Home Blog Page 1102

पाक दिवस पर मोदी की इमरान को ‘बधाई’

भले देश की सीमाओं पर तनाव हो और पुलवामा में देश के ४० सैनिकों की आतंकवादियों के हाथों शहादत से देश की जनता में गुस्सा हो, पीएम मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर वहां के पीएम इमरान खान को बधाई सन्देश भेजा है। खुद इमरान ने इसका दावा करते हुए इस सन्देश के लिए मोदी को धन्यवाद दिया है। कांग्रेस ने हालांकि पीएमओ से इस बात की पुष्टि करने को कहा है कि क्या पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान  के बीच शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ है !
इमरान खान ने ट्ववीट कर लिखा – ”भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाक नेशनल डे पर पाकिस्तान की जनता को बधाई दी है। अपने इस संदेश में पीएम मोदी ने कहा है कि मैं पाकिस्तान नेशनल डे के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। वक्त आ गया है कि उपमहाद्वीप के लोग आतंक और हिंसा मुक्त माहौल में क्षेत्रीय शांति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करें।”
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री कार्यालय से इस बात की पुष्टि करने को कहा है कि क्या पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के बीच शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ है। भारत ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार किया था।
एक ट्वीट में कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा – ”पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा है कि मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर उन्हें शुभकामना भेजी है, क्या यह सही है। उन्होंने ट्विटर पर पूछा, ”मैं उम्मीद करती हूं कि भारत का पीएमओ स्पष्ट करेगा कि इमरान खान ने जो ट्वीट किया है वह उनके बीच हुए शुभकामना संदेश के आदान-प्रदान का सही वर्जन है या फिर उनके बीच शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ भी है, विशेषकर तब जब भारत में सरकार ने उनके एक कार्यक्रम का बहिष्कार किया हो. राष्ट्र यह जानना चाहेगा…”
पाक पीएम इमरान खान का बयान ऐसे समय आया है जब भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम देने वाले संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान को सरकार ने सख्त संदेश दिया था। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर यहां उसके उच्चायोग में आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है। उसने इस कार्यक्रम में कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को भी आमंत्रित किए जाने के कारण यह फैसला किया। मंत्रालय ने कहा कि इस्लामाबाद में आयोजित ऐसे कार्यक्रमों में भी कोई भारतीय प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा।
रवीश कुमार ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत का स्पष्ट रुख है कि पाकिस्तानी उच्चायोग या पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा हुर्रियत कांफ्रेंस के साथ बातचीत के किसी भी प्रयास को हल्के में नहीं लिया जाएगा। भारत जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के साथ पाकिस्तान के बातचीत करने का तीखा विरोध करता रहा है। रवीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा – ”इस्लामाबाद में हमारा उच्चायोग भी वहां के समारोह में शामिल नहीं होगा।” गौरतलब है कि पिछले साल पाकिस्तानी उच्चायोग में आयोजित समारोह में कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भाग लिया था।  कार्यक्रम में कश्मीर के कई अलगाववादी संगठनों के निचले क्रम के कुछ नेता भी शामिल हुए थे।
फिलहाल पीएम मोदी का ये संदेश भारत में सियासी विवाद की वजह बन गया है।  कांग्रेस और विपक्ष ने इस बावत पीएम नरेंद्र मोदी पर सवालों की बौछार कर दी है।  कांग्रेस ने पूछा है कि क्या सचमुच में पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कोई संदेश भेजा है? क्या इमरान खान जिस संदेश को रिसीव करने का दावा कर रहे हैं वही संदेश पीएम मोदी ने उन्हें भेजा है? इन सवालों पर पीएमओ को जवाब देना चाहिए।

