Home Blog Page 1120

पाक एफ-१६ मार गिराया

भारत ने पाकिस्तान के उस एफ-१६  लड़ाकू विमान को बुधवार को मार गिरिया जिसने भारत की सीमा का उल्लंघन करके भीतर घुसने की कोशिश की थी। पाकिस्तान के कमसे कम तीन जहाज भारतीय सीमा में घुसे थे लेकिन भारतीय वायुसेना ने उन्हें खदेड़ दिया। एफ-१६ जहाज तीन किलोमीटर भीतर तक आ गया लेकिन भारतीय जांबाजों ने उसे मार गिराया है।
 

जम्मू, श्रीनगर, जैसलमेर सहित हवाई अड्डे नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर उन्हें सिर्फ सैनिक इस्तेमाल के लिए रिसर्व कर दिया गया है। दिल्ली में हाई अलर्ट रखा गया है। पाकिस्तान ने भारत के दो विमानों को नुक्सान पहुंचाने और एक पायलट को पकड़ने का जो दावा किया है भारत ने उसका जोरदार खंडन किया है। 

इस बीच श्रीनगर में बड़गाम में भारत का एक लड़ाकू विमान एमआई १७ हादसे का शिकार हो गया है इसमें दोनों पायलट शहीद हो गए हैं। देश भर में हाई अलर्ट रखा गया है। 

इस बीच देश के इस हिस्से के पांच हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है। इनमें जैसलमेर, श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, देहरादून, शिमला, कुल्लू, धर्मशाला शामिल हैं। वहां से सभी नागरिक उड़ानों को बंद कर दिया है ताकि वहां से सिर्फ सैनिक जहाज़ उड़ सकें। अमृतसर से एक उड़ान को ऐन मौके पर रोककर उसकी उड़ान एतियातन रोक दी गयी है। सभी जगह हाई अलर्ट रखा गया है। सीमा पर जबरदस्त तनाव बना हुआ है। राजस्थान में सभी कर्मचारियों की छुटियाँ रद्द कर दी गयी हैं।  

खबर है कि पाकिस्तान ने भी इस्लामाबाद सहित कई बड़े हवाई अड्डों को बंद कर दिया है। पाकिस्तान ने भारत के जिस फाइटर को गिराने का दावा किया था उसका भारत ने मजबूती से खंडन किया है और इसे कपोलकल्पित बात बताया है। यह मिग हादसे का शिकार हुआ है। भारतीय वायुसेना ने साफ़ कहा है कि उसके किसी जहाज को कोइ नुक्सान नहीं हुआ है।पाकिस्तान ने झूठा प्रचार कर कहीं और के जहाज़ बताकर इसे अपनी कार्रवाई से जोड़कर प्रचार किया है जिसे भारत ने झौठा बताया है। 
 
अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक पाक के जिस ऍफ़-१६ को मार गिराया गया है उस क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक पैराशूट को नीचे आते देखा था। अभी साफ़ नहीं कि इसमें कोइ पाकिस्तानी पायलट गिरफ्तार किया गया है या नहीं।
 
अभी तक की ख़बरों के मुताबिक पाकिस्तान विमानों ने राजौरी के भिम्बर गली इलाके में चार जगह बम्ब फेंके। यह जगह खाली है और वहां कोइ आबादी नहीं है।
 
राजौरी के डीसी मोहम्मद रियाज़ के मुताबिक एलओसी पर नदियां, लाम जांगर, केरी और हमीरपुर के इलाके में यह बम्ब गिराए गए हैं। इनसे कोइ नुक्सान नहीं हुआ है।
 
एक नौ साल के बालक को मामूली चोट आई है। रियाज़ के मुताबिक स्थिति पूरी तरह  तरह नियंत्रण में है। उनके मुताबिक इस इलाके का बड़ा हिस्सा एलओसी के पास पड़ता है। ”लोग अपने घरों में हैं। भारतीय सेना ने दुश्मन को कड़ा जवाब दिया। है”
 
भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को आतंकियों के खिलाफ जो कार्रवाई की है उससे पाकिस्तान में घबराहट फ़ैली हुई है।
 
इस समय दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की अध्यक्षता में एक हाई लेवल मीटिंग चल रही है जिसमें एनएसए अजित डोवल, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य टॉप  अधिकारी शामिल हैं।

पाक संसद में ”इमरान खान शेम -शेम” के नारे

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की मंगलवार तड़के की कार्रवाई के बाद  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए अपने देश में ही घिर गए हैं। पाक संसद में मंगलवार को संसद में ”इमरान खान शेम-शेम” के नारे लगे। पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने इमरान खान पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि ”देश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं लिहाजा इमरान खान संसद में आकर जवाब दें।”

भारतीय वायु सेना के मंगलवार तड़के बालाकोट स्थित आतंकी कैंपों पर जोरदार हमले में जबरदस्त तबाही हुई है और ढेरों आतंकी मारे गए हैं। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी शामिल हैं। भारत की इस कार्रवाई का असर पाकिस्तान की संसद में मंगलवार को दिखा और वहां जमकर हंगामा हुआ।

संसद में ”इमरान खान शेम-शेम” के नारे भी लगे। इमरान खान मुर्दाबाद के नारे भी  सुने गए। पाक के विपक्षी नेताओं ने संयुक्त संसदीय सत्र की मांग इस दौरान की।   पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के वरिष्ठ नेता खुर्शीद शाह ने कहा कि संयुक्त संसदीय सत्र बुलाया जाना चाहिए।  शाह ने कहा – ”हम युद्ध की स्थिति में हैं। संसद को एक साथ बैठकर फैसला करना चाहिए।”

शाह ने कहा कि ”भारत हमारे आंतरिक मतभेदों का फायदा उठाना चाहता है और हम पर हमला करना चाहता है”। उन्होंने कहा कि हमें भारत और दुनिया को दिखाना होगा कि पूरा देश एकजुट है। वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और पूर्व रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी संयुक्त संसदीय सत्र बुलाने की मांग की।

नियंत्रण रेखा पर पाक की भारी फायरिंग

नियंत्रण रेखा से सटे जम्मू संभाग के अखनूर, कृष्णा घाटी और नौशेरा में मंगलवार की शाम से युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए लगातार गोलीबारी शुरू कर दी है। इससे सीमा पर स्थित गाँवों के लोगों में दहशत है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी फायरिंग आबादी वाले इलाकों में हो रही है।

अभी तक किसी जान-माल के नुक्सान की कोइ खबर नहीं है। पाकिस्तान की गोलीबारी भारतीय वायुसेना की पीओके में नियंत्रण रखे के पार जाकर आतंकी ठिकानों को धबसत करने की सफल और आतंक की कमरतोड़ कार्रवाई के बाद शुरू हुई है और इसमें अब तेजी आई है।
भारतीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देविंदर आनंद ने बताया कि पाकिस्तानी ट्रूप्स नियंत्रण रेखा के साथ अखनूर, नौशेरा और कृष्णा घाटी में आबादी वाले इलाकों में शैलिंग कर रहे हैं। आनंद ने कहा – ”भारतीय सेना उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उनके मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने ५.३० बजे के करीब युद्ध विराम का उल्लंघन किया और उपरोक्त सेक्टरों में शैलिंग की। उनके मुताबिक पाकिस्तानी अधिकारियों ने पहले ही पीओके की तरफ के पूँछ इलाके में ४० गाँव खाली करवा लिए हैं।
गौरतलब है कि कुछ रोज पहले ही पाकिस्तानी सेना एयर एयर फ़ोर्स के उच्च अधिकारियों ने नियंत्रण रेखा के साथ पीओके के इलाकों का भ्रमण किया था।

