Home Blog Page 550

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: सातवें चरण का मतदान जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी व अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में आज वोटिंग जारी, उत्तर प्रदेश के इस अंतिम व सातवें चरण में 613 उम्मीदवारों की किस्मत पर आज मुहर लगाएंगे मतदाता।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान जारी है। इस चरण में नौ जिलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे है। इनमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र शामिल है।

आपको बता दें, वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कुल 54 सीटों में 36 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराई थी। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (सपा) ने कुल 11 सीटें और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 6 सीटें जीती थीं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने है। साथ ही इस अंतिम सातवें चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अखिलेश यादव समेत सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद, गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) और पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी, जौनपुर) की उम्मीदवारी सीट पर भी वोट डाले जाएंगे।

हिमालयन योगी के साथ जानकारियां साझा करने के आरोप में गिरफ्तार हुई एनएसई की पूर्व चीफ चित्रा रामकृष्ण

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कई बार पूछताछ करने के बाद एनएसई की पूर्व चीफ चित्रा रामकृष्ण को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सेबी ने चित्रा रामकृष्ण को गोपनीय जानकारियां लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

चित्रा रामकृष्ण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की 2013 से 2016 के बीच तीन साल सीईओ रहीं है। चित्रा रामकृष्ण के एक ईमेल की जांच पड़ताल से करने पर यह सामने आया था की वे एनएसई के मामलों में एक हिमालयन योगी के साथ सभी जानकारियां साझा किया करती थी। और यह बात उन्होंने खुद भी कबूली है।

हालांकि, हिमालयन योगी की पहचान उनके एक सहयोगी आनंद सुब्रमण्यम के रूप में हुई है। सीबीआई सूत्रों के हवाले से यह सामने आया है कि एक ईमेल आईडी से यह खुलासा हुआ है कि एनएनएसइ का पूर्व अफसर आनंद ही वही योगी था जिसके साथ ईमेल पर चित्रा तमाम संवेदनशील जानकारियों को साझा किया करती थी।

केरल: महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व बलात्कार के आरोप में टैटू कलाकार गिरफ्तार

केरल पुलिस ने शनिवार देर रात कोच्चि के एक लोकप्रिय टैटू कलाकार सुजीश पी. एस को गिरफ्तार किया है। सुजीश पी. एस (टैटू कलाकार) पिछले दास सालों से कोच्चि में एक टैटू का सफल स्टूडियो चला रहा था। केरल पुलिस ने टैटू कलाकार को 6 महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

कर्इ महिलाओं ने आरोप लगाया है कि अपने निजी अंगों पर टैटू बनवाने के दौरान उनके साथ सुजीश पी. एस ने यौन शोष किया गया था। किंतु यह मामला तब सामने आया जब एक 18 वर्षीय युवती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सुजीश पी. एस द्वारा टैटू बनवाते समय अपना बुरा अनुभव साझा किया। महिला की पोस्ट वायरल होते ही कर्इ अन्य महिलाओं ने भी टैटू कलाकार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवार्इ है।

आपकों बता दें, मामला सामने आने के बाद से ही 35 वर्षीय सुजीश पी. एस फरार चर रहा था। कोच्चि पुलिस ने उसे तब हिरासत मे लिया जब वह शनिवार को देर रात एक वकील के कार्यालय पहुंचने की कोशिश कर रहा था। सुजीश को सीआरपीसी की धारा 164-बी के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होने के लिए उसकी मैडिकल जांच की जाएगी।

अमेरिकी सीनेट को संबोधित करेंगे जेलेंस्की, रूस में ट्विटर प्रतिबंधित

देश में रूस के हमलों से हो रही भयंकर तबाही और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के पोलैंड चले जाने की अफवाहों के बीच खबर है कि वे आज (शनिवार) अमेरिकी सीनेट को संबोधित करेंगे। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने सख्त कदम उठाते हुए सोशल मीडिया के दो सबसे बड़े प्लैटफॉर्म्स फेसबुक और ट्विटर पर प्रतिबंध लगा दिया है।

रूस के मुकाबलों का अकेले मुकाबला कर रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की आज अमेरिकी सीनेट को संबोधित करेंगे। उन्होंने नाटो भर भी जबरदस्त निशाना साधा है। रूस के हमलों से देश में मची तबाही के बीच ज़ेलेंस्की ज़ूम के जरिये अमेरिकी सीनेटर को संबोधित होंगे।

