Home Blog Page 550

पहले चरण के 11 जिलों में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 11 जिलों में मेरठ, अलीगढ़, नोएड़ा, हापुड़, शामली, बागपत, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, गाजियाबाद और मुजफ़्फ़रनगर में आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जायेगा। इसलिये प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने घर–घर जाकर वोट मांगे।

बताते चलें चुनाव में भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर है। लेकिन बसपा और कांग्रेस भी सपा और भाजपा को चुनाव में पराजय करने के लिये जोर लगा रही है। चुनाव में जातीय समीकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति जमकर चलीं है। 11 जिलों के पहले चरण में वोट 10 फरवरी को डाले जाने है। वहां जाट और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका है।

इस लिहाज से दोनों जातियों के बीच प्रत्याशियों और पार्टियों की जोर-आजमाईस देखने को मिली है। यहां के लोगों का कहना है कि चुनाव जरूर विकास के नाम पर होता है। लेकिन मतदान जातीय और धर्म के नाम पर होता है। ऐसे में ये अभी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि किस पार्टी के बीच, किस पार्टी का मुकाबला है। क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा, सपा–रालोद गठबंधन और बसपा के साथ –साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं ने धर्म और जाति को लेकर वोट मांगे है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति के जानकार आर के मान का कहना है कि चुनाव में जाट, मुस्लिम के साथ किसानों का वोट इस बार चुनावी समीकरण बदल सकतें। जिससे चुनावी परिणाम चौंकाने वाले साबित होगे। यहां के किसानों की समस्या कृषि कानून के विरोध के अलावा गन्ना किसानों की अपनी समस्या है। ऐसे में किसानों के मूड़ को जानना आसान नहीं है। उनका कहना है कि चुनाव प्रचार के दौरान जिस अंदाज में राष्ट्रीय नेताओं ने घर–घर जाकर वोट मांगे उससे तो साफ है। कि इस बार चुनावी हवा का रूख कुछ ओर ही है।

कोरोना के मामलें कम हुये है लेकिन कोरोना अभी गया नहीं

देश में कोरोना के मामलें हर रोज कम हो रहे है। ये राहत वाली बात है। वहीं दिल्ली में भी कोरोना के मामलें  भी कम आ रहे है। ऐसे में सरकार ने 7 फरवरी से दिल्ली के स्कूलों के साथ सरकारी दफ्तरों में को भी शत-प्रतिशत के साथ खोला है। लेकिन 7 फरवरी को बाजारों व स्कूलों के बाहर जो भीड़ देखने को मिली है। उससे इतना जरूर भय लगता है। कि अगर लोगों ने लापरवाही बरती तो कोरोना का संक्रमण फिर से न बढ़ने लगें।

बताते चलें ज्यादात्तर लोगों में कोरोना को लेकर ये भ्रम है कि कोई कोरोना जैसी बीमारी को मान रहा है तो, कोई कोरोना को नहीं मान रहा है। ऐसे में कोरोना गाईड लाईन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। दिल्ली में लोगों ने मान लिया है कि अब तो स्कूल तक खुलने लगे है। यानि कोरोना पूरी तरह से चला गया है।

इस बारें में एम्स के वरिष्ठ डॉ आलोक कुमार का कहना है कि कोरोना एक संक्रमित बीमारी है। इस में जरा सी लापरवाही घातक हो सकती है। इसलिये घर से निकलें तो मुंह मास्क लगाकर और हो सकें तो दो गज की दूरी का पालन करें। भीड़-भाड़ वालें इलाकें में जाने से बचें। सर्दी–जुकाम और बुखार को नजरअंदाज न करें। क्योंकि अभी कोरोना के मामलें जरूर कम हुये है।

लोकिन कोरोना अभी गया नहीं है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को सलाह देतें हुये कहा कि है कि अगर उनके बच्चों को कोई बीमारी है तो बच्चों को स्कूल भेजने से पहले डाँक्टरों से परामर्श जरूर ले लें। ताकि कोरोना जैसी बीमारी की चपेट में न आ सकें। क्योंकि सावधानी ही कोरोना में इलाज है।

