Home Blog Page 766

चार धाम परियोजना की सड़क को और चौड़ा करने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराया

उत्तराखंड के चारधाम सड़क परियोजना के तहत पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की सरकार की मांग को देश की सर्वोच्च अदालत ने ठुकरा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के 2018 के सर्कुलर के अनुसार सड़क निर्माण करने के लिए कहा है। सर्कुलर में सड़क की चौड़ाई 5.50 मीटर अधिकतम रखे जाने की बात है।
जस्टिस रोहिंगटन एफ नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, चारधाम परियोजना के तहत सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। मेहता ने अदालत से आग्रह किया कि पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क की चौड़ाई सात मीटर रखने की इजाजत दी जाए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अन्तगर्त चीन से जुड़ा सीमा क्षेत्र भी है। ऐसे में सेना के वाहन भी इस सड़क से होकर जाएंगे, लिहाजा चौड़ाई सात मीटर रखने की अनुमति दी जाए। लेकिन पीठ ने इसकी अनुमति देने से माना कर दिया।
पीठ ने स्पष्ट किया कि सड़क का निर्माण 2018 के सर्कुलर के हिसाब से ही किया जाए। साथ ही पीठ ने सरकार को चार धाम सड़क परियोजना के कारण वनक्षेत्र के होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए पौधारोपण करने का भी निर्देश दिया है।
चार धाम परियोजना का मकसद पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के चार तीर्थस्थलों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को एक-दूसरे से जोडऩा है। इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद हर मौसम में तीर्थयात्री चार धाम की यात्रा कर सकेंगे। परियोजना के तहत 889 किलोमीटर सड़क चौड़ी की जानी है।  करीब 1200 करोड़ की लागत से प्रोजेक्ट की 400 किलोमीटर चौड़ीकरण किया जा चुका है। इस बीच 26 हजार से अधिक पेड़ काटे जा चुके हैं,  हालांकि पौधे लगाए भी जा रहे हैं।

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

पेट्रोल व डीजल के दामों में रोजाना हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने विचार करने से मंगलवार को इनकार कर दिया है।
जस्टिस रोहिंग्टन नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील गौरव अग्रवाल से कहा, क्या आप सचमुच याचिका पर बहस करना चाहते हैं? अगर आप बहस करना चाहते हैं तो संभव है कि आप पर जुर्माना भी लगा दे। अदालत के रुख भांपकर केरल के वकील ने याचिका वापस लेने का फैसला किया।
बता दें कि कच्चे तेल का कीमत में 40 फ़ीसदी योगदान है। 60 फीसदी कीमत केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा लिए जाने वाले टैक्स, परिवहन शुल्क, तेल कंपनियों का मुनाफा समेत कई अन्य चीजों पर तय होता है।

लद्दाख में फिर गोलीबारी, भारत ने कहा चीन कर रहा उकसावे वाली कार्रवाई

चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव और बढ़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्वी लद्दाख सेक्टर में सोमवार रात गोलीबारी की ताजा घटना हुई है। हालांकि, भारतीय सेना ने मंगलवार को कहा कि चीन की और से उकसावे की कार्रवाई हुई है और हमने कभी एलएसी पार नहीं की।

रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन की ओर से भारतीय क्षेत्र में हवाई फायरिंग की गई। कुछ देर तक फायरिंग जारी रही। अब स्थिति नियंत्रण में बताई गयी है। उधर चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने पीएलए के प्रवक्ता को उद्दत करते हुए लिखा है कि हालात स्थिर करने के लिए चीनी सैनिकों को मजबूर होकर जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।

हालांकि, भारतीय सेना ने मंगलवार को कहा कि चीन की और से उकसावे की कार्रवाई हुई है और हमने कभी एलएसी पार नहीं की। सेना ने कहा कि भारत एलएसी पर डिसइंगेजमेंट और हालात को डी-एस्केलेट करने के लिए प्रतिबद्ध है। चीन उकसावे वाली गतिविधियों जारी रखे हुए है।

चीनी सेना के प्रवक्ता सीनियर कर्नल जांग शियूली ने एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय सैनिकों ने भारत-चीन सीमा के पश्चिमी हिस्से में एलएसी को पार किया और पंन्गोंग सो लेक के दक्षिणी किनारे के नजदीक शेनपाओ पहाड़ के इलाके में घुस गए।

