Home Blog Page 730

जमाखोर आलू-प्याज को खुद पहुंचाते है रेहड़ी-पटरी वालों के पास करते है मोटी कमाई

सब्जियों के दामों में बेहताशा बढ़ोत्तरी के पीछे अगर कोई है तो वो जमाखोरी और जिसके पीछे है शासन-प्रशासन की मिली भगत । दिल्ली के व्यापारियों ने तहलका संवाददाता को बताया कि सर्दी के मौसम के साथ ही सब्जियों के दामों में गिरावट आने लगती है, क्योंकि सब्जियों की पैदावार भी खूब होती है। एशिया की सबसे बड़ी फल –सब्जी मंडी में शासन प्रशासन की अनदेखी के कारण खेतों से जो किसान अपनी सब्जी बेचनें को आते है ,उनके साथ थोक व्यापारी धोखाधड़ी करके सस्ते दामों में सब्जी खरीदते है।

सबसे चौकानें वाली बात तो ये की मंडी के बड़े व्यापारी ही जमाखोरी को अंजाम देते है। बतातें चलें कि इन बड़े व्यापारियों का एक संगठन है जो अपने तरीके से मंडी में कब्जा किये हुये है। ऐसा नहीं है कि शासन-प्रशासन अंजान है। बल्कि वो भी अपनी हिस्सेदारी में मस्त है। जो मंडियों से सब्जी खरीदकर गली –मुहल्लें और छोटी-छोटी मंडियों में सुबह-शाम रेहड़ी-पटरी  लगाकर सब्जी बेचते है उनका कहना है कि एक तो सब्जी मंहगी होने का कारण है परिवहन (भाड़ा) का मंहगा होना और दूसरी और है आलू-प्याज की जमाखोरी के कारण मंहगा होना।

सब्जी विक्रेता सलीम और योगेश ने बताया कि पहले आलू –प्याज मंडी से खरीदकर लाते थे। अब मंडी का व्यापारी कहता है कि पता बताओँ तुम्हारे ठिकाना पर सामान पहुंच जायेगा। ऐसे में बड़ा व्यापारी महंगे दामों में बेचकर जमकर कमाई कर रहा है। व्यापारी सुरेश गुप्ता का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल को कई बार जमाखोरी के बारे में अवगत कराया लेकिन कोई लाभ ना हुआ। बल्कि बड़े व्यापारियों को सरकार की उदासीनता से लाभ हुआ है।

सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर पीएम ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की, कांग्रेस ने भी याद किया

आज सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि है, जिसे देश में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित की, वहीं कांग्रेस ने भी अपने नेता और पूर्व गृह मंत्री सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अहिंसा हमारे राष्ट्र के अस्तित्व का सार है। घृणा और दुश्मनी का इसमें कोई स्थान नहीं है।
पीएम मोदी ने गुजरात में पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय एकता परेड में भी शामिल हुए। मोदी ने इस मौके पर कहा कि देश भूल नहीं सकता कि जब देश पर इतना बड़ा घाव लगा था, तब स्वार्थ और अहंकार से भरी भद्दी राजनीति कितने चरम पर थी। पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो ख़बरें आई हैं जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है। पुलवामा हमले को लेकर पीएम मोदी ने यह बात कही।
मोदी ने कहा कि बीते कुछ समय से दुनिया के अनेक देशों में जो हालात बने हैं, जिस तरह कुछ लोग आतंकवाद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं, वो आज वैश्विक चिंता का विषय है। आज के माहौल में, दुनिया के सभी देशों, सभी सरकारों, सभी पंथों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की बहुत ज़्यादा जरूरत है। मोदी ने कहा कि आज भारत की भूमि पर नज़र गड़ाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत हमारे वीर जवानों के हाथ में है। भारत सीमाओं पर सैकड़ों किलोमीटर लंबी सड़कें भारत बना रहा है, दर्जनों ब्रिज, अनेक सुरंगें बना रहा है। अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए आज का भारत पूरी तरह तैयार है।
इस बीच कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर अपने नेता पटेल को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस ने कहा – ‘अहिंसा हमारे राष्ट्र के अस्तित्व का सार है। घृणा और दुश्मनी का इसमें कोई स्थान नहीं है। एकता और सहबंधुत्व के मूल्यों को कायम रखते हुए, हमारे प्रिय सरदार पटेल जी द्वारा निर्धारित सफलता की राह पर चलना, भारत के इस महान सपूत के प्रति हमारा कर्तव्य और हमारी श्रद्धांजलि है।’
उधर केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जयपुर में आज से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। कृषि कानूनों को खत्म करने के लिए बुलाए गए इस सत्र में 4 विधेयक पेश किए जाएंगे।

पटेल की पुण्यतिथि पर कांग्रेस का ट्वीट –
@INCIndia
Non-violence is the essence of our Nation’s being. Hatred & hostility have no place in it. To walk on this path to success laid down by our beloved Sardar Patel ji, upholding the values of unity & fraternity, is both our duty & our tribute to this great son of India.

