मसूद के खिलाफ यूएनएससी में प्रस्ताव
हेराल्ड हाउस खाली करना होगा एजेएल को
पीएम की तीनों सेनाओं के प्रमुखों से बैठक
सुबह सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनाव के बीच आज नई दिल्ली में दिन भर बैठकों का दौर चला। इनमें सबसे अहम बैठक सुबह पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल जबकि शाम को पीएम की तीनों सेनाओं के प्रमुखों से बैठक ख़ास रहीं। इनमें वर्तमान स्थिति पर गहन चर्चा और भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई है।
प्रधानमंत्री की तीनों सेनाओं के अध्यक्षों से बैठक करीब एक घटना २० मिनट चली। यह बैठक ७ लोक कल्याण मार्ग पर हुई। पाक में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के जवाब में आज सुबह पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को अपना निशाना बनाने की कोशिश की जिसके बाद भारत-पाक के बीच तनाव चरम पर है।
उधर पाकिस्तान की आज सुबह दिखाई आक्रामकता पर विरोध जताने के लिए विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के कार्यकारी उच्चायुक्त को तालाब किया। इसमें पाकिस्तान की भारतीय वायुसीमा के उल्लंघन और सैन्य ठिकानों पर हमला करने को लकेर आपत्ति दर्ज कराई गई।
साथ ही पाकिस्तान के कब्जे में भारतीय वायुसेना के पायलट की सुरक्षा को लेकर जवाब तलबी करने के साथ उसे तुरंत भारत को लौटाने की मांग की गयी। भारत ने पाकिस्तान के इस घायल पायलट के साथ अभद्र प्रदर्शन को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाक की यह हरकत अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून और जेनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया गया है कि उनकी हिरासत में भारतीय पायलट को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। भारत उसकी सुरक्षित और तुरंत वापसी की उम्मीद करता है।
पाक उच्चायुक्त को एक डोजियर सौंपा गया जिसमें पुलवामा आतंकी हमले में जैश के हाथ होने और पाकिस्तान में जैश के ठिकाने होने की पुख्ता सबूत हैं। भारत चाहता है कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र में आतंकियों और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की यह हरकत भारत की एक दिन पूर्व की गई एयर स्ट्राइक से बिल्कुल अलग है। भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाया था वहीं पाक ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला किया।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत से टी२० क्रिकेट सीरीज २-० से जीती
मेजवान ऑस्ट्रेलिया ने भारत से टी२० क्रिकेट मैचों की सीरीज २-० से जीत ली है। भारत को दूसरे मैच में ७ विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरा मैच भी जीत लिया।
ग्लेन मैक्सवेल मैच के हीरो रहे जिन्होंने अपने आक्रामक तेवरों का जबर्दस्त नजारा पेश करके करियर का तीसरा शतक ठोंका। इससे पहले भारत की तरफ से छक्कों की बौछार के बीच कप्तान विराट कोहली ने आकर्षक अर्धशतक ठोका लेकिन उसपर ग्लेन ने पानी फेर दिया। उनके इस प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे और अंतिम टी२० अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को बेंगलुरु में भारत को सात विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में क्लीनस्वीप कर लिया।
इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर अच्छे १९० रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने १९.४ ओवर में तीन विकेट पर १९४ रन बनाकर कोहली का घरेलू सरजमीं पर सभी प्रारूपों की सीरीज में अजेय रहने के रेकॉर्ड पर विराम लगाया। कोहली की कप्तानी में भारत ने सभी प्रारूपों में पिछली १५ सीरीज में से १४ में जीत दर्ज की थी जबकि एक ड्रॉ रही थी।
भारत के लिए केएल राहुल (२६ गेंदों पर ४७ रन) से मिली अच्छी शुरुआत को कोहली और धोनी ने बखूबी आगे बढ़ाया। कोहली ने ३८ गेंदों पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद ७२ रन बनाए जबकि धोनी की २३ गेंद पर खेली गई ४० रन की पारी में तीन चौके और तीन छक्के शामिल हैं। राहुल ने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाये थे। कोहली और धोनी ने चौथे विकेट के लिए सौ रन जोड़े।
