Home Blog Page 868

शहरों के बाद अब गलियां सील होने से लोगों में डर का माहौल

कोरोना वायरस का कहर अब गली-गली, गांव-गांव और शहर -शहर हडकंप मचाने लगा है। जिससे लोगों में इस लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्डेंस एक अजीब-सा भय पैदा कर रहा है। दिल्ली में आज हॉट स्पॉट के क्षे़त्र के तहत जो गलियां सील की गई हैं। उन गलियों के आस-पास में रहने लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद गलियों का सील कर पुलिस की पहरेदारी लोगों के अंदर ये भय करने लगी है कि स्थिति जरूर भयावह है। ऐसे में क्या किया जाये? इसी सोच मेें लोगों के दिन कट रहे हैं। तहलका संवाददाता ने आज सुबह से लेकर दोपहर तक रिहरयशी इलाकों में लोगों से बात की, खासकर उन इलाकों में जहां पर कालोनियों को सील किया गया है। तो सील की गई कालोनियों व गलियों के सटे लोगों का कहना है और सुझाव है कि सरकार के आदेश का जनता पालन कर रही है। सोशल डिस्डेंस को मैनटेन भी कर रही है। पर सरकार को जनता के सुझाव मानने चाहिए कि लोगों की समस्याओं को देखते हुुए केवल उस घर क्वारंटाइन करना चाहिए जिसके घर में किसी को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई हो या संभावना हो। अन्यथा गलियों में रहने वाले हजारों लोगों को बिना वजह दिक्कत हो रही है। दिल्ली के पांडव नगर के निवासी सुधाकर गुप्ता और पूरन  पांचाल ने बताया कि सरकार जरूर कहती है कि किसी प्रकार के खाने-पीने की कोई दिक्कत नहीं होगी, पर हकीकत में होता कुछ और है। मंडावली और विनोद नगर के निवासी मोती लाल और सुशील कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के बाद गलियों की सील बंदी जरूर एक डरावना माहौल पैदा कर रहा है। क्योंकि आज भी भारत देश में संकोच और लज्जा के कारण लोग अपनी समस्या को बताने से बचते हैं। बहुत से लोग अपनी दवा और जरूरत का सामान भी नहीं ला पा रहे हैैं। वजह संकोच और लज्जा है कि गली सील है। इसलिए तमाम परेशानी का सामना खुद कर रहे हैं। बताते चले ईस्ट दिल्ली के पांडव नगर , मंडावली और विनोद नगर मध्यम वर्गीय आय वाले लोग रहते हैं। ऐसे में उनके गलियोें को सील बंद होने के कारण दैनिक जरूरतों से दो-चार होना पड़ रहा है।
मंडावली निवासी गृहणी सरोज गुप्ता का कहना है कि माना कि लॉकडाउन है कोरोना वायरस नामक महामारी से बचाव के लिये घरों मेे रहना अच्छा है। पर सरकार को गली सील करने से पहले कुछ घंटों की मोहलत तो देनी चाहिए, जिससे वे अपने घर के लिए कुछ जरूरी वस्तुओं की खरीददारी कर सकें। अन्यथा लोगों में एक अजीब-सा माहौल कहीं मानसिक बीमार न कर दें। में एक अजीब-सा भय पैदा कर रहा है।दिल्ली में आज हॉट स्पॉट के क्षे़त्र के तहत जो गलियां सील  की गई हैं। उन गलियों के आस पास में रहने लोगों का कहना है कि लॉक डाउन के बाद गलियों का सील कर पुलिस की पहरेदारी लोगों के अंदर ये भय करने लगी है कि स्थिति जरूर भयावह है। ऐसे में क्या किया जाए? इसी सोच मेें लोगों के दिन कट रहे हैं।