बता दें भारत और चीन के रक्षा मंत्रियों की मॉस्को में एक बैठक हुई थी, लेकिन इसका कोई सकारात्मक नतीजा सामने नहीं आया था। तनाव कम करने के लिए दोनों देशों की ओर से सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। सैन्य अधिकारियों की भी कई बैठकें हुई हैं।

यहाँ यह बताना भी दिलचस्प है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर भी एससीओ की बैठक में शामिल होने के लिए मॉस्को का दौरा करने वाले हैं। उनकी भी चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ द्विपक्षीय वार्ता प्रस्तावित है।

कोरोना काल में किसी भी बीमारी को हल्कें में ना लें

कोरोना के साथ-साथ अब मलेरिया और डेंगू का कहर लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर कर रहा है। कोरोना के कारण वैसे ही हेल्थ सिस्टम हिला हुआ है। ऐसे में मलेरिया और डेंगू के मामले बढ़ने से लोगों में भय व्याप्त होता जा रहा है। डाँक्टरों का कहना है कि मौसमी बीमारियों के दौरान अगर जरा सी लापरवाही की जाये तो स्वास्थ्य के लिये घातक हो सकती है। एम्स के डाँ आलोक कुमार का कहना है,बरसाती मौसम में संक्रमण तेजी से फैलता है। ऐसे में बचाव के तौर पर संक्रमित क्षेत्र में जाने से बचना चाहियें।

मैक्स के कैथ लैब के डायरेक्टर डाँ विवेका कुमार का कहना है कि कोरोना से बचाव के साथ हमें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना होगा,  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ मास्क जरूर लगाये । क्योंकि कोरोना काल में हार्ट रोगियों को काफी दिक्कत होने के मामलें सामने आ रहे है। कोरोना सबसे ज्यादा हमला उन लोगों पर कर रहा है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, मधुमेह, उच्च –रक्तचाप से पीड़ित है।उनको अगर शरीर में कमजोरी है और गले में दर्द के साथ घबराहट हो रही है तो कोरोना की जांच के साथ स्वास्थ्य की जांच जरूर करवायें । डाँ एम सी शर्मा का कहना है कि कोरोना काल में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को हल्कें में ना लें। क्योंकि जरा सी लापरवाही घातक हो सकती है। डाँक्टरों का कहना है कि जिनके मुंह में मास्क नहीं उसके पास ना आये –ना जाये ।

घोटाले में ईडी ने किया चंदा कोचर के पति दीपक को गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने वीडियोकॉन लोन घोटाले में सोमवार को दीपक कोचर को गिरफ्तार कर लिया। दीपक आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ तथा इस मामले की आरोपी चंदा कोचर के पति हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दीपक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया। दीपक कोचर को मंगलवार को अदालत में पेश किया जा सकता है।

प्रवर्ततन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के दौरान लेनदेन के बारे में संतोषजनक जानकारी न दे पाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी के मुताबिक, कर्ज गड़बड़ी के मामले में एजेंसी को कुछ नए दस्तावेज मिले हैं, जिसके बारे में पूछताछ के लिए उनकी गिरफ्तारी की गई है। ईडी और सीबीआई चंदा कोचर के एमडी व सीईओ रहते वीडियोकॉन को कर्ज देने में बरती गई अनियमितता की जांच कर रही है।

दीपक कोचर पर आरोप है कि 2009 और 2011 के बीच बैंक ने वीडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ रुपये कर्ज देने में भारी अनियमितता की गई। इसी मामले में चंदा, दीपक और वीडियोकॉन समूह के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत सहित कई अन्य के खिलाफ जांच चल रही है। ईडी के अलावा सीबीआई ने भी आपराधिक मामला दर्ज किया था।

इसी साल जनवरी में ईडी ने चंदा कोचर व उनके परिवार की करीब 78 करोड़ की चल-अचल संपत्ति जब्त की। सीबीआई ने सभी आरोपियों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है।

आगरा में केमिकल फैक्टरी में आग

आगरा के सिकंदरा इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गयी है। वहां धमाका होने की भी खबर है। अभी तक किसी जानमाल के नुक्सान की कोई जानकारी नहीं है।

पता चला है कि आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां वहां पहुंची हैं।