जम्मू में तीन जगह पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। अखनूर, मेंढर, पुंछ और राजौरी के नौशेरा में पाकिस्तान की ओर से भारी फायरिंग हो रही है। कृष्णा घाटी में भी पाकिस्तान की ओर से जमकर गोलाबारी की खबर है। कुल पांच जगह  सीजफायर का उल्लंघन हुआ है,  जिसका जवाब भारतीय सेना भी दे रही है।

हमला पीओके के हिस्से में : आज़ाद

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने मंगलवार शाम सर्वदलीय बैठक, जिसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की, के बाद पत्रकारों को बताया कि सभी दलों ने भारतीय एयर फ़ोर्स और सुरक्षा बलों के हौसले की पुरजोर प्रशंसा की। आज़ाद के मुताबिक बैठक में आज की पीओके में की गयी कार्रवाई पर सरकार का पूरा समर्थन किया गया।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय वायुसेना की यह कार्रवाई बहुत सफल रही और इसमें किसी भी आम नागरिक की मौत नहीं हुई है। आज़ाद ने कहा – ”यह कार्रवाई पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के हिस्से में की गयी है जो हमारा ही हिस्स्सा है। इसमें किसी नागरिक की मौत नहीं हुई है और वहां आतंकी ठिकानों और इन्हें चला रहे आतंकियों को नष्ट किया गया है।”

वरिष्ठ नेता ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में भारतीय वायुसेना की इस सफल कार्रवाई  भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। आज़ाद ने कहा कि यह किसी देश नहीं वल्कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई थी और इसमें किसी सिविलियन की मौत नहीं हुई है। उनके मुताबिक यह एक ”क्लीन आपरेशन” था।

अभी तक यह ख़बरें भी आ रही थीं कि पीओके से आगे जाकर पाक के हिस्से में एयर फ़ोर्स ने आपरेशन किया है, लेकिन आज़ाद ने इसे पीओके के हिस्से में की गयी कार्रवाई कहा है। एक बैठक जिसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री मंत्री सुषमा स्वराज ने की और उसके बाद आज़ाद का यह ब्यान आया है। चूँकि अभी सरकार की तरफ से कोइ आधिकारिक ब्यान टारगेट की जगह को लेकर नहीं आया है उसे देखते हुए आज़ाद के ब्यान को फिलहाल आधिकारिक माना जा सकता है जो  विपक्ष के नेता भी हैं नेता भी हैं।

पीओके के आतंकी ठिकानों पर हमला

आखिर पुलवामा हमले का जवाब देते हुए भारत ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करके पीओके के मुज़फ़्फ़राबाद और उसके साथ सटे बालाकोट, बदलकोट और चकोटी इलाके में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), हिज़्बुल मुजाहिद्दीन (एचएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकी ठिकानों/लांचिंग पैड्स को आधी रात की हवाई कार्रवाई करके तबाह कर दिया है। बालाकोट लम्बे समय से जैश का बड़ा आतंकी ठिकाना रहा है।

यह कार्रवाई सुबह ३.४८ से ३.५५ (मुज़फ़्फ़राबाद) और ३.५८ से ४.०४ (चकोटी) की गयी। करीब २१ मिनट की कुल कार्रवाई की गयी है जिसमें १२ मिराज लड़ाकू विमानों ने १००० किलो के बम्ब गिराए हैं। इसमें कितने आतंकी मारे गए हैं या कितने ट्रेनिंग कैम्प/लांचिंग पैड तबाह हुए इसकी आधिकारिक जानकारी का इन्तजार है। यह कार्रवाई स्पेसिफिक आतंकी ठिकानों को लेकर की गयी है और १०० प्रतिशत सफल रही है, ऐसी जानकारी सामने आ रही है। इस बीच भारतीय वायुसेना को हाई अलर्ट पर  रखा गया है। एक जानकारी यह भी आई है कि कुछ कार्रवाई थल सेना की तरफ से भी हुई है हालाँकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 

