Home Blog Page 1111

बुलंदशहर में नाबालिग से दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने ट्वीट कर इस घटना पर क्षोभ जताते हुए दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने के मांग की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना बुलंदशहर के जहांगीर बाग के नजदीक नैशनल हाइवे ९१ की है जहाँ कुछ हथियारबंद लोगों ने एक नाबालिग का रविवार को अपहरण कर लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद बच्ची की हालत गंभीर बताई गयी है और उसका इलाज किया जा रहा है।
घटना के मुताबिक दुष्कर्म की शिकार बच्ची भाई के साथ बाइक पर जा रही थी जब एक अन्य वाहन में सबार चार लोगों ने उनकी बाइक को टक्कर मार कर नीचे गिरा दिया। इन गुंडों ने पहले भाई की जमकर पिटाई की और फिर बालिका को उठा कर पास के एक सरकारी स्कूल के परिसर में ले गए और उससे दुष्कर्म किया।
बाद में भाई ने पुलिस में इस घटना की रिपोर्ट करवाई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक बच्ची को सोमवार सुबह रेस्क्यू किया जा सका। उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी मेडिकल रिपोर्ट में उससे दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस के मुताबिक बच्ची  बात कर पाने की हालत में नहीं है। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए दो लोगों के कड़ी पूछताछ की जा रही है। और जानकारी मिलने के बाद अलगी कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने ट्वीट कर मामले में जल्द कार्रवाई कर सजा दिलाने की मांग की है। गांधी ने ट्वीट में लिखा –  बुलंदशहर की इस जघन्य घटना से मैं बहुत आहत हूँ। मेरा यूपी पुलिस से आग्रह है कि वह तुरंत अपराधी को गिरफ्तार करे और आपराधिक कानून (संशोधन), २०१८ के तहत कड़ी सजा दिलाये। मुझे उम्मीद है कि मामले की जांच कम से कम समय में पूरी की जाएगी।

जागरूकता ही असली राष्ट्रवाद : प्रियंका

पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रवाद के जवाब में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को देशभक्ति की नई परिभाषा दी और कहा जनता की जागरूकता ही असली देशभक्ति है। करीब सात मिनट के अपने भाषण में मोदी के गढ़ गांधीनगर में बिना उनका नाम लिए प्रियंका ने कई सवाल उठाये और उनपर हमला किया।
प्रियंका ने कहा कि जनता को देश के असली मुद्दे समझने होंगे क्योंकि इन मुद्दों से उनका धयान हटाने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी की यह पहली जनसभा थी जिसमें उन्होंने जनता से कहा – ”आपका वोट आपका हथियार है, आप सही मुद्दे चुनें और सोच-समझकर फैसला लें।”
भाषण की शुरुआत प्रियंका ने कुछ ऐसे की – ”मैं साबरमती गई, जहां से महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए संघर्ष शुरू किया था। मेरे दिल में ऐसी भावना जागी कि लगा आंसू आने वाले हैं। देशभक्तों के लिए सोचा, जिन्होंने इस देश के लिए जान दी और सब त्याग दिया। उनके बलिदानों पर इस देश की नींव पड़ी है। यह देश प्रेम, सद्भावना और आपसी प्यार के आधार पर बना है।”
प्रियंका गांधी ने कहा कि जहां से गांधीजी ने प्रेम, अहिंसा और सद्भावना की आवाज उठाई थी, मैं सोचती हूं कि यहीं से आवाज उठनी चाहिए। ”जो आपकी फितरत की बात करते हैं, उन्हें बताइए कि आपकी फितरत क्या है। इस देश की फितरत है कि नफरत की हवाओं को प्रेम और करुणा में बदलेगी, जर्रे-जर्रे से सच्चाई को निकालेगी।”
कुछ भावुकता के साथ प्रियंका गांधी ने कहा – “आज जो कुछ देश में हो रहा है, उससे दुख होता है। इससे बड़ी कोई देशभक्ति नहीं है कि आप जागरुक बनें, आपकी जागरुकता एक हथियार है, आपका वोट एक हथियार है। ये ऐसा हथियार है, जिससे किसी को चोट, दुख और नुकसान नहीं पहुंचाना है। ये ऐसा हथियार है जो आपको मजबूत बनाएगा। ये चुनाव क्या है, आप क्या चुनने जा रहे हैं। आप अपना भविष्य चुनने जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा फिजूल के मुद्दे नहीं उठने चाहियें। कहा कि मुद्दा वो होना चाहिए जो आपको आगे बढ़ाए। ”महिलाएं, युवाओं, किसानों के लिए क्या किया जाएगा। आपकी जागरूकता ही इन मुद्दों को आगे लाएगी। सोच-समझकर इस बार आप निर्णय लें।” प्रियंका ने कहा कि जो आपके सामने बड़ी-बड़ी बातें और वादे करते हैं, उनसे पूछिए कि जो दो करोड़ रोजगार का वचन दिया था, वो कहां है। जो १५ लाख खाते में आने थे, वो कहां गए। जिन महिलाओं की सुरक्षा की बात करते थे, उन महिलाओं से किसने पूछा इन पांच सालों में। सही सवाल करिए, तमाम मुद्दे उछाले जाएंगे, लेकिन आपकी जागरुकता ही देश को बनाएगी।”

