Home Blog Page 812

पांच दिन सरकारी क्वारंटीन का फैसला वापस, उपराज्यपाल से इसे लेकर सीएम का था विरोध  

तनातनी का कारण बने ५ दिन के सरकारी क्वारंटीन का फैसला आखिर दिल्ली के उपराज्यपाल ने वापस ले लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले का सख्त विरोध किया था।

कोरोना मरीजों के लिए ५ दिन सरकारी क्वारंटाइन जरूरी करने का फैसला शुक्रवार को ही किया गया था। इसके बाद उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार आमने-सामने आ गए थे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि इससे लोगों में कोरोना के प्रति खौफ बढ़ेगा क्योंकि अबतक हल्के लक्षण वाले लोग होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं।

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को आदेश दिया था कि राजधानी में अब कोरोना के सभी मरीजों को शुरू में ५ दिन तक सरकारी क्वारंटीन में रहना होगा। अगर इस दौरान मरीज में सुधार दिखा तो उसे बाकी दिनों के लिए होम क्वारंटीन में भेजा जा सकता है।

उन्होंने कहा था कि इस दौरान भी जिला अधिकारी की ओर से गठित सर्विलांस टीमें घर आकर जांच करेंगी कि होम आइसोलेशन का पूरी तरह पालन हो रहा है या नहीं। हालांकि अब उपराज्यपाल ने ५ दिन वाला यह फैसला वापस ले लिया है।

कानपुर में दिनदहाड़े पूर्व बसपा नेता पर गोलियां बरसाकर हत्या

कानपुर में शनिवार दोपहर पूर्व बसपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। कानपुर के चकेरी में हमलावरों ने पूर्व बसपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इससे इलाके में दहशत फैल गई।  गंभीर हालत में पूर्व बसपा नेता पिंटू सेंगर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने डैम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, बसपा नेता नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर शनिवार दोपहर को जाजमऊ स्थित केडीए आशियाना कॉलोनी के पास इनोवा कार से उतरे और फोन से बात करने लगे। तभी दो बाइक पर चार बदमाश आये और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
इससे लहूलुहान होकर पिंटू सेंगर गिर पड़े। इलाका सुनसान होने की वजह से हत्यारे मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने मौके से 9 एमएम पिस्टल के 11 खोखे बरामद किए हैं। एक कारतूस भी मिला है।
वारदात के बाद मौके पर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु, एसपी पूर्वी सहित कई पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हत्यारों को खंगाला जा रहा है।

कठुआ में हथियारों से ‘लदा’ पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया बीएसएफ ने

चीन से चल रहे तनाव के बीच भारत के सुरक्षा बल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू के कठुआ इलाके में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। यह ड्रोन वहां हथियार गिराने के लिए भेजा गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसएफ ने जम्मू संभाग के कठुआ में इस पाकिस्तानी ड्रोन को  शनिवार सुबह मार गिराया। स्थानीय पुलिस के मुताबिक बीएसएफ के गिराए इस ड्रोन से यूएस मेड एक एम-४ रायफल, दो मैगजीन, ६० राउंड गोलियां और सात ग्रेनेड बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक इसकी डिलीवरी एक व्यक्ति ”अली भाई” को होनी थी। पेलोड पर उसका नाम लिखा हुआ मिला है।
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के गश्ती दल ने तड़के करीब सवा पांच बजे सीमा चौकी पंसार क्षेत्र में एक ड्रोन को आसमान पर मंडराते देखा। इसपर बीएसएफ जवानों ने नौ गोलियां चलाई और ड्रोन को २५० मीटर भीतर भारतीय क्षेत्र में मार गिराया। घटना के तुरंत बाद बीएसएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।
यह माना जा रहा है कि इन हत्यारों को आतंकवादियों तक पहुँचाया जाना था। लेकिन बीएसएफ की चौकसी ने पाकिस्तान के इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया। पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथों लगतारमारे जाने से परेशान है और उनकी सक्रियता बनाये रखने के लिए हथियारों की आपूर्ति  के लगातार कोशिश कर रहा है। पिछले करीब एक महीने में सुरक्षा बलों ने ५० से ज्यादा आतंकियों का कश्मीर में खात्मा कर दिया है।
इस बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने शनिवार सुबह ८.५० बजे हीरानगर सेक्टर में बबिया चौकी पर बिना उकसाबे के गोलियां चलाईं। हालांकि, आईबी पर तैनात बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई नहीं की। वहां हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