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मोदी और कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि दी

पूर्व प्रधानमंत्री और ‘आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर देश भर में उन्हें श्रंद्धांजलि अर्पित की गयी है। पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई वरिष्ठ ने इंदिरा गांधी को याद किया  है।
इंदिरा गांधी की पोती और उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर शक्ति स्थल स्थित उनकी समाधि पर संकल्प सुमन अर्पित किए। इंदिरा गांधी को याद करते हुए पोते और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा – ‘असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर मा अमृतम गामया, असत्य से सत्य की ओर। अंधकार से प्रकाश की ओर। मृत्यु से जीवन तक। मुझे यह दिखाने के लिए कि इन शब्दों को जीने का क्या मतलब है, इसके लिए दादी का शुक्रिया।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर आयरन लेडी इंदिरा को इन शब्दों में श्रद्धांजलि दी – ‘हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।’
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया – ‘श्रीमती इंदिरा गांधी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। इंदिरा गांधी ने पूरे देश को अदम्य साहस और देश प्रेम के लिए प्रेरित किया। देश की एकता के लिए उनके निरंतर योगदान और बलिदान को आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी।’
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी 36वीं पुण्यतिथि पर शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।  प्रियंका गांधी इंदिरा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी समाधि शक्ति स्थल गईं। याद रहे 31 अक्टूबर, 1984 को इंदिरा गांधी की अकबर रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर उनके ही अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया  ‘इंदिरा जी के बलिदान दिवस पर उनके प्रति श्रद्धांजलि। देश उन्हें कभी भी नहीं भुला पाएगा। देश के गरीब मज़दूर किसान दलित आदिवासी उन्हें सदैव याद रखेगा। देश उनके साहस और सबल शक्ति शाली नेतृत्व को कभी भी नहीं भुला पाएगा। कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी सहित कई कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी दी है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.” कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता इंदिरा गांधी को आज उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहे हैं. बता दें कि इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. आज ही के दिन 1984 में उनकी हत्या कर दी गई थी. इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं. इसके बाद 1980 में दोबारा वह इस पद पर पहुंचीं. वह वर्ष 1959 से 1960 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष भी रहीं थीं.पीएम  मोदी का ट्वीट –
Narendra Modi
@narendramodi
Tributes to our former PM Smt. Indira Gandhi Ji on her death anniversary.

राहुल गांधी का ट्वीट –
Rahul Gandhi
@RahulGandhi
asato mā sadgamaya, tamaso mā jyotirgamaya, mṛtyor mā amṛtaṃ gamaya, From the false to truth. From darkness to light. From death to life. Thank you Dadi for showing me what it means to live these words.

तुर्की में 7.0 तीव्रता का भीषण भूकंप, भरभराकर गिरीं बहुमंजिला इमारतें

तुर्की और ग्रीस में शुक्रवार को आए 7 की तीव्रता वाले भीषण भूकंप से भारी तबाही हुई है। रिक्टर स्केल पर 7 की  तीव्रता वाले भूकंप से तुर्की के इजमिर शहर की कम से कम 20 बहुमंजिला इमारतें ढह गईं। बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोगों के दबे होने का भी आशंका है। हालांकि अभी विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है। मामले पर कई मंत्रियों ने ट्वीट किए हैं।
तुर्की के मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि इस भूकंप के कारण बोर्नोवा और बेराकली शहर में भी इमारतों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य के लिए कई टीमें अगल-अलग शहरों में काम कर रही हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र ग्रीस के नोन कार्लोवसियन शहर के उत्तर-पूर्व में 14 किलोमीटर की दूरी पर था। जमीन से कम गहराई पर इस भूकंप का केंद्र होने के कारण इसके तेज झटके महसूस किए गए हैं। इससे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। कई लोगों के इमारतों में दबे होने की आशंका जताई गई है। हालांकि किसी के भी मारे जाने की सूचना नहीं है।
भूकंप के बाद तुर्की के राष्ट्रपति तैयब एर्दोगन ने ट्वीट कर लिखा कि गेट वेल सून इजमिर। हम सभी संसाधनों के साथ भूकंप प्रभावित अपने नागरिकों के साथ खड़े हैं। हमने अपने सभी संबंधित एजेंसियों और मंत्रियों के साथ प्रभावित क्षेत्र में बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