आरबीआई की मंजूरी बिना किया था मोदी ने नोटबंदी ऐलान !

नोटबंदी को लेकर वैसे ही देश भर में भाजपा, खासकर पीएम मोदी पर विपक्ष हमला करता रहा है और तीन विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद इसपर विपक्ष ने टप्पा लगाने की भी कोशिश की कि भाजपा को नोटबंदी की मार पड़ी, अब आरटीआई में सरकार के ही जवाब से खुलासा हुआ है कि नवम्बर २०१६ में प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का ऐलान आरबीआई की मंज़ूरी के बिना ही कर दिया था?
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीआई बोर्ड की बैठक नोटबंदी के ऐलान के बस ढाई घंटे पहले शाम ५.३० बजे हुई थी और बोर्ड की मंज़ूरी मिले बिना प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का ऐलान कर दिया था। आरबीआई ने १६ दिसंबर, २०१६ को सरकार को प्रस्ताव की मंज़ूरी भेजी यानी पीएम के ऐलान के ३८ दिन बाद जाकर।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक आरटीआई ऐक्टिविस्ट वेंकटेश नायक की जुटाई जानकारी में और भी अहम सूचनाएं सामने आई हैं। इसके मुताबिक वित्त मंत्रालय के प्रस्ताव की बहुत सारी बातों से आरबीआई बोर्ड सहमत नहीं था। मंत्रालय के मुताबिक ५०० और १००० रूपये के नोट ७६ फीसदी और १०९ फीसदी की दर से बढ़ रहे थे जबकि अर्थव्यवस्था ३० फीसदी की दर से बढ़ रही थी।
 
आरबीआई बोर्ड का मानना था कि मुद्रास्फीति को ध्यान में रखते हुए बहुत मामूली अंतर है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीआई के निदेशकों का कहना था कि काला धन कैश में नहीं, सोने या प्रॉपर्टी की शक्ल में ज़्यादा है और नोटबंदी का काले धन के कारोबार पर बहुत कम असर पड़ेगा। इतना ही नहीं, निदेशकों का कहना था कि नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा।
 
अब इस खुलासे के बाद एक बार फिर नोटबंदी को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। इससे यह भी जाहिर हो रहा है कि पीएम (सरकार) के कुछ फैसलों को लेकर सरकार और आरबीआई के बीच मतभेद रहे। आरटीआई के इस खुलासे के बाद विपक्ष इसे फिर जोर-शोर से उठा सकता है।

