Home Blog Page 1115

ट्रम्प का झटका, भारत का जीएसपी दर्जा ख़त्म

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस को जनरलाइज सिस्टम आफ प्रेफरेंस (जीएसपी) कार्यक्रम के तहत लाभकारी विकासशील देश के रूप भारत को दिए दर्जे को ख़त्म करने की बाबत अवगत करवा दिया है। ट्रम्प के इस फैसले से भारत को बड़ा झटका लगा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप ने कांग्रेस को अपने पत्र में दलील दी कि भारत, अमेरिका को यह आश्वासन देने में विफल रहा है कि वह विभिन्न क्षेत्रों में अपने बाजारों को न्यायसंगत और उचित पहुंच प्रदान करेगा। अगर ट्रंप इस योजना को लागू करने में सफल होते हैं तो करीब ५.६ अरब डॉलर का भारतीय निर्यात अमेरिकी बाजार में टैक्स फ्री नहीं रह जाएगा। भारत के निर्यात को इस कदम से बड़ा झटका लगेगा।
ट्रम्प के इस फैसले से भारत, जो जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस की व्यवस्था का सबसे बड़ा लाभार्थी रहा है, को बड़ा झटका लगेगा।  इसके तहत उसके उत्पादों को अमेरिका बाजार में टैक्स फ्री इंपोर्ट की सुविधा मिलती है जो अब नहीं मिलेगी। ट्रम्प ने भारत के अलावा तुर्की के लिए भी ऐसा ही फैसला किया है।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ट्रम्प ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पैलोसी को लिखे एक पत्र में कहा कि भारत ने अमेरिका को आश्वस्त नहीं किया कि वह भारत के बाजारों में न्यायसंगत और उचित पहुंच प्रदान करेगा। ट्रम्प ने पत्र, जिसे मीडिया के लिए भी जारी किया गया है, में कहा कि मैं यह आकलन करना जारी रखूंगा कि भारत सरकार जीएसपी पात्रता मानदंड के अनुसार, अपने बाजारों में समान और उचित पहुंच प्रदान करती है या नहीं।

कांग्रेस-आप में गठबंधन नहीं: शीला दीक्षित

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के उस सुझाव को स्वीकार कर लिया है कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आप के साथ कोइ गठबंधन नहीं करेगी। खुद शीला दीक्षित ने राहुल के साथ इस मसले पर हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी है। माना जाता है कि कांग्रेस के भीतर कई नेताओं का यह मानना था कि आप से कोइ भी समझौता कांग्रेस को भविष्य के लिए कमजोर कर सकता है। हालांकि, कांग्रेस आलाकमान ने आधिकारिक रूप से इस समझौते को लेकर अभी घोषणा नहीं की है।
पहले यह चर्चा थी कि कांग्रेस-आप ३-३ सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं और एक  भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा दोनों के साझे उम्मीदवार को सकते हैं। लेकिन अब कांग्रेस ने किसी समझौते से साफ़ मना कर दिया है।
शीला दीक्षित सम्भवता कांग्रेस अध्यक्ष को यह सन्देश देने में सफल रही हैं कि कांग्रेस को इस चुनाव में अपने बूते उतरना चाहिए क्योंकि राष्ट्रीय चुनाव में भाजपा के विकल्प  कांग्रेस को वोट देंगे, आप को नहीं भले वह कुछ वोटों को बाँटने की भूमिका निभा दे।
माना जा रहा है कि भाजपा (मोदी) से नाराज चल रहे सांसद और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं ऐसे में हो सकता है कांग्रेस उन्हें टिकर दे दे। हालांकि, अभी इसपर कोइ फैसला नहीं हुआ है। भाजपा के ही एक और दिग्गज नाराज नेता यशवंत सिन्हा को भी कांग्रेस अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है। यशवंत सिन्हा भी शत्रुघ्न की तरह बिहार के ताल्लुक रखते हैं।
वैसे दिल्ली को लेकर अभी कांग्रेस आलाकमान ने ”न” वाली बात की पुष्टि नहीं की है। वैसे इस गठबंधन की सबसे बड़ी विरोधी शीला दीक्षित राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद काफी खुश दिख रही थीं। उन्होंने कहा – यह फाइनल है। गठबंधन नहीं होगा। राहुल जी के साथ बैठक में ही यह फैसला हुआ है। दिस इस फाइनल।” हालांकि, कुछ जानकार यह भी कह रहे हैं कि हो सकता है कि कांग्रेस हिस्से में ज्यादा सीटें हासिल करने के लिए आप पर दवाब के लिए यह टैक्टिक इस्तेमाल कर रही हो।