उधर यूक्रेन को नो-फ्लाई जोन घोषित करने से इनकार करने पर यूक्रेनियन राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नाटो पर जबरदस्त हमला बोला है। जेलेंस्की ने कहा – ‘हम मानते हैं कि पश्चिमी सैन्य गठबंधन ने ऐसा न करके एक तरह से रूसी हमलों को मंजूर कर लिया है।’ नाटो के यूक्रेन के नो फ्लाई जोन न मानने से जेलेंस्की बहुत खफा हैं क्योंकि उन्होंने नाटो से यूक्रेन को ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित करने की अपील की थी।

जिस नाटो के भरोसे जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ युद्ध में जाने की तैयारी कर ली उसी नाटो ने उसकी बात मानने से इंकार कर जेलेंस्की को निराशा में भर दिया में भर  दिया है।

उधर पुतिन ने अब सोशल मीडिया पर भी लगाम कस दी। फेसबुक पर प्रतिबंध के बाद उन्होंने ट्विटर को भी देश में प्रतिबंधित कर दिया है। पुतिन ने सेना पर ‘फर्जी खबर’ के लिए एक कानून पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत आरोपी को 15 साल तक जेल हो सकती है।

रूस ने यूक्रेन के दो शहरों में युद्धविराम की घोषणा की, गोलीबारी बंद रहेगी

रूस के यूक्रेन पर हमले के 10 दिन हो चुके हैं और आज (शनिवार) रूस ने यूक्रेन के मारियुपोल और वोल्नोवाखा शहरों के लिए युद्ध विराम (सीजफायर) की घोषणा की है। रूस ने कहा है कि वह इन दोनों प्रांतों से मानवीय गलियारा उपलब्ध कराएगा और उस दौरान गोलीबारी बंद रहेगी। इस बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने युद्धग्रस्त यूक्रेनी शहर सुमी में फंसे भारतीय छात्रों के इमरजेंसी संदेश वाले वीडियो आने के बाद उन्हें घरों के भीतर ही रहने की सलाह दी है।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि स्थानीय (मास्को) समय अनुसार 10 बजे नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए काम शुरू होगा।
रूस ने नागरिकों से शहर छोड़ने की अपील की है।

उधर यूरोपीय संघ ने रूस और बेलारूस को काउंसिल आफ बाल्टिक सी स्टेटस से निलंबित कर दिया है। यूरोपीय संघ ने कहा कि रूस और बेलारूस को इसकी  गतिविधियों से बाहर कर दिया गया है।

इस बीच सिंगापुर ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा – ‘सिंगापुर ने रूसी सेंट्रल बैंक और कुछ अन्य रूसी बैंकों पर प्रतिबंध लगाए हैं। साथ ही यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान को लेकर देश को निर्यात पर भी प्रतिबंध लगाया है।’

भारत की बात करें तो भारतीय वायुसेना के तीन सी-17 हैवी लिफ्ट एयरक्राफ्ट ने आज सुबह हिंडन एयरबेस में उतरे। इन उड़ानों ने रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से 629 भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला है।

कोविड-19: एक साथ छूट देना भारी पड सकता है

दिल्ली में कोरोना के मामलें जरूर कम आ रहे है। लेकिन कोरोना अभी गया नहीं है। कोरोना को लेकर जो गाईड लाईन बनाई गयी थी। उसको लेकर अब कोई पालन भी नहीं कर रहा है। साथ दिल्ली सरकार ने जो पाबंदी लगायी थी उसमें भी छूट दें दी है। जिससे बाजारों में और बसों में भीड़ को देख कर लगता है। कि लोगो से ज्यादा सरकार लापरवाह है।
विशेषज्ञों ने तहलका  को बताया कि डीटीसी की बसों में पहले एक सीट छोड़ एक सवारी यात्रा करती थी। फिर बस की प्रत्येक सीट पर सवारियों ने यात्रा की है। अब तो बस में ठूस-ठूस कर  यात्रा करायी जा रही है। जो पूरी तरह से गलत है। बसों में इतनी छूट लोगों के लिये घातक हो सकती है।
लोकनायक अस्पताल के एक सीनियर डाँक्टर ने दिल्ली सरकार के इस फैसले का विरोध किया है कि बसों में यात्रा को लेकर जो छूट दी है। वो पूरी तरह से गलत है। क्योंकि बस में जब यात्री खड़े होकर यात्रा करते है। जिसमें यात्रियों की छींक ,खांसी और जुकाम होने की वजह से संक्रमण फैल सकता है। उनका कहना है कि सरकार अभी कम से कम मार्च के महीने तक तो कोरोना गाईड लाईन का पालन सख्ती से कराना चाहिये था।
उनका कहना है बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम औऱ खांसी के मामलें तेजी से बढ़ रहे है। और उनका कहना है कि आईआईटी कानपुर के शोध ने भी चेताया है कि जून में कोरोना की लहर आ सकती है। इसलिये अभी कोरोना को लेकर  लापरवाही सरकार और आम लोगों के लिये घातक हो सकती है।संक्रमण भीड़-भीड़ वाले इलाके से ही आता है। ऐसे में जितना हो सकें लोगों को भीड -भाड़ से बचना चाहिये और खांसी -जुकाम को नजर अंदाज नहीं करना चाहिये।

