Home Blog Page 880

कोरोना से निपटने को अकेले लॉकडाउन कारगर नहीं

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए महज  लॉकडाउन कारगर नहीं है। इनके लिए दूसरे अहम कदम भी तत्काल उठाने होंगे।  इसकी वैक्सीन को बाजार में आने में कम से कम एक साल का समय लग सकता है। लॉकडाउन हटने के बाद वायरस तेजी से न फैले इसके लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर और दुरुस्त बनाये जाने की जरूरत है।
डब्ल्यूएचओ की इस चेतावनी को उन देशों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिन देशों में सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद खस्ता है, इसमें भारत भी शामिल है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में महज 40 हज़ार वेंटिलर हैं।
डब्ल्यूएचओ के वरिष्ठ आपात व्यवस्था के विशेषज्ञ माइक रेयान ने कहा, हमें  लॉकडाउन से इतर ऐसे लोगों को तलाशने पर जोर देने की जरूरत है, जो वायरस से संक्रमित हैं। हमें उन्हें अलग-थलग (क्वारन्टीन) करने की जरूरत है। इस पर गंभीरता से काम करना होगा। वर्ना हालात कहीं ज़्यादा भयावह हो सकते हैं।
रविवार के जनता कर्फ्यू को भी देशभर में कई जगह लोगों ने मजाक बना कर रख दिया। बसों में छतों पर तो बहुत जगह भीड़ में सड़कों पर उतरकर लोग ताली और थाली बजाते नज़र आये।
चीन और अन्य एशियाई देशों की तरह यूरोप और अमेरिका ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए नए प्रतिबंध लगाए हैं।  ज्यादातार लोगों को घरों से काम करने को कह दिया गया है। स्कूल, बार, पब और रेस्तरां बंद कर दिए गए हैं। रेयान ने कहा कि चीन, ‘सिंगापुर और दक्षिण कोरिया का उदाहरण यूरोप के लिए एक मॉडल साबित हुआ है, हालांकि इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने ही एशिया को कोरोना वायरस का केंद्र बताया था।
रेयान ने कहा, एक बार वायरस के फैलाव को नियंत्रित करने के बाद हमें वायरस के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़नी होगी। विश्व में कोरोना से सर्वाधिक इटली प्रभावित हुआ है, स्पेन में भी हालात बेहद खराब हैं। अब ब्रिटैन और अमेरिका में यह तेज़ी से फील रहा है। के ले राविवार को अमेरिका में 14000 नए मामले सामने आए। इनमें एक सांसद भी शामिल है। जर्मनी के चांसलर एंजेला मर्केल भी आइसोलेशन में चली गई हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी है कि ब्रिटेन की स्वास्थ्य व्यवस्था तब तक दुरुस्त नहीं हो सकती जब तक लोग सोशल डिस्टेंसिंग पर खुद अमल नहीं करते।
बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत सहित दुनियाभर में लॉकडाउन यानी देशों को पूरी तरह बंद करने का रास्ता अपनाया जा रहा है। राविवार को अकेले 100 करोड़ से ज़्याद लोग घरों में कैद रहे। भारत में दिल्ली समेत करीब आधे देश में 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है।

हालात चिंताजनक, स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैल रहा है – राजेश टोपे , हैल्थ मिनिस्टर, महाराष्ट्र

सूबे के हैल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में संडे को सामने आए संक्रमण के 10 में से पांच मामलों में संक्रमण स्थानीय स्तर पर फैला है यानि वे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से इस वायरस की चपेट में आए हैं।

उन्होंने बताया कि शेष पांच विदेश यात्रा से लौटे हैं। टोपे ने प्रैस कॉन्फरेंस में कहा, ‘आज ,(22 मार्च) करीब 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई जिनमें से पांच में संक्रमण स्थानीय स्तर पर फैला है। शेष पांच विदेश से संक्रमण लेकर भारत लौटे थे।” टोपे ने कहा, “यह निश्चित तौर पर चिंतित करने वाला विषय है क्योंकि स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने के मामले बढ़ रहे हैं।’

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब 74 पर पहुंच गई है। इन 10 नये मामलों में छह मुंबई से और चार पुणे से सामने आए हैं।

एक हैल्थ अफसर ने बताया कि केंद्र ने आज 22 मार्च से रात से देश में विमान सेवाएं रोकने का फैसला किया है। वायरस के “प्राथमिक स्रोत” को रोकन के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया गया है लेकिन जो लोग संक्रमित हैं उनकी पहचान, जांच और इलाज जरूरी है। हमें यात्रा इतिहास के लिहाज से लोगों से सहयोग चाहिए ताकि संक्रमण को आगे और फैलने से रोका जा सके।’

छत्तीसगढ़ में १७ जवान शहीद

देश भर में कोरोना के शोर के बीच छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में देश के १७ वीर सैनिक शहीद हो गए। सुरक्षा बलों और नक्सलियों की मुठभेड़ में यह जवान शनिवार को शहीद हुए और उनके शव रविवार को मिले।

राज्य सरकार ने रविवार को शहीद जवानों के नामों की सूची जारी की है। इन शहीद जवानों में जिला रिजर्व फ़ोर्स (डीआरजी) के १२ और विशेष कार्यवल ( एसटीएफ) के ५ जवान हैं। शनिवार को हुई मुठभेड़ के बाद से यह जवान लापत थे और उनकी खोज की जा रही थी। लेकिन आज उनके शव ही मिले। यह जवान सर्च के लिए निकले थे।

मुठभेड़ में शहीद होने वाले इन जवानों के शव रविवार को घने जंगलों में मिले।  शहीदों के शवों को शिविर में लाया गया और परिजनों को सूचना दी गयी। राज्य सरकार की तरफ से जारी सूची के मुताबिक डीआरजी के १२ और एसटीएफ के ५  जवान शहीद हुए हैं।

डीआरजी के हेमन्त दास मानिकपुरी, गंधम रमेश, लिबरु राम बघेल, सोयम रमेश, उइके कमलेश, पोडियम मुत्ता, धुरवा उइका, वंजाम नागेश, मड़कम्म मासा, मड़कम्म हिड़मा, नितेंद्र बंजामी सुकमा के रहने वाले थे। पोडियम लखमा बीजापुर के निवासी थे। हमले में १७ जवानों में एसटीएफ के ५ जवान गीतराम राठिया, रायगढ़, नारद निषाद- बालोद, हेमंत पोया- कांकेर, अमरजीत खलको- जशपुर और मड़कम्म बुच्चा सुकमा के रहन वाले थे।

मुठभेड़ में  इसके अलावा १५ जवान घायल हैं, जिनका इलाज रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में चल रहा है। इनमें से दो की हालत गंभीर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर इन जवानों के शहीद होने पर संवेदना जाहिर की है।