अमेठी में दलित प्रधान के पति को जलाकर मार डाला, राहुल गांधी ने घटना की कड़ी निंदा की

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक दर्दनाक घटना में एक दलित प्रधान के पति की जिन्दा जलाकर हत्या कर दी गयी। इसे राजनीतिक दुश्मनी का मामला बताया गया है। पांच नामजद आरोपियों में से तीन गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उधर कांग्रेस नेता और अमेठी के तीन बार सांसद रहे राहुल गांधी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दलित ग्राम प्रधान के पति को राजनीतिक दुश्मनी के कारण बदमाशों ने जलाकर मार डाला। पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। प्रधान के पति को गुरुवार की देर रात बंदोइया गांव के बाहरी इलाके में आग की लपटों में घिरा पाया गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बुरी तरह से जल जाने के कारण शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय अर्जुन के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तनाव को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस तैनात की गयी है।

पुलिस के मुताबिक परिवार ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। अर्जुन की पत्नी छोटका, ग्राम प्रधान है। छोटका ने बताया कि उनके पति किसी काम से बाहर गए थे और गुरुवार देर रात तक घर नहीं लौटे। इसके बाद उन्हें जानकारी दी गई कि उनके पति को गांव के बाहर सुनसान जगह पर आग के हवाले कर दिया गया। उनका आरोप है कि यह राजनीतिक रंजिश के कारण किया गया है।

इस बीच कांग्रेस नेता और अमेठी के तीन बार सांसद रहे राहुल गांधी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उधर अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले पर बात की और उन्हें सख्त कार्रवाई के लिए कहा है।

कैट ने किया ई कॉमर्स पोर्टल भारत ईमार्किट का “लोगो” लांच

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अपने महत्वकांक्षी ई कॉमर्स पोर्टल ‘भारत ईमार्केट’ का प्रतीक चिन्ह लांच कर दिया है। इसे लांच करते हुए कैट ने कहा, यह देश के ई कॉमर्स व्यापार में भारत के व्यापारियों और ई कॉमर्स व्यापार को विदेशी ई कॉमर्स कंपनियों के चंगुल से आजाद कराने की पहल है। इस पोर्टल की टैग लाईन ‘’मेरे लिए, मेरे देश के लिए’’ जो कि भारत के व्यापारियों द्वारा भारत के उपभोक्ताओ और व्यापारियो के लिए बनाई गई है। यह पोर्टल इस वर्ष दिसंबर तक शुरू किया जाएगा। भारत ईमार्किट की खास बात यह है कि इस पोर्टल पर ऐसी किसी भी वस्तु की बिक्री नहीं की जाएगी जो कि चीन में बनी हो।

इस लॉंचिंग के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा देश के केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने भारत ईमार्केट को लांच करने के उपलक्ष्य पर कैट के निर्णय की सराहना करते हुए कहा, कि निश्चित रूप से कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल पर वोकल तथा आत्मनिर्भर भारत को अमली जामा पहनाने के लिए मील का पत्थर बनेगा। उन्होंने साफ शब्दों मे कहा कि सरकार ई कामर्स व्यापार को सबके लिए समानता से उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है और किसी ई कॉमर्स कंपनी की मनमानी को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी और यदि कोई भी सरकार की नीतियों का उल्लंघन करेगा तो उसे सख्त कारवाई का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। अब व्यापार करने का तरीका बदल रहा है और व्यापारियों को भी अब अपने व्यापार को तकनीक से जोड़ना जरूरी है।‘

आपको बता दें, कोरोना महामारी के चलते देश में हुए लॉकडाउन के समय ई मार्केट के प्रयोग में अचानक से वृदि देखने को मिली। भारत में कोरोना से पहले ई व्यव्साय केवल 7% था जो आज वर्तमान में बढ़कर 24% हो गया है। इसी को देखते हुए कैट ने ‘भारत ईमार्केट’ को लांच किया है। जिसमें चीन के किसी भी प्रोडक्ट की बिक्री नही की जाएगी। देश के शहरी क्षेत्रों में वर्तमान में इंटरनेट का उपयोग करने वाले 42% उपयोगकर्ता है। और जो कि ई कॉमर्स के माध्यम से अपनी सभी प्रकार के समान की खरीदारी भी करते है।