महाभारत के भीम और एथलीट प्रवीण कुमार सोबती का 74 साल में निधन

मशहूर धारावाहिक महाभारत  में भीम का पात्र निभाने वाले कलाकार और अर्जुन अवॉर्ड विजेता प्रवीण कुमार सोबती का मंगलवार निधन हो गया। वे पंजाब के रहने वाले थे और 74 वर्ष के थे। सोबती बेहतरीन एथलीट भी थे थे और उन्होंने एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए मेडल जीते थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रसिद्ध धारावाहिक महाभारत (1988) में भीम की भूमिका में नाम कमाने वाले प्रवीण कुमार सोबती पिछले लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। पंजाब के रहने वाले प्रवीण ने बॉलीवुड में 50 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय भी किया। देश भर में उनके लाखों फैंस थे।

जहाँ तक फिल्मों की बात है सोबती की पहली फिल्म ‘रक्षा’ थी। इसमें उस समय के सुपर स्टार जीतेन्द्र लीड रोल में थे। यह माना जाता है कि सोबती आर्थिक तंगी झेल रहे थे।

खेल की दुनिया में भी सोबती ने खूब नाम कमाया। मजबूत कद काठी के मालिक सोबती ने करीब 20 साल की उम्र में बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (बीएसएफ) ज्वाइन की थी। अच्छे एथलेटिक होने के कारण उन्होंने बीएसएफ के अंतर् मुकाबलों में हिस्सा लिया और मेडल जीते।

उनका कमाल ही था कि मेहनत के बूते वे  विभिन्न एथलेटिक स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने लगे। वे गोला (हैमर) फेंक और चक्का (डिस्क) थ्रो में लाजवाब थे। वे कितने अच्छे एथलीट थे यह इस बात से जाहिर हो जाता है कि उन्होंने भारत के लिए एशियाई खेलों में 2 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता। यही नहीं  राष्ट्रमंडल खेलों में भी मेडल जीते। उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

पंजाब चुनाव से ऐन पहले डेरा प्रमुख राम रहीम को 21 दिन की फरलो

कई मामलों में जेल काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 21 दिन की फरलो मिल गयी है। वह रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। खबर है कि जेल से डेरा प्रमुख गुरुग्राम जा रहा है। जेल जाने के बाद उसे दूसरी बार फरलो मिली है।

याद रहे डेरा प्रमुख साध्वी से दुष्कर्म और और पूर्व डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह और पत्रकार छत्रपति हत्याकांड मामले में सुनारिया जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है। उसे 21 दिन की फरलो मिली है। जेल जाने के बाद उसे पिछले साल मई में भी 48 घंटे की पैरोल मिली थी, जब वह अपनी अस्वस्थ मां दे देखने गुरुग्राम गया था।

अब कोर्ट का ताजा फैसला आने के बाद उसे कड़ी सुरक्षा में बहार जाने की तैयारी की गयी। उसे लेने के लिए कुछ वहां जेल परिसर में पहुंचे थे। याद रहे पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने 25 अगस्त, 2017 को साध्वी दुष्कर्म मामले में डेरा प्रमुख को दोषी करार दिया था। उसे कोर्ट ने 28 अगस्त को 20 साल की सजा सुनाई थी।

यह दिलचस्प है कि डेरा प्रमुख को पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले मिली है। डेरा प्रमुख का एक संप्रदाय पर प्रभाव माना जाता रहा है। पंजाब में 20 फरवरी को वोट पड़ने हैं।

आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

आंध्र प्रदेश में एक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई जिनमें छह महिलाएं शामिल हैं। रविवार रात हुए हादसे पर दुःख जताते हुए पीएम मोदी ने एक ट्वीट में  प्रभावितों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है ।

यह हादसा अनंतपुरम जिले के बुडागावी गांव में तब हुआ जब एक ट्रक और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। उरावाकोंडा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के मुताबिक हादसे का शिकार कार में चालक सहित नौ सवारियां थीं। पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले निम्मागल्लू से लौट रहे थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक बहुत तेज गति में था कि अचानक चालक ने उसपर से नियंत्रण खो दिया। इससे ट्रक  दूसरी तरफ से कार से जा टकराया।