दिग्विजय, सिंधिया जीते : राज्यसभा चुनाव नतीजे

राजस्थान और मध्य प्रदेश की दो-दो राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस और भाजपा ने जीत हासिल की है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह जीत गए हैं वहीं तीन महीने पहले कांग्रेस से भाजपा में दलबदल करने वाले ज्योतिरादित्य सिंह भी जीत गए हैं।

राज्यसभा के लिए आज १९ सीटों के लिए मतदान हुआ था। इसके नतीजे आ रहे हैं। राजस्थान की दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है, जबकि एक सीट भाजपा के खाते में आई है। राजस्थान में कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को उम्मीदवार बनाया था।

मध्य प्रदेश में राज्यसभा के लिए भाजपा के निर्वाचित उम्मीदवारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रोफेसर सुमेर सिंह सोलंकी शामिल हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सबसे अधिक वोटों से चुने गए हैं। दिग्विजय लगातार दूसरी बार मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।

मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) के उम्मीदवार डब्ल्यूआर खरलुखी ने मेघालय से कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर राज्यसभा सीट जीत ली है। झारखंड की दो राज्यसभा सीटों में से एक पर भारतीय जनता पार्टी और एक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कब्जा जमाया है। जेएमएम उम्मीदवार सीबू सोरेन के पक्ष में 30 वोट पड़े जबकि भाजपा उम्मीदवार दीपक प्रकाश को ३१ वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार को 18 वोटों के साथ हार झेलनी पड़ी।

आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की सभी चारों सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है। कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) के नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा राज्यसभा पहुंच गए हैं। कांग्रेस के सहयोग से ही उनका राज्यसभा पहुंचना संभव हुआ। भाजपा ने भी उनके खिलाफ तीसरा उम्मीदवार नहीं उतारा। लोकसभा में कांग्रेस के नेता रहे मल्लिकार्जुन खड़गे भी राज्यसभा पहुँच गए हैं। कर्नाटक में बीजेपी के अशोक गस्ती और एक अन्य उम्मीदवार जीते हैं।

अरुणाचल प्रदेश की इकलौती सीट पर बीजेपी उम्मीदवार नबाम रेबिया के खिलाफ किसी और उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया था। उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया।

हमारी कोई पोस्ट किसी के कब्जे में नहीं, न कोई हमारी सीमा में घुसा : मोदी ने कहा सर्वदलीय बैठक में, विपक्ष ने कहा सब साथ  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रहित और देशहित हमारी  प्राथमिकता है। उन्होंने चीन के साथ हाल की झड़प के बाद सर्वदलीय बैठक में कहा कि हमारी कोई पोस्ट किसी के कब्जे में नहीं है। देश की तरफ आंख उठाने वालों को सबक सिखाया गया है।

इससे पहले सर्वदलीय बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि इस मामले में पूरा देश सरकार के साथ के साथ है और दुश्मन को पूरा सबक सिखाया जाना चाहिए और कांग्रेस सरकार का समर्थन करती है। सोनिया गांधी ने मोदी से सवाल पूछे और पूरी स्थिति के बारे में देश को बताने को कहा।

