Home Blog Page 817

गिलानी हुर्रियत कांफ्रेंस से अलग हुए

जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर है। वहां दशकों से अलगाववादी मुहीम से जुड़े रहे सईद अली शाह गिलानी हुर्रियत कांफ्रेंस ले अलहदा हो गए हैं।

गिलानी हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरवादी धड़े से सालों से जुड़े थे और उसका उसकी पहचान माने जाते रहे हैं। वे ही हुर्रियत कांफ्रेंस के पहले चेयरमैन थे, और लंबे समय तक रहे हैं।

”तहलका” को मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने एक ब्यान जारी किया है जिसमें अपने हुर्रियत कांफ्रेंस के अलहदा होने की जानकारी दी है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि अपनी उम्र और खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उन्होंने यह फैसला किया है।

इसे जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी ताकतों के बिखराव के रूप में भी देखा जा सकता है। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने एक ब्यान जारी करके खुद को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से अलग होने का ऐलान किया है। गिलानी ने अपने फैसले के बारे में हुर्रियत कांफ्रेंस के सदस्यों को बाकायदा पत्र लिखकर फैसले की जानकारी दी है।

गिलानी आंबे आरसे से कश्मीर में हुर्रियत, जिसे अलगाववादी संगठन माना जाट है, के अगुआ रहे हैं। उन्हें पाकिस्तान के करीब माना जाता है और वे कश्मीर की ”आज़ादी” की मांग करते रहे हैं।

कराची के स्टॉक एक्सचेंज पर बड़ा आतंकी हमला, ५ लोगों की मौत, चार आतंकी भी मारे गए, अभी भी कुछ आतंकी भीतर

पाकिस्तान के कराची में स्टॉक एक्सचेंज की ईमारत पर आतंकी हमला हुआ है। इसमें अभी तक की जानकारी के मुताबिक ५ लोगों की मौत हुई है। हालांकि, सुरक्षा दस्तों ने चार आतंकियों को भी मार गिराया है। माना जा रहा है कि आतंकी अभी भी ईमारत के भीतर हो सकते हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
अभी तक की ख़बरों के मुताबिक इस घटना में मरने वाले लोगों की संख्या और ज्यादा हो सकती है। जानकारी के मुताबिक आतंकवादी वहां पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। एशिया में कराची के स्टॉक एक्सचेंज को बड़े एक्सचेंज में गिना जाता है।
पता चला है कमसे कम चार और आतंकी भीतर हो सकते हैं। आतंकियों ने आते ही एक्सचैंज के गेट पर ग्रेनेड से हमला किया और गोलियां चलते हुए भीतर घुस गए। सुरक्षा दस्ते मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित हैं और आतंकियों पर कब्ज़ा करने की पूरी की जा रही है। इसे एक बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है।

दुनिया का सबसे बड़ा कोविड सेंटर दिल्ली में तैयार

देश की राजधानी दिल्ली में 10 हज़ार बेड की क्षमता वाला दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना सेंटर बनकर तैयार हो गया है।
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राजधानी में अब युद्धस्तर की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर कोरोना को हराने का प्लान बना रही है। इसके तहत ही दिल्ली के छतरपुर इलाके में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना सेंटर बनया गया है।
राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने इस सेंटर में 10 हजार बेड हैं। 20 फीसदी की क्षमता के साथ इसे खोल दिया गया है। सेंटर में 1 हजार के करीब डॉक्टर रहेंगे। बिना लक्षण और लक्षण वाले दोनों तरीकों के मरीजों को यहां अलग-अलग रखा जाएगा। दुनिया में 10 हजार बेड की सुविधा फिलहाल किसी हॉस्पिटल में नहीं है।
राधा स्वामी सत्संग ब्यास के जिस एरिया को कोविड सेंटर बनाया गया है वह 12,15,000 वर्ग फुट का है। मतलब करीब 22 फुटबॉल मैदानों के बर्बर है।  22 किलोमीटर की अंडरग्राउंड केबल से वहां बिजली का प्रबंध किया गया है।
10 हजार बेड में से 1 हजार ऑक्सीजन वाले होंगे। गर्मी को देखते हुए 5 हजार पंखे, टॉयलट के लिए 5 हजार कमोड आदि की व्यवस्था है।
कोविड सेंटर को सरदार पटेल का नाम दिया गया है। इसकी जिम्मेदारी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को दी गई है। बता दें दिल्ली में रोकना कोरोना मरीजों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। मरने वालों की तादाद भी तेजी से बढ़ती जा रही ही।