हालांकि, मैक्सवेल ने उनके प्रयासों पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले इस बल्लेबाज ने ५५ गेंदों पर नाबाद ११३ रन बनाए जिसमें सात चौके और नौ छक्के शामिल हैं। उन्होंने डी आर्शी शॉर्ट (२८ गेंद पर ४०) के साथ तीसरे विकेट के लिये ७३ और पीटर हैंड्सकांब के साथ चौथे विकेट के लिए ९९ रन की अटूट साझेदारी की। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज २-० से जीत ली है।
भाजपा सैनिकों की शहादत का राजनीतिकरण कर रही : विपक्ष
देश के २१ राजनीतिक दलों ने पाकिस्तान की तरफ से सीमा उल्लंघन की निंदा करते हुए पूरी तरह सरकार के साथ खड़े होने की बात दोहराते हुए बुधवार को कहा कि सरकार विपक्ष को भी भरोसे में ले। इन दलों ने आरोप लगाया है कि
सत्तारूढ़ दल (भाजपा) जवानों की शहादत का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विपक्ष वायुसेना की भी जमकर प्रशंसा की है। इन दलों ने पाकिस्तान के रबैया की कड़ी आलोचना की है और वर्तमान हालात को चिंताजनक बताया है।
विपक्षी दलों की तरफ से सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया के सामने एक साझा ब्यान पढ़कर सुनाया जिसमें कहा गया कि वर्तमान हालात में पूरा विपक्ष सुरक्षा बलों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। राहुल ने भारत के बुधवार सुबह की कार्रवाई के बाद एक पायलट के मिसिंग होने पर चिंता जताई और उम्मीद जाहिर की वे शकुशलता से भारत लौटेंगे।
राहुल ने भारतीय वायुसेना की मंगलवार की कार्रवाई की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की है। उन्होंने पाकिस्तान के रबैये की कड़ी आलोचना की और कहा कि वर्तमान में माहौल चिंताजनक है।
राहुल ने कहा कि पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है लेकिन पीएम मोदी ने एक बार भी विपक्ष के साथ बैठक करने की कोशिश इन हालात में नहीं की है जो बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है। गांधी ने इस बात पर भी नाराजगी जताई है कि देश के बहादुर जवानों की शहादत को सत्तारूढ़ दल (भाजपा) अपने राजनीतिक मकसद के लिए इतेमाल कर रहा है जो बेहद दुर्भादयपूर्ण है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम को तुरंत विपक्ष के साथ बैठक करनी चाहिए लेकिन वे नहीं कर रहे जो कि परम्पराओं के विपरीत है। उन्होंने कहा कि विपक्ष देश के लिए की जाने वाली हर एक्शन के मामले में सरकार के साथ है और सुरक्षा बलों की बहादुरी के लिए उन्हें सलाम करता है।
एमआई हादसे में ६ एयरफोर्स अधिकारियों की मौत
जम्मू कश्मीर के बड़गाम में आज सुबह जिस एमआई १७ को हादसे का शिकार होना पड़ा था उसमें भारत के ६ एयर फ़ोर्स अधिकारी शहीद हुए हैं। नागरिक की भी इसमें मौत हुई है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
”तहलका” की जानकारी के मुताबिक खोज के बाद यह बात सामने आई है कि इस हादसे में भारतीय वायुसेना के ६ अधिकारियों की मौत हुई है। जम्मू कश्मीर पुलिस में इस हादसे और ६ अधिकारियों और एक नागरिक की मौत की पुष्टि की है।
पहले इस हादसे में दो पायलटों के शहीद होने की खबर आई थी। यह चॉपर पूरी तरह जल गया है और उसमें शव भी काफी जली हालत में मिले हैं। एक नागरिक इस चॉपर के हादसे के वक्त नीचे आने से जान गँवा बैठा है।
जहाँ यह चॉपर गिरा है, वहां इस के अवशेष जाली हालत में मिले हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस बात का दावा किया है कि इस हादसे में ६ एयर फ़ोर्स अधिकारियों की जान गयी है और फाइटर बुरी तरह नष्ट हो गया है।
इमरान की बातचीत की पेशकश
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत से फिर बातचीत की पेशकश की है और कहा है कि जंग शुरू हुई तो किसी के काबू में नहीं रहेगी। इमरान ने पुलवामा आतंकी हमले की जांच में फिर सहयोग का आश्वासन दिया है।
एक वीडियो सन्देश में इमरान खान ने कहा – ”विश्व भर में इतिहास के सभी युद्धों को गलत माना गया है। जिन्होंने युद्ध शुरू किया था उन्हें नहीं पता था कि यह कहां खत्म होगा। इसलिए, मैं भारत से यह पूछना चाहता हूं कि क्या हथियारों के साथ हम वाकई कुछ कर सकते हैं?’
