Home Blog Page 1134

हिसार के गाँव में ३ जिन्दा जले

हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना के गांव भैरी अकबरपुर के पास शुक्रवार देर रात एक घर में धमाके के बाद आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग जिन्दा जल गए जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग का कारण शॉट सर्किट बताया गया है। हादसे में घायल लोगों के मुताबिक परिवार के सभी आठ सदस्य घर में सो रहे थे। आधी  रात करीब दो बजे धमाके के बाद आग फ़ैल गई। घर से सभी तारों से धुंआ और आग निकल रही थी। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। रास्ता खराब होने के कारण एंबुलेंस और फायर बिग्रेड की गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

पुलिस रात करीब तीन बजे मौके पर पहुँची। पुलिस के मुताबिक घर में सुरेश और उसके भाई के परिवार के आठ लोग सो रहे थे। आग लगने के कारण सुरेश की पत्नी सुमन, बेटी निशा और रजनी की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों के शव सुबह चार बजे नागरिक अस्पताल में भेजे गए। हादसे में सुरेश, उनकी भतीजी अंजू, चेतना और आरती झुलस गईं। रजत और गीता को सुरक्षित बचा लिया गया।

मोदी को दिखाए काले झंडे, ‘गो बैक’ के नारे

प्रधानमंत्री को अपने उत्तर पूर्व के दौरे में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है। लोगों में नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ गुस्सा है। मोदी को लगातार दूसरे दिन लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा और दो जगहों पर उनके विरोध में काले झंडे दिखाए गए।

शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंचे पीएम मोदी का भारी विरोध हुआ। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक हवाई अड्डे से राजभवन जाने के दौरान ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को काले झंडे दिखाए और नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान ”मोदी वापस जाओ” के नारे भी लगाए गए।

मोदी २०१९ के चुनाव के सिलसिले में पूर्वोत्तर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आसू सदस्यों ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय के गेट पर प्रधानमंत्री को उस समय काले झंडे दिखाए जब वह लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से शाम करीब साढ़े छह बजे राजभवन की ओर जा रहे थे।

उधर विपक्षी कांग्रेस ने इस घटना घटना की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा है कि आज नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा गुवाहाटी में पीएम मोदी का गुस्से और आक्रोश के साथ काले झंडों से स्वागत किया गया। साथ ही कांग्रेस ने पूछा कि क्या इन लोगों की आवाज सुनी जाएगी?

रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) और ७०  सामाजिक संगठनों ने नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के दौरान उन्हें काला झंडा दिखाने और आंदोलन करने की शुक्रवार को घोषणा की थी।

आसू के प्रमुख सलाहकार समुज्जल भट्टाचार्य ने बताया कि उनके संगठन ने शुक्रवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में मोदी के पुतले जलाए। बता दें कि लोकसभा में ८ जनवरी को नागरिकता संशोधन विधेयक २०१९ पारित किये जाने के बाद मोदी पहली बार असम के दौरे पर हैं।
एनडीटीवी के मुताबिक नागरिकता (संशोधन) विधेयक, २०१६ को लोकसभा में ८ जनवरी को नागरिकता अधिनियम १९५५ में बदलाव के लिए लाया गया है। केंद्र सरकार ने इस विधेयक के जरिए अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैन, पारसियों और ईसाइयों को बिना वैध दस्तावेज के भारतीय नागरिकता देने का प्रस्ताव रखा है। इसके लिए उनके रहने की समय अवधि को ११ साल से घटाकर ६ साल कर दिया गया है। यानी अब ये शरणार्थी ६ साल बाद ही भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि १९५५ नागरिकता अधिनियम के अनुसार, बिना किसी प्रमाणित पासपोर्ट, वैध दस्तावेज के बिना या फिर वीजा परमिट से ज्यादा दिन तक भारत में रहने वाले लोगों को अवैध प्रवासी माना जाएगा। पूर्वोत्तर के राज्यों में इस बिल के विरोध में राजनीतिक दल आंदोलन कर रहे हैं।

रेवाड़ी सड़क हादसे में ५ की मौत

हरियाणा के रेवाड़ी में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) ७१ पर हुआ है।

तहलका को मिली जानकारी के मुताबिक हादसा बारातियों को लेकर जा रही एक स्विफ्ट कार के ट्राले में जा घुसने के कारण हुआ। मरने वालों में तीन बच्चे भी बताये गए हैं।

हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। मरने वालों में दूल्हे के पिता के अलावा तीन बच्चे भी हैं। एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई है।

हादसे में  दो लोग घायल हुए हैं। इन घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई स्विफ्ट कार बारात का हिस्सा थी जो बेरी से गोकलगढ़ गांव जा रही थी।  हादसा एनएच-७१ पर गंगायचा टोल के पास हुआ। सामने से आ रहे ट्राले से यह कार जा टकराई जिससे इन पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है। बाकी जानकारी का इन्तजार है।

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन शुरू

कांग्रेस के चुनाव से पहले गुर्जर आरक्षण के भरोसे के पूरा न होने से खफा गुर्जर समाज ने राजस्थान में आंदोलन शुरू कर दिया है। गुर्जर समाज का कहना है कि उसे भरोसा था कि गहलोत सरकार की तरफ से वार्ता का प्रस्ताव जल्दी आ जाएगा लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है। खफा गुर्जर समाज के लोग शुक्रवार शाम से रेल ट्रैक पर धरने पर बैठ गए हैं।

गुर्जर राज्य सरकार से पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहा है। शुक्रवार को  इसे लेकर गुर्जर समाज ने अजमेर में महापंचायत की जिसके बाद आंदोलन का ऐलान किया गया। गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला आंदोलित गुर्जर समाज का नेतृत्व कर रहे हैं।

गुर्जर सवाई माधोपुर के मलारना रेलवे स्टेशन पर पटरी पर बैठ गए हैं। गौरतलब है कि गुर्जरों ने सरकार को २० दिन का अल्टीमेटम दिया था लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं होने के बाद गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने शाम ४ बजे आंदोलन का ऐलान कर दिया।

उधर गुर्जर महापंचायत के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आंदोलित गुर्जर आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।  उन्होंने कहा – ”कांग्रेस ने पहले भी उनकी बात सुनी थी और अब भी सुनेगी।  सरकार समाधान के लिए बेहद गंभीर है और राज्य सरकार के स्तर पर गंभीर प्रयास किया गया है।”

उधर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। पायलट खुद गुर्जर समाज से ताल्लुक रखते हैं। पायलट ने कहा – ”केंद्र सरकार को गुर्जर आरक्षण के मामले में आई कानूनी अड़चनों को दूर करने के लिए काम करना चाहिए। राज्य सरकार और कांग्रेस गुर्जर आरक्षण के मुद्दे पर प्रतिबद्ध है और न्याय दिलाकर ही रहेगी।”

इस बीच आंदोलनकारी गुर्जरों के नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा – ”हमें पांच प्रतिशत आरक्षण चाहिए। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस बारे में वादा किया था और अब हम कांग्रेस सरकार से सरकारी दस्तावेज बन चुके घोषणा पत्र के वादे को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। आंदोलन के तहत राजमार्गों और सड़कों को अवरूद्व किया जाएगा।”

हरेन पंड्या हत्याकांड याचिका पर ११ को सुनवाई

सर्वोच्च अदालत ने गुजरात के पूर्व गृहमंत्री हरेन पंड्या की २००३ में हुई हत्या से जुड़े मामले में फिर से जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए ११  फरवरी की तारीख तय की है। एक एनजीओ ने यह याचिका दायर की है।

जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की बेंच ने कहा कि इस मामले से संबंधित अपील पर एक अन्य बेंच पहले ही सुनवाई कर चुकी है। बेंच ने कहा कि उचित होगा कि वही पीठ इस याचिका की सुनवाई करे। पीठ ने इसके साथ ही यह याचिका ११ फरवरी के लिये सूचीबद्ध कर दी।

एनजीओ ने अपनी याचिका में कहा है कि हाल ही में सामने आई कुछ चौंकाने वाली जानकारी के कारण इस याचिका की ज़रुरत पैदा हुई है। याचिका में कहा गया है कि सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ कांड के एक गवाह आजम खान ने मुंबई की एक निचली अदालत में कहा था कि ”सोहराबुद्दीन ने मुझे बताया था कि गुजरात के पूर्व गृह मंत्री हरेन पंड्या की हत्या एक कॉन्ट्रैक्ट कीलिंग थी।” गवाह ने दावा किया था कि गुजरात के एक आईपीएस अधिकारी का भी इस हत्या से संबंध था।