मोदी व अमित शाह के मेहमान आये थे : अहमद पटेल

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम संदेसरा बंधुओं संबंधी धनशोधन मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बयान दर्ज करने के लिए शनिवार को उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि तीन सदस्यीय दल मध्य दिल्ली स्थित उनके आवास पहुंचकर पूछताछ की।
टीम ने धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज करने की बात कही। घर पर ईडी टीम के पहुंचने के बाद अहमद पटेल ने कहा, मोदी जी व अमित शाह जी के मेहमान आए थे…वे आए, मुझसे सवाल पूछे और चले गए।
दरअसल, केंद्रीय एजेंसी ईडी ने दावा किया है कि संदेसरा भाइयों ने भारतीय बैंकों को नीरव मोदी से कहीं ज्यादा चूना लगाया है। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि जांच में स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड /संदेसरा समूह और इसके मुख्य प्रमोटरों, नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा ने भारतीय बैंकों में लगभग 14,500 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया। वहीं नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक को 11,400 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है।

देश में कोविड-१९ के कुल संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार, १५,७३१ की गयी है जान  

देश में कोविड-१९ के मामले शनिवार को ५ लाख के पार चले गए हैं और मरने वालों की संख्या भी १५,७३१ हो गयी है।

शाम तक के आंकड़ों  के मुताबिक आज तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या ५,११,४७८ हो गयी है। अब तक कुल २,९७,०१३ लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या १,९८,७३४ है। इस तरह ठीक होने वालों का प्रतिशत देश में ५८.०१ फीसदी है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा १,५२,७६५ मामले हैं और वहां अब तक ७१०६ लोगों की जान गयी है। दिल्ली दूसरे नंबर है जहाँ ७७,२४० कुल सक्रमित हुए हैं जबकि २४९२ लोगों की मौत हुई है। तीसरे नंबर पर गुजरात है जहाँ संक्रमित लोगों की कुल संख्या ३०,०९५ है जबकि वहां १७७१ लोगों की जान गयी है।

तमिलनाड में भी संक्रमण तेजी से फैला है जहाँ ७४,६२२ संक्रमित मामलों में से ९५७ की जान गयी है। यूपी में २०,९४३ संक्रमितों में से ६३० की  मृत्यु हुई है और मध्य प्रदेश में १२,७९८ मामलों में से ४६ की मौत हुई है।

पश्चिम बंगाल में १६,१९० कुल संक्रमित हुए हैं जिनमें से ६१६ की जान गयी है जबकि राजस्थान में १६,६८० संक्रमित हुए हैं जिनमें से ३८० की मौत हुई है। ेलंगना में १२,३४७ संक्रमित, कर्णाटक में ११,००५ संक्रमित और आंध्र प्रदेश में ११,४८९ संक्रमित हुए हैं।

अंतरराष्ट्रीय हवाई सफर पर प्रतिबंध 15 जुलाई तक बढ़ा

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने अभी अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा सेवा को बंद रखने का फैसला किया है। शुक्रवार को जारी एक आदेश के अनुसार व्यावसायिक अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा सेवा पर प्रतिबंध 15 जुलाई तक लागू रहेगा।
डीजीसीए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आगे हालात के मद्देनजर चयनित मार्गों पर कुछ अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं को संचालन की अनुमति दी जा सकती है। यह प्रतिबंध कारगो ऑपरेशन (माल ढुलाई) और डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) से अनुमति प्राप्त उड़ानों पर लागू नहीं होगा। वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था। इस दौरान रेल और विमान सहित सभी प्रकार के परिवहन पर रोक लगा दी गई थी। तभी से ये सेवाएं ठप हैं।
12 अगस्त तक रेलवे सिर्फ स्पेशल ट्रेनें ही चलाएगा
रेलवे बोर्ड ने वीरवार को गई ट्रेनों के संचालन पर लगी रोक को आगे बढ़ाने का एलान किया था। बोर्ड ने कहा था कि 12 अगस्त तक सभी मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर, लोकल और ईएमयू ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही अगर 12 अगस्त तक किसी ने पहले से टिकट बुक करा रखा है तो उसे पूरी रकम वापस कर दी जाएगी। हालांकि इस दौरान स्पेशल श्रमिक ट्रेनें और पहले से चल रहीं 200 ट्रेनें यथावत चलती रहेंगी। रेलवे का कहना ही कि ज़रूरत और कोरोना की स्थिति को देखते हुए कुछ और ट्रेनें भी चलाई जा सकती हैं।

दिल्ली के स्कूल ३१ जुलाई तक बंद रहेंगे : सिसोदिया

राजधानी दिल्ली में सभी स्कूल ३१ जुलाई तक बंद रहेंगे। एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी कुछ देर पहले दी है। अब घर पर फिर से ऑनलाइन क्लासें शुरू होंगी
सिसोदिया ने बताया कि वर्तमान हालत को देखते हुए यह फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में स्कूल दोबारा खोलने को लेकर फैसला नहीं किया गया। अब घर पर फिर से ऑनलाइन क्लासें शुरू होंगी
शिक्षा मंत्री ने बताया कि लॉक डाउन में भले पिछले कुछ दिनों में कुछ ढील दी गयी हो, कोविड-१९ की स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है। सुबह ही मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की स्थिति को लेकर घबराने जैसी कोई बात नहीं है लेकिन सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है।