इमरान ने वीडियो के जरिये कहा – ”अगर युद्ध होता है तो यह मेरे और नरेंद्र मोदी के कंट्रोल में नहीं है। अगर आप आतंकवाद पर किसी भी तरह की बातचीत चाहते हैं तो हम तैयार हैं। हमें बैठकर बातचीत करनी चाहिए।
पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि कल से जो माहौल बन रहा है, वह ठीक नहीं है। ”हमने पुलवामा के बाद जांच करने का वादा किया था। पाकिस्तान भी पिछले दस साल से आतंकवाद से लड़ रहा है। हमने हिंदुस्तान से कहा था कि अगर कोई भी जांच चाहते हैं तो हम तैयार हैं।”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हक में नहीं है कि उसकी जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए हो। मैंने कहा था कि आपको जवाब देना हमारी मजबूरी होगी। ”भारत ने कल सुबह एक्शन लिया, हमें पता ही नहीं चला था कि पाकिस्तान में कितना नुकसान हुआ है। आज हमने एक्शन नहीं लिया, हम सिर्फ अपनी ताकत दिखाना चाहते थे। अगर आप हमारे देश में आ सकते हैं तो हम भी आप के देश में आ सकते हैं।”
इमरान खान ने अपने बयान में दावा किया कि भारत के दो विमानों को शूट किया गया, उनके पायलट हमारे पास हैं। ”मैं भारत से कहना चाहता हूं कि जितनी भी जंग हुई हैं उसमें गलतियां हुई हैं। दोनों देशों के पास जो हथियार हैं उस समय में जंग कहीं भी जा सकती है, न ये मेरे हाथ में होगी न ही नरेंद्र मोदी के हाथ में होगी। हम फिर कहना चाहते हैं कि पुलवामा की जांच करने के लिए हम तैयार हैं।”
भारत का एक मिग, पायलट मिसिंग : विदेश मंत्रालय प्रवक्ता
बुधवार सुबह भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनाव के बीच भारत का एक मिग – २१ मिसिंग है साथ ही एक पायलट भी मिसिंग है। पाकिस्तान ने क्लेम किया है कि पाकिस्तान ने उनके अपनी कस्टडी में होने का दावा किया है। इसकी जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी है। उनके मुताबिक भारत ने भी पाकिस्तान के एक फाइटर को मार गिराया है। इस बीच डीजीसीए ने देश के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे नागरिक उड़ानों के लिए बंद करने का आदेश वापस ले लिया है।
एयर वाइस मार्शल के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रवक्ता ने कहा कि भारत पूरी स्थिति पर नजर रखे है। उनके मुताबिक पाकिस्तान ने क्लेम किया है कि यह पायलट उनकी कस्टडी में है। इससे पहले टीवी पर पाकिस्तान के सेना अधिकारी डीजी आईएसपीआर मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया था कि भारत के एक पायलट उनकी कस्टडी में हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
इस बीच डीजीसीए ने देश के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे नागरिक उड़ानों के लिए बंद करने का आदेश वापस ले लिया है। इस बीच खबर है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान कुछ देर में अपने राष्ट्र के नाम सम्बोधन कर सकते हैं। संभव यह हो सकती है कि वे जंग की मंशा नहीं होने की बात कहें। उधर पाकिस्तान सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान जंग नहीं चाहता। इधर भारत में देश का रक्षा एस्टेब्लिशमेंट हाई अलर्ट पर है।
