उच्च न्यायलय ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने से संबंधित अपनी रिपोर्ट न सौंपने पर कई राज्यों की खिंचाई करते हुए एक हफ्ते की आखिरी मोहलत दी है।याद रहे जुलाई १७ को मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए शीर्ष न्यायालय ने राज्यों को अपने यहां एक व्यवस्था बनाने का आदेश दिया था लेकिन अब तक 29 राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेशों में से सिर्फ 11 ने इन्हें लागू किए जाने की रिपोर्ट पेश की है।चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुआई वाली तीन जजों की बेंच ने कहा, “अगर रिपोर्ट पेश नहीं की गई तो संबंधित राज्यों के गृह सचिवों को खुद अदालत में उपस्थिति देनी होगी।”इस मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र ने कोर्ट को सूचित किया कि अदालत के फैसले के बाद भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने के बारे में कानून बनाने पर विचार के लिए मंत्रियों के समूह का गठन किया गया है। कोर्ट कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला की याचिका पर सुनवाई कर रहा था।रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मॉब लिंचिंग मामले में उत्तर प्रदेश की सरकार ने कोर्ट को बताया कि उनकी सरकार ने 17 जुलाई 2018 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अनुपालन किया है. मॉब लिंचिंग की घटना को रोकने के लिए सभी जिलों के SP को नोडल ऑफिसर बनाया गया है.आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार यूपी सरकार की ओर से कहा गया है कि नोडल ऑफिसर टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो उन लोगों पर नजर रखेगी जो हिंसा को भड़काते हैं या अफ़वाह के जरिए माहौल बनाने की कोशिश करते हैं.नोडल ऑफिसर लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के साथ हर महीने में कम से एक बार मीटिंग करेगा. नेशनल हाई-वे पर पुलिस की पेट्रोलिंग शुरू की जा चुकी है. उन इलाकों में भी पेट्रोलिंग की जा रही है जहां लिंचिंग की घटनाएं हुई हैं.कोर्ट को सरकार के द्वारा बताया गया है कि अगर कोई लिंचिंग की घटना में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी और कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पीड़ित परिवार को पुलिस पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी.उच्च न्यायलय ने राजस्थान सरकार को भी रकबर खान की हत्या के मामले में की गई कार्रवाई पर एक हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने को कहा। किसान रकबर की 20 जुलाई को अलवर में कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।इससे पहले कोर्ट ने पूनावाला की याचिका पर राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया था। याचिका में अदालत के फैसले के कथित उल्लंघन का हवाला देते हुए प्रदेश के पुलिस प्रमुख, मुख्य सचिव समेत अन्य अफसरों के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने की मांग की गई थी।रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कोर्ट ने निर्देश दिया है कि समाज में शांति-सद्भाव हर हाल में बनाए रखना होगा। कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर मॉब लिंचिंग के खिलाफ दिशा-निर्देश जारी करने को कहा। मामले की अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी।
मॉब लिंचिंग पर रिपोर्ट पेश न करने पर पड़ी कई राज्यों को फटकार
पीयू में पहली बार महिला छात्र अध्यक्ष
कैलाश यात्रा में १३ किलोमीटर पैदल चले राहुल
गुजरात कांग्रेस भी करेगी हार्दिक के साथ उपवास
दो हफ्ते से अनशन पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि अगर उनकी मौत भी हो जाएगी तो बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
हार्दिक ने एक ट्वीट में कहा है कि अब तक बीजेपी की तरफ से कोई बात नहीं की गई है। कोई बात नहीं, चुनाव भी आ रहा है।
इधर गुजरात कांग्रेस ने कहा कि अगर हार्दिक पटेल से बातचीत नहीं की जाती है तो शुक्रवार को उनके समर्थन में कांग्रेस 24 घंटे का उपवास करेगी।
हार्दिक के अनशन का आज १४ वां दिन है और वह व्हीलचेयर में बहुत ही कमजोर नजर आ रहे हैं।
उन्होंने अहमदाबाद के समीप अपने फार्महाऊस पर 25 अगस्त को उपवास शुरु किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा और विपक्ष के नेता परेश धनानी एवं करीब 25 विधायकों समेत प्रदेश कांग्रेस के तीस नेताओं ने गुरुवार को पटेल के उपवास के सिलसिले में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से मुलाकात की थी।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि राज्य सरकार पटेल से बातचीत शुरू करे और कृषि ऋण माफी से संबंधित उनकी मांग मान ले।
याद रहे कि हार्दिक पटेल नौकरियों और शिक्षा में पाटीदार के लिए आरक्षण तथा किसानों के ऋण माफ करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन उपवास पर हैं।
होटल के पंखे से लटकी मिली टीवी अभिनेत्री पायल की लाश
तेलंगाना विधानसभा भंग
सवर्णों का भारत बंद
समलैंगिकता अब अपराध नहीं
दिल्ली मेट्रो दुनिया में दूसरी सबसे महंगी: रिपोर्ट
दिल्ली मेट्रो दुनिया में दूसरी सबसे महंगी मेट्रो सेवा है, ऐसा एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है।
सीएसई की ताज़ी रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल किराया बढ़ाए जाने के बाद दिल्ली मेट्रो दुनिया भर के शहरों में दूसरी सबसे महंगी सेवा हो गई है, जो एक ट्रिप के लिए आधा डॉलर से कम किराया लेती है.
