नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने औद्योगिक शराब के उत्पादन को लेकर फैसला सुनाते हुए केंद्र सरकार को झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की संवैधानिक पीठ ने 7 जजों की पीठ का फैसला पलटते हुए कहा कि औद्योगिक शराब पर कानून बनाने की राज्य की शक्ति को नहीं छीना जा सकता। पीठ ने कहा कि केंद्र के पास औद्योगिक एल्कोहल के उत्पादन पर विनियामक शक्ति का अभाव है। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला 8:1 के बहुमत से दिया है। बता दें कि साल 1997 में सात जजों की पीठ ने अपने फैसले में केंद्र सरकार को औद्योगिक एल्कोहल के उत्पादन को विनियमित करने का अधिकार दिया था। साल 2010 में इस मामले को नौ जजों की पीठ के पास समीक्षा के लिए भेजा गया। नौ जजों की पीठ ने अपने फैसले में कहा है कि ‘औद्योगिक एल्कोहल मानव उपभोग के लिए नहीं है।’ पीठ ने कहा कि ‘संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत राज्य सूची की प्रविष्टि 8, राज्यों को मादक मदिरा के निर्माण, परिवहन, खरीद और बिक्री पर कानून बनाने का अधिकार देती है।’ वहीं केंद्र सरकार के अधिकार वाले उद्योगों की सूची संघ सूची की प्रविष्टि 52 और समवर्ती सूची की प्रविष्टि 33 में दी गई है। समवर्ती सूची के विषयों पर केंद्र और राज्य विधानमंडल, दोनों को कानून बनाने का अधिकार है, लेकिन केंद्रीय कानून को राज्य के कानून पर प्राथमिकता देने का प्रावधान है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, एआईएडीएमके के पूर्व मंत्री के परिसर पर की छापेमारी
नई दिल्ली : ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एआईएडीएमके के पूर्व मंत्री वैथियलिंगम समेत कई अन्य के परिसर पर छापेमारी की है। यह छापेमारी चेन्नई समेत चार अलग-अलग शहरों में की गई। बता दें कि वैथियलिंगम को पूर्व मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम का करीबी माना जाता है। ईडी की यह जांच चेन्नई मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण के कार्यों के लिए मंजूरी देने में कथित लेन-देन से संबंधित है।
उस समय वैथियलिंगम तमिलनाडु आवास विकास मंत्री के रूप में कार्यरत थे। उन्हें 2022 में पूर्व सीएम एडाप्पडी के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में परीनसेल्वम के साथ पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) ने पिछले महीने वैथियलिंगम और उनके बड़े बेटे वी. प्रभु के खिलाफ भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप में मामला दर्ज किया था।
बैंकर्सक्लब का उत्तर भारत के बाज़ारों में विस्तार
चंडीगढ़ : अनुभवी बैंकर्स की मदद से वित्तीय एडवाईज़री के क्षेत्र में परिवर्तन ला रहे इनोवेटिव फिनटेक, बैंकर्सक्लब ने आज भारत के उत्तरी भारत राज्यों और केंद्रीय प्रांतों, जैसे चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में विस्तार करने की अपनी योजना के बारे में बताया। इस विस्तार का नेतृत्व संगठन के पहले को-पार्टनर, श्री राजीव पुरी द्वारा किया जाएगा, जो एक अनुभवी बैंकिंग विशेषज्ञ और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
बैंकर्सक्लब इन क्षेत्रों में 100 से ज्यादा बैंकर्स को शामिल करने के लक्ष्य के साथ अपने क्षेत्रीय कदमों को मजबूत बना रहा है। अपनी विस्तार योजनाओं के अंतर्गत संगठन ने चंडीगढ़ में अपना नया ब्रांच ऑफिस खोला है, जो शहर के बीच सेक्टर 17 में स्थित है। इस क्षेत्र में कंपनी का संचालन इसी ऑफिस से किया जाएगा। कंपनी द्वारा योग्य पूर्व बैंकर्स की मदद से छोटे व्यवसायों, एमएसएमई, और स्टार्टअप्स को अनेक रणनीतिक कॉर्पोरेट फाईनेंशल एडवाईज़री सेवाएं और समाधान प्रदान किए जाएंगे।
श्री राजीव पुरी को बैंकिंग के क्षेत्र में गहन अनुभव है। वो पीएनबी और सेंट्रल बैंक में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं। अब वो अपने ज्ञान और विशेषज्ञता के साथ बैंकर्सक्लब में सेवाएं देंगे। पंजाब में जन्मे श्री पुरी के पास स्थानीय नेटवर्क और उत्तर भारत के बाजार की गहरी समझ है। वो चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल आदि उत्तर भारत के बाजारों में गहरे संबंधों और क्षेत्रीय व्यवसाय का विकास करेंगे।