तीन और मौत, भारत में अब तक कोरोना ने ७ की जान ली, दिल्ली में रात ९ बजे से धारा १४४  

भारत में ”जनता कर्फ्यू” के दिन तीन और लोगों की कोरोना से मौत हो गयी। इस तरह भारत में अब तक सात लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो गयी है। अब कमोवेश सभी राज्यों में लॉक डाउन (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) की घोषणा की जा रही है जिससे संकेत मिलते हैं कि एहितियात के लिए पूरे देश में लॉक डाउन की तैयारी है। इसका बड़ा मकसद कोरोना की ”चेन ऑफ ट्रांसमीशन” को तोड़ना है।

राजधानी दिल्ली में रात ९ बजे से धारा १४४ लागू हो जाएगी। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि जनता कर्फ्यू के बाद भी लोग घर पर रहें ताकि कोरोना वायरस की चेन तोड़ने में मदद मिल सके। अब तक देश के ७५ जिलों में ३१ मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा की है। मारुती ने गुड़गांव में कोरोना के चलते प्रोडक्शन बंद करने का ऐलान किया है। पश्चिम बंगाल में कल शाम से २७ मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा की गयी है।

देश भर में ट्रेनों और मेट्रो को बंद करने का ऐलान किया गया है। भारत में कोरोना के ३१४ मामले इस समय अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से एक भी आईसीयू में नहीं हैं। अब तक २३ लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल शाम ६ बजे प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं जिसमें लॉक डाउन की घोषणा हो सकती है।

यात्रीगण ध्यान दें! 31 मार्च तक ट्रेन सेवाएं ठप

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे बोर्ड की अहम बैठक में 31 मार्च तक ट्रेन सेवाएं नहीं चलाने का फैसला किया है। उपनगरीय सेवाएं भी नहीं चलेंगी।
रेलवे की ओर से बताया गया कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन  31 मार्च की रात 12 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा।
दरअसल, पिछले हफ्ते कुछ रेल यात्रियों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ट्रेन में सफर करना भी खतरे से खली नहीं रह गया है। इसलिए रेलवे ने तत्काल कदम उठाए और यात्रियों को सफर से बचने की सलाह दी है। रेलवे ने लोगों से अपील की कि आप अपनी और अपने प्रियजनों-परिजनों की सुरक्षा के लिए सभी यात्राओं को टाल दें।
रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया था, ‘रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों कोरोना संक्रमित पाया है, जिसने ट्रेन में यात्रा करने को रिस्की बना दिया है। लिहाजा ट्रेन में यात्रा करने से बचें, क्योंकि अगर आपका सहयात्री कोरोना पॉजिटिव है, तो आप भी इसकी चपेट में आ सकते हैं।’
दो टेस्ट में निगेटिव, तीसरे में पॉजिटिव
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह के आस एक गांव के ड्राइवर  का दो बार कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव पाया गया था और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। अब उसे तीसरे परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है। इससे पूरे गांव में दहशत है। इससे डॉक्टर और लोगों के बीच भी नई तरह की चिंता बढ़ा दी है।
कैब ड्राइवर मरीज के ससुर 27 फरवरी को ईरान से धार्मिक यात्रा करके लौटे थे, उन्हीं के संपर्क में आने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया। फिलहाल उसे अस्पताल में आइसोलेशन में भर्ती किया गया है। संपर्क में आने वालीं को भी क्वारन्टाइन में रखा गया है।
शाहीन बाग में भी जनता कर्फ्यू
दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में पिछले तीन महीने से निरंतर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने भी रविवार को जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है। उन्होंने फिलहाल 14 घण्टे के लिए प्रदर्शन स्थल खाली कर दिया है, लेकिन इसे लेकर पोस्टरों के माध्यम से उन्होंने अपनी बात रखी है।

आज जनता कर्फ्यू, घर पर रहें

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए आज (रविवार) को पूरे भारत में ”जनता कर्फ्यू” रखा गया है। इसमें सलाह दी गयी है कि घर पर रहें। पीएम मोदी ने इसकी अपील की थी और अभी तक इसका व्यापक असर दिखा है। इस बीच इटली से २६३ भारतीयों को भारत वापस लाया गया है। राजस्थान के बाद अब पंजाब में भी ३१ मार्च तक के लिए लॉक डाउन (ज़रूरी चीजों को छोड़कर) का ऐलान कर दिया गया है।

भारत भर में आज ”जनता कर्फ्यू” पूरी तरह सफल दिख रहा है। लोग बहुत समझदारी दिखाते हुए घरों से बाहर नहीं निकल रहे। वैसे जरूरी चीजों (दवाई, दूध, सब्जी आदि)  की दुकानें खुली रखने की इजाजत है ताकि लोगों को दिक्कत न आये। कमसे कम तीन फुट की दूरी बनाये रखने, लगातार कमसे कम २० सैकंड तक साबुन से धोते रहने का सुझाव दिया गया है।

वरिष्ठ चिकित्सकों ने यह भी कहा है कि बच्चों को घर के बुजुर्गों से ऐहतियातन दूर रखें। किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी आशंका होने की स्थिति में
91-11-23978046 पर सूचित किया जा सकता है। इसके अलावा बाहर से लाई गयी सब्जियों-फलों को खूब धोकर इस्तेमाल करें।

भारत में अब तक २३ लोग स्वस्थ हो चुके हैं। आजकी तारीख में ३०० लोग अस्पताल में हैं। चार लोगों की मौत हुई है जबकि एक भी व्यक्ति आईसीयू में नहीं है। भारत में अब तक ३० जनवरी से ३२७ लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में लापरवाही से बचकर लोग खुद, अपने परिवार और समाज को बचा सकते हैं।

”सोशल डिस्टेंसिंग” बहुत जरूरी है। इसके अलावा जिन लोगों का घर से बाहर जाना जरूरी नहीं है वे जनता कर्फ्यू के बाद के दिनों में भी घर पर बने रहते हैं, तो यह उनके और अन्य लोगों के बचाव के लिए बहुत बड़ा सहयोग होगा।

इस बीच इटली से २६३ भारतियों को आज एयर इण्डिया का विशेष विमान भारत ले आया। इन सभी लोगों को आईसोलेशन में रखा जाएगा।

भारत में कोरोना के २८२ मामले  

भारत में कोरोना वायरस के २८२ मामले हो गए हैं जबकि २३ (अभी तक कुल ३०९ पॉजिटिव में से) मरीज स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली सरकार ने कहा है कि यदि जरूरत हुई तो पूरा लॉक डाउन घोषित किया जा सकता है। यूपी सरकार ने अयोध्या की यात्रा पर रोक लगा दी है। भारत में अब तक ४ लोगों की मौत हुई है और सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। दुनिया भर में कोरोना से अब तक ११,३९५ लोगों की जान गयी है जबकि ६६,९०७ रोग से रिकवर कर चुके हैं।

भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट कोविडआउट.इन (covidout.in) के अनुसार कोरोना वायरस के शनिवार शाम ७.२५ बजे तक ३०९ पॉजिटिव मामले (३० जनवरी से २१ मार्च तक) आए हैं जिनमें २८२ अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें एक भी मरीज आईसीयू में नहीं है जबकि २३ रिकवर कर चुके हैं और ४ की मौत हुई है।

सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं जहाँ ६४ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

पूरी दुनिया में अब तक ११,३९५ लोगों की मौत हुई है जबकि २,७०,९७१ लोग इससे संक्रमित हैं। अभी तक ६६,९०७ लोग वायरस से मुक्त हो चुके हैं। सबसे ज्यादा कोरोना मौतें इटली में हुई हैं जहाँ अब तक ४,०३२ जबकि चीन में ३,२५५ इस वायरस के शिकार हुए हैं। ईरान में १,५६६ और स्पेन में १,००२ जबकि अमेरिका २४९ और फ्रांस में ४५०  लोगों की जान गयी है। इंग्लैंड में १७८, नीदरलैंड्स में १०६, जर्मनी में ४८, स्विट्जरलैंड में ४३, बेल्जियम में ३७, स्वीडन में १६, जापान में ३५, इंडोनेसिया में  ३८ लोगों की जान गयी है।

भारत में संक्रमितों के संपर्क में आने वाले ६,७०० से ज्यादा लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार देशभर में आज से १११ लैब में कोरोना वायरस का टेस्ट होगा। देश में भारतीय और अन्य देश के १६०० लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। इटली के रोम से २६२ लोगों को भारत वापस लाया जा रहा है। इन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। इनमें से अधिकतर छात्र हैं।

इस बीच सिंगर कनिका कपूर को पॉजिटिव पाया गया है और कहा गया है कि उन्हें एयरपोर्ट पर ही पॉजिटिव पाया गया था लेकिन वे फिर भी पार्टी में शामिल हुईं जिसके बाद उनपर केस दर्ज किया गया है। उनके संपर्क में आये पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह, यूपी के मंत्री सहित काफी लोग हालांकि कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं।

रविवार के जनता कर्फ्यू से पहले ही सडक़ों-बाजारों पर पसरा सन्नाटा

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह स्टेज टू से स्टेज थ्री की ओर अग्रसर है। अगर ऐसी स्थिति आती है तो यह भयावह हो सकती है। लेकिन इसके लिए सजगता और सतर्कता ही बचा सकती है। पीएम मोदी के रविवार को 14 घंटे के जनता कर्फ्यू के आह्वान से पहले ही राजधानी नई दिल्ली समेत देशभर के तमाम बड़े शहरों में शनिवार से ही सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और हवाई अड्डों पर भी खास भीड़ नजर नहीं आ रही है। रविवार को तो पूरे देश में लॉक डाउन होने वाला है। लोग अभी से घरों में कैद होने लगे हैं। रविवार को देशभर में 3,700 ट्रेनें नहीं चलेंगी, इसके अलावा प्रमुख निजी कंपनी की एयरलाइंस इंडिगो और गोएयर ने भी रविवार को अपनी सभी घरेलू उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है।
नई दिल्ली में शनिवार से ही प्रमुख बाजारों को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सभी सरकारों और निजी संस्थाओं ने व संगठनों ने समर्थन देने का फैसला लिया है। शनिवार और रविवार की रात 10 बजे से देश के किसी भी स्टेशन से कोई पैसेंजर या एक्सप्रेस ट्रेन नहीं मिलेगी। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और सिकंदराबाद में उपनगरीय रेल सेवाओं में भी बड़ी कटौती होगी और उतनी ही ट्रेनें चलाई जाएंगी जितनी बेहद जरूरी हों।
जानकारों का मानना है कि रविवार को जनता कर्फ्यू के जरिये सरकार यह देखना चाहती है कि कोरोना का असर बढऩे पर लॉकडाउन की स्थिति के लिए देश कितना तैयार है। अब जब रेलवे ने इतना बड़ा ऐलान कर दिया है तो ऐसी अटकलों को और बल मिलने लगा है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या तैयार हैं स्कूल?

यह 27 फरवरी, 2020 की ही बात है, जब नीति आयोग ने स्कूलों में आॢटफिसियल इंटेलिजेंस (एआई) कृत्रिम बुद्धिमत्ता मॉड्यूल तैयार करने के लिए नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कम्पनीज (नैसकॉम) के साथ हाथ मिलाया। वैसे साल 2019-2020 का शैक्षणिक सत्र अब समाप्त हो गया है, जब नीति आयोग और नैसकॉम ने स्कूलों में आईए को पूरा करने के लिए हाथ मिलाया है। इस आयोजन के बाद जारी एक बयान में कहा गया है कि देश के युवाओं के दिमाग को सशक्त बनाने के लिए 27 फरवरी को नैसकॉम के सहयोग से नवीनतम तकनीकों के साथ भारतीय विद्यालयों में छात्रों के लिए एक एआई आधारित मॉड्यूल शुरू किया गया है।

एआई-आधारित मॉड्यूल को छात्रों के लिए एआईएम की अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) की पूरी क्षमता का लाभ उठाने के उद्देश्य से पेश किया गया है और यह उन्हें बड़े पैमाने पर समाज को लाभ पहुँचाने वाले मूल्यवान समाधानों को नया करने और बनाने का अधिकार देता है। मॉड्यूल में गतिविधियाँ, वीडियो और प्रयोग शामिल हैं, जो छात्रों को एआई की विभिन्न अवधारणाओं के माध्यम से काम करने और सीखने में सक्षम बनाते हैं। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कान्त ने इस मामले में अपने विचार साझा किये। उन्होंने कहा कि भारत मशीन लॄनग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग के माध्यम से वार्षिक आधार पर अपने सकल घरेलू उत्पाद में 1.3 फीसदी वृद्धि कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय एक साझा कनेक्टेड शून्य-उत्सर्जन दुनिया, तपेदिक, कैंसर जैसी बीमारी और सीखने के परिणामों की चुनौतियों का हल खोज सकते हैं। अगर हम भारत के 1.3 अरब लोगों के लिए इन चुनौतियों का समाधान खोजने में सक्षम होते हैं, तो हम दुनिया के 7.5 अरब लोगों के लिए भी समाधान खोज सकते हैं।