उत्तर प्रदेश: आज शाम थम जायेगा सातवें चरण का चुनाव प्रचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर का 7 वें चरण का चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे थम जायेगा। आखिरी दौर के 7 मार्च को होने वाले चुनाव में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नदर, वाराणसी, मिर्जापुर , चंदौली और सोनभद्र पुर जिले की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। आखिरी दौर के चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दलों ने तूफानी दौरा तेज कर दिये है। वहीं सियासी शब्दों के वाणों से एक दूसरे दलों पर राजनीतिक आरोप-प्रत्योरोप लगाये जा रहे है।
बताते चलें 7 चरणों में विधानसभा सीटों जो हलचल  प्रदेश वासियों ने देखी है। उसको लेकर लोगों का कहना है कि चुनाव के पहले जो आशंका थी कि चुनाव के दौरान हिंसा और मारपीट जैसी घटनायें ज्यादा होगी। पर वो नहीं हो सकी है। क्योंकि इसके पीछें प्रदेश का कुशल प्रशासन रहा है। प्रदेश में शांति पूर्ण चुनाव कराने में प्रदेश के आला अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था चाँक चौबंद रखी है।
प्रदेश की राजनीति क् जानकार अमन सिंह परमार ने बताया कि देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की राजनीति की अहम् भूमिका है। क्योंकि सबसे अधिक लोकसभा और विधानसभा ती सीटें इसी प्रदेश में है। इसलिये केन्द्र की सरकार यानि दिल्ली का रास्ता उ्तर प्रदे्श से ही जाता है। इसलिये प्रदेश में  जब भी विधानसभा के चुनाव हुये है। तब ही पूरे् देश के नेताओं का आना-जाना  रहा है। इस बार के प्रदेश के चुनाव में सपा और भाजपा के बीच चुनाव को कांटे की टक्कर बताया गया हैा वहीं बसपा को कई विधानसभा सीटों पर महत्वपूर्ण व निर्णायक भूमिका में बताया गया है।
अमन परमार का कहना है कि सियासत में संभावना बनी रहती है। जबतक परिणाम घोषित न हो जाये। सो अभी तो सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है। लेकिन इस बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता है कि किसी दल के सहयोग के बिना भी किसी दल की सरकार न बने।फिलहाल चुनाव का शोर -शराबा आज शाम से पूरे प्रदेश में थम जायेगा।

पेशावर में शिया मस्जिद में आत्मघाती हमले के बाद विस्फोट में 30 की मौत

पाकिस्तान के पेशावर इलाके में शुक्रवार को एक शिया मस्जिद में हुए भयंकर विस्फोट में 30 लोगों की मौत गयी। इस विस्फोट में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला एक आत्मघाती हमला हो सकता है।

यह विस्फोट तब हुआ जब जुमे की नमाज के दौरान किस्सा ख्वानी बाजार के रिसालदार इलाके में शिया मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों घायल हैं जिनमें से कई की हालत गंभीर है।

पेशावर में अधिकारियों के मुताबिक घटना में घायलों की संख्या बहुत अधिक है और 20 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर भेजी गयी हैं। बचाव कार्य बाद पैमाने पर जारी है। विस्फोट में घायल लोगों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती किया गया है।

विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और जिम्मेवार लोगों की तलाश की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला एक आत्मघाती हमला हो सकता है। हमलावर ने गेट पर पुलिस गार्ड को गोली से भूनकर मार दिया।

लखीमपुर खीरी मामले के आरोपी आशीष को जमानत का विरोध, सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सर्वोच्च न्यायालय लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड मामले में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा की जमानत का विरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. इस मामले पर सुनवाई अब 11 मार्च को होगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्वोच्च अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा वह इलाहाबाद हाईकोर्ट को सूचित करे कि इस मामले को अब उसने (सुप्रीम कोर्ट) ने ले लिया है. प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना की पीठ को प्रशांत भूषण ने बताया था कि मिश्रा को जमानत मिलने के बाद अन्य आरोपी भी हाईकोर्ट पहुंच रहे हैं लिहाजा इसे रोका जाना चाहिए।

याद रहे लखीमपुर खीरी मामले में पीड़ित किसान परिवार भी सर्वोच्च न्यायालय कोर्ट पहुंचे हैं. घटना के मुताबिक 4 किसानों और एक पत्रकार को कार से कुचल दिया गया था। याचिका में इलाहाबाद हाईकोर्ट के केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत देने के फैसले को चुनौती दी गई है.

सुनवाई के दौरान आज वकील प्रशांत भूषण के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया कि परिवार के सदस्यों को सबसे बड़ी अदालत का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर किया गया क्योंकि यूपी की सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दायर करने में नाकाम रही है. याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने जमानत देते समय मिश्रा के खिलाफ बड़े सबूतों पर विचार नहीं किया क्योंकि उसके खिलाफ चार्जशीट रिकॉर्ड में नहीं लाई गई.

याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट  ने अपराध की जघन्य प्रकृति, चार्जशीट में आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत, पीड़ित और गवाहों के संदर्भ में आरोपी की स्थिति की संभावना पर विचार किए बिना जमानत दी थी. आरोपी न्याय से भाग रहा है और अपराध को दोहरा रहा है. साथ ही उसके न्याय के रास्ते में बाधा डालने की संभावना है.

लास्ट राउंड के चुनाव को लेकर जोर आजमाइस

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आखिरी दौर का मतदान अब 7 मार्च को होना शेष बचा है। प्रदेश के पिछलें छह चरणों में हुये चुनाव से सियासतदांन चाहे जो भी आंकलन निकालें । लेकिन 10 मार्च के चुनाव परिणाम से ही सही पता चलेंगा कि कौन सा दल सरकार बना है और कौन सा दल सरकार बनाने से रह गया है।
बताते चलें इस बार चुनाव को सपा और भाजपा के बीच दिखाया गया है। लेकिन कई जिलों में और विधानसभा सीटों पर चुनाव में बसपा का हाथी भी दौड़ा है। प्रदेश की राजनाीति के जानकार प्रमोद गर्ग का कहना है कि 7 मार्च को होने वाले चुनाव में वनारस जिले की सीट पर चुनाव है। जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकसभा सीट है। इस लिहाज से इस सीट पर देश के नेताओं की पैनी नजर है। वही विरोधी राजनीतिक दलों ने वनारस सीट पर ज्यादा ही मेहनत की है। ताकि वनारस से भाजपा को हराया जा सकें।
वहीं भाजपा के स्थानीय नेताओं के साथ -साथ राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने घर -घर जाकर एक -एक वोट को सांधने का प्रयास किया  है।यहां के  लोगों का कहना है कि वनारस में काम और विकास भी हुये है। गंगा घाट को सजाया और संभारा गया है वहीं बहुत से ऐसे काम हुये है। जिससे जनता प्रसन्न है।
जानकारों का कहना है कि सपा ने इस बार चुनाव में भाजपा की ही तर्ज पर यहां पर राजनीति की है। जैसे पूरे चुनाव प्रचार में हिन्दु मतदाता को रिझाने का काम किया है। जिससे भाजपा के वोट बैंक पर आसानी से सेंध लगायी गई है।प्रमोद गर्ग का कहना है कि राजनीति दलों का मानना है कि लास्ट राऊण्ड के चुनाव मेंं जात हासिल करने के लिये जोर-आजमाइस जमकर हो रही है। इसलिये सारे जातीय और धार्मिक समीकरण को सांधा जा रहा है। ताकि कोई कोर -कसर चुनाव में न रह जाये।