पीएम ने कहा कि डिप्लोमैटिक स्तर पर भी बातचीत चल रही है। मोदी ने कहा – ”हम शांति चाहते हैं। लेकिन राष्ट्र की कीमत पर नहीं”। चीन के खिलाफ कांग्रेस समेत देश के सभी राजनीतिक दल ठोस कार्रवाई के समर्थन में बोले। पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक में सभी दलों के नेताओं ने एक सुर में सरकार का समर्थन किया और कहा कि चीन की धोखेबाजी और बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से देशभर में गुस्सा है।
मोदी की बुलाई सर्वदलीय बैठक में सबसे पहले उन २० भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई जो १५ जून को पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हो गए थे। सभी ने शहीद जवानों के सम्मान में खड़े होकर कुछ देर मौन रखा।
शुरुआत जयशंकर ने की और टकराव के बारे में बताया। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, टीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव, जद(यू) नेता नीतीश कुमार, द्रमुक के एमके स्टालिन, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के वाईएस जगन मोहन रेड्डी और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे भी शामिल हुए।
वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा – ”हम सरकार से यह स्पष्ट आश्वासन चाहेंगे कि पूरे सीमा क्षेत्र में पहले की यथा स्थिति हर हालत में सुनिश्चित होगी। चीन पहले की तरह वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पुरानी स्थिति में अपनी सेना की वापसी करेगा। ये बातें उन्होंने सर्वदलीय बैठक में अपने वक्तव्य की शुरुआत करते हुए कहीं।” उन्होंने कहा कि वास्तव में, इतना समय गुजर जाने के बाद भी इस संकट के अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में हमें अंधेरे में रखा गया है।
सोनिया गांधी ने कहा – ”मेरे विचार से यह बैठक सरकार को लद्दाख और अन्य जगहों पर चीनी घुसपैठ की 5 मई, 2020 को खबरें मिलने के फौरन बाद बुलानी चाहिए थी।  हमेशा की तरह पूरा देश एक चट्टान की तरह साथ खड़ा होता और देश की सीमाओं की अखंडता की रक्षा के लिए सरकार के उठाए गए कदम में अपना पूरा सहयोग देता। खेद इस बात का है कि ऐसा नहीं हुआ।”
टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस मामले को लेकर सर्वदलीय बैठक से देश में सकारात्मक और मजबूत संदेश जाएगा। यह संदेश देगा कि पूरा देश सेना के जवानों के साथ एकजुट होकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि चीन में लोकतंत्र नहीं है और भारत एक लोकतांत्रिक देश है। चीन जो चाहे, वह कर सकता है क्योंकि वहां तानाशाही है। हमारे देश में लोकतंत्र है और यहां सारा काम मिलकर और एकजुट होकर करना पड़ता है। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि चीन को भारतीय टेलिकॉम, रेलवे , एविएशन सेक्शन में घुसने से रोकना होगा। हमे कुछ परेशानी जरूर होगी, लेकिन हर हाल में उसे रोकना ही होगा।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम सब एक हैं। हम सब प्रधानमंत्री मोदी के साथ मजबूती से खड़े हैं। हम अपनी देश की सेना और उनके परिवार के साथ खड़े हैं। भारत शांति चाहता है, इसका मतलब यह नहीं है कि हम कमजोर हैं। चीन हमेशा से धोखेबाज रहा है। भारत ”मजबूत” है, ”मजबूर” नहीं है। हमारी सरकार ”आंखें निकाल कर हाथ में दे देने” की क्षमता रखती है।
नैशनल कांग्रेस पार्टी प्रमुख और देश के पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने कहा कि उस दौरान सैनिक निहत्थे था या उनके पास हथियार था, यह मामला अंतर्राष्ट्रीय अग्रीमेंट से जुड़ा है। हमें ऐसे गंभीर मामलों को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। बता दें कि राहुल गांधी ने इस सवाल को उठाया था।
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्सा है। हम सब एक हैं। इस मुद्दे पर किसी भी राजनीतिक दल को एकता का अभाव नहीं दिखानी चाहिए। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि बाजार में चीन निर्मित सामानों का ढेर लगा हुआ है। उसके सामान की क्वॉलिटी भी अच्छी नहीं होती है प्लास्टिक, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट का वातावरण पर काफी बुरा असर होता है।
सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि हमें वर्तमान समय में संभल कर कदम रखने होंगे। अमेरिका लगातार कोशिश कर रहा है कि हम उनके पाले में आ जाएं, लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। अपनी बात कहते हुए उन्होंने पंचशील समझौते का जिक्र किया।
बीजू जनता दल की तरफ से पिनाकी मिश्रा सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हमारे सीएम नवीन पटनायक जी का यह संदेश कहा कि इस मौके पर कोई भी राजनीतिक दल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करे। पूरे देश की एक आवाज होनी चाहिए। उन्होंने सरकार से करारा जवाब देने की मांग की है। सरकार जो भी फैसला करेगी, हमारी पार्टी उनके साथ है।
एनपीपी के कॉनरैड संगमा ने कहा कि बॉर्डर एरिया पर इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम किसी भी हाल में नहीं बंद होना चाहिए। चीन बांग्लादेश और म्यांमार में भारत के खिलाफ जो कुछ कर रहा है वह चिंताजनक है।
कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने सरकार से कहा कि सीमा पर स्थिति के बारे में उसे पारदर्शी होना चाहिए। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार की आलोचना भी की है। मोदी ने जोर दिया है कि भारतीय सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि हमारे सैनिकों ने कर्तव्य के प्रति अनुकरणीय साहस और वीरता दिखाई और भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं को निभाते हुए अपने जीवन का बलिदान किया।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ऑक्सीजन सपोर्ट पर, देश में 3.81 लाख कोरोना संक्रमित