बैंकर्सक्लब के फाउंडर एवं सीईओ, श्री रजत चोपड़ा ने कहा, ‘‘भारत में एमएसएमई क्रेडिट की पहुँच केवल 14 प्रतिशत है, जबकि अमेरिका में यह 72 प्रतिशत एवं अन्य देशों में 40 से 50 प्रतिशत है। इसलिए एमएसएमई को सशक्त बनाकर क्रेडिट का विस्तार किया जाना आवश्यक है। इन उद्यमों के लिए पूंजी की उपलब्धता टू-टियर और थ्री-टियर शहरों में विस्तार करके ही प्रदान की जा सकती है, जहाँ पर फंडिंग के अवसरों, ट्रांज़ैक्शन फ्लो और उपलब्ध वित्तीय सुविधाओं के बारे में जानकारी की कमी है। बैंकर्सक्लब में हम छोटे शहरों में एक उत्प्रेरक के रूप में पूंजी प्रदाताओं और पूंजी के जरूरतमंदों के बीच की दूरी को कम करना चाहते हैं।’’
चंडीगढ़ में हमारा नया ऑफिस उत्तर भारत में हमारे बढ़ते नेटवर्क को मजबूत करेगा, जिससे सुगम संचालन संभव हो सकेगा। राजीव पुरी के नेतृत्व और विस्तृत नेटवर्क के साथ हम अब इस विकसित होते हुए व्यवसायिक केंद्र में मजबूत स्थिति में आ गए हैं और स्थानीय कॉर्पोरेट्स, एमएसएमई एवं स्टार्टअप परिवेश के साथ सीधे संपर्क कर सकेंगे।’’
श्री राजीव पुरी, डायरेक्टर एवं को-पार्टनर, बैंकर्सक्लब ने कहा, ‘‘मैं भारत में अनुभवी बैंकिंग प्रोफेशनल्स और बढ़ते हुए व्यवसायों के बीच की दूरी को कम करने के बैंकर्सक्लब के मिशन का हिस्सा बनकर उत्साहित हूँ। चंडीगढ़ के ऑफिस से हम अनुकूलित फाईनेंशल एडवाईज़री सेवाएं प्रदान करते हुए उत्तर भारत के उद्योगों के साथ अपना संबंध मजबूत करने में समर्थ बनेंगे। हम दशकों के बैंकिंग अनुभव की मदद से व्यवसायों को विकास के अवसरों का लाभ उठाने, अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने, और वित्तीय चुनौतियों का ज्यादा प्रभावी ढंग से सामना करने में मदद करेंगे। को-पार्टनर के रूप में मैं इस मिशन को आगे बढ़ाने और देश में बैंकर्सक्लब का विस्तार करने के लिए उत्साहित हूँ।’’
बैंकर्सक्लब डेब्ट एवं ईक्विटी फंडरेज़िंग, डेब्ट रिस्ट्रक्चरिंग, इंटरनेशनल एक्सपैंशन, एनपीए रिज़ॉल्यूशन, मर्जर और एक्विज़िशन, एमएसएमई एडवाईज़री, रैगुलेटरी अनुपालन आदि क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करता है। यह केवल फाईनेंसिंग में ही नहीं, बल्कि क्षेत्र में विस्तृत आर्थिक परिवेश के विकास में अपना योगदान देता है। मानवपूंजी के पुनः उपयोग का इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य मेक इन इंडिया अभियान से मेल खाता है, जो देश एवं विदेशों में कॉर्पोरेट्स के लिए भारतीय एडवाईज़र्स की विशेषज्ञता द्वारा जीडीपी बढ़ाने का लक्ष्य रखता है।
इस स्टार्टअप द्वारा भारत में रिटायर्ड बैंकर्स को शामिल करते हुए मार्च 2025 तक अपने प्लेटफॉर्म से 1000 से ज्यादा बैंकर्स को जोड़ने का लक्ष्य है। यह प्लेटफॉर्म बहुत तेजी से विस्तार कर रहा है और देश के मुख्य व्यवसायिक केंद्रों में अपनी पहुँच स्थापित करके एमएसएमई एवं कॉर्पोरेट परिवेश को अपनी सेवाएं दे रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से किया रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र
कजान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रूस के कजान शहर में हो रहे 16वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर से रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया।
उन्होंने रूस के राष्ट्रपति के समक्ष कहा कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से ही होना चाहिए। शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली का हम पूरी तरह समर्थन करते हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन का शानदार स्वागत करने के लिए आभार भी व्यक्त किया।
पीएम मोदी ने कहा, “मैं आपकी मित्रता और गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं, मेरे लिए खुशी की बात है कि ब्रिक्स समिट के लिए कजान जैसे खूबसूरत शहर में आने का अवसर मिला है। इस शहर के साथ भारत के गहरे और ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। कजान में भारत के नए कांसुलेट खुलने से ये संबंध और मजबूत होंगे।”
उन्होंने कहा, “पिछले तीन महीने में मेरा दो बार रूस आना हमारे करीबी समन्वय और गहरी मित्रता को दर्शाता है। जुलाई में मॉस्को में हुई हमारी एनुअल समिट से हर क्षेत्र को बल मिला है। पिछले एक वर्ष में ब्रिक्स की सफल अध्यक्षता के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। 15 वर्षों में इसने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अब विश्व के अनेक देश इससे जुड़ना चाहते हैं। मैं ब्रिक्स समिट में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।”