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक हालत को देखते हुए वहां आसपास के घरों को खाली कराया गया है। वायुसेना और रिफाइनरी से मदद मांगी गई है। आग बुझाने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी भी वहां से धुएं के घने काले बड़े गुबार उड़ते दिखाई दे रहे हैं।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक फैक्टरी में केमिकल बनता है जिसका इस्तेमाल जूते के सोल को जोड़ने में किया जाता है। आग की घटना दोपहर की है और अभी भी वहां भीषण आग लगी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक आग फैलने की आशंका को देखते हुए फायर ब्रिगेड पूरी ताकत से वहां आग बुझाने में जुटा है।

कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जहाँ यह आग लगी है वह आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सब्जी मंडी के समीप का इलाका है। वहां साथ साथ बनी टोप्लास्ट और आगरा केमिकल नाम की फैक्टरियों में आग की घटना हुई है। घटनास्थल से निकलता धुंआ पूरी इलाके में फ़ैल गया है।

कोरोना महामारी में चुनाव में लापरवाही से बढ़ सकते है मामले

लोकतंत्र में चुनाव एक उत्सव की तरह होता है। लेकिन महामारी के दौर में चुनाव जरूर हमें विचलित करते है। मौजूदा समय में कोरोना महामारी भारत में एक आपदा का रूप लिये हुये है। देश में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे है। मौते भी हो रही है। ऐसे में मध्य-प्रदेश उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा आर-पार की तर्ज पर जो सियासत कर रही है। उसे इस महामारी के दौर में सही नहीं ठहराया जा सकता है। क्योंकि 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है।

राजनीतिक पार्टियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान से लेकर मंत्रियों और विधायकों तक को कोरोना हो चुका है। कुछ तो विधायक अभी भी कोरोना का इलाज अस्पताल में करवा रहे है। फिर भी कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर मीटिंग कर रहे है। तहलका संवाददाता को मुरैना के नेता ने बताया कि जब से भाजपा में ज्योतारादित्य सिधिंया गये है तब से भाजपा बड़े उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है। यही हाल कांग्रेस के नेताओं का है। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि उपचुनाव में कोरोना महामारी को रोकने में केन्द्र और प्रदेश सरकार असफल हो गयी है । इसी मुद्दे पर जनता का सरकार के प्रति काफी रोष है।

खेर कुछ भी हो कोरोना को नजरअंदाज करके चुनाव में जो लापरवाही होगी । उससे जरूर देश में कोरोना का कहर बढ़ सकता है।

दिल्ली में मुठभेड़ के बाद बब्बर खालसा के 2 आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली में आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो आतंकवादियों को पकड़ा गया है। उन्हें एक मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया और उनके पास से गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।

जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली में हुई। हालांकि, इन दोनों को ज़िंदा पकड़ लिया गया। आतंकियों की पहचान भूपेंदर सिंह उर्फ़ दिलाबर सिंह और कुलवंत सिंह के तौर पर हुई है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।

यह दोनों आतंकी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आतंकी पंजाब में कई संगीन वारदातों में ”वॉन्टेड” रहे हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज मुठभेड़ के बाद इन दोनों को पकड़ा। पहले यह खबर भी थी कि मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी भी हुई है।

पुलिस ने जानकारी दी है कि उसने भूपेंदर ऊर्फ दिलावर सिंह निवासी लुधियाना और कुलवंत सिंह निवासी लुधियाना को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बता दें बाबर खालसा इंटरनेशनल खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद मिला है। इनमें छह पिस्टल और गोलियां भी शामिल हैं।

नीतीश ने वर्चुअल चुनाव रैली में किया उपलब्धियों का दावा, थपथपाई पीठ

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने तैयारी शुरू कर दी है। सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को पार्टी की पहली वर्चुअल रैली ‘निश्चय संवाद’ का आयोजन किया। विपक्ष के नाकामी के आरोपों को झूठ बताते हुए नीतीश ने कोरोना के खिलाफ उपायों को लेकर अपनी सरकार की पीठ थपथपाई। साथ ही उन्होंने अपनी और मोदी सरकार (एनडीए) की उपलब्धियों का भी जिक्र किया।