राज्यपाल के कोटे से बचेगी उद्धव ठाकरे की कुर्सी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सीएम की कुर्सी फिलहाल राज्यपाल के कोटे से होने वाले एमलसी चुनाव की वजह से बच जाएगी। बता दें कि राज्य में एमएलसी के चुनाव टलने के बाद यह विकल्प अपनाया जाएगा। उद्धव की कैबिनेट में इसको लेकर प्रस्ताव पास किया जा चुका है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से यह अनुरोध किया गया था।

बता दें कि महाराष्ट्र में ही कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा है और सर्वाधिक मामले यहीं पर आए हैं। इसी खतरे को देखते हुए फिलहाल चुनाव टाल दिए गए हैं। चुनाव टलने के बाद से ही उद्धव के सीएम पद पर संकट के आसार जताए जा रहे थे। अब रास्ता लगभग साफ हो चुका है।

संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, किसी राज्य के मुख्यमंत्री का 6 महीने के अंदर ही सदन का सदस्य होना अनिवार्य होता है। उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर 2019 को सीएम पद की शपथ ली थी। ऐसे में उनको पद पर बने रहने के लिए 28 मई से पहले सदन के किसी भी सदस्य का चुना जाना जरूरी है।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाने वाली विधान परिषद की दो खाली सीटों के लिए सीएम उद्धव ठाकरे के नाम की सिफारिश की जाएगी। कोरोना वायरस के फैले प्रकोप के चलते राज्य में एमएलसी चुनाव नहीं हो सकते हैं। संवैधानिक संकट टालने के लिए यह कदम उठाया गया है।

लॉक डाउन के बावजूद आतंकी डार के जनाजे में जुटे सैकड़ों लोग, अब पुलिस ने दर्ज़ की उनके खिलाफ एफआईआर

पूरे लॉक डाउन के बावजूद सोपोर में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकी सज्जाद  नवाब डार के जनाजे में सैकड़ों लोग जुट गए। डार को सेना ने बुधवार को मार गिराया था और उसके जनाजे में बड़ी संख्या में लोग इक्कट्ठा हुए। अब पुलिस ने इनमें से काफी  लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

जानकारी के मुताबिक सज्जाद डार के जनाजे में सैकड़ों लोग जमा थे। इन लोगों ने यह सब किया जब देश भर में लॉक डाउन घोषित है और कोरोनावायरस का खौफ हर जगह छाया हुआ है। इस घटना से यह भी जाहिर होता है कि अभी भी घाटी में आतंकियों के लिए स्थानीय जनता में सहानुभूति है।

डार को मुठभड़े में भारतीय सेना ने बुधवार को मार गिराया था। जब लोग बड़ी संख्या में उसके जनाजे में शामिल हुए तो सोपोर पुलिस ने बुधवार रात उन तमाम लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिन्होंने आतंकी के जनाजे में हिस्सा लिया था। पुलिस के मुताबिक वीडियो फुटेज के आधार पर उन लोगों की पहचान की जा रही है, जो जनाजे में शामिल हुए थे।

यह सब तब हुआ जब आतंकी डार की मौत के बाद पुलिस ने उसका शव घरवालों को सौंपते हुए उन्हें सख्त हिदायत दी थी कि आखिरी रसूमात में लॉकडाउन का ख्याल रखते हुए ज्यादा लोग शामिल न हों। लेकिन पुलिस के कहने और उसकी मौजूदगी के बावजूद वहां भीड़ जुटी। अब पुलिस ऐसे लोगों की तलाश कर रही है और कहा है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

धमकी देने के बाद दवा मिली तो ट्रम्प ने कहा धन्यवाद, मोदी बोले, ऐसा वक्त ही दोस्तों को करीब लाता है

दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन पर प्रतिबंध के चलते भारत को धमकी देने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अब उनके देश को भारत की तरफ से इसकी आपूर्ति होने के बाद धन्यवाद कहा है। इसके जवाब में पीएम मोदी ने भी ट्वीट करके कहा कि ”ऐसे वक्त में दोस्त करीब आते हैं”। याद रहे ट्रंप की भारत को धमकी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्रंप को कहा था कि ”दोस्ती पलटवार के लिए नहीं होती”।