काम करते रहने पर जोर देने वाली श्रीमद्भगवत गीता के अनुपम संस्करण का विमोचन

श्रीमद्भगवत गीता के बहुमूल्य, आकर्षक, अद्भूत और अनुपम  संस्करण का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस मौके पर इस्कॉन केचेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी भी थे। यह आयोजन खास तौर पर इसलिए अनोखा रहा क्योंकि इस पवित्र ग्रंथ का प्रकाशन और प्रस्तुति बहुतअलबेली है। यह अब तक प्रकाशित तमाम कृतियों में सबसे बड़ी भगवत गीता मानी जाएगी।

नई दिल्ली में ईस्ट ऑफ कैलाश में इस्कॉन मंदिर के सांस्कृतिक केंद्र में अद्भूत श्रीमद्भगवत गीता का विमोचन समारोह हुआ। पूरी दुनिया मेंइस अनोखी चर्चित अद्भुत महाकाव्य कृति की प्रस्तुति मास्टर पीस मानी जा रही है। इसका आकार अनोखा (2.8मी – 2 मी) है और इसकावजन 800  किलोग्राम है।

यह अद्भुत भगवतगीता 670 पृष्ठ की है। इसमें इस्कॉन के संस्थापक – आचार्य स्वामी प्रभुपाद की टिप्पणी के साथ 700 श्लोक हैं। 18 आकर्षकचित्रों का भी प्रकाशन मिलान (इटली) के सिंथेटिक यू पो पेपर पर किया गया है। इसकी विशेषता है कि जल में भी यह खराब नहीं होता औरवातावरण का भी इस पर कोई असर नहीं पड़ता।

देश और विदेश में मौजूद इस्कॉन भक्तों की एक टीम इस भगवतगीता के प्रकाशन, संयोजन -ले आउट और इससे संबधित अन्य जटिल कार्योंमें अर्से से जुटी थी। इस महती सेवा को पूरा करने और पूज्य पाद को आर्पित करने के बाद सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार अब इसकालोकार्पण हुआ।

इस्कॉन राष्ट्रीय संचार के निदेशन वृजेंद्र नंदन दास के अनुसार दुनिया को भारत के प्रति आकर्षित करने वाली कई चीजों में भारतीय संस्कृतिऔर दार्शनिक ज्ञान भी है। इस्कॉन देश की बहुत आध्यात्मिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है। ये लोग भारतीय संस्कृति और ज्ञानको बढ़ावा देने में भी अपना प्रयास करते हैं। इसका केंद्र बिंदु भगवत गीता ही है।

भगवत गीता का नया संस्करण देश और दुनिया में भारतीय संस्कृति की जानकारी बढ़ाने का एक माध्यम बनने की उम्मीदहै।

अकाली सांसद घुबाया कांग्रेस में शामिल

शिरोमणि अकाली दल (बादल) के बागी सांसद शेर सिंह घुबाया, जिन्होंने सोमवार को  इस्तीफा दे दिया था, मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे लोकसभा चुनाव से पहले अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। नई दिल्ली में मंगलवार को घुबाया कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले और कांग्रेस का हाथ थाम लिया।

सोमवार को घुबाया ने कहा है कि वह एक सप्ताह में अपने राजनीतिक भविष्य पर बड़ा फैसला लेंगे। मौजूदा कार्यकाल के दौरान संसद की आखिरी कार्यवाही में भाग लेने के बाद सांसद घुबाया ने खुलासा किया था कि कांग्रेस आलाकमान के साथ उनकी बैठक के बाद कोइ अंतिम फैसला होगा। वे फ़िरोज़पुर से टिकट चाहते रहे हैं।

सम्भावना है कि घुबाया को कांग्रेस लोकसभा चुनाव में टिकट दे सकती है। वे इंतजार कर रहे थे कि शिअद (ब) के अध्यक्ष सुखबीर बादल उन्हें कब पार्टी से बाहर निकलते हैं। उनका कहना था कि ”ऐसा लगता है कि सुखबीर में मुझे निष्कासित करने की हिम्मत नहीं है। इसलिए अब मुझे ही कोई बड़ा फैसला लेना पड़ेगा, क्योंकि लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है।” इसके बाद उन्होंने सोमवार को ही अकाली दल से किनारा कर लिया था।