कांग्रेस से कहीं गठबंधन नहीं : मायावती

पीएम पद पर नजर गड़ाए बैठीं बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी लोक सभा चुनाव में किसी भी राज्य में कांग्रेस से गठजोड़ नहीं करेगी। यूपी को लेकर उन्होंने कहा कि वहां सपा-बसपा गठबंधन भाजपा को हराने के लिए काफी है। गौरतलब है कि प्रियंका गांधी को महासचिव बनाकर कांग्रेस यूपी में पूरी ताकत से मैदान में आ जुटी है।
मायावती ने आज मीडिया से बातचीत में यह भी दावा किया है कि बसपा से चुनावी गठबंधन के लिए कई दल काफी आतुर हैं। ”लेकिन थोड़े से चुनावी लाभ के लिए हमें ऐसा कोई काम नहीं करना है जो पार्टी के लिए नुकसान साबित हो सके।”
मायावती के इस बयान से संकेत मिलता है कि बसपा आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से दूरी बनाए रखना चाहती है। हालांकि कांग्रेस यह साफ कर चुकी है कि सपा-बसपा के साथ गठबंधन नहीं होने पर वह उत्तर प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ेगी और चुनाव जीत कर भी दिखाएगी।
वैसे जानकारों की राय है कि मायावती कांग्रेस से इसलिए दूरी बनाकर रख रहीं हैं क्योंकि वे खुदकी पीएम पद की दावेदारी कमजोर नहीं करना चाहतीं। वैसे बसपा का यूपी से बाहर कोइ ख़ास जनाधार नहीं है लेकिन मायावती की यह लम्बे समय से आकांक्षा रही है कि वे पीएम बनें। अब मायावती ने कांग्रेस से कोइ गठबंधन करने से मना कर दिया है तो जाहिर है कि कमसे काम यूपी में कांग्रेस अब गठबंधन के भी खिलाफ लड़ेगी। जानकार मानते हैं कि भाजपा से ज्यादा बसपा-सपा का नुक्सान होगा। कांग्रेस मुस्लिम के अलावा ब्राह्मण और पिछड़े-दलितों के वोट भी ले सकती है।
खासकर प्रियंका के प्रभारी बनने से यूपी के राजनीतिक समीकरणों में बदलाव दिखा है। सपा-बसपा के टिकट से वंचित भी कांग्रेस की तरफ जा रहे हैं। कांग्रेस को यूपी में लोकसभा टिकट के लिए जितनी तादाद में प्रार्थना पत्र आ रहे हैं उतने पिछले तीन-चार चुनाव में कभी नहीं आये। प्रियंका के आने से कांग्रेस के भीतर जीत जा जज्बा जगा है यह सभी मान रहे हैं।

जेट एयरवेज ने बोइंग ७३७ मैक्स की अपनी उड़ानें फिलहाल रोकीं

इथियोपियन एयरलाइंस के हादसे के बाद बोइंग ७३७ मैक्स ८ जहाज उड़ान के लिए स्थगित करने के चीन के फैसले के बाद भारत में भी इसका असर दिखने लगा है। निजी एविएशन कंपनी जेट एयरवेज ने अपने बेड़े में इस तरह के जहाज की उड़ान पर फिलहाल रोक का फैसला किया है।
जेट एयरवेज ने एक विज्ञप्ति जारी करके मंगलवार को कहा कि तकनीकी खामियों पर बोइंग के साथ बातचीत जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इथियोपिया में प्लेन क्रैश के बाद बोइंग को ७७७ एक्स मॉडल की लॉन्चिंग रोकनी पड़ी है। यह मैक्स ८ से भी बड़ा विमान है जिसमें ४२५ यात्री बैठ सकते हैं। इसकी लॉन्चिंग बुधवार को होनी थी लेकिन अब यह खटाई में पड़ गयी है।
चीनी कंपनियां बोइंग ७३७ मैक्स ८ की सबसे बड़ी कंज्यूमर हैं। देश में इस बोइंग ७३७ का ९७ मॉडल इस्तेमाल किया जा रहा है। ये विमान एयर चाइना, चाइना ईस्टर्न और चाइना सदर्न के बेड़े का हिस्सा हैं। गौरतलब है कि हादसे के बाद तीनों कंपनियों ने मैक्स ८ विमानों का इस्तेमाल फिलहाल रोक दिया है।
इथियोपियन एयरलाइंस का बोइंग ७३७ मैक्स ८ पिछले पांच महीने में हादसे का शिकार होने वाला दूसरा विमान है। रेकार्ड के मुताबिक बोइंग ७३७ मॉडल के दुनियाभर में ९५०० से ज्यादा जहाज इस समय इस्तेमाल में हैं। बोइंग ७३७ मैक्स ८  को कंपनी ने २०१७ में लॉन्च किया था।