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स  के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एंव राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा, भारत में व्यापारियों को दुकाने भारतीय अर्थव्यवस्था में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी, जिन्हे कोई मिटा नहीं सकता। किंतु ई कामर्स व्यापार का नया तरीका है। जिसको देश के व्यापारियों द्वारा एक अतिरिक्त व्यापार के रूप में अपनाया जाना भी बेहद आवश्यक बन गया है।

वर्ष 2026 तक 200 बिलियन का करोबार होने की उम्मीद

भारत में स्मार्टफोन और इंटरनेट के तेजी से बढ़ते इस्तेमाल तथा केंद्र सरकार द्वारा बड़ी संख्या में पंचायतों को डिजिटल तकनीक के साथ जोड़े जाने के चलते देश के ई कामर्स बाज़ार की वर्ष 2026 तक 200 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है। जो वर्तमान में लगभग 45 बिलियन डॉलर है। 5जी तकनीक के आने के बाद से देश में ई कॉमर्स व्यापार तेजी से आगे बढ़ेगा और लोग बडी संख्या मे डिजिटल कॉमर्स को अपनाऐंगें। टेक्नोलॉजी ने डिजिटल पेमेंट, हाइपर लोकल लॉजिस्टिक्स, एनालिटिक्स से संचालित कस्टमर एंगेजमेंट और डिजिटल विज्ञापनों जैसे नए विचारों को जन्म दिया है। और जिससे भी भारत में व्यापार बढ़ेगा।

आतंकवादियों ने कश्मीर में 3 भाजपा नेताओं की हत्या की, उठे कई सवाल

केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का खात्मा करने के दावों के बीच गुरूवार रात तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की आतंकवादियों के हाथों हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आतंकियों ने भाजपा नेताओं की हत्या तब की जब वे कार पर अपने घर जा रहे थे। तीनों कार्यकर्ता एक ही समुदाय के थे। घाटी में आतंकवादी पिछले कुछ समय से भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं, खासकर ऐसे मुस्लिम नेताओं पर जो भाजपा से जुड़े हैं।

इस घटना के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है। उन्‍होंने लिखा – ‘मैं तीन युवा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्‍या की निंदा करता हूं। वे जम्‍मू-कश्‍मीर में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले उज्ज्वल युवा थे। दुख के इस समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात कुलगाम में आतंकियों ने घात लगाकर एक हमले में इन तीनों की जान ले ली। आतंकियों ने भाजपा नेताओं की कार पर तब हमला किया जब वे घर जा रहे थे। गोली लगने से तीनों भाजपा नेताओं की मौत हो गई।

हमले के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल है। पुलिस और सेना पूरे इलाके में इन नेताओं की हत्या करने वालों की खोज कर रही है। लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने भी घटना पर दुख जताया है। भाजपा के तीन नेताओं की हत्याओं पर उपराज्यपाल ने कहा कि हिंसा करने वाले मानवता के दुश्मन हैं और इस तरह के कायरतापूर्ण कृत्यों को उचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

जानकारी के मुताबिक कुलगाम पुलिस को गुरुवार रात 8 बजे भाजपा नेताओं पर आतंकी हमले की सूचना मिली। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जांच में पता चला कि आतंकवादियों ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं फिदा हुसैन, उमर रशीद बेग और अब्देर रशीद बेग पर गोलियां चला दीं। हमले में तीनों घायल हो गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी मौत हो गयी।

बिहार, मध्य-प्रदेश चुनाव और दीपावली के बाद बढ़ सकते है कोरोना के मामले

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना को लेकर सरकार कड़ाई से कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे कोरोना को रोकना मुश्किल हो रहा है। एक ओर तो सरकार बाजारों में बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है और वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

एम्स के डाँ आलोक कुमार का कहना है कि दीपावली के पर्व को लेकर बाजारों में भीड़भाड़ है। लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग की कमी है। वहीं बिहार और मध्य- प्रदेश के चुनाव में लोगों को बिना मास्क के देखा जा रहा है। कहीं कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। और आने वाले दिनों में भयंकर रूप ले सकता है क्योंकि बिहार और मध्य-प्रदेश के चुनाव में मतदाताओं के साथ लोगों का एक –राज्य से दूसरे-राज्य में आना जाना रहा है। स्वभाविक है कि संक्रमण जरूर हुआ होगा जो आने वाले दिनों में सामने आयेगा।