गौरतलब है कि वरिष्ठ भाजपा नेता हरेन पंड्या जो गुजरात के गृह मंत्री थे, की २००३ में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने की थी। ट्रायल कोर्ट ने हत्या के लिए १२ लोगों को दोषी ठहराया था, लेकिन गुजरात उच्च न्यायालय ने उन्हें यह कहते हुए बरी कर दिया कि जांच एजेंसी ने अपनी जांच में असंगतता दिखाई है।

बता दें उच्च न्यायालय ने पंड्या मर्डर ममले की ठीक से जांच नहीं करने को लेकर सीबीआई को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि वर्तमान मामले में जो चीजें निकलकर सामने आई हैं, उनसे साफ होता है कि जांच एजेंसी ने अपना काम ठीक से नहीं किया।

सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक से जुड़ी कंपनियों पर बंगाल पुलिस की रेड

एक बड़ी कार्रवाई में कोलकाता की पुलिस ने शुक्रवार शाम सीबीआई के तत्कालीन अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव से कथित तौर पर जुड़ी कंपनियों पर रेड डाली है। राव से ”जुड़े” जिन ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा उनमें एक सेंट्रल कोलकाता और दूसरा सॉल्ट लेक में है और उनकी पत्नी इससे जुड़ी हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक राव के जिन ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा वह एक मध्य कोलकाता के क्लाइव रॉ में जबकि दूसरी साल्टलेक के सीए ब्लॉक में हैं। यह छापेमारी एंजेला मर्केंटाइल्स प्राइवेट लि. (एएमपीएल) के ठिकानों पर की जा रही है और इन कंपनियों से राव की पत्नी के वित्तीय लेनदेन के संबंध का आरोप है।

गौरतलब है कि पिछले रविववार को ही कोलकाता में सीबीआई और कोलकाता पुलिस के बीच घमासान हो गया था। इसके बाद सीएम ममता  पर बैठ गईं थीं। अब सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक राव से जुडी सम्पतियों पर कोकाटे पुलिस ने रेड डाली है।

दिलचस्प यह भी है कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को कल (शनिवार) को शिलॉन्ग में सीबीआई की पूछताछ में शामिल होना है। यह पूछताछ सारदा चित फंड घोटाले की जांच को लेकर होनी है और इसका निर्देश सर्वोच्च अदालत की तरफ से दो दिन पहले आया था।

जिन जगह कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को रेड मारी है उनमें एक एंजेला मर्केंटाइल्स प्राइवेट लि. एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी है जो कथित तौर पर फरवरी १९९४ में शुरू की गयी थी। यह छापेमारी कोलकाता पुलिस के पास दर्ज एक पुराने मामले के संबंध में है।

इस बीच राव ने कोलकाता में हुई छापेमारी पर कहा कि यह सब जो हो रहा है, वह दुष्प्रचार प्रतीत होता है। उन्‍होंने ३० अक्टूबर, २०१८ को भी एक बयान में मैसर्स एंजेला मर्केंटाइल्‍स प्राइवेट लि. के साथ किसी भी तरह के संबंध से इंकार किया था।

कश्मीर में हिमस्खलन से ७ जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में जवाहर सुरंग के पास गुरूवार को हिमस्खलन की चपेट में आये नौ जवानों में ७ की मौत हो गयी है। तीन जवानों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

यह जवान गुरुवार को हिस्खलन की चपेट में आ गए थे। उसके बाद से उन्हें बचाने की कोशिश जारी थी लेकिन अब पता चला है कि इनमें से ७ की मौत हो गयी है। इन सातों के शव मिल गए हैं। तीन अन्य को सुरक्षित बर्फ में से निकाल लिया गया है।

इलाके में भारी बर्फबारी के बाद इन्हें बचाने के आपरेशन में वाधा आ रही थी। बर्फ का बड़ा तौदा जवानों के कैम्प पर आ गिरा था जिसमें यह लोग डाब गए थे। गुरुवार को कुलगाम जिले में जवाहर सुरंग में पुलिस पोस्ट के पास यह नौ पुलिसकर्मी उस समय फंस गए थे जब वहां हिमस्खलन हो गया। पुलिसजम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में जवाहर सुरंग के पास गुरूवार को हिमस्खलन की चपेट में आये नौ जवानों में ७ की मौत हो गयी है। तीन जवानों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