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद अब राजधानी नई दिल्ली की हालत कोरोना संक्रमण से खराब होती जा रही है। अकेले राजधानी में ही ढाई हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। देशभर में अब तक 3 81 हजार 537 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।
इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना संक्रमण के बाद तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। सूत्रों का कहना है कि उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन बढ़ गया है। अब उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी जाएगी।
दो दिन पहले ही सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके अलावा आप की विधायक आतिशी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। सत्येंद्र को सोमवार रात तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। दोबारा जांच कराने पर उनकी वे संक्रमित पाए गए।

स्वास्थ्य मंत्री को फिलहाल वह राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं। अब उन्हें मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। दिल्ली में ​फिलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभारत उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया संभाल रहे हैं।

दिल्ली में निजी अस्पतालों में सस्ता होगा इलाज
दिल्ली के निजी अस्पताल कोरोना मरीजों से मनमानी फीस नहीं वसूल पाएंगे। कोरोना मरीजों के लिए बेड का रेट तय करने के लिए बनी कमेटी ने शुक्रवार को सिफारिश गृह मंत्रालय को सौंप दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 13 जून को यह कमेटी गठित की थी। फिलहाल प्राइवेट अस्पताल बेड के लिए 25 हजार से लेकर 54 हजार रुपये तक वसूल रहे हैं। नई  सिफारिशों के बाद अब आइसोलेशन बेड के लिए हर दिन 8 से 10 हजार रुपये, बिना वेंटिलेटर के आईसीयू बेड के लिए हर दिन 13 से 15 हजार रुपये और वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड लेने पर हर दिन 15 से 18 हजार रुपये ही ले सकेंगे।

साफ़ है सरकार सोती रही : राहुल गांधी

चीन के हमले में भारतीय सैनिकों की शहादत और ५० से ज्यादा के घायल होने और फिर १० भारतीय सैनिकों के चीनियों के अपने कब्जे में करने की ख़बरों के बाद देश में गुस्सा बढ़ रहा है। विपक्षी दलों में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर इसे लेकर हमले तेज कर दिए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब शुक्रवार को आरोप लगाया है कि ”चीन का हमला पूर्व नियोजित था। मोदी सरकार सोती रही और हमारे सैनिकों को शहादत से कीमत चुकानी पड़ी ”।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने साफ़-साफ़ आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने इस मामले में अक्षमता दिखाई है। राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने इस हमले के लिए पहले से साजिश रच रखी थी। याद रहे चीन के पहले से साजिस रचने का आरोप मोदी सरकार में रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाईक ने ही एक  बयान में लगाया था।

राहुल गांधी ने गुरुवार को भी मोदी सरकार को घेरा था। उन्होंने ”कौन जिम्मेदार है” शीषक से एक सवाल पूछा था और एक  वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा  – ”भाइयों और बहनों, चीन ने हिंदुस्तान के शस्त्रहीन सैनिकों की हत्या करके एक बहुत बड़ा अपराध किया है। मैं पूछना चाहता हूं, इन वीरों को बिना हथियार खतरे की ओर किसने भेजा और क्यों भेजा? कौन जिम्मेदार है? धन्यवाद”।

राहुल गांधी का ट्वीट –
@RahulGandhi
It’s now crystal clear that:
1. The Chinese attack in Galwan was pre-planned. 2. GOI was fast asleep and denied the problem. 3. The price was paid by our martyred

चीन ने बंधक बना लिए थे १० भारतीय जवान !

अब यह खबर सामने आई है कि गलवान के खूनी संघर्ष के दौरान चीन ने भारत के कुछ अफसरों सहित १० जवानों को बंधक बना लिया था। इन्हें लंबी बातचीत के बाद गुरुवार शाम छोड़ा गया था। सरकार या सेना ने अभी तक इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं की है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि चीन सेना ने एक लेफ्टिनेंट कर्नल और दो मेजर सहित १० भारतीय जवानों को बंधक बना लिया था। अभी तक यह ही खबर सरकारी स्तर पर दिए गयी है कि एक अफसर सहित २० भारतीय जवान इस खूनी भिड़ंत में शहीद हुए हैं जबकि कुछ घायल हैं जिनकी हालत अब बेहतर है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन दिन चली बातचीत के बाद इन भारतीय जवानों को चीन ने रिहा किया। सेना या सरकार की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है। भारत ने अलवत्ता, एक दिन पहले इन ख़बरों को गलत बताया था कि भारत के कुछ सैनिक लापता हैं। सेना के ब्यान में कहा गया था – ”यह स्पष्ट किया जाता है कि कार्रवाई में कोई भारतीय सैनिक लापता नहीं हैं”।