पीएम मोदी ने कहा, “रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के विषय पर हम लगातार संपर्क में रहे हैं। जैसा मैंने पहले भी कहा है, हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से ही होना चाहिए। शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली का हम पूरी तरह समर्थन करते हैं। हमारे सभी प्रयास मानवता को प्रमुखता देते हैं। आने वाले समय में भी भारत हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है।”
पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के न्योते पर रूस पहुंचे हैं। जहां मेजबान रूस की अध्यक्षता में 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
करणी सेना का बड़ा एलान, लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को मिलेगा इनाम
नई दिल्ली: क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर के लिए 1 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा कर दी है। उन्होंने एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1,11,11,111 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। उन्हें वीडियो में बोलते हुए सुना जा रहा है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई के जरिए कराई गई थी।
क्षत्रिय करणी सेना के एक्स हैंडल पर उनका वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा, परम आदरणीय अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई के द्वारा कराई गई थी, जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा। उस पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 1 सौ 11 करोड़ रुपये का पुरस्कार करणी सेना के तरफ से दिया जाएगा।
बता दें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उसने कहा था कि गोगामेड़ी को उसने दो से तीन बार चेतावनी दी थी लेकिन वह नहीं माना। इसलिए शूट कर दिया। अब करणी सेना के राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की बात कही है।
चीन और ताइवान के बीच शुरु हो सकती है जंग
बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने अपने सैनिकों से जंग के लिए तैयार रहने को कहा है। साथ ही सेना को और मजबूत बनाने की बात भी कही है। चीन इस समय ताइवान के आसपास, उत्तरी इलाके में और मध्य चीन में तीन स्तर पर बड़े युद्धाभ्यास कर रहा है। इसमें सबसे बड़ी मिलिट्री ड्रिल ताइवान के आसपास है।
आशंका जताई जा रही है कि जिनपिंग के इस बयान के कुछ समय बाद ही ताइवान पर हमले की तैयारी हो सकती है। जिनपिंग ने ताइवान समेत अपने दुश्मन देशों को चेतावनी भी दी। जिनपिंग ने कहा कि चीन की ताकत को कम समझने की कोशिश न की जाए। हम अपने रणनीतिक मुद्दे को हल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
जिनपिंग ने जो निर्देश पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के जवानों को दिया है, उससे साफ पता लगता है कि चीन ताइवान को लेकर कितना ज्यादा गंभीर है। बीजिंग और ताइपे के बीच दो साल से विवाद चल रहा है। चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है। ताइवान खुद को स्वतंत्र देश कहता है।
इस हफ्ते चीन के राष्ट्रपति कई मिलिट्री ड्रिल में गए थे। इस दौरान वह सैनिकों से मिले और उनके सामने भाषण भी दिया। ताइवान के चारों तरफ इस समय चीन के सैकड़ों युद्धपोत, फाइटर जेट्स और मिसाइल सिस्टम तैनात है। चीन के रक्षा मंत्रालय की माने तो ये सभी मिलिट्री ड्रिल इस हिसाब से तैयार किए गए है, ताकि सैनिकों को ये लगे कि वो सच में ताइवान से जंग लड़ रहे हैं।
जिनपिंग ने कहा कि इस समय दुनिया में जिस तरह का माहौल चल रहा है, ऐसे में हमें सतर्क रहने की जरूरत है। चीन की सेना किसी भी देश की सेना से कमजोर नहीं है। देश की रक्षा के लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है। चीन की सेना को लगातार आधुनिक बनाया जाएगा।
हमारे सपने और संकल्प के पूरा होने तक न हमें चैन है और न ही आराम के लिए जगह है : पीएम मोदी
नई दिल्ली : एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 साल में बहुत सारे काम किए हैं, लेकिन यह आराम का वक्त नहीं है। देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अभी बहुत काम करना बाकी है।
पीएम मोदी ने कहा, “अक्सर लोग मुझे कहते हैं कि पिछले 10 साल में इतने काम हुए हैं। आपने तीन बार अपनी सरकार बना ली है। अब भी आप इतनी मेहनत क्यों करते हैं, इतनी दौड़ धूप क्यों करते हैं?”