अमेरिका को भारत के दवा देने के फैसले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की थी जिसके जवाब में अब पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है   -”राष्ट्रपति ट्रंप आपसे पूरी तरह सहमत हूं…. इस तरह के वक्त दोस्तों को और करीब लाते हैं… भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी अभी तक के सबसे मजबूत दौर में है…. भारत कोरोना के खिलाफ मानवता की इस लड़ाई में हर मुमकिन मदद करने को तैयार है।”

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मलेरिया की दवाई को लेकर भारत के लिए रीटेलिएशन अर्थात प्रतिशोध जैसा धमकी भरा शब्द इस्तेमाल किया था जिसकी कड़ी प्रतिक्रया हुई थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक ने ट्रम्प को सलाह भरे शब्द कहे थे कि ”दोस्ती पलटवार के लिए नहीं होती”।

वैसे ट्रम्प की धमकी के तुरंत बाद भारत ने अमेरिका सहित जरूरतमंद देशों को इस  दवा का निर्यात करने का फैसला किया था। भारत की ओर से हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन देने के फैसले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने सुर बदलकर पीएम मोदी की तारीफ शुरू कर दी।

ट्रम्प का ट्वीट –
Donald J. Trump

@realDonaldTrump
Extraordinary times require even closer cooperation between friends. Thank you India and the Indian people for the decision on HCQ. Will not be forgotten! Thank you Prime Minister @NarendraModi for your strong leadership in helping not just India, but humanity, in this fight!

मोदी का ट्वीट –
Narendra Modi

@narendramodi
Fully agree with you President @realDonaldTrump. Times like these bring friends closer. The India-US partnership is stronger than ever.
India shall do everything possible to help humanity’s fight against COVID-19. We shall win this together.

दिल्ली में २१ हॉट स्पॉट इलाके सील, मास्क पहनना अनिवार्य हुआ

दिल्ली सरकार ने बुद्धवार की रात राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए २१ हॉटस्पॉट की पहचान कर उन्हें सील कर दिया है। इन इलाकों के लोग अगले आदेश तक यहां से बाहर नहीं जा पाएंगे। इसके साथ ही दिल्ली में अब कोइ भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकल पाएगा और जो निकलेगा उसपर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

सरकार के आदेश के मुताबिक दिल्ली में जिन २१ हॉट स्पॉट की पहचान कर उन्हें  सील किया गया है वे हैं – मालवीय नगर, गांधी पार्क के पास की सभी प्रभावित गलियां, एल-१ संगम विहार, गली नंबर-६, शाहजहांबाद सोसोइटी, प्लॉट नंबर-१, सेक्टर-११, द्वारका, दिनपुर गांव, मरकज मस्जिद और निजामुददीन बस्ती, निजामुद्दीन वेस्ट (जी और डी ब्लॉक) इलाके, बी ब्लॉक, जहांगीरपुरी, कल्याणपुरी में गली नंबर-१४ में मकान नंबर १४१ से १८० तक, मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली, खिचड़ीपुर की तीन गलियां, जिनमें मकान नंबर ५/३८७ भी शामिल, गली नंबर-९, पांडव नगर, वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज-वन एक्सटेंशन, मयुरध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, किशनकुंज एक्सटेंशन गली नंबर ४ में मकान नंबर जे ३/११५ (नगर डेयरी) से मकान नंबर जे ३/१०८ (अनवर वाली मस्जिद चौक तक), किशन कुंज एक्सटेंशन में गली नंबर ४ के मकान नंबर जे ३/१०१ से मकान नंबर जे ३/१०७  तक, वेस्ट विनोद नगर का गली नंबर ५, ए ब्लॉक (मकान नंबर ए-१७६ से ए-१८९ तक), दिलशाद गार्डन के जे, के, एल और एच क्षेत्र, ओल्ड सीमापुरी के जी, एच, जे ब्लॉक, दिलशाह कॉलोनी के एफ-७० से एफ-९० तक, प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी और बंगाली मार्केट।

इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये घर से बाहर निकलने पर लोगों को मास्क पहनना अब जरूरी होगा। सीएम केजरीवाल ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद इस निर्णय को लेकर कहा कि चेहरे पर मास्क लगाने से काफी हद तक कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को कम किया जा सकता है।

केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली के सभी सरकारी विभागों को वेतन के अलावा सभी खर्च रोकने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार को अपने ख़र्चों में भारी कटौती करनी होगी।

कोरोना वायरस: मुंबई में बिना मास्क पहने घर से निकलने पर मामला दर्ज होगा

शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में घर से बाहर निकलने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। बृहन मुंबई महानगरपालिका, बीएमसी ने आदेश जारी करते हुए साफ कर दिया है कि बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा सकती है। बीएमसी का यह आदेश सीएम उद्धव ठाकरे के बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने मुंबई के लोगों से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की अपील की थी।

कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के सीएम ठाकर ने जनता को संबोधन करते हुए कहा, ‘बंद की वजह से हुई असुविधा के लिए खेद है लेकिन हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।’ सीएम ने कहा, ‘मुझे समाचार चैनलों के माध्यम से दुनिया भर से खबर मिल रही है कि वुहान (चीन) में चीजें सामान्य स्थिति में लौट आई हैं और प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं। यह अच्छी खबर हैं। इसका मतलब समय के साथ चीजें बेहतर हो सकती हैं।’

चीफ मिनिस्टर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जब वे घर से निकले तो मास्क जरूर लगाएं। उद्धव ठाकरे ने रिटायर हो चुके सैन्यकर्मी जो जिनके पास चिकित्सा क्षेत्र, नर्स, वार्ड बॉय का अनुभव है उनसे आगे आने की अपील की और कहा कि महाराष्ट्र को आपकी जरूरत है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मरीजों की बाकी राज्यों से तुलना में इस समय महाराष्ट्र टॉप पर है।महाराष्ट्र में 8 एप्रल को कोरोना वायरस के 60 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में अब इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या 1,078 हो गई है। स्वास्थ्य महकमे के अनुसार 60 नए मामलों में से 44 मामले मुंबई में, पुणे में नौ, नागपुर में चार और अहमदनगर, अकोला तथा बुलढाना में एक-एक नया मामला सामने आया है।

यूपी के १५ जिलों के कोरोना हॉट स्पॉट आज रात १२ बजे से सील हो जायेंगे

उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे के १५ जिलों में कोरोना के हाट स्पॉट क्षेत्रों को सील करने का फैसला किया है। यह फैसला बुधवार रात १२ बजे से लागू हो जाएगा। इन जिलों में यह हाट स्पॉट १५ अप्रैल तक पूरी तरह सील रहेंगे।

फैसले के मुताबिक बुधवार को हुई एक बैठक में इसका फैसला किया गया। कोरोनो वायरस का प्रकोप बढ़ता देख यूपी सरकार ने गाज़ियाबाद सहित १५ जिलों के हॉटस्पॉट को सील करने का ऐलान किया है।

यूपी के मुख्य सचिव ने कहा कि इन जिलों में लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर, सहारनपुर और बस्ती शामिल हैं। यह सभी वे जिले हैं जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इनमें कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहाँ तब्लीगी जमात से जुड़े सदस्यों ने यात्रा की थी।

सरकारी आदेश के मुताबिक इन १५ जिलों केवल उन जगहों को सील किया जाएगा, जहां कोरोनो के मरीज मिले हैं। इन जिलों में हाट स्पॉट्स को सील किये जाने के बाद सिर्फ पुलिस, स्वास्थ्य और बहुत आवश्यक सेवाएं ही काम करेंगी।