उन्होंने कहा कि एआई मॉड्यूल इस अर्थ में बहुत महत्वपूर्ण है कि यह बहुत कम उम्र से छोटे बच्चों को पढ़ाना शुरू कर देगा। फिर भारतीय एआई में प्रमुख खिलाड़ी बन जाएँगे, जैसा कि अतीत में रोबोट, 3डी प्रिंटिंग, आईओटी के क्षेत्र में किया गया है। यह नयी खोज है, जो खेल और शिक्षाविदों को जोड़ती है और हमारा काम चीज़ों को बहुत रोचक बनाना है। हम कृत्रिम बुद्धिमत्ता को बहुत मज़ेदार बनाना चाहते हैं, ताकि बच्चे इसका आनन्द ले सकें, वे विकसित हो सकें और कुछ नया सीखकर भारत को आगे ले जा सकें।

सीबीएसई की तैयारी

गौरतलब है कि सीबीएसई ने 14/2019 नम्बर का एक सर्कुलर 09 मार्च, 2019 को जारी किया था। इस सर्कुलर में स्पष्ट रूप से सूचित किया था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को व्यापक रूप से ऐसी शक्ति के रूप में पहचाना जा रहा है, जो भविष्य की वैश्विक डिजिटल अर्थ-व्यवस्था को बढ़ावा देगी। पिछले कुछ वर्षों में एआई ने भू-रणनीतिक महत्त्व प्राप्त किया है और बड़ी संख्या में खुद को तैयार करने और देश को नीतिगत पहल के साथ आगे रखने के लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भारत की अपनी एआई रणनीति समावेशी आर्थिक विकास और सामाजिक विकास के लिए एआई को एक अवसर और समाधान प्रदाता के रूप में पहचानती है।

यह रिपोर्ट कौशल-आधारित शिक्षा, जो गहन ज्ञान पर आधारित शिक्षा नहीं है; को एआई परियोजना से सम्बन्धित कार्यों का प्रभावी तरीके से दोहन करते हुए भारत की अगली पीढ़ी को एआई के हिसाब से तैयार करने के महत्त्व को रेखांकित करती है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्त का कहना है कि यह एआई मॉड्यूल बहुत महत्त्वपूर्ण है; खासकर इस अर्थ में कि यह बहुत कम उम्र से छोटे बच्चों को पढ़ाना शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि हम कृत्रिम बुद्धिमत्ता को ज़्यादा मज़ेदार बनाना चाहते हैं, ताकि बच्चे इसका आनन्द लेते हुए सीखने के साथ-साथ विकसित हो सकें और भारत को आगे ले जा सकें।

पिछले दशक में प्रौद्योगिकी नवाचार में तेज़ी थी; क्योंकि उद्योगों ने उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ हस्तक्षेप किया, जो पहले कभी नहीं हुआ था। यह अनुमान लगाया गया है कि 2030 तक एआई में वैश्विक बाज़ार के 15 से 15.5 ट्रिलियन डॉलर की सीमा तक पहुँचने का अनुमान है, जिसमें से भारत का हिस्सा करीब एक ट्रिलियन डॉलर होगा। नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के निदेशक आर. रमानन का कहना है कि एआई 21वीं सदी के नवाचारों का एक अभिन्न हिस्सा बनने जा रही है। हमें अपने 5000 अटल टिंकरिंग लैब्स में ‘लर्न इट योरसेल्फ’ मॉड्यूल शुरू करने पर गर्व है, जिनमें 25 लाख से अधिक छात्रों की पहुँच है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को नवीनतम तकनीकों के अनुरूप रखने के लिए इस तरह के पैमाने पर सरकार की यह पहली अकादमिक पहल है।

भारत इस नये तकनीक-संचालित दशक में नेतृत्व करने और प्रासंगिक बने रहने के लिए, विशेषकर एआई जैसी उभरती हुई तकनीकों और समाज में एआई की सर्वव्यापकता के लिए अग्रसर है। सरकार और शिक्षाविदों के लिए यह महत्त्वपूर्ण है कि वे स्कूलों में एआई सीखने में सहयोग करें और डिजिटल भविष्य के लिए युवा दिमाग तैयार करें। सहयोग के बारे में नैसकॉम के अध्यक्ष देबजानी घोष कहते हैं कि एआई पूरे राष्ट्र में आर्थिक विकास के लिए एक रणनीतिक औज़ार बन गया है और भविष्य की सबसे महत्त्वपूर्ण तकनीकों में से एक रहेगा। इसके प्रभाव को देखते हुए छात्रों को एआई सीखने के लिए संसाधनों को पेश करने का नीति आयोग द्वारा उठाया गया यह एक अहम कदम है। यह छात्रों, विशेष रूप से केजी से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के लिए भविष्य की तकनीकों को ऑनबोर्ड करने और डिजिटल तथा एआई युग के लिए उन्हें पूरी तरह से तैयार करने के लिए सही नींव तैयार करेगा। इसकी साझेदारी देश नागरिकों के निर्माण में एक महत्त्वपूर्ण कदम है और एक कार्यबल, जिसे एआई के बारे में पता है तथा जो एआई के साथ काम कर सकता है; इसके लिए काम करेगा।

हैंड्स-ऑन एआई मॉड्यूल को स्कूल में अकादमिक, सह-विद्वान और अन्य एटीएल कार्यक्रमों का ध्यान रखते हुए डिजाइन किया गया है। युवा छात्रों को राष्ट्र निर्माण की यात्रा में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी इसे तैयार किया गया है। मॉड्यूल युवाओं के लिए नवीनतम तकनीकों का पता लगाने, उन्हें तैयार करने और सीखने के लिए एक उत्प्रेरक होगा और ज़मीनी स्तर पर नवाचारियों की एक पीढ़ी का निर्माण करेगा।

नीति आयोग द्वारा शुरू किया गया अटल इनोवेशन मिशन उद्यमिता और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की प्रमुख पहल है। एआईएम पूरे भारत के सभी ज़िलों में स्कूल स्तर पर एटीएल की स्थापना कर रही है। एआईएम ने अब तक एटीएल की स्थापना के लिए 33 प्रदेशों व केंद्र शासित प्रदेशों में फैले देश भर के कुल 14,916 स्कूलों का चयन किया है।

नैसकॉम, एआई और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों की भूमिका को स्वीकार करता है; जो कि डिजिटल रूप से संचालित भविष्य के लिए आवश्यक है। स्कूलों में एआई और सीखने की संस्कृति को विकसित करके वैश्विक स्तर पर समग्र उद्योगों के लिए बड़े अवसर पैदा होते हैं। इसे प्राप्त करने के लिए नैसकॉम और एआईएम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लॄनग पर विशेष मॉड्यूल विकसित करने के लिए उद्योग के सदस्यों और विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर काम किया है।