पीएम मोदी ने कहा कि उनको ऐसा कहने वाले लोग बहुत मिले हैं। उनको कहना है कि अब मेहनत की क्या जरूरत है। लेकिन जो सपने हमने देखे हैं और जो संकल्प हम लेकर चले हैं, उसमें न चैन के लिए कोई जगह है न ही आराम के लिए।
पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए आगे कहा, “पिछले 10 साल में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं। पिछले 10 साल में 16 करोड़ गैस कनेक्शन मिले हैं। इसी अवधि में 350 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, जिसमें 15 से ज्यादा एम्स हैं। पिछले 10 सालों में डेढ़ लाख से ज्यादा स्टार्टअप हुए हैं, जिसमें आठ करोड़ युवाओं ने मुद्रा लोन लेकर पहली बार अपना काम शुरू किया है।”
पीएम मोदी ने कहा कि लोग पूछते हैं क्या इतना करना काफी नहीं है?
पीएम मोदी ने आगे जवाब दिया, “नहीं…इतनी करना काफी नहीं है। आज भारत दुनिया के सबसे युवा देश में एक है। इस युवा शक्ति की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करते हुए आसमान की ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है। इस ऊंचाई को छूने के लिए हमें बहुत तेजी से बहुत सारा कार्य करने की जरूरत है।”
पीएम ने कहा कि देश को 2047 तक विकसित बनाने का हमारा लक्ष्य है। इसलिए सफलता का मापदंड सिर्फ ये नहीं है कि हमने क्या पाया… अब हमारा आगे क्या लक्ष्य है, हमें कहां पहुंचना है…हम उस ओर देख रहे हैं। 2047 तक विकसित भारत का संकल्प भी इसी सोच को दिखाता है।
मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां में शेफ बने डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां में पहुंचकर फ्रेंच फ्राइज़ सर्व किए। 78 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति, जो डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के साथ व्हाइट हाउस की दौड़ में समान स्तर पर हैं, ने काले और पीले रंग के एप्रन के साथ सफेद शर्ट और लाल टाई पहनी थी और आलू फ्राई कर रहे थे।
ट्रंप को फिलाडेल्फिया के पास एक ड्राइव-थ्रू विंडो से समर्थकों को फ्रेंच फ्राइज़ देते हुए भी देखा गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, मुझे यह काम पसंद है। मुझे यहाँ बहुत मज़ा आ रहा है और अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, मैं हमेशा मैकडॉनल्ड्स में काम करना चाहता था।
इसके अलावा, ट्रंप ने पुनः स्पष्ट किया कि वह कानूनी तरीके से आने वाले अप्रवासियों का स्वागत करते हैं, लेकिन अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया। अगस्त 2023 तक, दुनिया भर से 2.75 मिलियन अवैध अप्रवासी पकड़े गए हैं, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 3.2 मिलियन थी।
इजरायली सेना ने जानबूझकर यूएन निगरानी टावर को बुलडोजर से किया ध्वस्त: संयुक्त राष्ट्र
लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के अन्तरिम बल मिशन (यूएनआईएफआईएल) ने रविवार को कहा कि इसराइली सेना ने जानबूझकर मरवाहीन में एक यूएन निगरानी टॉवर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
यूएनआईएफआईएल ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र की चौकी की गरिमा का हनन करना और यूएन सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाना, अंतरराष्ट्रीय कानून और सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 का खुला उल्लंघन है।”
यूएनआईएफआईएल ने इसराइली फोर्सेज और तमाम अन्य पक्षों को, संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों और सम्पत्ति की रक्षा सुनिश्चित करने की उनकी जिम्मेदारियों की याद दिलाई।
संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा कि आईडीएफ ने बार-बार मांग की है कि यूएनआईएफआईएल ब्लू लाइन पर अपने ठिकानों को खाली कर दे। उसने जानबूझकर संयुक्त राष्ट्र के चौकियों को नुकसान पहुंचाया है।
यूएनआईएफआईएल ने जोर देकर कहा कि चुनौतियों के बावजूद शांति सैनिक अपनी लोकेशन पर बने हुए हैं और अपने निर्धारित कार्य जारी रखेंगे। उसने कहा, “हमें जो शासनादेश व ज़िम्मेदारी सौंपी गई है हम उसके लिए निगरानी करना और रिपोर्ट सोंपने का अपना काम जारी रखेंगे।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने इन दिनों लेबनान में यूएनआईएफआईएल के ठिकानों पर कई बार हमला किया, जिससे संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों को चोटें आई हैं।
ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब इजरायली सेना 23 सितंबर से हिजबुल्लाह के साथ खतरनाक तनाव के चलते लेबनान पर हवाई हमले कर रही है। उसने सीमा पार एक ‘सीमित’ जमीनी अभियान भी चलाया है, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर हिजबुल्लाह की क्षमताओं को कम करना है।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष की शुरुआत से लेकर अब तक लेबनान पर इजरायली एयर स्ट्राइक में मरने वालों की संख्या 2,464 तक पहुंच गई, जबकि 11,530 लोग घायल हुए हैं। मंत्रालय ने रविवार को बताया कि अकेले शनिवार को इजरायली हमलों में 16 लोग मारे गए और 59 अन्य घायल हो गए।
8 अक्टूबर, 2023 को हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू किए थे। नवीनतम घटनाक्रम इसी संघर्ष का विस्तार है।
देश भर में सीएपीएफ कर्मियों के आश्रितों के लिए 26 एमबीबीएस और 3 बीडीएस सीटें आरक्षित : अमित शाह
नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही देश की सुदूर तक फैली सीमाओं की सुरक्षा करने के लिए सभी बलों का आभार भी जताया।
उन्होंने कहा, “पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं। आज देश के विभिन्न इलाकों और जगहों पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अलग-अलग बल के जवानों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं। मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि यहां आकर अमर जवानों को श्रद्धांजलि देने का मुझे मौका मिला। यही हमारे जवान हैं कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कच्छ से लेकर किबिथू तक फैली हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखते हैं।”
केंद्रीय पुलिस बलों के लिए किए गए कामों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “हमने 113 बैरकों को मंजूरी दी है और 24 मार्च तक 11276 घरों और 111 बैरकों का निर्माण पूरा हो चुका है। हमने सीएपीएफ ई आवास वेब पोर्टल के माध्यम से खाली घरों को आवंटित करने का भी काम किया है। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना हमारे पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए वरदान साबित हुई है और सीएपीएफ कर्मियों के आश्रितों के लिए 26 एमबीबीएस और 3 बीडीएस सीटें आरक्षित की गई हैं। केंद्रीय अनुग्रह राशि में वृद्धि और एकमुश्त मुआवजा देने से हमारे युवाओं के परिवारों को राहत मिली है। हमने विकलांगता अनुग्रह राशि में और वृद्धि करके भी इस दिशा में काम किया है।”
उन्होंने कहा, “हमारे पुलिसकर्मी, विशेषकर सभी सीएपीएफ कर्मी, कानून व्यवस्था की स्थिति और देश की सुरक्षा को संभालने के अलावा और भी कई काम करते हैं। आज मैं देश के लोगों को बताना चाहता हूं कि 2019 से लेकर 2024 तक हमारे सीएपीएफ के जवानों ने करीब 5 करोड़ 80 लाख 90 हज़ार पौधे लगाए हैं और उन्हें अपने बच्चों की तरह पालने और बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार के एक प्रोग्राम के माध्यम से सभी सीमावर्ती जिलों में भारत सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है। साथियों आज वो दिन है, जब हमें अपने सभी शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं, उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और आज मैं उन शहीद पुलिस जवानों के परिवारों को विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि आपके परिजनों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। देश की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और 2047 में देश एक विकसित राष्ट्र बनेगा और उस समय भी जब आज़ादी की शताब्दी मनाई जाएगी, तब भी एक पुण्य राष्ट्र आपके परिजनों के बलिदान को नमन करके उन्हें हमेशा याद रखेगा। आज एक बार फिर श्रद्धांजलि के माध्यम से अब तक बलिदान देने वाले सभी हजारों पुलिसकर्मियों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं।”