चीन ने बोईंग ७३७ मैक्स ८ की सेवाएं रोकीं

इथोपिया विमान हादसे, जिसमें उसमें सवार सभी १५७ लोगों की जान चली गयी, के बाद चीन ने बोईंग ७३७ मैक्स ८ की सेवाएं रोक दी हैं। चीन के नागर विमाननन प्राधिकरण ने अपने एक बयान में सोमवार को कहा कि विमान संरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की पुष्टि होने के बाद ही बोइंग का दोबारा व्‍यावसायिक इस्‍तेमाल फ‍िर से शुरू होगा। उधर अपने बयान में बोइंग ने कहा है कि वह इथोपियन क्रैश की जांच में मदद करेगी।
इस बीच इंडोनेशिया ने सोमवार को बीशोफ्तू के पास दुर्घटनाग्रस्‍त बोइंग की जांच के लिए इथिपो‍याई सरकार से मदद की पेशकश की है। उधर भारत में भी इस हादसे के बाद मंथन शुरू हो गया है। हादसे को देखते हुए डीजीसीए बोइंग ७३७ मैक्स ८ जहाज़ों के उपयोग को लेकर जांच कर सकता है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विमान हादसे पर शोक जताते हुए बताया कि मारे गए भारतीयों के नाम- वैद्य पन्नागेश भास्कर, वैद्य हासिन अन्नागेश, नुकावारपु मनीषा और शिखा गर्ग हैं। उन्होंने कहा कि इथियोपिया स्थित उच्चायुक्त से भारतीय मृतकों के परिवार वालों की हर तरह की मदद करने को कहा गया है। वहीं केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि इस हादसे में मारे गए लोगों में यूएनडीपी की सलाहकार शिखा गर्ग भी शामिल हैं।
डीजीसीए हादसे के बाद उन एयरलाइंस से बात कर सकता है जो बोईंग के सबसे अधिक बिकने वाले जेटलाइनर के नवीनतम संस्करण को संचालित कर रहे हैं। हिन्दोस्तान में जेट एयरवेज और स्पाइटजेट ऐसी एयरलाईंस हैं जो बोइंग ७३७  मैक्स ८ जहाज़ों का संचालन करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पाइसजेट का कहना है कि वह मैक्स ८ से सभी विमानों का संचालन कर रहा है हालांकि, जेट एयरवेज की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। उधर  बोइंग से संपर्क किया गया है।
गौरतलब है कि इथोपिया एयरलाइंस का बोइंग ७३७  विमान राजधानी अदीस अबाबा से नैरोबी के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे उसमें सवार चार भारतीय नागरिक, पर्यटकों और कारोबारियों सहित सभी १५७ लोगों की मौत हो गई थी।
वैसे विमान हादसे के कारणों की अभी खोज नहीं हो पाई है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने विमान को हवा में लड़खड़ाते हुए देखा था जिसके कुछ देर बाद ही वह हादसे का शिकार हो गया। अब चीन ने सभी घरेलू विमानन कंपनियों से बोईंग ७३७ मैक्स ८ का व्यावसायिक इस्तेमाल तत्काल बंद करने को कहा है। इस बीच बोइंग ने सभी यात्रियों और क्रू मेंबर के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। बोइंग ने कहा कि उसकी तकनीकी टीम इथोपियन एक्सीडेंट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो और अमेरिकी ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के दिशा-निर्देश के अनुसार तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए हादसे वाली जगह पर पहुंचेगी।

लोक सभा चुनाव ११ अप्रैल से १९ मई के बीच

चुनाव आयोग ने लोक सभा चुनाव २०१९ की तारीखों का ऐलान कर दिया है। एक प्रेस कांफ्रेंस में रविववार को मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील अरोड़ा ने इन तारीखों का ऐलान किया। नतीजे २३ मई को आएंगे। इनके मुताबिक लोक सभा चुनाव ७ चरणों में होंगे। आज से ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गयी है। याद रहे 16वीं लोकसभा का चुनाव २०१४ में ९ चरणों में हुआ था। 
 
पहले फेज की वोटिंग ११ अप्रैल (९१ सीट /२० राज्य), दूसरे की १८ (९७ सीट/१३ राज्य), तीसरे की २३ (११५ सीट/१४ राज्य), चौथे की २९ (७१ सीट/ ९ राज्य), पांचवें की ६ मई (५१ सीट/७ राज्य), छठे की १२ (५९ सीट/ ७ राज्य) और सातवें की वोटिंग १९ मई (५९ सीट/८ राज्य) को होगी। 
 