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा कि परिवहन के एक महत्वपूर्ण साधन का आम आदमी की पहुंच से दूर होना ‘बेहद दुखद’ है।
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मैं बहुत दुखी हूं कि परिवहन का इतना महत्वपूर्ण साधन आम लोगों की पहुंच से दूर हो गया है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘वे सभी लोग जिन्होंने मेट्रो को त्याग दिया है, वे अब सड़क परिवहन का इस्तेमाल करके दिल्ली के प्रदूषण में योगदान दे रहे हैं। “
इसी से जुड़ी एक और खबर के अनुसार दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को अब अपने पुराने अपठनीय मेट्रो कार्ड को बदलने के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा और स्टेशनों पर यात्री अपने ऐसे कार्डों को ग्राहक सेवा अधिकारी से तत्काल बदलवा सकेंगे।
एक अधिकारी ने बताया है कि पहले ऐसे पुराने कार्ड को बदलवाकर नया कार्ड लेने में पांच या ज्यादा दिनों का इंतजार करना पड़ता था।
डीएमआरसी अधिकारियों ने यह भी कहा कि जिन कार्ड को बदलवाया जाना है उनको सही स्थिति में होना चाहिए।
अस्पताल में बुजुर्ग को खाती रहीं चींटियां; डॉक्टर के फ़ोन ने ली नवजात की जान
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के अस्पतालों से दो ऐसी चौकाने वाली लापरवाही की खबरें आई हैं कि यक़ीन करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा हो रहा है।
पहली शर्मनाक घटना शाहजहांपुर के जिला हॉस्पिटल की है जहां एक बुजुर्ग मरीज के घावों को तीन दिन तक चींटियां खाती रहीं । इस दौरान मरीज ऐसे ही फर्श पर पड़ा रहा ।
उस मरीज़ की ग़लती सिर्फ इतनी थी कि इस संसार में शायद उसका कोई अपना नहीं था।
इस बुज़ुर्ग को अस्पताल में बिस्तर और तवज्जह तब मिलना शुरू हुई जब ये मामला मीडिया जनता के सामने लाई। बताया जा रहा है कि अब हॉस्पिटल प्रबंधन मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
दूसरा मामला शाहजहांपुर के जिला महिला अस्पताल का है। यहाँ एक गर्भवती महिला के प्रसव के दौरान डॉक्टर अपने मोबाइल में इतनी व्यस्त हो गई कि प्रसव होने पर नवजात महिला के गर्भ से निकलकर डस्टबिन में जा गिरा।
इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत बिगड़ने पर सीएमएस ने बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ डस्टबिन में गिरने की वजह से कुछ ही देर में बच्चे की मौत हो गई। थोड़ी देर बाद मरीज़ मुन्नी देवी ने भी दम तोड़ दिया।
इस हादसे के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है। वे जिम्मेदार डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
आरोप है कि डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही से नवजात और उसकी पुत्रवधु की मौत हो गई।