कांग्रेस की ३४ उम्मीदवारों की सूची

कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव के लिए अपनी सातवें सूची जारी कर दी है। इसमें ३४ उम्मीदवारों के नाम हैं। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर को अब फतेहपुर सीकरी से टिकट दिया गया है जबकि पहले उनका नाम मुरादाबाद से घोषित किया गया था।  वहां से अब इमरान प्रताप‍गढ़ी को मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस ने आज की सूची में श्रीनगर नैशनल कांफ्रेंस के लिए छोड़ी है जहाँ फ़ारूक़ अब्दुल्ला मैदान में उतरेंगे।
इन ३४ उम्मीदवारों की सोची में दो और प्रमुख नाम रेणुका चौधरी और विक्रमादित्य सिंह के हैं। विक्रमादित्य सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री करन सिंह के पुत्र हैं जिन्हें जम्मू कश्मीर की उधमपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। रेणुका चौधरी तेलंगाना के खम्मम सीट से चुनाव लड़ेंगी। जम्मू सीट से मंत्री रह चुके रमन भल्ला को उमीदवार बनाया गया है।
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर २०१४ के लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद से उम्मीदवार थे इसबार उन्हें फतेहपुर सीकरी से उतारा गया है। अब मुरादाबाद सीट से शायर इमरान प्रतापगढ़ी चुनाव लड़ेंगे। यूपी की बिजनौर सीट से भी इंद्रा भट्‌टी की जगह नसीमुद्दीन सिद्दीकी को टिकट दिया गया है। मेरठ में तैनात रहीं आईआरएस अफसर प्रीता हरित को आगरा से उम्मीदवार बनाया गया है।
इन ३४ उम्मीदवारों में उत्तर प्रदेश के ९, तमिलनाडु ८, छत्तीसगढ़ ४, जम्मू-कश्मीर से २, महाराष्ट ३, ओडिशा से २, तेलंगाना एक, त्रिपुरा से २ और पुडुचेरी से एक  उम्मीदवार के नाम शामिल हैं। पार्टी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भी ५४ उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

भाजपा की तीसरी सूची में ३६ नाम

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है।  उसकी दूसरी सूची में सिर्फ एक नाम था लेकिन तेस्री सूची में ३६ उम्मीदवारों के नाम हैं।
पार्टी ने तीसरी लिस्ट में आंध्र प्रदेश की २३, महाराष्ट्र की ६, ओडिशा की ५, मेघालय की एक और असम की एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किये हैं। भाजपा इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए दो और सूचियां जारी कर चुकी है। पहली सूची में १८४ सीटों पर उम्मीदवारों जबकि दूसरी सूची में सिर्फ एक नाम शामिल था। तीसरी सूची में  भाजपा ने ओडिशा के पुरी से अपने प्रवक्ता संबित पात्रा को टिकट दिया है।
भाजपा ने देर रात इन ३६ उम्मीदवारों की सूची घोषित की। शाम को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव के लिये और उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिये बैठक की थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया।
बैठक में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और गोवा में पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय करने पर भी चर्चा हुई। पहली सूची में भाजपा पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जैसे नाम घोषित कर चुकी है। जबकि पार्टी ने दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को टिकट नहीं दिया है। मुरली मनोहर जोशी भी अभी तक किसी सूची में नहीं हैं जिससे साफ़ लगता है कि उन्हें भी टिकट नहीं मिलेगा। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से और नितिन गडकरी नागपुर से चुनाव लड़ेंगे।
तीसरी सूची में गिरीश बापट को महाराष्ट्र के पुणे से टिकट दिया गया है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करने के साथ ही आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर ५१ उम्मीदवारों की सूची भी की है। साथ ही ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए २२ उम्मीदवारों की सूची भी पार्टी ने जारी की है। तीसरी सूची जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा – ”हम ३६ और उम्मीदवारों की सूची लेकर आए हैं, जिनमें ओडिशा के भाजपा अध्यक्ष बसंत पांडा, वरिष्ठ नेता सुरेश पुजारी और हमारे प्रवक्ता संबित पात्रा का नाम शामिल है। हम पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम जल्द से जल्द घोषित करना चाहते हैं और हम इस पर काम कर रहे हैं।”

बिहार : आरजेडी २०, कांग्रेस ९ 

बिहार में आरजेडी-कांग्रेस-अन्य महागठबंधन ने शुक्रवार को अपनी सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया। इसके मुताबिक लालू प्रसाद यादव की आरजेडी २० और कांग्रेस के ९ उम्मीदवार चुनाव में उतरेंगे। कांग्रेस को इसके अलावा राज्य सभा की बिहार में सबसे पहले होने वाले चुनाव की सीट भी मिलेगी।
इसे लेकर आज प्रेस कांफ्रेंस हुई जिसमें बताया गया है कि दो बड़े दलों आरजेडी और कांग्रेस के अलावा आरएलएसपी को ५ सीटें, हम को तीन सीटें और वीआईपी को भी तीन सीटें दे गयी हैं। कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की गयी है। चूँकि एनडीए के उम्मीदवारों के नाम शनिवार को घोषित होने हैं, गठबंधन ने
शरद यादव की पार्टी आरजेडी के चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतरेगी।
सीटों के मुताबिक विभा देवी (आरजेडी) को नवादा, गया से जीतन राम मांझी, भूदेव चौधरी (आरएलएसपी) जमुही, औरंगाबाद से उपेंद्र प्रसाद से लड़ेंगे। पहले प्रेस कांफ्रेंस  तेजस्वी यादव के आने की सम्भावना थी लेकिन एक मौके पर वे नहीं आये और प्रदेश अध्यक्षों को ही इन दलों ने प्रेस कांफ्रेंस में भेजा।
बसपा के ११ उम्मीदवार
इस बीच सुबह बसपा ने यूपी के लिए ११ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बसपा की यह पहली सूची है। कांग्रेस वहां पहले ही कुछ नामों की घोषणा कर चुकी है। भाजपा ने भी यूपी के लिए कुछ नामों का ऐलान गुरूवार शाम किया था।