पहले चरण में 11 अप्रैल को आंध्र प्रदेश की 25, असम की पांच, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की एक, जम्मू कश्मीर की दो, महाराष्ट्र की सात, मणिपुर की दो, मेघालय की दो, नगालैंड की एक, मिजोरम की एक, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की आठ, उत्तराखंड की पांच, पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर मतदान होगा। 
 
कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा में दो चरणों में मतदान होंगे। असम और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होंगे। झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा में चार चरणों में मतदान होगा। जम्मू कश्मीर में पांच चरणों, जबकि बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव होंगे। 
 
पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, केरल, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, अंडमान, दादरा-नागर हवेली, दमन-दीव, लक्षदीप, दिल्ली, पांडिचेरी में मतदान होंगे। 
 
पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटें, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटें, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटें, चोथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटें, पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटें, छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटें और सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होगा। 
 
प्रेस कांफ्रेंस में अरोड़ा ने बताया कि करीब ९० करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। करीब १. करोड़ मतदाता १८-१९ साल के आयु के हैं। चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये जाएंगे। मतदान केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी होगी। शिकायत दर्ज़ कराने के लिए एंड्रायड ऐप होगा। नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी। संवेदनशील बूथों की कड़ी निगरानी होगी। जम्मू कश्मीर के लिए तीन आब्जर्बर होंगे। 
 
चुनावी खर्चे पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। नाम चेक करने के लिए नंबर होगा – १५९०। करीब १० लाख पोलिंग स्टेशन होंगे। ज़रुरत पडी तो बढ़ा सकते हैं। चुनाव के लिए सभी एजेंसीज से राय ली। वीवीपैट हरेक पोलिंग स्टेशन में इस्तेमाल होंगे। 
 
अरोड़ा ने कहा – ”चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए एक समग्र योजना बनाने की कोशिश की। भारत इन मतदानों के जरिये दुनिया के लिए प्रकाश पुंज की तरह उभरा है। चुनाव की तारीखों का चयन करते हुए त्योहारों का ध्यान रखा गया।” आयोग की टीमों ने सभी राज्यों का दौरा। किया 
 
उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम और शिकायत केंद्र २४ घंटे सक्रिय रहेंगे। गौरतलब है कि साल २०१४ के लोकसभा चुनाव ७ अप्रैल से १२ मई के बीच हुए थे और वोटों की  गिनती १६ मई को हुई थी। 
 
पीएम मोदी ने चुनाव तारीखों के ऐलान का स्वागत किया है। मोदी ने लगातार किये ट्वीट में सबका शुक्रिया किया है। उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी चुनाव का ऐलान करते हुए कहा देश के तमाम मतदातों के पास अपनी सरकार चुनने का अधिकार है और जो फैसला वे करेंगे सही होगा। 

लोक सभा चुनाव की घोषणा आज संभव

चुनाव आयोग आज शाम लोक चुनाव २०१९ की तारीखों का ऐलान कर सकता है। सम्भावना है कि चुनाव आयोग के अधिकारी आज शाम ५ बजे इसे लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है।
 
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या लोक सभा चुनाव के साथ-साथ चार राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव का भी ऐलान हो सकता है। यदि आज चुनाव का ऐलान हो जाता है चुनाव आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। जानकारों के मुताबिक चूंकि चार विधानसभाओं की अवधि भी इसी साल पूरी होनी है लिहाज़ा उनके चुनाव भी साथ करवाए जा सकते हैं।
 
वैसे पीएम मोदी महीने पहले तक पूरे देश के चुनाव एक-साथ करवाने की बात कहते रहे हैं लेकिन उसके बाद यह मसला ठंडा पड़ गया है। जिन चार राज्यों में इस साल विधानसभाओं की अवधि पूरी होनी है उनमें ओड़िशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। वैसे  में भी चुनाव की मांग वहां के राजनीतिक दल जोर-शोर से कर रहे हैं जहाँ इस समय राज्यपाल शाशन है।
 
यह देखा भी दिलचस्प है कि लोकसभा चुनाव के चुनाव कितने चरणों में करवाए जाते हैं। सुरक्षा बलों के उपलब्धता को देखा जाये तो यह चुनाव ६ से ८ चरणों में हो सकते हैं।
 