अभी तक  भारत सरकार, सेना या वायु सेना की तरफ से इस कारर्वाई के बारे में कोइ  आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है हालाँकि खुद पाकिस्तान की तरफ से इन हमलों की पुष्टि की गयी है। इन हमलों के बाद सुबह पीएम मोदी को इस कार्रवाई की जानकारी दी गयी है। इस समय इस पीएम मोदी के घर पर सीसीएस की मीटिंग चल रही है। गृह मंत्री और अन्य ने अपने तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए लिखा – ”सैल्यूट टू इंडियन एयर फ़ोर्स”

अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मिराज लड़ाकू विमानों ने करीब १००० किलो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुज़फ़्फ़राबाद इलाके में यह कार्रवाई की है। पाकिस्तान के पत्रकारों ने इसमें कुछ हिस्सा पाकिस्तान का इलाके का भी होने का दावा अपने ट्वीट्स में किया है। 

एक मिराज में १००० किलो (२००० पोंड) के अधिकतम एक या दो बम कैरी किये जा सकते हैं। अभी तक जो सूचना सामने आई है उसके मुताबिक वार हेड जितना हैवी होगा उससे उतनी ही ज्यादा तबाही होगी। विशेषज्ञों के मुताबिक एक मिराज साधारण परिस्थिति में आम तौर पर ५०० किलो विस्फोटक ले जा सकता है। 

भारतीय प्रोड्यूसर को ऑस्कर

बहुत समय बाद फिर ऑस्कर की दुनिया में भारत का नाम चमका है। भारत के  फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की फिल्म ”पीरियड, एंड ऑफ सेंटेंस” को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट कैटिगरी फिल्म के ऑस्कर अवॉर्ड २०१९ हासिल हुआ है। मोंगा की फिल्म ”पीरियड, एंड ऑफ सेंटेंस” का ऑस्कर के लिए मुकाबला बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट कैटिगरी अवॉर्ड के लिए ”ब्लैक शीप”, ”एंड गेम”, ”लाइफबोट” और ”अ नाइट ऐट दी गार्डन” जैसी फिल्मों से था।

गौरतलब है कि मोंगा ”लंच बॉक्स” और ”मसान” जैसी क्रिटिकल अक्लेम फिल्म प्रोड्यूस कर चुकी हैं। फिल्म  ”पीरियड, एंड ऑफ सेंटेंस” को रयाक्ता जहताबची और मैलिसा बर्टन ने निर्देशित किया है। ईरानी-अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर रयाक्ता ने ऑस्कर जीतने पर कहा – ”मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि पीरियड्स पर बनी फिल्म ने ऑस्कर जीता है।”

गुनीत मोंगा ने अवॉर्ड जीतने के बाद  ट्वीट कर अपनी खुशी कुछ इस तरह जाहिर की – ”हम जीत गए। इस धरती पर मौजूद हर लड़की यह जान ले कि वह देवी है… हमने @Sikhya को पहचान दिलाई है।”

यद् रहे मोंगा की यह फिल्म भारतीय पृष्ठभमि पर आधारित फिल्म है जिसमें पीरियड्स के मुद्दे को उठाया गया है। फिल्म की कहानी हापुड़ में स्थित एक गांव की उन महिलाओं के इर्द गिर्द घूमती है जिन्हें पैड्स उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में मासिक धर्म के दौरान कई महिलाओं को बीमारियां चपेट में ले लेती हैं जो मौत का कारण भी बनती है।

”पीरियड, एंड ऑफ सेंटेंस” २६ मिनट की फिल्म है जिसमें वह पहलू भी दिखाया गया जिसमें पैड न होने के कारण लड़कियां स्कूल तक नहीं जा पाती हैं। इस स्थिति से गुजरते हुए एक दिन उनके यहां पैड मशीन लगाई जाती है, जिसके बाद महिलाओं को पैड के बारे में पता चलता है। महिलाएं इस बारे में जागरुकता फैलाने के साथ ही खुद भी पैड बनाने का भी फैसला करती हैं।