बालाकोट पर मोदी-पित्रोदा आमने-सामने

देश को दूरसंचार में सी-डॉट जैसी प्रणाली देने वाले और दूरसंचार क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक जाना पहचाना चेहरा सैम पित्रोदा बालाकोट एयर स्ट्राइक पर अपने ब्यान के बाद पीएम मोदी के निशाने पर आ गए हैं। पित्रोदा ने कहा था कि एक देशवासी होने के नाते उन्हें  बालाकोट पर जानकारी लेने का अधिकार है, जिसपर  मोदी ने पित्रोदा पर पटलवार किया है।
बता दें पित्रोदा पूर्व पीएम राजीव गांधी के संचार सलाहकार रहे हैं और उन्होंने देश में दूरसंचार प्रणाली के विकास में बड़ा रोल निभाया है। पित्रोदा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भी करीबी माना जाता है। पित्रोदा ने बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर कहा था कि इसके बारे में मोदी सरकार को जानकारी देने में हिचक क्यों होनी चाहिए। ”एक देशवासी होने के नाते मेरा अधिकार है कि मैं इस तरह की जानकारी ले सकूँ। और मेरा ऐसा पूछना कोइ पाकिस्तान का हिमायती होना नहीं कहा जा सकता न ही मैं कोइ सबूत मांग रहा हूँ।”
इससे पहले विपक्ष भाजपा और पीएम पर आरोप लगता रहा है कि चुनाव के लिए वो हाल की घटनाओं को इस्तेमाल कर रहे हैं। यही नहीं विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देकर बालाकोट एयर स्ट्राइक पर भी कुछ विपक्षी नेता सवाल उठा चुके हैं।
अब इस मसले पर पित्रोदा और पीएम मोदी आमने-सामने आ गए हैं। पित्रोदा आजकल राहुल गांधी के करीबी हैं और ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन भी हैं। उनके बालाकोट पर सवाल उठाते ही मोदी ने शुक्रवार को एक के बाद एक चार ट्वीट कर पित्रोदा और समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव, जिन्होंने गुरूवार को बालाकोट पर सवाल उठाये थे, के बयानों को जवानों का अपमान करार दिया। इससे पहले पित्रोदा ने कहा – ”पुलवामा और मुंबई जैसी घटनाएं होतीं रहती हैं और इसके लिए हम एक पूरे राष्ट्र को जिम्मेवार नहीं ठहरा सकते। भारत बहुत बड़ा देश है। यह देश तरह की बातों से कमजोर नहीं हो सकता। प्रश्न पूछना डेमोक्रेसी का हिस्सा है। इसमें दुश्मन के साथ खड़े होने जैसी कोइ बात नहीं। अगर मैं सवाल पूछता हूँ तो कोइ इस पर अपसेट क्यों क्यों होना चाहिए। यह मेरा निजी  विचार है और पार्टी का इससे कोइ लेना-देना नहीं।”
मोदी ने पित्रोदा को ब्यान को ”एक दरबारी का ब्यान” बताया और कहा की ”यह नया भारत” है और हम आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देंगे। ”कांग्रेस ने पित्रोदा को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने पाकिस्तान नैशनल डे मनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस राज घराने के वफादार ने मान लिया है कि कांग्रेस आतंकवादी ताकतों को जवाब नहीं देना चाहती थी। यह न्यू इंडिया है और हम आतंकवाद को उसी भाषा में जवाब देंगे जो उसे समझ में आती है।”