घुबाया सुखबीर के विरोधी रहे हैं और उनका कहना है कि अकाली दल को सुखबीर ने बर्बाद कर दिया है। ”मेरी समझ में नहीं आता कि सुखबीर किस तरह की सियासत कर रहे हैं। एक तरफ तो वह कह रहे हैं कि घुबाया जैसा खराब आदमी नहीं देखा, फिर भी पार्टी से नहीं निकाल रहे।” उन्होंने कहा था कि सुखबीर बादल के प्रधान रहते भविष्य में वे अकाली दल से कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि अब वे कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। यदि कांग्रेस ने घुबाया को फिरोजपुर से लोकसभा प्रत्याशी बनाया तो सुखबीर बादल के लिए बड़ा झटका हो सकता है। घुबाया २०१४ में फिरोजपुर से लगातार दूसरी बार सांसद बने थे। उनकी इलाके में गहरी पैठ मानी जाती है।

कश्मीर में २ आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षा बलों की आतंकियों से सोमवार शाम शुरू हुई मुठभेड़ में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकी जिस घर में  मौजूद थे सुरक्षा बलों ने उसको भी उड़ा दिया। मारे गए दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदिन (एचएम) के बताये गए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों आतंकियों के शव मिल गए हैं जिसके बाद उनकी पहचान हुई। उनके पास से राइफल समेत कई हथियार-गोला बारूद बरामद हुआ है।

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों को त्राल के रेशी मोहल्ले में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद ४२ राष्ट्रीय राइफल्स, १८० बटालियन सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया। इसके बाद पूरी इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी तो सुरक्षा बलों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

दोनों और फाइरिंग चलने के बाद सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। दोनों एचएम के आतंकी बताये गए हैं। दोनों के शव मिल गए हैं। पूरी रात चले इस एनकाउंटर में दोनों को मंगलवार सुबह मार गिराया गया। दोनों आतंकी त्राल के ही रहने वाले बताये गए हैं। एक का नाम इरफान अहमद और दूसरे का नाम अदफार फयाज बताया गया है।

फिलहाल, सुरक्षाबल अभी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इससे पहले मुठभेड़ की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया।

यूपी में पूर्व बसपा सांसद कांग्रेस में

चुनाव नजदीक आते ही दलबदल का खेल भी शुरू हो गया हो गया है। यूपी में बसपा की पूर्व सांसद कैसर जहां और पूर्व विधायक जस्मीर अंसारी सोमवार को कांग्रेस हो गए वहीं क्रिकेटर रविंदर जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भाजपा में शामिल हो गयी हैं। इस बीच निलंबित चल रहे अकाली नेता और फिरोजपुर के सांसद शेर सिंह घुबाया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
यूपी की सीतापुर सीट से बसपा सांसद रहीं कैसरजहां कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। उनके साथ उनके पति पूर्व विधायक जसमीर अंसारी ने भी कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। अंसारी लहरपुर विधानसभा सीट से एमएलए रहे हैं। कैसर और जसमीर के साथ शहर के कई नेता भी सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।
हाल में कैसर और जसमीर ने दिल्ली में कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनका कांग्रेस में आना तय हो गया था। कैसरजहां 2009 में बसपा के टिकट से सांसद चुनी गईं थी लेकिन २०१४ में वो मोदी लहर में भाजपा उम्मीदवार से हार गईं थीं। कुछ समय पहले अनबन के चलते के चलते बसपा आलाकमान से उनको पार्टी से निकाल दिया था। उनके पति जसमीर लहरपुर से विधायक रह चुके हैं जो सीतापुर लोकसभा सीट के ही तहत है। इस दंपति का सीतापुर की राजनीति में अच्छा प्रभाव माना जाता है।
उधर भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने  भाजपा में शामिल होकर अपने राजनीतिक करियर  की शुरुआत सोमवार को की। वे जामनगर में गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फालडू और सांसद पूनम मदाम की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुईं। माना जाता है कि रिवाबा के आने से पार्टी को लोकसभा चुनाव में लाभ मिल सकता है।
इस बीच अकाली नेता शेर सिंह घुबाया ने सोमवार को पार्टी छोड़ दी। उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। अब घुबाया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
पार्टी से निलंबन से पूर्व घुबाया ने कहा था कि उनकी लंबे समय से सुखबीर के साथ न तो कोई मीटिंग हुई है न ही बातचीत। न ही पार्टी उन्हें किसी कार्यक्रम में बुलाती है। यहां तक कि प्रधानमंत्री की मलोट रैली में भी उन्हें न्यौता नहीं दिया गया था। जब इतनी नाराजगी थी तो उन्हें पार्टी से सस्पेंड क्यों नहीं किया जा रहा? इसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। फ़िरोज़पुर से पिछले लगातार दो चुनाव जीतने वाले घुबाया पहले जलालाबाद सीट से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं। पिछले करीब दो साल से उनकी शिअद प्रमुख सुखबीर बादल से पट नहीं रही थी।