अब यह खबर आई है कि डीजीसीए ने पहले तीन महीने के लिए कुछ हवाई अड्डों से नागरिक उड़ानें रोक ली गयी हैं। अब डीजीसीए ने यह आदेश वापस ले लिए है। इससे पहले पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने जहाँ भारत के दो जहाज गिराने और एक पायलट को गिरफ्तार करने का दावा किया, जिसका भारत ने जोरदार खंडन किया है, वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि पाकिस्तान जंग नहीं चाहता।
इस अधिकारी डीजी आईएसपीआर मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा था कि पाकिस्तान ने भारत के मंगलवार के अटैक के बाद नान मिलिटरी रेटेलिएशन की है और किसी सैन्य या नागरिक जगह को निशाना नहीं बनाया है। इसके साथ गफूर ने यह भी जोर देकर कहा कि पाकिस्तान जंग नहीं चाहता।
पहले डीजीसीए ने जम्मू, श्रीनगर, जैसलमेर सहित हवाई अड्डे नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर उन्हें सिर्फ सैनिक इस्तेमाल के लिए रिसर्व कर दिया था। दिल्ली में हाई अलर्ट रखा गया है। पाकिस्तान ने भारत के दो विमानों को नुक्सान पहुंचाने और एक पायलट को पकड़ने का जो दावा किया है भारत ने उसका जोरदार खंडन किया है।
इस बीच श्रीनगर में बड़गाम में भारत का एक लड़ाकू विमान एमआई १७ हादसे का शिकार हो गया है इसमें दोनों पायलट शहीद हो गए हैं। देश भर में हाई अलर्ट रखा गया है।
सुबह भारत ने पाकिस्तान के उस एफ-१६ लड़ाकू विमान को बुधवार को मार गिराया जिसने भारत की सीमा का उल्लंघन करके भीतर घुसने की कोशिश की थी। पाकिस्तान के कमसे कम तीन जहाज भारतीय सीमा में घुसे थे लेकिन भारतीय वायुसेना ने उन्हें खदेड़ दिया। एफ-१६ जहाज तीन किलोमीटर भीतर तक आ गया लेकिन भारतीय जांबाजों ने उसे मार गिराया है।
श्रीनगर में बड़गाम में भारत का एक लड़ाकू विमान एमआई १७ हादसे का शिकार हो गया है इसमें दोनों पायलट शहीद हो गए हैं। देश भर में हाई अलर्ट रखा गया है।
पाकिस्तान ने भारत के जिस फाइटर को गिराने का दावा किया था उसका भारत ने मजबूती से खंडन किया है और इसे कपोलकल्पित बात बताया है। यह मिग हादसे का शिकार हुआ है। भारतीय वायुसेना ने साफ़ कहा है कि उसके किसी जहाज को कोइ नुक्सान नहीं हुआ है।पाकिस्तान ने झूठा प्रचार कर कहीं और के जहाज़ बताकर इसे अपनी कार्रवाई से जोड़कर प्रचार किया है जिसे भारत ने झौठा बताया है।
अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक पाक के जिस ऍफ़-१६ को मार गिराया गया है उस क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक पैराशूट को नीचे आते देखा था। अभी साफ़ नहीं कि इसमें कोइ पाकिस्तानी पायलट गिरफ्तार किया गया है या नहीं।
अभी तक की ख़बरों के मुताबिक पाकिस्तान विमानों ने राजौरी के भिम्बर गली इलाके में चार जगह बम्ब फेंके। यह जगह खाली है और वहां कोइ आबादी नहीं है।
राजौरी के डीसी मोहम्मद रियाज़ के मुताबिक एलओसी पर नदियां, लाम जांगर, केरी और हमीरपुर के इलाके में यह बम्ब गिराए गए हैं। इनसे कोइ नुक्सान नहीं हुआ है। एक नौ साल के बालक को मामूली चोट आई है। रियाज़ के मुताबिक स्थिति पूरी तरह तरह नियंत्रण में है। उनके मुताबिक इस इलाके का बड़ा हिस्सा एलओसी के पास पड़ता है। ”लोग अपने घरों में हैं। भारतीय सेना ने दुश्मन को कड़ा जवाब दिया। है”
भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को आतंकियों के खिलाफ जो कार्रवाई की है उससे पाकिस्तान में घबराहट फ़ैली हुई है।
ज्यादा छेड़ा तो एबटाबाद दोहराएंगे : जेटली
मोदी सरकार में वरिष्ठ मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान को चेताया है कि यदि उसने ज्यादा छेड़ने की कोशिश की तो अमेरिक ने जैसा एबटाबाद में किया था वैसी कार्रवाई भारत भी दोहरा सकता है। उधर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन में बीजिंग के वुझेन में रूस-भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की १६वीं बैठक को सम्बोधित करते हुए पाक की सीमा में भारत के हमले को लेकर कहा कि यह कोई सैन्य अभियान नहीं था।
बैठक में सुषमा स्वराज ने पुलवामा हमले का मुद्दा उठाया। सुषमा ने पाक की सीमा में भारत के हमले को लेकर कहा कि यह कोई सैन्य अभियान नहीं था। इसमें पाक के किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया। केवल आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर कार्रवाई की गई। भारत किसी भी रूप से तनाव को बढ़ाना नहीं चाहता।
सुषमा ने बैठक में कहा – ”हम जिम्मेदारी और संयम से काम करते रहेंगे।” सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकी गुटों के होने और उन पर कार्रवाई करने से लगातार इनकार कर रहा था। वहीं, जैश भारत के कई हिस्सों में आतंकी हमले की साजिश कर रहा था। इसी वजह से हमारी सरकार को अचानक हमले का फैसला लेना पड़ा। हमने इस बात का ध्यान रखा कि कार्रवाई में किसी आम नागरिक की जान न जाए।
विदेश मंत्री के मुताबिक, पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद जैश और पाक में स्थित अन्य आतंकी गुटों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी कहा था। लेकिन पाक ने इसे गंभीरता से लेने की बजाय किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया। साथ ही पुलवामा हमले में जैश का हाथ होने से साफतौर पर इनकार कर दिया।
स्वराज ने कहा कि ऐसे कायराना आतंकी हमले सभी देशों को आगाह करने वाले हैं। इसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाने और निर्णायक कार्रवाई करने की जरूरत है। हाल ही में हुए पुलवामा हमले के बाद हम सचेत हैं। ”हमले में हमारे ४० जवान शहीद हुए थे। जैश कश्मीर में अपनी गतिविधियां संचालित करता है। इसे पाक से मदद भी मिलती है।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुषमा ने बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी और रूस के विदेश मंत्री सर्गे लावरोव के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि पिछले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की वुहान में अनौपचारिक मुलाकात के बाद दोनों देशों के रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं।
इस बीच वरिष्ठ मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान को चेताया है कि उसे किसी खुराफात से बाज आना चाहिए और कोइ दुस्स्साहस करने की नहीं सोचनी चाहिए। जेटली ने कहा कि फिर भी पाकिस्तान नहीं मानता है तो ”हम वैसे ही दोहरा सकते हैं जैसा अमेरिका ने एबटाबाद में किया था।”










