुख ने कहा, ‘हमने कभी हिन्दू-मुसलमान की बात नहीं की। मेरी बीवी हिन्दू है, मैं मुसलमान और मेरे बच्चे हैं हिन्दुस्तान।’ हालांकि इससे पहले बॉलीवुड के बड़े दिग्गजों के सीएए और एनआरसी पर आलोचक प्रतिक्रिया न देने पर सवाल उठा चुके हैं।
बादशाह खान की इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी तालियां बजाने लग गए। शाहरुख ने बताया, ‘एक बार जब सुहाना छोटी थी तो उसे स्कूल में एक फॉर्म भरना था जिसमें रिलीजन का कॉलम भरना था। उसने मुझसे पूछा पापा! हम कौनसे रिलीजन के हैं? मैंने उसे यही कहा कि हम इंडियन हैं। वही भरा भी गया। कोई रिलीजन नहीं है, और होना भी नहीं चाहिए।’
शाहरुख की लंबे समय से कोई मूवी नहीं आई, और फिलहाल किसी फिल्म की शूटिंग भी नहीं कर रहे हैं। आखिरी बार बड़े पर्दे पर फ़िल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा पाई थी। जल्द वे अपनी नई फ़िल्म का एलान करने वाले हैं। इतना ही नहीं, फैन्स तो सोशल मीडिया पर शाहरुख की अनाउंसमेंट का हैशटैग भी ट्रेंड करवा चुके हैं।

देश भर में गणतंत्र दिवस की धूम

देश भर में रविवार को ७१वें गणतंत्र दिवस की धूम है। हर जगह देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम हो रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के राजपथ पर हुआ जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। परेड में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन किया गया।

करीब नब्बे मिनट चले समारोह में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियास बोलसोनारो मुख्य अतिथि थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यह पहली बार है कि शहीदों को वार मेमोरियल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। पहले यह कार्यक्रम अमर जवान ज्योति पर होता था।

पीएम ने पहले ट्वीट कर गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश को शुभकामनाएं दी। ट्वीट में मोदी ने लिखा – ”सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई। जय हिंद!”

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजपथ पर परेड में देश की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विरासत, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य नजारा देखने को मिला। उपग्रह भेदी हथियार ‘शक्ति, थलसेना का युद्धक टैंक भीष्म, इन्फैंट्री युद्धक वाहन’ और हाल ही में भारतीय वायु सेना में शामिल किए गए चिनूक और अपाचे युद्धक हेलीकाप्टर भव्य सैन्य परेड का हिस्सा रहे।

राष्ट्र की सांस्कृतिक धरोहर और आर्थिक प्रगति को दर्शाने वाली २२ झांकियों में से १६  राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की थीं जबकि छह विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की। स्कूली बच्चों ने नृत्य और संगीत के माध्यम से युगों पुरानी योग परंपरा और आध्यात्मिक मूल्यों का संदेश दिया। कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी काफी दूर तक पैदल चले और उपस्थित जनता का अभिवादन किया।

पहली बार इंडिया गेट के बजाय नेशनल वार मेमोरियल पर पीएम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

देशभर में रविवार को 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी देश की राजधानी दिल्‍ली स्थित राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया गया है। कुनकुनी सर्द और हल्के कोहरे के बीच जवानों की थाप और ताल देखते ही बनी। तीनों सेनाओं के वायुसेना के जांबाजों के करतबों को भी लोग निहारते रह गए। स्कूली बच्चों के साथ ही एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स का जोश भी देखने लायक रहा।
परेड से दुनिया ने देश की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विरासत की झलक देखी। झांकियों में ‘मिनी इंडिया’ की झलक देखने को मिली। हालांकि, परेड के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार नेशनल वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धाजंलि देकर परेड का आगाज किया जाता रहा है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सलामी देने के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। इस साल गणतंत्र दिवस पर ब्राज़ील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो मुख्य अतिथि हैं। वे सपरिवार शनिवार को राजधानी पहुंचे थे। पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठे नज़र आये। इस दौरान मोदी कैबिनेट के ज्यादातर मंत्री और विपक्ष के नेता भी मौजूद रहे।
नेशनल वॉर मेमोरियल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे, नैवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह, वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी राजपथ पर पहुंचे।