यह जवान गुरुवार को हिस्खलन की चपेट में आ गए थे। उसके बाद से उन्हें बचाने की कोशिश जारी थी लेकिन अब पता चला है कि इनमें से ७ की मौत हो गयी है। इन सातों के शव मिल गए हैं। तीन अन्य को सुरक्षित बर्फ में से निकाल लिया गया है।

इलाके में भारी बर्फबारी के बाद इन्हें बचाने के आपरेशन में वाधा आ रही थी। बर्फ का बड़ा तौदा जवानों के कैम्प पर आ गिरा था जिसमें यह लोग डाब गए थे। गुरुवार को कुलगाम जिले में जवाहर सुरंग में पुलिस पोस्ट के पास यह नौ पुलिसकर्मी उस समय फंस गए थे जब वहां हिमस्खलन हो गया। पुलिस के अनुसार उनके बचाव के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया था जिसमें सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बल शामिल थे।

कश्मीर घाटी में पिछले ३६ घंटे में कुलगाम जिले में ही सबसे अधिक हिमपात हुआ है। जिले के कुछ हिस्सों में पांच फुट से ज्यादा बर्फ पड़ी है।

कश्मीर घाटी में ताजा बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से जनजीवन प्रभावित है। कई स्थानों पर लोग बिजली के बिना घरों के अंदर ही रहने को मजबूर हैं। वहीं कई जगह सड़क मार्ग भी बंद है और कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। के अनुसार उनके बचाव के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया था जिसमें  सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बल शामिल थे।

कश्मीर घाटी में पिछले ३६ घंटे में कुलगाम जिले में ही सबसे अधिक हिमपात हुआ है। जिले के कुछ हिस्सों में पांच फुट से ज्यादा बर्फ पड़ी है।

कश्मीर घाटी में ताजा बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से जनजीवन प्रभावित है। कई स्थानों पर लोग बिजली के बिना घरों के अंदर ही रहने को मजबूर हैं। वहीं कई जगह सड़क मार्ग भी बंद है और कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

यूपी, उत्तराखंड में ज़हरीली शराब से ४० की मौत

यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब शुक्रवार को कहर बन कर टूटी। दोनों राज्यों में यह रिपोर्ट लिखे जाने तक ४० लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुछ अस्पतालों में ज़िंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं।

यूपी के सहारनपुर जिले में कुल १८ और कुशीनगर जिले में अब तक कुल १०  लोगों की मौत की खबर है। उत्तराखंड के झबरेड़ा क्षेत्र के बल्लूपुर गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक १२ लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। सहारनपुर में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में तरयासुजान थाने के इंस्पेक्टर विनय पाठक को लाइन हाजिर और हल्का दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।

सहारनपुर में नागल क्षेत्र के गांव उमाही में चार  हुई है और दस लोगों की हालत बेहद गंभीर है। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां के एसएसपी ने बताया कि पिंटू नाम का युवक गुरुवार को बाहर से गांव में शराब लेकर आया था। इसके अलावा गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव शरबतपुर में भी जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई है।

गांव सलेमपुर में भी जहरीली शराब पीने से मौते हुई हैं। जहरीली शराब पीने से गांव माली, शरबतपुर, सलेमपुर और उमाही में अब तक कुल ११ लोगों की मौत हो चुकी है। कुशीनगर जिले के तरयासुजना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने वाले पांच और लोगों की बृहस्पतिवार को मौतें हो गयी जिससे मरने वालों के संख्या १० हो गयी है।
आबकारी निरीक्षक समेत पांच सिपाही भी निलंबित किए गए हैं। जहरीली शराब बनाने और बेचने में एक आरोपी राजेंद्र जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है।

यह गढ़े मुर्दे उखाड़ना जैसा : रक्षा मंत्री

शुक्रवार का दिन राफेल सौदे को समर्पित रहा। संसद से लेकर टीवी चैनलों पर इसी मसले पर हंगामा और चर्चा रही। सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंगरेजी अखबार द हिन्दू में छापे रिपोर्ट के आधार पर प्रेस कांफ्रेंस की और सीधे पीएम मोदी पर आरोप लगाए वहीं संसद में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सफाई देते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया।