हालांकि, मीडिया में यह ख़बरें आई थीं कि गलवान घाटी में खूनी भिड़ंत के दौरान चीनी सेना ने भारत के कुछ सैनिकों बंदी बनाये हैं। यह भी हैरानी की बात है कि चीन ने अभी तक अपनी तरफ मरने वाले सैनिकों की संख्या नहीं बताई है न ही भारत ने इसे लेकर कोइ दावा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में मरने वाले चीनी सैनिकों की संख्या
४० से ४५ के बीच बताई गयी थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने भी एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि सोमवार को हुई झड़प के बाद से कोई भारतीय सैनिक लापता नहीं हुआ है। उधर इस भिड़ंत में ५८ जवानों को मामूली चोटें आई थीं और सभी खतरे से बाहर हैं। इनमें से ज्यादातर जल्दी हई ड्यूटी ज्वाइन कर लेंगे।

राज्य सभा की १९ सीटों के लिए मतदान जारी

राज्यसभा

देश भर में आठ राज्यों की १९ राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। सबकी नजर गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान पर है, जहाँ कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर है। पिछले कुछ दिनों में भाजपा ने कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की मुहीम भी चलाई थी। चुनाव आयोग ने कहा है कि १९ जून की शाम को ही सभी सीटों के लिए पड़े वोटों की गणना होगी।

यह चुनाव मार्च में होने थे लेकिन कोरोना वायरस के फैलाव के कारण १८ सीटों पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। चुनाव आयोग ने बाद में कर्नाटक से चार सीटों और मिजोरम और अरूणाचल प्रदेश से एक-एक सीट के लिए चुनाव करवाने की घोषणा की। राज्यसभा की जिन १९ सीटों के लिए चुनाव हो रहा है उनमें आंध्र प्रदेश और गुजरात से चार-चार, मध्य प्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन, झारखंड से दो और मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से एक-एक सीट शामिल है।

मणिपुर में सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन के नौ विधायकों के इस्तीफे और कांग्रेस को समर्थन से वहां चुनाव रोचक हो गया है। भाजपा ने लीसेम्बा सानाजाओबा और कांग्रेस ने टी मंगी बाबू को मैदान में उतारा है। झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन, कांग्रेस उम्मीदवार शहजादा अनवर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश मुकाबले में हैं.

कर्नाटक में चार सीटों पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, बीजेपी उम्मीदवार इरन्ना कडाडी और अशोक गस्ती को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। अरूणाचल प्रदेश से भी राज्यसभा की इकलौती सीट से भाजपा उम्मीदवार नबाम रेबिया भी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

गुजरात में मुकाबला रोचक रहेगा। सत्ता में काबिज भाजपा और कांग्रेस दोनों में किसी के पास भी अपने बूते अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है। राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा ने एक दूसरे पर विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगाते हुए अपने-अपने विधायकों को अलग-अलग होटलों में रखा है।

आंध्र प्रदेश में चार सदस्यों का चुनाव होगा। राज्य विधानसभा में पर्याप्त संख्या रहने के कारण सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के चारों सीटों पर जीत हासिल करने के आसार हैं। मध्य प्रदेश में तीन सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस ने दो-दो उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा ने दलबदलकर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को जबकि कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और दलित नेता फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा है।

चुनाव आयोग ने कहा है कि १९ जून की शाम को ही सभी सीटों के लिए पड़े वोटों की गणना होगी।

कश्मीर में २४ घंटे में ८ आतंकी ढेर

आतंकियों पर कहर बरपाते हुए सुरक्षा बलों ने कश्मीर में पिछले २४ घंटे के भीतर ८ आतंकियों को ढेर कर दिया है। एक मस्जिद में घुसे दो आतंकियों को भी मार गिराया गया है।

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में जो ८ आतंकी मारे गए हैं उनमें से सुरक्षाबलों ने शोपियां में पांच, अवंतीपोरा इलाके के पंपोर में तीन जबकि मस्जिद में घुसकर छिपे २ आतंकियों को ढेर किया है। शोपियां जिले के बंदपावा इलाके में गुरुवार से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह पांचवें आतंकी को मार गिराया। अभी इलाके में और आतंकी छिपे होने की आशंका है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक शोपियां मुठभेड़ में चार आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। पांचवें आतंकी का शव खोजा जा रहा है।

आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना की ४४ आरआर और सीआरपीएफ ने साझे अभियान में ऑपरेशन चलाया। जेके पुलिस के मुताबिक  शोपियां के अलावा मेज पंपोर में तीन आतंकियों को मारा गया है। मस्जिद में घुसे दोनों आतंकियों को भी मार गिराया गया है। सर्च अभी ऑपरेशन चल रहा है।