इस बीच पीएम मोदी ने एक ट्वीट में हादसे में लोगों के जान गंवाने पर शोक जताया है और और घायलों के लिए मुआवजा देने की घोषणा की है। पीएमओ के ट्वीट के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के निकट परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

बड़ी बुराई को हराने के लिये छोटी बुराई को अपनाने की राजनीति दिल्ली में चल रही है।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासत तेज होती जा रही है। गत 15 सालों से एमसीडी में भाजपा काबिज है। लेकिन इस बार भाजपा का मुकाबला आम आदमी पार्टी से हो सकता है। क्योंकि दिल्ली विधानसभा और लोकसभा में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुलने से दिल्ली के ज्यादात्तर नेता या तो आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये या फिर भाजपा में। मौजूदा समय में जो भी सियासी गुणा-भाग लगाये जा रहे हो। लेकिन भाजपा को लगने लगा है कि कहीं विधानसभा चुनाव की तरह अगर एमसीडी के चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रभाव बढ़ेगा तो दिक्कत हो सकती है।भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि अगर आम आदमी पार्टी को एमसीडी के चुनाव में हराना है। तो निश्चित तौर पर कांग्रेस का बढ़ाना होगा। क्येंकि आम आदमी पार्टी ने सही मायने में कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगायी थी। दिल्ली एमसीडी की राजनीति के जानकार पवन गुप्ता का कहना है कि कई बार राजनीति में बड़ी बुराई को हराने के लिये छोटी बुराई को अपनाना होता है। उसी तर्ज पर आज भाजपा के नेता कांग्रेस पार्टी का विरोध न के बराबर कर रहे है। और जिस अंदाज में भाजपा आप पार्टी पर हम हमला कर रही है। इससे तो साफ होता है। कि भाजपा का कड़ा मुकाबला आम आदमी पार्टी से हो सकता है।

बताते चलें एमसीडी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी हर रोज एमसीडी में फैले भ्रष्ट्रचार को लेकर भाजपा पर हमला बोल रही है। जिससे भाजपा के स्थानीय नेता सकते में है।वहीं कांग्रेस का मानना है कि दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी से और एमसीडी में भाजपा से जनता काफी नाराज है। इसलिये इस बार एमसीडी में कांग्रेस को जनता मौका देंगी। जिसके लिये कांग्रेस के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम कर रहे है।

लता मंगेशकर नहीं रहीं, देश के एक महान संगीत युग का अंत

महान गायक और भारत रत्न लता मंगेशकर (92) का देहांत हो गया है। अपनी मधुर आवाज से दुनिया भर को मंत्रमुग्ध करने वाले लता दीदी काफी दिन से कोविड संक्रमित होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दाखिल थीं। हालांकि, लता संक्रमण से मुक्त भी हो गयी थीं, लेकिन आज (रविवार) सुबह करीब सवा 8 बजे उनका निधन हो गया। डाक्टरों के मुताबिक उनका निधन ‘मल्टी ऑर्गन फेलियर’ के कारण हुआ।

उनके निधन पर देश भर में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, देश की कई अन्य हस्तियों, संगीत जगत की हस्तियों, पूरी फिल्म इंडस्ट्री, और आम लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।

अपनी करियर लता ने 13 साल की उम्र में शुरू कर दिया था और काफी संघर्ष के बाद धीरे-धीरे वे सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं। हालांकि, उससे पहले उनके घर की आर्थिक स्थितियों के कारण उनके परिवार और खुद लता मंगेशकर को बहुत कठिन संघर्ष करना पड़ा।

उन्हें दादा साहब फाल्के और पद्म भूषण अवार्ड मिले जबकि 2001 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। लता दीदी के जाने से भारतीय संगीत, खासकर फिल्म इंडस्ट्री ने, अपना अनमोल रत्न खो दिया है। उनका परिवार संगीत से जुड़ा रहा और बहन आशा भोंसले ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि दीदी धीरे-धीरे स्वस्थ हो रही हैं।