इमरजेंसी लैंडिंग : एक्सप्रेस-वे पर उतरा वायुसेना का हेलीकॉप्टर

वायुसेना के एक चॉपर को शुक्रवार को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हरियाणा के सोनीपत जिले में लैंडिंग के बाद तकनीकी खराबी दूर की गयी और एक घंटे के बाद यह चॉपर दोबारा उड़ गया। इस घटना में सभी सुरक्षित रहे।

जानकारी के मुताबिक यह घटना सोनीपत के कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे पर यमुना ब्रिज के पास की है जहाँ शुक्रवार सुबह करीब १० बजे तब तब अफरातफरी मच गयी जब एक हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। उस समय वहां वाहन चल रहे थे लेकिन लोगों ने कुछ समस्या महसूस करते हुए वाहन रोक लिए।

 गया जब अचानक से एक हेलिकॉप्टर एक्सप्रेस-वे की तरफ बढ़ता नजर आया। देखते ही देखते हेलिकॉप्टर ने एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग कर दी। कोई कुछ नहीं समझ पाया। लैंडिंग की अहसास होते ही एक्सप्रेस-वे के टोल कर्मचारी दौड़ कर वहां पहुंचे और उन्होंने सड़क क्लीयर रखने में मदद की। हालांकि, वायुएना का एक कर्मी भी वहां दिख रहा था।

पता चला है कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हिंडन एयरबेस से अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचे और हेलिकॉप्टर को ठीक किया।

चॉपर की खराबी एक घंटे में ठीक कर दी गयी और करीब ११.१० बजे हेलीकॉप्टर दोबारा उड़ान भरकर उड़ गया। हेलिकॉप्टर की लैंडिंग देखने के लिए आसपास के लोग भी वहां जुट गए।

कश्मीर में सीआरपीफ टीम पर हमला ; जवान और एक बच्चे की मौत

दक्षिणी कश्मीर के बिजबेहड़ा में शुक्रवार को सीआरपीएफ टीम पर आतंकियों के हमले में एक जवान और एक बच्चे की मौत हो गयी। इसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी जो अभी चल रही है।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने इस हमले के बाद फिलहाल इलाके को सील कर दिया है। सीआरपीएफ की यह टीम अनंतनाग के बिजबेहड़ा हाईवे पर सिक्योरिटी में तैनात है। पूरे इलाके की घेराबंदी इ बाद आतंकियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल बच्चे और शहीद जवान की पहचान नहीं हुई है।

सुरक्षा बलों ने गुरूवार शाम त्राल के चेवा उल्लर इलाके में एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। इस घटना में आतंकियों की फायरिंग में एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था, जिनका इलाज चल रहा है। बारामूला जिले के सोपोर इलाके में भी दो आतंकी मार गिराए गए थे। सभी इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं।

बिहार में बिजली गिरने से ९०, उत्तर प्रदेश में ९ लोगों की जान गयी

बिहार में गुरुवार को बिजली गिरने और आंधी-तूफान से जबरदस्त तबाही हुई है। बिहार से आ रही ख़बरों के मुताबिक वहां बिजली गिरने से ९० लोगों की मौत हो गयी है जबकि उत्तर प्रदेश में ९ लोगों की जान गयी है। कई लोग घायल भी हुए हैं। बिहार सरकार ने मृतकों के निकट परिजनों को ४-४- लाख रूपये की राहत राशि देने की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक बिहार में बिजली गिरने और आंधी तूफ़ान से भारी तबाही हुई है। बिहार से मिली ख़बरों के मुताबिक वहां बिजली गिरने से ९० लोगों के जान चली गयी है। उत्तर प्रदेश में भी बिजली गिरने से ९ लोगों की जान गयी है।

बिजली गिरने और आंधी-तूफान से बिहार में ९० लोगों की मौत होने की पुष्टि बिहार सरकार ने की है। वहां मृतकों के निकट परिजन को ४-४- लाख रूपये देने की घोषणा सरकार ने की है।

पता चला है कि गुरूवार को बिहार में सुपोल, गोपालगंज, अररिया जैसे स्थानों पर ज्यादा नुक्सान हुआ है। बिहार ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में भी बिजली गिरने से कम से कम ९ लोगों की मौत हो गई है। अकेले देवरिया में बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने वाले ७ लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग झुलस गए। बाराबंकी में भी बिजली गिरने से दो लोगों की जान गयी है।

बिहार में सरकार ने बिजली गिरने से लोगों की जान जाने पर संवेदना जताई है और मृतकों के निकट परिजनों को ४-४- लाख रूपये देने का ऐलान किया है।