भाजपा कार्यक्रम में सेना वर्दी में भाजपा सांसद मनोज तिवारी

भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच सांसद और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी एक कार्यक्रम में सेना की वर्दी के प्रिंट वाली ड्रेस पहनने पर विवादों में घिर गए हैं। विपक्ष पहले ही भाजपा पर शहीदों की शहादत को चुनाव के लिए भुनाने का आरोप लगा रहा है। मनोज तिवारी के सेना की वर्दी पहनने पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इसे ”पूरी तरह से घृणित” बताया है।
तिवारी के सेना की वर्दी पहनने का मामला भाजपा की तरफ से देशभर में निकाली जा रही ”विजय संकल्प बाइक रैली” के मौके का है। शनिवार को यह रैली निकाली गई थी जिसमें मनोज तिवारी वहां भारतीय सेना की वर्दी पहनकर पहुंच गए। सेना की वर्दी में मनोज तिवारी की तस्वीरें सोशल मीडिया में आते ही जबरदस्त विवाद शुरू हो गया।
इसके बाद  तो उनका उपहास उड़ाया ही, विपक्ष ने भी उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी। वर्तमान तनाव की घटना के बाद भाजपा नेता लगातार अपनी जनसभाओं और रैलियों में सेना के नाम पर राजनीति करते दिख रहे हैं। मनोज तिवारी ने सेना की वर्दी जिस कार्यक्रम में पहनी वह दिल्ली के यमुना विहार इलाके में भाजपा की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाने के अवसर का है।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए उसपर सैनिकों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। वहीं, विवाद बढ़ने के बाद अब मनोज तिवारी ने भी इस मामले पर सफाई दी है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी और  कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इसे पूरी तरह से घृणित बताया है। उन्होंने कहा  – ”एक सैनिक इस वर्दी की गरिमा और सम्मान को बनाए रखने के लिए अपने जीवन का बलिदान करता है और भाजपा सांसद मनोज तिवारी इसे तमाशे में बदलकर स्टंट और सस्ती राजनीति का सहारा ले रहे हैं।”

फिर चली समझौता एक्सप्रेस

सीमा पर तनाव के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली इकलौती ट्रेन समझौता एक्सप्रेस सोमवार को बंद करने के एक हफ्ते के भीतर दुबारा शुरू हो गयी। यह ट्रेन भारत से अटारी स्टेशन पहुंची। एयर स्ट्राइक के बाद आजकी पहली समझौता एक्सप्रेस में मात्र १२ यात्री पाकिस्तान के लिए रवाना हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके विपरीत लाहौर से भारत के लिए १०० से ज्यादा यात्री आये।
सामान्य सेवा के रूप में ट्रेन रविवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। गौरतलब है कि पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद ट्रेन को भारत और पाकिस्तान दोनों देशों ने निलंबित कर दिया था। आजकी की भारत की साइड से गयी ट्रेन के १२ पाकिस्तानी यात्रियों में १० ने स्लीपर जबकि दो ने एसी  कोच में टिकट बुक कराया था।
उनकी रवानगी से पहले तमाम सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए इस सभी १२ पाकिस्तानी यात्रियों की जांच की गयी। दोनों देशों के बीच यह ट्रेन काफी लोकप्रिय रही है और बड़ी संख्या में  इधर से उधर यात्री आते-जाते रहे हैं।