इसकी कहानी में गांव के रूढ़िवादी लोग इस पर आपत्ति उठाते हैं और अड़चनें पैदा करते हैं। हालांकि, महिलाएं पीछे नहीं हटतीं और डटकर इसका सामना करती हैं। उनके इस पैड प्रॉजेक्ट को विदेश से भी सहायता मिलती है। वह अपने सैनिटरी नैपकिन को ”फ्लाई” यानी उड़ना का नाम देती है। इस नाम को देने के पीछे की वजह लड़कियों की मासिक धर्म से होने वाली परेशानियों से आजादी होती है। इस तरह भारत ने लम्बे समय के बाद फिर ऑस्कर में पुरूस्कार जीता है।

पर्रिकर अस्पताल में भर्ती

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। लंबे समय से बीमार चल रहे पर्रिकर को शनिवार देर रात जीएमसीएच में उच्च गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी के लिए लाया  गया।

कुछ रिपोर्ट्स में मुख्यमंत्री की हालत बहुत अच्छी नहीं बताई गयी है। हालाँकि,  पर्रिकर सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय सरदेसाई ने सीएम पर्रिकर को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखे जाने की खबरों को गलत बताया है।

अस्पताल में दाखिल पर्रिकर की सेहत फिलहाल स्थिर बताई गयी है। उन्हें करीब २४   घंटे और डॉक्टरों की देखरेख में रखा जाएगा। पर्रिकर को अस्पताल ले जाने के बाद जीएमसीएच के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

इससे पहले गोवा सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय सरदेसाई ने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की थी जिसके बाद सरदेसाई ने पर्रिकर को जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखे जाने की खबरों को खारिज कर दिया था। पर्रिकर पिछले करीब एक साल से अस्वस्थ चल रहे हैं। वे अमेरिका में भी इलाज करवा चुके हैं जबकि बाद में वे दिल्ली के ”एम्स” में भी भर्ती रहे।

इससे पहले विधानसभा उपाध्यक्ष और भाजपा के विधायक माइकल लोबो कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जीवित रहने तक पद पर बने रहेंगे। लोबो का कहना था कि पर्रिकर ऐसे शख्स हैं जो कभी आराम नहीं करना चाहेंगे।

मुठभेड़ में ३ आतंकी ढेर, एक अधिकारी शहीद

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मौत के घात उतार दिया गया। इस अभियान में एक डीएसपी शहीद हो गए हैं। एक जवान को भी गोली लगी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तुरीगाम गांव को घेर लिया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के शहीद होने की खबर है जिनकी पहचान पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अमन ठाकुर के रूप में हुई है।

इस मुठभेड़ में एक जवान को गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। सेना और पुलिस ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।

आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के तुरिगाम इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. सेना के जवाबी कार्रवाई करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गये आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं। पुलवामा में  पिछले सोमवार एक मुठभेड़ में एक मेजर समेत सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे, जबकि सेना ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।

बंगलादेश हाईजैक संकट ख़त्म, बंदूकधारी गिरफ्तार

बांग्लादेश में दुबई जाने वाले विमान को हाईजैक करने की कोशिश नाकाम कर दी गयी है। पायलट की चतुराई के कारण इस जहाज में सवार १४८ लोगों की जान बच गयी। हाईजैक करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को ढाका से दुबई जा रहे बिमान बांग्लादेश की एक जहाज को हाइजैक करने की कोशिश हुई। ढाका से विमान के उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद एक बंदूकधारी कॉकपिट में घुस गया। इसके बाद चिटगांव के शाह अमानत इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान को बांग्लादेशी सुरक्षाकर्मियों ने चारों तरफ से घेर लिया और थोड़ी देर में सभी १४२  यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