राष्ट्र निर्माण के लिए डिजिटल प्रतिभा को बढ़ावा देना आईटी-आईटीईएस सेक्टर कौशल परिषद्, नैसकॉम के किये गये लगातार प्रयासों में से एक है। इस महत्त्वपूर्ण पहल और इस तरह के कई कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आईटी-आईटीईएस सेक्टर कौशल परिषद् नैसकॉम ने प्रयास शुरू किये हैं। यह देश में कौशल विकास पारिस्थितिकी तंत्र को उत्प्रेरित करने और भारत में आईटी व उद्योगों के लिए योग्य प्रतिभाओं का निर्माण करने के लिए एक प्रमुख स्तम्भ रहा है। एआई बेस मॉड्यूल एटीएल छात्रों को प्रस्तुत करने के लिए तैयार है। इसके अतिरिक्त एआई स्टेप-अप मॉड्यूल, जो बेस मॉड्यूल तैयार करता है; अगले कदम की तैयारी कर रहा है।

सीबीएसई की पहल

कृत्रिम शिक्षा के लिए स्कूली छात्रों को एआई अवेयर बनाना या छात्रों के बीच एआई रेडिनेस बनाना सीबीएसई का प्राथमिक कार्य और नयी पहल है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मार्गदर्शन में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस सम्बन्ध में दोहरी पहल की है। पहली, एआई को 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षा में इसे ऐच्छिक विषय के रूप में पेश करना है। शुरुआत के रूप में स्कूलों को सीबीएसई को आवेदन करना होगा और इस पाठ्यक्रम को चलाने के लिए अनुमोदित किया जाएगा। कक्षा 8 और 9 के लिए एआई पाठ्यक्रम को तैयार कर दिया गया है और एक फैसिलिटेटर्स हैंडबुक बनायी गयी है। सीबीएसई स्कूलों में एआई के शिक्षण के लिए व्यापक शिक्षक प्रशिक्षण का भी समर्थन कर रहा है।

दूसरी पहल इस आधार से सम्बन्धित है कि एआई एक संज्ञानात्मक विज्ञान है, जिसे विभिन्न विषयों से जोड़ा जा सकता है; जो स्वयं अनुभूति और तर्क के साथ स्वचिंतन करते हैं। लगभग हरेक स्कूल में ये विषय डोमेन में आते हैं, जिनमें गणित, कम्प्यूटिंग, न्यूरो-विज्ञान, मनोविज्ञान, भौतिकी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, दर्शन, भाषा और कुछ अन्य विषय शामिल हैं। इसलिए, सीबीएसई ने यह अनिवार्य किया है कि उसके सभी स्कूल पहली कक्षा से 12वीं तक अन्य विषयों के साथ एआई को एकीकृत करना शुरू करेंगे। एआई एकीकृत लॄनग से आजीवन सीखने के लिए मुख्य दक्षताओं को विकसित करने में मदद मिलेगी, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं- एआई को एक उपकरण के रूप में विषय ज्ञान प्राप्त करना, सीखने की समस्या का समाधान, नवाचार और पहल करना, प्रमुख विषयों में आवेदन, बातचीत करने की कला विकसित करना, सामाजिक ज़िम्मेदारियों तथा अनुप्रयोगों का पालन करना, व्यावसायिक नैतिकता सीख और संचार कौशल को लागू करना। उच्च शिक्षा का भविष्य आंतरिक रूप से नयी प्रौद्योगिकी और नयी आधुनिक मशीनों की कम्प्यूटिंग क्षमताओं के विकास से जुड़ा हुआ है। इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा में शिक्षण-प्रशिक्षण की नयी सम्भावनाओं और चुनौतियों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता में प्रगति, मौलिक रूप से शासन में परिवर्तन और उच्च शिक्षा संस्थानों की आंतरिक क्षमता बढ़ाना शामिल हैं।

नेतृत्व करेगा भारत

दुनिया की कुल आबादी का छठा हिस्सा यानी भारत सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की वैश्विक सफलता का निर्धारण करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाला है। साल 2030 तक भारत में दुनिया के सबसे अधिक युवा होंगे। यदि ये युवा कार्यबल में शामिल होने के लिए पर्याप्त कुशल हो जाएँ, तब यह हमारे देश के लिए एक वरदान साबित होगा।

हाल ही में नीति अयोग ने ‘भारतीय शिक्षा क्षेत्र के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा व्यवधान के लिए परिपक्व है’ शीर्षक से अभिजय अरोड़ा का लिखा एक पत्र प्रकाशित किया है। इस पत्र में कहा गया है कि हाल ही में लॉन्च किये गये एसडीजी इंडेक्स 2019-2020 में नीति आयोग ने क्वालिटी पर एसडीजी के तहत 58 का समग्र स्कोर भारत को सौंपा है, जिसके अनुसार केवल देश के 12 प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों में 64 से अधिक का स्कोर है।

शिक्षा पर वर्तमान सरकारी व्यय जीडीपी के 3 फीसदी से कम है और प्राथमिक विद्यालय के लिए विद्यार्थी-शिक्षक अनुपात 24:1 है, जो ब्राजील और चीन जैसे देशों से भी कम है। इसके अलावा तेज़ी से बढ़ती जनसंख्या और घटते संसाधनों के साथ शिक्षकों की माँग की पूर्ति करना सम्भव नहीं होगा।

उच्च स्तर का दृष्टिकोण ज़रूरी

एसडीजी को ज़मीनी स्तर पर मज़बूत बनाना होगा। अगर हम संयुक्त राष्ट्र के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पिछले दशक में देखें, तो महसूस होता है कि इन लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। इसे प्राप्त करने के लिए समयसीमा के अन्दर एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपने संकेतकों की निगरानी करने की ज़रूरत होगी। ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स कार्यक्रम के तहत लक्ष्यों की निगरानी और ट्रैकिंग किस तरह से विभिन्न ज़िलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दे सकती है, जिसमें कि प्रत्येक ज़िले को निर्धारित जनादेश प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

इन लक्ष्यों की दिशा में गति देने के लिए आवश्यक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) द्वारा गति प्रदान की जाएगी, जो इन आकांक्षाओं को उपलब्धियों में बदलने के लिए गेमचेंजर साबित होगी। काफी संवाद शक्ति के उपयोग के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश में डाटा बिन्दुओं की अभूतपूर्व उपलब्धता सम्भावित रूप से भारत को एआई के ज़माने के सबसे मज़बूत लाभार्थियों में से एक बना सकती है। इसे शुरू तो कर दिया गया था, लेकिन अब एआई-संचालित सिस्टम को बेहतर किया जा रहा है। क्योंकि वे अधिक-से-अधिक सीखते हैं और उनके पास अधिक डाटा उपलब्ध है।

गुणवत्ता वाली शिक्षा के एजेंडे के तहत एक लक्ष्य है कि 2030 तक हमारे राष्ट्र को योग्य शिक्षकों की आपूर्ति में पर्याप्त वृद्धि करनी चाहिए। हालाँकि, वर्तमान माँग-आपूर्ति के अन्तर को भरना सम्भव नहीं है, लेकिन यह सम्भव है कि शिक्षकों को अधिक कुशल बनाया जाए।

क्या कर सकता है एआई?