रक्षा मंत्री ने राफेल सौदे को लेकर द हिंदू की रिपोर्ट को सिरे से खारिज करते हुए लोकसभा में कहा कि ”यह गड़े मुर्दे उखाड़ने के जैसा है”। इस रिपोर्ट में दस्तावेज के साथ दावा किया गया है कि पीएमओ ने राफेल में समांतर बातचीत की है जिसपर इस दखल को लेकर रक्षा मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

हालांकि, रक्षामंत्री ने लोकसभा में आरोप लगाया कि ”विपक्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों और निहित स्वार्थ से जुड़े तत्वों के हाथों में खेल रहा है और उसका प्रयास गड़े मुर्दे उखाड़ने जैसा है।” उन्होंने राफेल सौदे को लेकर छपी रिपोर्ट को भी सिरे से खारिज करते हुए कहा – ”यह गड़े मुर्दे उखाड़ने जैसा है।”  सीतारमण  ने सफाई दी कि पीएमओ की ओर से विषयों के बारे में समय-समय पर जानकारी लेना हस्तक्षेप नहीं कहा जा सकता है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार के दौरान राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) बनाई गयी थी जिसकी अध्यक्ष सोनिया गांधी थीं, उसका पीएमओ में कितना हस्तक्षेप था? उन्होंने कहा – ”तब एनएसी एक तरह से पीएमओ चला रही थी।”

छत्तीसगढ़, बंगाल में कांग्रेस पर बरसे मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ और बंगाल में दो जनसभाओं को सम्वोधित किया और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर बरसे। बंगाल में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी खूब हमला किया। मोदी ने कहा कि देश को दुनिया के सामने एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित करने में सफल रहे हैं।

सुबह छत्तीसगढ़ में मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने श्रमिक परिवारों के लिए, जो दुसरे घरों में कार्य करते हैं, सड़कों या घरों के निर्माण कार्य में जुटे हैं, मिट्टी या मजदूरी का कार्य करते हैं, रिक्शा चलाते हैं, ऐसे करोड़ों लोगों के लिए देश के इतिहास में पहली मर्तबा, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन नाम की एक योजना आरम्भ की है। ”हमारी सरकार गरीबों की सरकार है। हमारी सरकार उनके दर्द को समझने वाली सरकार है। गत साढ़े चार वर्षों में गरीबों के कल्याण के लिए हमने कई कार्य किए हैं। इसी कारण देश में गरीबी कम हो रही है।”

पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार अभी से अपने भ्रष्टाचार को छिपाने  में लगी हुई है। ”दिल्ली से कांग्रेस को यही संस्कार प्राप्त हुए हैं। उन्हें अब छत्तीसगढ़ को अपना नया  एटीएम बनाना है, यहां से बक्से भर-भर के पैसे दिल्ली पहुँचाने हैं।”  मोदी ने कहा है कि कांग्रेस ने ५५ सालों में गरीब को बर्बाद कर दिया है, देश को गुमराह किया है। ”हमने गरीबों में नया विश्वास पैदा किया है, नई उम्मीद जगाई है।”

शाम को बंगाल के जलपाईगुड़ी में अपने भाषण में पीएम ने कांग्रेस, तृणमूल समेत सभी वामदलों को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा – ”आज पश्चिम बंगाल में एक ऐसी मुख्यमंत्री हैं जो गरीबों की मेहनत से जुटाई पाई-पाई को लूटने वालों के साथ खड़ी हैं।”

ट्रिपल तलाक को लेकर कांग्रेस के बयान के बाद मोदी ने उस पलटवार करते हुए कहा – ”महिला अधिकारों पर झूठ बोलने वाली कांग्रेस ने अपनी असली सच्चाई भी देश के सामने रख दी है। तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस किस हद तक जा सकती है। यह उसने कल फिर बता दिया है। कांग्रेस ने अब खुलकर कह दिया है कि वह तीन तलाक पर बन रहे कानून का विरोध करती है।”

प्रधानमंत्री ने  सीएम ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा – ”आज स्थिति है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तो दीदी हैं लेकिन दादागिरी किसी और की चल रही है। शासन टीएमसी के जगाई और मधाई चला रहे हैं। टीएमसी की सरकार की तमाम योजनाओं के नाम पर बिचौलियों के अधिकार हैं, दलालों के अधिकार हैं। दीदी दिल्ली जाने के लिए परेशान है, बंगाल के गरीबों और मध्यमवर्ग को सिंडिकेट के गठबंधन से लूटने के लिए छोड़ दिया है।”