इस बार के चुनाव मुद्दों की बात करें तो राफेल डील, किसान, बेरोजगारी जैसे मुद्दे बड़े हो सकते हैं। हालाँकि भाजपा आतंकी ठिकानों पर हाल की ”एयर स्ट्राइक” को चुनाव का मुद्दा कमोवेश बना चुकी है। वैसे चुनाव आयोग ने सख्त हिदायत जारी की है कि किसी भी सैनिक/शहीद की फोटो का प्रचार में किसी सूरत में इस्तेमाल न किया जाये। यह देखने में आया है कि भाजपा अपनी प्रचार रैलियों में मिग पायलट अभिनन्दन और शहीदों के पोस्टरों का इस्तेमाल कर रही है। विपक्ष भी भाजपा पर शहीदों के नाम का इस्तेमाल चुनाव में करने का आरोप लगता रहा है।
 
चुनाव की घोषणा में देरी पर भी कांग्रेस ने सख्त ऐतराज जताया था। विपक्ष का आरोप था कि यह देरी इसलिए की जा रही है, ताकि सरकार आचार संहिता लागू होने से पहले घोषणाएं करके जनता को लुभा सके। हालांकि आयोग ने इस आरोप को अनुचित बताया था।

आप विधायक से करोड़ों रूपये पकड़े

आम आदमी पार्टी (आप) के एक विधायक के पास से करोड़ों रूपये पकड़े गए हैं। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने यह पैसे आप विधायक नरेश बालयान के पास से बरामद किया हैं।
जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग की टीम बालयान से पूछताछ कर रही है। पता चला है कि इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी किसी जगह छापा मारने पहुंचे थे लेकिन वहां बालयान भी दो करोड़ रुपये लेकर पहुंचे थे। आयकर अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया। अब उनसे पूछताछ की जा रही है।
मामला दिल्ली के द्वारका सेक्टर १२ पॉकेट छह का है। वहां एक फ्लैट नंबर ८६ में नरेश बालयान को पकड़ा गया। यह फ्लैट किसी प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस बताया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दफ्तर प्रदीप सोलंकी नाम के प्रॉपर्टी डीलर का है। सोलंकी की पहले मौत हो चुकी है और उनका एक रिश्तेदार कथित तौर पर विधायक बालयान के साथ जुड़ा है। छापे में बरामद की गई रकम दो से तीन करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। अभी इस मामले  में और खुलासा नहीं हो पाया है।
इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी विधायक बालयान और सोलंकी के रिश्तेदार से पूछताछ जारी है। आयकर के कुल आठ अधिकारियों की टीम पूछताछ कर रही है।  इस मामले में और ब्योरे का इन्तजार है।

नीरव मोदी का बंगला विस्फोट से उड़ाया

आखिर पीएनबी घोटाले के मुख्य अभियुक्त और कई महीने से देश से फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी के करीब १०० करोड़ की लागत से बने बंगले को करीब ३० किलो विस्फोटकों (१०० डायनामाइट) लगाकर शुक्रवार को  उड़ा दिया गया। जानकारों के मुताबिक यह बांग्ला इतना मजबूत था कि ३० किलो विस्फोटक से भी पूरी तरह धवस्त नहीं हुआ।
समुंदर किनारे नियन तोड़कर बनाये गए इस बंगले को विस्फोट होने के बाद ढहने में पांच मिनट का भी समय नहीं लगा। गौरतलब है कि इस बंगले को तोड़ने का काम २५ जनवरी से शुरू किया गया था लेकिन मजबूती से बने होने के कारण इसे तोड़ने में कुछ महीने का समय लगता। लिहाजा समय बचाने के लिए इस बंगले को बाद में बम से उड़ाने का फैसला किया गया।
याद रहे हाई कोर्ट ने रायगढ़ जिले के अलीबाग में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था। सरकार की ओर से वकील पीपी काकड़े ने मुख्य  न्यायाधीश एनएच पाटिल के नेतृत्व वाली एक बेंच को बताया कि जिला कलेक्टर ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा – ”नीरव मोदी का बंगला गिराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन एक बड़ा बंगला होने की वजह से इसके बारे में इंजीनियरों से सलाह ली जा रही है। बंगले को गिराने का काम नियंत्रित विस्फोटों के जरिए अंजाम दिया जाएगा। अब आज इस बंगले को विस्फोट करके उड़ा दिया गया।