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2019 के ड्राफ्ट (प्रारूप) के अनुरूप, जिसने मातृभाषा के सीखने को प्रोत्साहित किया है, उसमें इस बात पर ध्यान दिया जाएगा कि वीडियो-ऑडियो और लिखे हुए की अनुवाद प्रणालियों द्वारा निर्धारित समय में क्षेत्रीय भाषा में सूचनाओं को मूल रूप से प्रसारित करने के लिए किया जा सकता है? भाषा अनुवाद की इन प्रणालियों को एमएचआरडी की स्थापित डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर दीक्षा (डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग) या ई-पाठशाला (सर्व शिक्षा अभियान के तहत पहल) के साथ मिलाया जा सकता है। उदाहरण के लिए, यदि ई-पाठशाला पर एक पाठ्यपुस्तक केवल हिन्दी में उपलब्ध है, तो अनुवाद प्रणालियाँ इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के साथ-साथ इसे और अधिक आसान बना सकती हैं। इन अनुवाद प्रणालियों के ज़रिये भाषा की बाध्यता को हटाया जा सकता है और राज्यों में शिक्षकों की क्षमता बढ़ायी जा सकती है, जो पहले की तुलना में माँग को पूरा करने में मदद करती है।

बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण

शिक्षक के उपस्थिति और अन्य प्रशासनिक कार्यों को एआई अपना सकता है। उदाहरण के लिए, छात्रों के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण को यूडीआईएई प्लस (एकीकृत ज़िला सूचना प्रणाली शिक्षा के लिए) एक एप्लिकेशन, जो स्कूल शिक्षा पर सबसे बड़े प्रबन्धन सूचना प्रणाली में से एक है; के साथ एकीकृत किया जा सकता है। बायोमेट्रिक उपस्थिति रिकॉर्ड का उपयोग ज़िले, राज्य और ब्लॉक में शिक्षा की विशिष्टता के लिए एक प्रॉक्सी के रूप में किया जा सकता है और इसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। लिहाज़ा इससे युवाओं और वयस्कों की भागीदारी दर के अनुपात में पुरुषों-महिलाओं की उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा के अनुपात में दािखला लेने जैसे राष्ट्रीय संकेतकों में मदद मिलेगी। यह स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता की निगरानी में मदद कर सकता है।

चैटबोट और ग्रेडिंग

भारत जैसे विविध भाषा और संस्कृति वाले देश में डिजिटल बुनियादी ढाँचे में चैटबोट का एकीकरण या आईवीआरएस प्रणाली शिक्षा डोमेन के माध्यम से उपलब्धता परिवर्तनकारी हो सकती है। उन्हें विषयवस्तु के आधार पर प्रशिक्षित किया जा सकता है और विद्याॢथयों की शंकाओं का बेहतर तरीके से तुरन्त उत्तर दिया जा सकता है, जिससे शिक्षकों का वर्तमान कार्यभार कम हो जाएगा। ऐसे में वे रचनात्मक कार्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। मोबाइल का प्रवेश यहाँ बाधा नहीं होगा, क्योंकि इसे ग्रामीण भारत द्वारा संचालित किया जा रहा है। साल 2019 के अन्त तक ग्रामीण भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 29 करोड़ तक पहुँच चुकी थी।

चूँकि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने ऑनलाइन सीखने की प्राथमिकता को अपना एजेंडा बनाया है। ऐसे में प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण, जैसे मशीन से पठन-पाठन के तरीकों का इस्तेमाल, दीक्षा, ई-पाठशाला और स्वयं (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लॄनग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स) के वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही नहीं, बल्कि बड़े पैमाने पर व्यक्तिपरक स्वचालित ग्रेडिंग के आकलन के लिए भी किया जा सकता है। सामग्री का स्वचालित निर्माण एक अन्य क्षेत्र है, जहाँ एआई हस्तक्षेप कर सकता है। इंटरनेट पर जानकारी के बड़े स्रोतों को देखते हुए, एनएलपी तकनीक दिलचस्प सामग्री बनाने और उन्हें इन ई-लॄनग वेबसाइटों पर प्रकाशित करने के लिए स्वचालित पाठ संक्षेप का उपयोग करने में सक्षम होगी। एमएल-आधारित विधियों का बनाया गया मानक एकीकृत पाठ्यक्रम राष्ट्रीय रूप से परिभाषित करने, चीज़ों को सीखने के अनुरूप होगा। हाल ही में एमएचआरडी ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को ग्रेड देने के लिए प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) नामक एक 70 संकेतक-आधारित मैट्रिक्स को डिजाइन किया है। यह कम-से-कम न्यूनतम दक्षता स्तर प्राप्त करने वाले छात्रों की प्रतिशतता पर संकेतक का मूल्यांकन करेगा।

व्यक्तिगत ई-लॄनग

जब इस तरह की सामग्री इन ई-लॄनग प्लेटफॉर्मों पर होती है, तो बड़े पैमाने पर व्यक्तिगत प्रतिक्रिया और सिफारिशें सम्भव हो सकती हैं। वर्तमान में हर छात्र को व्यक्तिगत ध्यान देना सम्भव नहीं है। हालाँकि, जब सामग्री एआई से बनायी और वर्गीकृत की जाती है, तो यह छात्रों के लिए मुख्य बिन्दुओं की पहचान करके और उसके अनुरूप सिफारिशें प्रदान करके उनके सीखने के लिए व्यक्तिगत मार्ग सुनिश्चित करेगा। एआई का संचालित शैक्षिक बुनियादी ढाँचा भारत के प्रत्येक छात्र को अनिवार्य रूप से एक व्यक्तिगत ट्यूटर प्रदान करेगा।

एक ऐसे युग में, जहाँ तकनीक दुनिया को सिकोड़ रही है, यह स्मार्ट सामग्री के रूप में बड़ी आबादी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को अधिक सुलभ बना रही है। एआई के उन्नत अनुप्रयोगों के साथ शिक्षक देश के विभिन्न हिस्सों में विद्याॄथयों की स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार सामग्री प्रदान कर रहे हैं। वे अक्सर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, व्याख्यान आदि जैसी आभासी सामग्री के माध्यम से शिक्षा प्रदान करते हैं। अब पाठ्यपुस्तकों को भी बदल दिया जाएगा, क्योंकि एआई सिस्टम अब विशिष्ट विषयों और विषयों के लिए डिजिटल पाठ्यपुस्तक बनाने के लिए उपयोग किया जा रहा है। यह सभी शैक्षणिक ग्रेड और उम्र के छात्रों को संलग्न करने में मदद कर रहा है।