प्राइवेट लैब्स में कोरोना टेस्ट की फीस से सुप्रीम कोर्ट नाराज, इन लैब्स में भी मुफ्त टेस्ट करने के लिए केंद्र को दिए निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया कि कोरोना की टेस्टिंग फ्री हो। प्राइवेट लैब में भी कोरोना की टेस्टिंग का कोई शुल्क न लिया जाए। केंद्र सरकार इस बाबत जरूरी दिशा-निर्देश जल्द से जल्द जारी करे।

कोविड-19 की जांच आईसीएमआर से मंजूरी वाली लैब में या फिर एनएबीएल से मान्यता प्राप्त लैब में ही करने की अनुमति दी गई है। इस मामले में दो हफ्ते बाद फिर सुनवाई होगी।
कोरोना वायरस का टेस्ट फ्री करने को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया।

याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च अदालत ने कहा कि निजी लैब्स में कोरोना टेस्ट के लिए वसूल किये जा रहे ४५०० रूपये की राशि बहुत ज्यादा है और इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती है।

याचिका में मांग की गई है कि देश के हर जिले में कम से कम 100 या 50  वेंटिलेटर होने चाहिए। कोरोना वायरस संक्रमण के कितने मामले बढ़े हैं, इनकी  संख्या भी बताई जाए।
केंद्र की ओर से बताया गया कि 118 लैब रोज़ाना 15000 टेस्ट कर रही थीं। 47 प्राइवेट लैब  को शामिल किया है। अभी नहीं पता कि कितने की जरूरत होगी और कब तक तालाबंदी जारी रहेगी।

गौरतलब है कि पहले भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आईसीएमआर) ने निजी लैब्स में कोरोना कोविड-१९ के टेस्ट के लिए ४५०० रूपये की कीमत तय की थी। लेकिन सरकार लोगों को यह भी कह रही थी कि यदि वे कोइ समस्या या सिम्टम नहीं देख रहे तो उन्हें टेस्ट की जरूरत नहीं है। साथ ही यह भी जरूरी किया था कि यदि किसी को जांच करवानी ही है तो उसे क्वालिफाइड फिजिसियन से लिखवाना होगा।

वुहान में लॉक डाउन ख़त्म करने की घोषणा, पटरी पर लौटेगी ज़िंदगी

चीन के जिस शहर वुहान से शुरू हुआ कोरोना कोविड-१९ विषाणु दुनिया भर में तबाही मचा रहा है, उस वुहान में ११ हफ्ते के बाद लॉक डाउन ख़त्म करने का ऐलान किया गया है। दुनिया भर में अभी तक ८२,१३१ लोगों की मौत कोविड-१९ विषाणु से हो चुकी है।

वुहान में ११ हफ्ते पहले लॉक डाउन घोषित किया गया था। अब बुधवार की रात से यह लॉक डाउन ख़त्म हो रहा है। चीन में इस विषाणु से अब तक ३,३३३ लोगों की जान गयी है जबकि अमेरिका में १२,८५७, स्पेन में ४,०४५, इटली में १७,१२७ और फ़्रांस में १०,३२८ लोगों की जान जा चुकी है। भारत में अब तक १६४ लोगों की मौत हुई है।

उधर चीन के वुहान, जहां से कोरोना वायरस महामारी शुरू हुई और पूरी दुनिया में फैल गई, वहां ११ हफ्ते के बाद लॉकडाउन खत्म हो गया है। वुहान के लोग बाहर जा सकेंगे और इस तरह ढाई महीने तक क्वारंटीन में रहा यह शहर फिर से दौड़ पाएगा।

वुहान में यातायात की सुविधाएं आज से फिर शुरू हो रही हैं। स्टेशनों से ट्रेनें लोगों को लेकर निकलेंगी तो एयरपोर्ट पर विमान भी उड़ान भरेंगे।

बुधवार की मध्य रात्रि से लॉकडाउन खत्म होने के बाद शहर के १.१ करोड़ लोगों को अब कहीं भी आने-जाने के लिए विशेष अनुमति की जरूरत नहीं होगी बशर्ते अनिवार्य स्मार्ट फोन एप्लिकेशन में ये पता चलता हो कि वो स्वस्थ हैं और किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए हैं।