डीएमए के पूर्व अध्यक्ष डाँ अनिल बंसल का कहना है कि जब तक लोग स्वयं कोरोना के खिलाफ सतर्क व सावधान नहीं रहेगे, तब तक कोरोना को काबू पाना मुश्किल होगा। उनका कहना है कि सरकार कहती है ‘जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं’ पर जहां देखों ढिलाई ही ढिलाई है। शहरों में, गांवों में, कस्बों में और जो बिहार व मध्य-प्रदेश में चुनावी माहौल चल रहा है वहां की  चुनावी सभाओँ में तो बहुत ही कम लोग मास्क लगाये हुये देखे जा रहे है। जो निश्चित तौर पर कोरोना को बढ़ावा दे रहे है।

बिहार के मुंगेर में हिंसा, एसपी और डीएम को हटाया चुनाव आयोग ने

बिहार के मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस गोलीबारी में युवक की मौत के मामले पर गुरुवार को वहां जमकर हिंसा हुई। सैकड़ों गुस्साए लोगों की भीड़ ने आज एसपी दफ्तर में जबरदस्त तोड़फोड़ की और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।  यही नहीं शहर के पूरबसराय ओपी के सामने एक पुलिस वाहन को आग लगा दी गयी। इस बीच मुंगेर मामले के बाद चुनाव आयोग ने एसपी और डीएम को तब्दील कर दिया है। इस बीच कांग्रेस ने नीतीश सरकार पर मुंगेर हिंसा को लेकर निशाना साधा है।

गोलीबारी की घटना और युकां की मौत के बाद चुनाव आयोग ने मुंगेर के डीएम और एसपी को हटा दिया है। हिंसा के बाद पुलिस ने फ्लैगमार्च किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब वैशाली के पूर्व एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो और पूर्व डीएम रचना पाटिल को मुंगेर का नया एसपी और डीएम बनाया गया है।

उधर घटना से गुस्साए सैकड़ों लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन पर उतर  आए हैं। यह लोग मुंगेर की एसपी लिपि सिंह को निलंबित करने सहित दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस बर्बरता के विरोध में मुंगेर के युवा भी जबरदस्त आक्रोश में हैं।

आज बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए पहले किला परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंकर वहां जबरदस्त तोड़फोड़ की और फिर कोतवाली थाना और फिर सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए पूर्वसराय ओपी में एक पुलिस वाहन में आग लगा दी। बासुदेवपुर ओपी में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और आगजनी हुई है। ख़बरों के मुताबिक हालत यह है कि मुंगेर में स्थिति अनियंत्रित होने के बाद सड़कों पर तैनात पुलिस के लोग जान बचाकर छिप गए।

इस बीच कांग्रेस महासचिव और मुख्या प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा –  ‘मुंगेर हिंसा निंदनीय है। पर इसके लिए जिम्मेवार कौन ? आठ लोगों को गोली मारने का जिम्मेवार कौन? मां दुर्गा के भक्तों को जानवरों से पीटने का जिम्मेवार कौन ? साफ़ है, ‘निर्दयी कुमार’ और ‘निर्मम मोदी’!

केरल: सोना तस्करी में मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव ईडी के रिमांड पर

हाई प्रोफाइल सोना तस्करी मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजय के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर की गिरफ्तारी के बाद, वीरवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने उनको 7 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में सौंप दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने एम शिवशंकर को हिरासत में लेने के दौरान सात घंटे तक पूछताछ की थी, इसके बाद गिरफ्तार कर लिया था।
कोच्चि कोर्ट में ईडी ने एम शिवशंकर को पेश किया। अब एजेंसी सोना तस्करी के मामले में विस्तार से पूछताछ करेगी। इससे पहले ईडी की टीम बुधवार को वंचीयूर के एक निजी आयुर्वेद अस्पताल पहुंची थी, जहां वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शिवशंकर इलाज करा रहे थे। केरल हाई कोर्ट से शिवशंकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद ईडी अधिकारियों ने शिवशंकर को हिरासत में ले लिया।
न्यायाधीश अशोक मेनन की पीठ ने शिवशंकर के व्हाट्सएप चैट से मिली सूचना के आधार पर दोनों ही मामलों में शिवशंकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। शिवशंकर ने सीमा शुल्क और ईडी को राजनयिक सामानों की तस्करी से जुड़े मामलों में गिरफ्तारी से बचने को याचिका दी थी। पहले 28 अक्टूबर तक राहत मिली थी।  शिवशंकर के पास हालांकि सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प है।