कम हुआ ड्रॉप-आउट

जब एआई सिस्टम व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्रदान करता है, तो हम अखिल भारतीय ड्रॉप-आउट दरों पर अंकुश लगा सकते हैं, जो प्राथमिक स्तर पर 4 फीसदी है। लेकिन उच्च शिक्षा में 20 फीसदी तक बढ़ जाती हैं। चूँकि, ये व्यक्तिगत ट्यूटर्स बच्चों की शिक्षा प्रणाली में प्रत्येक बिन्दु पर डाटा बिन्दु एकत्र करना जारी रखते हैं, इसलिए वर्गीकरण एमएल मॉडल का उपयोग बच्चों के स्कूल छोडऩे के जोखिम के बारे में भविष्यवाणी करने के लिए किया जा सकता है और इसे रोकने के लिए उचित निवारण तंत्र तैयार किया जा सकता है। इन गतिविधियों की परिणति एक उच्च शिक्षा नामांकन अनुपात में मदद करेगी और सुनिश्चित करेगी कि एसडीजी के तहत लक्ष्यों के अनुरूप वयस्कों का पर्याप्त अनुपात साक्षरता हासिल करे।

समग्रता के लिए एआई

शिक्षा में लैंगिक असमानता को दूर करने और विकलांग व्यक्तियों को शामिल किये जाने के लक्ष्य को एआई के उपयोग के साथ सकारात्मक रूप से प्रभावित किया जा सकता है। एपल के सिरी और अमेजॅन के एलेक्सा समाज के शहरी वर्गों और दृष्टिहीन उपयोगकर्ताओं को ही अधिक सहभागी नहीं बना रहे हैं, बल्कि इनका रीयल टाइम टेक्स्ट टू स्पीच मूक लोगों को भी सक्रिय जानकारी के आदान-प्रदान की इजाज़त दे रहा है।

खास ज़रूरत वाले विद्याॄथयों को समावेशी शिक्षा के लिए एमएचआरडी के समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत वाणी विकार, कम्पन रोग या अन्य किसी रोग, जिसके परिणामस्वरूप वाणी विकार हो सकता है; से प्रभावित बच्चे ई-लॄनग वेबसाइटों की मदद ले सकेंगे। ये वेबसाइट्स भाषण पैटर्न का पता लगाती हैं। गलत भाषणों या टूटे हुए शब्दों को सही करके भाषण को बढ़ाती हैं और फिर ऑडियो या टेक्स्ट फॉर्मेट में इसे आउटपुट करती हैं। इसके एकीकरण से ऐसे विद्यार्थी लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आज की प्रणाली में कुछ शैक्षिक संस्थानों में एक से अधिक छात्रों का चयन करने में मदद मिलेगी। या कुछ स्वदेशी समूहों के लिए समान अवसरों को बाधित करने वाली नीतियों, जैसे- जानबूझकर किये या अन्यथा निहितार्थ किये गये कार्यों का पता लगाना सम्भव हो सकता है।

डिजिटल और एआई लॄनग अल्गोरिदम्स (गणितीय समस्याएँ हल करने के लिए कुछ निर्धारित नियम या प्रतीकगणित) को सहायता और नामांकन की निगरानी के लिए प्रयोग किया जा सकता है। इस तरह के पूर्वाग्रह से छुटकारा पाने के लिए स्पष्ट रूप से प्रोग्राम किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, नौकरियों के लिए चयन मानदंड आदि की एआई प्रणालियों द्वारा एक स्क्रीनिंग को शामिल कर सकते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह प्रक्रिया एक ऐसी प्रणाली है, जो समावेशी शिक्षा की अग्रदूत बन जाएगी। मस्तिष्क के कुछ हिस्सों को बौद्धिक और भावनात्मक बुद्धिमत्ता में वायर्ड या प्रशिक्षित किया जा सकता है। सीखने के विज्ञान के आधार पर कहा जा सकता है कि यह सम्पूर्ण मस्तिष्क का दृष्टिकोण और नवीन प्रौद्योगिकी को सक्षम बनाने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों की शक्ति का उपयोग करता है। यूनेस्को के महात्मा गाँधी शिक्षा, शान्ति और सतत विकास शिक्षा संस्थान (एमजीआईईपी) के निदेशक डॉ. अनंता दुरैयप्पा कहते हैं कि शिक्षा प्रणाली के लिए यह अनिवार्य है कि मौज़ूदा व्यवस्था पद्धतियों को सुदृढ़ करने के लिए एआई को लागू करने से आगे जाना चाहिए। हमें परिवर्तनकारी शैक्षणिक दृष्टिकोणों का पता लगाना चाहिए, जो शिक्षार्थियों के संज्ञानात्मक और भावनात्मक बुद्धिमत्ता के निर्माण के लिए प्रौद्योगिकी को लागू करते हैं।

क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस?

वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक सॉफ्टवेयर इंजन है, जो चौथी औद्योगिक क्रान्ति को संचालित करता है। इसका असर पहले से ही घरों, व्यवसायों और राजनीतिक प्रक्रियाओं में देखा जा सकता है। रोबोट के अपने मूर्त रूप में यह जल्द ही कारों को चलायेगा। गोदामों को स्टॉक करेगा और युवा और बुजुर्गों की देखभाल करेगा। यह समाज के सामने आने वाले कुछ सबसे महत्त्वपूर्ण मुद्दों को हल करने का भरोसा दिलाता है। लेकिन यह ब्लैक बॉक्स एल्गोरिदम, डाटा के अनैतिक उपयोग और सम्भावित नौकरी विस्थापन जैसी चुनौतियों को भी प्रस्तुत करता है।