अभी तक की  जानकारी के मुताबिक इकलौते बंदूकधारी को हिरासत में ले लिया गया है। पायलट की सतर्कता के चलते ये कोशिश नाकाम हो गई। बांग्लादेश के सुरक्षाकर्मियों ने विमान को खाली करा लिया है। फ्लाइट बीजी-१४७ को चटगांव से दुबई के लिए उड़ान भरनी थी। क्रू सहित उसमें १४८ लोग सवार थे।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विमान स्थानीय समय के अनुसार शाम ५:१५ बजे चिटगांव एयरपोर्ट उतरा था। ढाका से उड़ान भरने के करीब आधे घंटे के बाद एक यात्री ने बंदूक लहराना शुरू कर दिया। इससे विमान में हड़कंप मच गया। बंदूकधारी ने दावा किया कि उसके कमर में सूइसाइड वेस्ट है। उसने बंदूक की नोक पर एक क्रू मेंबर को बंधक बना लिया। उसने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से बात करने की भी मांग की।

यह भी बताया गया है कि बंदूकधारी ने कॉकपिट में घुसते वक्त फायरिंग भी की। बाद में विमान की चिंटगांव एयरपोर्ट पर इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। जैसे ही विमान चिटगांव एयरपोर्ट पर उतरा, बांग्लादेशी सुरक्षा बलों ने उसे चारों ओर से घेर लिया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि बंदूकधारी विदेशी नागरिक है।

पीआरसी : अरुणाचल हिंसा में एक की मौत

स्थायी निवास प्रमाण पत्र (पीआरसी) का मुद्दा उत्तर पूर्व के राज्यों में बहुत तेजी से  माहौल  को गरमा रहा है। अरुणाचल प्रदेश में गैर-अरुणाचलवासियों को पीआरसी देने के मुद्दे पर एक सरकारी समिति के प्रस्तावों में बदलाव की मांग पर छात्र और नागरिक समाज संगठनों की ओर से बुलाए गए ४८ घंटे के बंद के दौरान यहां आम जनजीवन प्रभावित रहा और हिंसा की भी ख़बरें हैं। उपद्रव रोकने के लिए की गयी  पुलिस की फाइरिंग में एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है। राज्य में तनाव के बीच इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सूबे के ईटानगर के कई हिस्सों में हिंसा हुई है। आदिवासी संगठनों की तरफ से उपद्रव की ख़बरें हैं। हितधारतों के साथ बातचीत के बाद संयुक्त उच्च अधिकार समिति (जेएचपीसी) ने उन छह समुदायों को पीआरसी देने की सिफारिश की थी, जो अरुणाचल प्रदेश के नागरिक नहीं थे लेकिन दशकों से नमसाई और चांगलांग जिलों में रह रहे थे। बंद के बाद राज्य में तनाव के हालात हैं।  सरकार ने इसे देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। एक व्यक्ति की मौत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके शोक जताया है।

बताया गया है कि बंद के दौरान कई हिस्सों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं भी हुईं हैं। राजधानी ईटानगर में १८ छात्र संगठनों और सामाजिक संगठनों को इस बंद का समर्थन हासिल है। गैर-अरुणाचलवासियों को पीआरसी देने के मुद्दे पर एक सरकारी समिति के प्रस्ताव से कई समुदाय आधारित समूहों और छात्रों के बीच असंतोष पैदा हो गया है।  उनका दावा है कि अगर राज्य सरकार इसे स्वीकार करती है तो यह स्थानीय लोगों के अधिकारों और हितों से समझौता होगा।

दो दिवसीय बंद के पहले दिन आंदोलनकारी राज्य की राजधानी में सड़कों पर उतरे और उन्होंने सरकारी वाहनों पर पथराव किया। यह भी खबर है कि एक मंत्री से जुड़े भवन में तोड़-फोड़ की  गयी है। पुलिस ने २१ आंदोलनकारियों को हिरासत में लिया है।