एमसीडी चुनाव में छात्रों भागीदारी की मांग

आगामी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव को लेकर इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी(डीयू) के छात्र अपनी प्रबलदारी को लेकर जोर आजमाइस कर रहे है। डीयू के छात्रों ने तहलका संवाददाता को बताया कि हर बार एमसीडी के चुनाव में कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी  पार्टी अपनी छात्र इकाई को टिकट देते रहे है। लेकिन नाम मात्र का टिकट एक –दो छात्र नेताओँ को। अब छात्रों ने ठाना है। कि इस बार छात्र अपनी-अपनी पार्टियों से कम से कम 10 -10 छात्र नेताओं को टिकट मिलना चाहिये। अन्यथा छात्र एक अपना राजनीतिक दल गठित कर चुनाव मैदान में उतर सकते है।छात्र नेता रोहित सिंह का कहना है कि भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी और कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई है। उनका कहना है कि इसी तरह अन्य राजनीतिक दलों की छात्र इकाई है। जो एमसीडी , विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में अपने –अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिये जी तोड़ मेहनत करते है। लेकिन छात्र खुद नेता बनने से वंचित रह जाते है। जिससे छात्रों में कसक सी बनी रहती है। कि वे पढ़े लिखे होने के बावजूद भी जनता के बीच चुनकर न आ सकें और नेता बनने से रह गये है।

मौजूदा समय में पढ़े लिखें लोगों की राजनीति में आने की जरूरत है। जो सही मायने में समाज के हित के साथ राष्ट्र के हित में कोई काम कर सकें। रोहित सिंह का मानना है कि अगर समय रहते छात्रों ने अपनी –अपनी पार्टी नेताओं के समक्ष बात न रखी तो, अब बहुत देर हो सकती है।बताते चलें दिल्ली की राजनीति में छात्र नेताओं का अच्छा खासा बोलबाला है। इस लिहाज से राजनीतिक दल अपनी छात्र इकाई की मांगों को नजरअंदाज नहीं कर सकते है। अगर नजरअंदाज करते है। सो उनके लिये काफी मंहगा साबित होगा।

उत्तर भारत में भूकंप के झटके

उत्तर भारत के कई हिस्सों में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 थी। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप का ज्यादा असर जम्मू कश्मीर में दिखा। हालांकि, उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी इसका प्रभाव महसूस किया गया। दिल्ली और नोएडा से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों ने यहाँ भी भूकंप के झटके महसूस किए। कई जगह लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आये।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) की समीक्षा के मुताबिक सीमा क्षेत्र पर स्थित अक्षांश 36.340 और देशांतर 71.05 पर सुबह 9:45 बजे 5.7 रिक्टर स्केल का भूकंप आया। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

देश में कोविड का पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से कम हुआ, 1059 की मौत

देश में धीरे-धीरे कोविड-19 और ओमिक्रॉन का असर कम हो रहा है जो इस बात से जाहिर हो जाता है कि काफी समय के बाद महामारी का पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से नीचे आ गया है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक देश में नए कोविड-19 मामलों में 13 फीसदी से ज़्यादा कमी आई है।

आज (शनिवार) सुबह सरकार के मुताबिक की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.27 लाख नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान से 1059 लोगों की मौत हुई है।

इस समय कोविंद-19 का पॉजिटिविटी रेट 7.98 फीसदी है। देश में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 13,31,648 हैं और रिकवरी रेट 95.64 फीसदी दर्ज किया गया है।

भारत में नए कोविड-19 मामलों में 13 फीसदी से ज़्यादा कमी आई है। इन 24 घंटों में 1,49,394 नए मामले सामने आए हैं। यही नहीं देश में संक्रमण दर 10 फीसदी से कम हुई है। पिछले 24 घंटे में 1,61,386 नए मामले सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटे में महामारी से 1059 लोगों की मौत हुई है और 2,30,814 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,02,47,902 हो गई है। देश में अब तक 73.79 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है। पिछले 24 घंटे में 16,03,856 परीक्षण किए गए हैं।