मशीन लॄनग (एमएल) में तेज़ी से आगे बढऩे से दैनिक जीवन के सभी पहलुओं में एआई का बढ़ता दायरा और जैसा कि तकनीक खुद सीख सकती है और अपने आप बदल सकती है। इसमें जवाबदेही, पारदर्शिता, विश्वास पैदा करने के लिए निष्पक्षता और गोपनीयता का अनुकूलन करने के लिए बहु-हितधारक सहयोग की आवश्यकता होती है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक संज्ञानात्मक विज्ञान है और इसके विकास का इतिहास बताता है कि यह विज्ञान, गणित, दर्शन, समाजशास्त्र, कम्प्यूटिंग और अन्य जैसे विषयों से प्राप्त ज्ञान से विकसित हुआ है। इसलिए, किसी भी शिक्षा प्रणाली के लिए यह उचित है कि वह एआई रेडीनेस को एकीकृत करने के महत्त्व को पहचानें, ताकि अन्य विषयों में सीखने को अधिकतम किया जा सके। एआई को व्यापक रूप से ऐसी शक्ति के रूप में पहचाना जा रहा है, जो भविष्य की वैश्विक डिजिटल अर्थ-व्यवस्था को बढ़ावा देगा और इसने भू-रणनीतिक महत्त्व प्राप्त किया है। बड़ी संख्या में देश एआई और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों के संचालित पर्यावरण में अपने युवाओं को कार्य करने को तैयार करने के लिए अपनी नीतिगत पहल के साथ आगे रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भारत की अपनी एआई रणनीति समावेशी आर्थिक विकास और सामाजिक विकास के लिए एआई को एक अवसर और समाधान प्रदाता के रूप में पहचानती है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीनों को सोचने, विचार करने, सीखने, समस्या को हल करने और निर्णय लेने जैसे संज्ञानात्मक कार्यों को करने की क्षमता को सन्दर्भित करता है। यह उन तरीकों से प्रेरित है जो लोग अपने दिमाग का उपयोग करने, सीखने, तर्क करने और कार्रवाई का निर्णय लेने के लिए करते हैं। प्रारम्भ में एक ऐसी तकनीक के रूप में कल्पना की गयी थी, जो मानव बुद्धि की नकल कर सकती थी। एआई उन तरीकों से विकसित हुई है जो अब तक अपनी मूल अवधारणा से अधिक हैं। डाटा संग्रह, प्रसंस्करण और गणना शक्ति में किये गये अविश्वसनीय अग्रिमों के साथ, बुद्धिमान सिस्टम अब विभिन्न कार्यों को सँभालने, कनेक्टिविटी को सक्षम करने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए तैनात किया जा सकता है।

एसएमएस से हुआ यस बैंक के संस्थापक और नेताओं के बीच ‘रिश्ते’ का खुलासा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का एक पोट्र्रेट जारी किया है, जिसको यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा से 2 करोड़ रुपये में खरीदा था।

2010 में कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा की ओर से राणा कपूर को भेजे गये एसएमएस से इस बात का खुलासा हुआ है कि उक्त पेंटिंग शो में कैसे देवड़ा बार-बार ‘राणा अंकल’ को इसे खरीदने के लिए तत्परता दिखाने को कहा था। मिलिंद देवड़ा के ये टेक्स्ट मैसेज ‘तहलका’ के पास उपलब्ध हैं। एक संदेश में देवड़ा ने लिखा है- ‘मुझे एक तय समय सीमा बता दें कि चेक कब दिया जाएगा…? इसमें देरी से यह डर लगता है कि इस बारे में यस बैंक गम्भीर नहीं है।’ एक अन्य मैसेज में लिखा है- ‘राणा अंकल! पीजी आपको एक पत्र भेजेंगी, जिसमें लिखा होगा कि वह पेंटिंग बेचने के लिए राज़ी हैं।’ एक अन्य संदेश में कहा गया है- ‘राणा अंकल कृपया मुझे बताएँ कि मैं चेक कब लेने आ सकता हूँ?’

इसके बाद राणा कपूर ने 3 जुलाई, 2010 को एक चेक भेजा और अगले दिन प्रियंका गाँधी वाड्रा से एक पावती पत्र मिला, जिसमें उन्होंने पेंङ्क्षटग खरीदने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। अपने पत्र में प्रियंका ने लिखा- ‘श्री एमएफ हुसैन की बनायी मेरे पिताजी श्री राजीव गाँधी की पेंङ्क्षटग को खरीदने के लिए धन्यवाद! यह पेंङ्क्षटग 1985 में कांग्रेस पार्टी के शताब्दी समारोह में उनको भेंट की गयी थी, जो मेरे स्वामित्व में थी।’ पत्र में यह भी लिखा गया है- ‘मुझे 3 जून, 2010 का लिखा पत्र मिला है, जिसमें 3 जून, 2010 की तारीख का चेक आपके एचएसबीसी के बैंक खाते का है। यह पेंटिंग का फुल एंड फाइनल पेमेंट है।’

ईडी अब आपराधिक मामले की जाँच के दौरान राणा कपूर से इस पेंङ्क्षटग के बारे में भी सवाल-जवाब कर सकता है। राणा कपूर को हिरासत में लिये जाने के बाद उनके आवास से यह पेंटिंग भी मुम्बई के ईडी कार्यालय लायी गयी। राजीव गाँधी को 1985 में कांग्रेस पार्टी के शताब्दी समारोह के दौरान यह पेंटिंग भेंट की गयी थी।

सूत्रों का कहना है कि मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत कपूर से मिली इस रकम को प्रियंका ने शिमला के पास कॉटेज बनाने में खर्च किया, जिसे अपराध की श्रेणी में माना जाता है और इस सम्पत्ति को ईडी अटैच भी कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, पेंङ्क्षटग मामले में देवड़ा से भी ईडी के अधिकारी पूछताछ कर सकते हैं।

इस खुलासे के साथ ही भाजपा ने कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा को सियासत का ‘बंटी और बबली’ करार दिया। भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिंहा राव ने कहा है कि प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा पर पहले से ही संदिग्ध अचल सम्पत्ति लेन-देन से मुनाफा कमाने के आरोप हैं और अब कपूर से एक पेंटिंग के लिए 2 करोड़ रुपये मिले, जिसे शक्तिशाली दम्पति ने निजी लाभ के लिए अपनी राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग कर फायदा उठाया। राव ने कहा कि वे (वाड्रा दम्पति) वित्तीय गड़बड़ी और धोखाधड़ी में शामिल लोगों को संरक्षण और सुरक्षा देने के लिए सौदा करते हैं। वाड्रा दम्पति को उनके चुनाव संचालन और संदिग्ध तरीकों के लिए राजनीतिक वर्ग का ‘बंटी और बबली’ कहा जा सकता है। बता दें कि बंटी और बबली एक ऐसे दम्पति के जीवन पर आधारित बॉलीवुड िफल्म थी, जो अलग-अलग तरीकों से लोगों के पैसे उड़ाते हैं।

हालाँकि, कांग्रेस ने प्रियंका के एमएफ हुसैन की पेंङ्क्षटग को बेचे जाने के मामले में कुछ भी गलत होने से इन्कार किया है। कांग्रेस ने तो यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई कार्यक्रमों के प्रायोजक राणा कपूर रहे हैं। पार्टी ने स्पष्ट कहा कि चेक के ज़रिये वैध लेन-देन था, जिसका खुलासा प्रियंका ने अपने आयकर रिटर्न में किया था। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूछा कि 10 साल पहले राजीव गाँधी की एमएफ हुसैन की पेंटिंग को किस तरह से प्रियंका गाँधी ने यस बैंक के मालिक राणा कपूर को बेचा? और इसे टैक्स रिटर्न में भी भरा, तब इसे कैसे गैर-कानूनी लेन-देन करार दिया?