बैकों के बाहर उड़ रहीं सोेशल डिस्डेंस की धज्जियां

Representational Image

एक ओर तो देश कोरोना वायरस के संकट से देश जूझ रहा है। वहीं कुछ अराजक तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाये जाने से मध्य प्रदेश के शहरों से लेकर गांवों तक में लॉकडाउन के दौरान भी सोशल डिस्डेंस की धज्जियां उडाई जा रही है। सबसे हैरान और परेशान करने वाली बात तो ये है कि अफवाह उड़ायी जा रही है कि विधवा पैेशन और वृद्वा पेंशन के नाम पर सरकार ने हजारों रुपये बैकों में जमा कर दिये है। इस कारण महिलायें बैकों में रुपये निकालने को आ जाती है और बैक के कर्मचारियों से कहती हैं कि प्रदेश  सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेंशन का पैसा जमा करवाया है, वह निकाल दो। ऐसे माहौल में बैेकों के कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जो महिलाएं पैसा निकालने बैकों में आती हैं, उनको पता तक नहीं होता है कि कितना पैसा उनके खाते में जमा है और कितना पैसा सरकार ने जमा किया है? फिर भी वे बैकों में आकर लम्बी-लम्बी लाइनों में लगकर सोशल डिस्डेंस की धज्जियों उड़ा रही हैं।
मध्य प्रदेेश के छतरपुर जिलेे में महिलाएं बैकों में आकर बैक के कर्मचारियों से कहती हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो विधवा और वृद्वा पेशन का पैसा जमा किया है, इलाज और खर्च के नाम पर, वो  वह पैसा निकाालने आई हैं। ऐसे में बैक के कर्मचारियों के सामने बड़ी ही विकट समस्या बन जाती है। दतिया जिले में तो हालत ऐसे हो गये थे कि बैकों के बाहर इस कदर भीड़ लग गयी थी कि पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद महिलाओं की बैक के बाहर खड़ी भीड को काबू किया।
गौर करने वाली बात है कि ये कि शहरों में तो पुलिस की चौकसी के बाद लॉकडाउन का पालन हो ही रहा है, पर कस्बों और गांवों में पुलिस की सख्ती कम होती है । ऐसे में यहां पर सोशल डिस्डेंस का पालन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। बताते चलें कि मध्य प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस के मामले के चलते पूरे प्रदेश में हड़कंप है। यहां पर मेल-मिलाप लगभग बंद है । क्योंकि ग्वालियर, मुरैना, विदिशा और भोपाल सहित इंदौर में कोरोना वायरस का प्रकोप लोगों में दहशत पैदा कर रहा है। ऐसे में जरा-सी लापरवाही लोगों के लिए खतरा साबित हो सकती है। मुरैना के ठाकुर सुरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि मुरैना में दिल्ली से डेली अपडाउन करने वालों की काफी संख्या है, जो टृेन, बसों और कारों से आते-जाते हैं। ऐसे में मुरैना में कोरोना के पॉजीटिव के मामले भी सामने आये हैं। बैक के बाहर खड़ी महिलाओं के दिमाग में न जाने कहां से यह बात भर दी गयी है कि लॉकडाउन के चलते सरकार खाने को सामान भी देगी और बैकों में सरकार पैसा जमा कर रही है। दतिया में बैक के बाहर रुपये निकालने लगी महिला ने बताया कि सरकार तब तक खर्चा महिलाओं को देगी, जब तक कोरोना वायरस नामक महामारी है। बैक कर्मचारी एस.के. शर्मा ने बताया कि अभी भी बैक में तमाम खाताधारकों में जागरूकता का अभाव है। इसलिए ये लोग बिना जाने-समझे बैकों में आकर रूपये निकालने की बात करते हैं। उनका कहना है बैक में आने पर किसी को कोई दिक्कत नहीं है,पर इस समय महामारी का कहर है। ऐसे में बैकों में आना सबके लिए मुसीबत का कारण बन सकता है।