मेडिकल रिपोर्ट पर होगा निर्भर अभिनन्दन का दोबारा विमान उड़ाना : वायुसेना प्रमुख

एयर स्ट्राइक के बाद अपनी पहली प्रेस ब्रीफिंग में सोमवार को को वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन दुबारा लड़ाकू विमान उड़ा सकेंगे या नहीं, यह उनकी मेडिकल फिटनेस पर निर्भर करता है।
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उनसे सवाल किया था कि अभिनन्दन कब दोबारा लड़ाकू विमान उड़ा सकेंगे ? जवाब में वायुसेना प्रमुख ने कहा – ”उनका फिर से फाइटर प्लेन चलाना उनकी मेडिकल फिटनेस पर निर्भर करता है। एक बार जब मेडिकल फिटनेस मिल जाएगी, वह विमान उड़ा सकेंगे।”
पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक पर पड़ोसी मुल्क और देश की विपक्षी दलों की तरफ से उठाये जा रहे सवालों पर धनोआ साफ किया कि बम लक्ष्य पर गिराए गए हैं। ”एयर फोर्स ने सफलतापूर्वक टारगेट को हिट किया।”  उन्होंने वो बजह भी बताई कि पाकिस्तानी एफ-१६ विमानों को खदेड़ने के लिए मिग-२१ बाइसन का इस्तेमाल क्यों किया गया।
एयर चीफ धनोआ ने इस सवाल कि पाकिस्तान अभी भी बालाकोट में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने की बात को खारिज कर रहा है, कहा कि अगर हमने टारगेट हिट करने का प्लान बनाया था, तो हमने टारगेट हिट किया है।” एयर स्ट्राइक में मरने वाले आतंवादियों की संख्या पर वायुसेना प्रमुख ने कहा – ”हम दिया गया टारगेट हिट करते हैं, मानव शवों को नहीं गिनते। हम सिर्फ यह देखते हैं कि टारगेट हिट किया है नहीं। हां, हमने हिट किया।” उन्होंने यह भी कहा कि टारगेट के बारे में विदेश सचिव ने अपने बयान में साफ-साफ बता दिया था। अगर हम जंगल में स्ट्राइक किए होते तो उन्हें (पाक) जवाब देने की क्या जरूरत थी।
वायुसेना प्रमुख ने मिग-२१ बाइसन का इस्तेमाल  किये जाने पर कहा – ”क्यों नहीं करेंगे। मैं चल रहे ऑपरेशन के बारे में कॉमेंट नहीं कर सकता। ऑपरेशन अभी भी जारी है।” धनोआ ने कहा कि मिग २१ बाइसन अपग्रेडेड विमान है और हम अपने सभी उपलब्ध विमानों का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा कि मिग-२१ बाइसन एक अच्छा विमान है, उसे अपग्रेडेड किया गया है। वह बेहतर रेडार, एयर-टु-एयर मिसाइलें और बेहतर वीपन सिस्टम से लैस है। उसे अपग्रेड कर ३.५ जेनरेशन का कर दिया गया है। ”हम अपने पास मौजूद सभी विमानों का इस्तेमाल करेंगे।”

राहुल बोले, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री पर पीएम ने झूठ बोले

पीएम नरेंद्र मोदी के अमेठी दौरे के एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि अमेठी में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन वह २०१० में ही कर चुके हैं और वहां पिछले कई साल से छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है।
गौरतलब है कि मोदी ने रविवार को राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के कोरवा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इंडियन आर्मी की पुरानी इंसास राइफलों को रिप्लेस करने के लिए इस ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में रूस के साथ मिलकर करीब साढ़े ७  लाख एके-२०३ राइफलों का निर्माण होगा। अमेठी में अपने भाषण में पीएम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखे हमले किये थे।
हालाँकि, अगले ही दिन कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर आदतन झूठ बोलने का आरोप लगाया।
@RahulGandhi
प्रधानमंत्री जी, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था। पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है। कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला।  क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?
उधर कांग्रेस अध्यक्ष के ट्वीट के कुछ ही देर बाद मोदी सरकार में मंत्री स्मृति इरानी ने उन पर पलटवार किया। इरानी ने २०१० की मीडिया रिपोर्ट शेयर करते हुए राहुल के दावे पर सवाल उठाया – ”अगर कोरवा में २०१० में आपने (राहुल) शिलान्यास किया तो २००७ में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सम्बंध में जो हुआ उसपर प्रकाश डालेंगे?’