पटना में पार्टी मुख्यालय में इस रैली का आगाज किया गया। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य में अपराध की दर में गिरावट आई है। उन्होंने कहा – ”कोरोना दुनियाभर का संकट है। हम लोगों को अपने राज्य में भी सजग रहना है। कोरोना काल में आर्थिक संकट पूरे देश में बढ़ रहा है। कोई नहीं जानता कि कल क्या होगा। सरकार कोरोना के इलाज के लिए बिहटा (पटना), पताही (मुजफ्फरपुर) में केंद्र 500-500 बेड का अस्पताल तैयार कर रही है। केंद्र की तरफ से काम हो रहा है और राज्य की तरफ से सहयोग भी किया जा रहा है।” नीतीश ने कहा कि भारत सरकार से राज्य को 10 हजार आरटी-पीसीआर जांच मशीन मिलने वाली हैं जबकि केंद्र राज्य को एक अमेरिकी मशीन कोबास 8800 भी देने वाला है।

नीतीश ने विपक्ष के आरोपों पर कहा – ”हम तो रोजगार सृजन भी कर रहे हैं। बोलने वाले पता नहीं कुछ भी बोल रहे हैं, उन्हें पता भी नहीं कि क्या काम चल रहा है। राज्य सरकार की तरफ से 5,50,246 योजनाओं में 14 लाख से ज्यादा रोजगार का सृजन किया गया है। औसतन प्रतिदिन लगभग दस लाख लोगों को काम मिल रहा है।” सीएम ने जनता से कहा – ”मैं हाथ जोड़कर लोगों से कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन करने का आग्रह करता हूं। लोगों से अपील करता हूं कि वो बाकी लोगों से इन नियमों का पालन करवाएं।” उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर लोगों को कोरोना से और सतर्क रहना होगा। ”मैंने कई जगह लोगों को बिना मास्क देखा है। लोगों को सबको प्रेरित करना होगा, सभी लोगों को मास्क का प्रयोग करना है, सोशल डिस्टेंस का पालन करें। घर के बुजुर्ग, गंभीर बीमारी से पीड़ित, गर्भवती महिलाएं और बच्चे बेवजह और जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक घर से बाहर न निकलें।”

उन्होंने कहा कि बाढ़ से हमारे 16 जिलों के 83 लाख लोग प्रभावित हुए। हमने एयरड्रॉप कर लोगों को सहायता दी। पांच लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया। सामुदायिक रसोई केंद्र में एक दिन में दस लाख से ज्यादा लोगों ने भोजन किया।

नीतीश ने कहा कि हमने साल 2005 में सत्ता संभाली और तब से लेकर हम अपराध पर जीरो टॉलरेंस का रुख अपनाए हुए हैं। बिहार में ज्यादातर अपराध की वजह भूमि विवाद है। इसके अलावा आपस में लोग परिवार का बंटवारा नहीं करते थे क्योंकि रजिस्ट्री का चार्ज काफी ज्यादा होता था। लेकिन अब परिवार में बंटवारे के लिए 100 रुपये का सांकेतिक रजिस्ट्री चार्ज लगता है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि ”हमने रोजगार देने के लिए नई प्रोत्साहन नीति लागू की है। दो लाख तीस हजार लोगों को जीविका समूहों के माध्यम से जोड़ा गया।”

कोरोना के मामले 42 लाख के पार, संक्रमण से हुई है 71,642 की मौत

देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार सुबह आठ बजे तक 42 लाख के पार पहुंच गए हैं। अब तक इस संक्रमण से कुल 71,642 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 1016 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान संक्रमण के 90,802 नए मामले सामने आये हैं। देश में वर्तमान में 8,82,542 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है।

देश में अबतक कुल 71,642 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। देश में अबतक कुल 42 लाख से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। उधर महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 2,36,208 पहुंच चुकी है जबकि वहां अबतक  26,604 लोगों की मौत हुई है।

राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 20,909 हैं। साथ ही मरने वालों की संख्या 4,567 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में एक्टिव मामलों की संख्या 31,635 है। वहीं मरने वालों की संख्या 7,836 है। यूपी में एक्टिव मामलों की संख्या 61,625  है और मरने वालों की संख्या 3920 पहुंच चुकी है। पश्चिम बंगाल में 23,218 संक्रमितों की संख्या की पुष्टि की जा चुकी है वहीं मरने वालों की संख्या 3562 है।