गंभीर की बीजेपी से राजनीतिक ओपनिंग

एक और क्रिकेटर को शुक्रवार राजनीति ने लपक लिया। भारतीय टीम के ओपनर रहे गौतम गंभीर वैसे कभी राजनीति को ”न” कहते थे, लेकिन अब ”मोदी की नीतियों” ने उन्हें ”बोल्ड” कर दिया और वे भाजपा के हो गए हैं। गौतम दिल्ली के ही रहने वाले हैं और वहीं से रणजी और आईपीएल (तीन सीजन तक) खेलते रहे हैं।
तीन बड़े भाजपा नेताओं अरुण जेटली, अमित शाह और रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति में गंभीर को भाजपा में शामिल किया गया। सुना है भाजपा गंभीर को  दिल्ली से लोक सभा का टिकट देकर उनकी चुनावी पारी की ओपनिंग करवा सकती है। यदि ऐसा होता है तो देखना दिलचस्प होगा कि राजनीति की पिच कर गौतम कितने गंभीर खिलाड़ी बनकर उभरते हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा।  समय तक उनके भारतीय टीम मैं लौटने की सम्भावना लगभग ख़त्म हो चुकी थी। वे आईपीएल के भी खिलाड़ी रहे हैं लिहाजा देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर राजनीति में टेस्ट मैच के खिलाड़ी बनते हैं या टी-२० जैसे सीमित हो जाते हैं।
पिछले कुछ समय से गंभीर सोशल मीडिया पर देश से जुड़े मुद्दों पर अपनी बेवाक राय रखते रहे हैं और उनकी ”टोन” से अहसास हो रहा था कि वे भाजपा से राजनीतिक शुरुआत करने की तैयारी में हैं। दिल्ली में इस बार तिकोना मुकाबला होता दिखा रहा है लिहाजा गंभीर के चुनावी मैदान में कूदने पर एक बड़ी चुनौती उनके सामने होगी।

काश्मीर में २४ घंटे में ६ आतंकी ढेर

कुछ दिन की शांति के बाद कश्मीर घाटी में फिर सक्रिय हुए आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने शुक्रवार करारा जवाब दिया और छह आतंकी ढेर कर दिए कर दिए। शोपियां और बांडीपोरा जिलों में अलग-अलग मुठभेड़ों में पिछले २४ घंटे में ६ आतंकी मार गिराए गए हैं। शुक्रवार को तीन आतंकी मारे गए और कुछ जगह अभी मुठभेड़ जारी हैं।
”तहलका” की जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के बीच एक १२ साल के बच्चे की भी फायरिंग में मौत हो गयी है। माना जाता है कि आतंकियों ने इस बच्चे को कवर के रूप में बंधक बनाकर रखा था। पुलिस के मुताबिक मारे गए दो आतंकवादियों में एक लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का कमांडर है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। उधर सोपोर के वारपोरा में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। यह मुठभेड़ गुरुवार वाली जगह पर ही हुई, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने कहा कि बांदीपोरा में मुठभेड़ समाप्त हो गई है, लेकिन दो अन्य जगह जारी है।
दक्षिण कश्मीर में शोपियां के इमाम साहिब इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू कर दिया। उधर उत्तर कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू हो गई। सोपोर के वारपुरा इलाके में जारी मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं मिली है।
गौरतलब है कि गुरूवार को बारामूला जिले के कलंतरा में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए थे। इस दौरान एक अधिकारी समेत तीन सैन्यकर्मी घायल हो गए थे। मारे गए आतंकवादियों में आमिर रसूल सोपोर निवासी था और एक अन्य आतंकवादी पाकिस्तानी था।
सोपोर में गुरुवार को हुई मुठभेड़ की जगह पर ही वारपोरा इलाके में फायरिंग जारी है। यहां गुरुवार को मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे। फिलहाल सोपोर में सभी शैक्षिक संस्थान बंद हैं और एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को रोका गया है। दूसरी मुठभेड़ शोपियां के इमाम साहिब में चल रही है। वहां कुछ आतंकियों के होने की सूचना है।

मोदी वाराणसी से ही, गांधीनगर से आडवाणी की जगह शाह

आखिर लंबे इन्तजार के बाद भाजपा ने २०१९ लोक सभा चुनाव के लिए गुरूवार शाम अपनी पहली सूची जारी कर दी। इसमें पीएम मोदी को दोबारा यूपी की वाराणसी सीट से जबकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात की उस गांधीनगर सीट से उतारा गया है जहाँ से पार्टी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी लगातार छह चुनाव जीते। सूची से जाहिर होता है कि आडवाणी का संसदीय करियर कमोवेश समाप्त हो गया है और शाह, यदि दोबारा भाजपा की सरकार बनी तो, सरकार में अहम पद हासिल करेंगे। आडवाणी की तरह एक और दिग्गज मुरली मनोहर जोशी का नाम भी पहली सूची में न आने से जाहिर होता है कि पार्टी ने उन्हें भी संसदीय राजनीति से बाहर कर दिया है। सोनिया गांधी की रायबरेली से भाजपा ने अभी किसी का नाम घोषित नहीं किया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने गुरूवार शाम भाजपा की पहली सूची के १८४ नामों का एक प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया।  इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, गुजरात,छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा समेत कई राज्यों के उमीदवार हैं।
 नड्डा ने बताया कि १९ और २० मार्च को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठकों में एक-एक करके राज्यों पर चर्चा हुई जिसमें भाजपा अध्यक्ष शाह और पीएम मोदी ने भी हिस्सा लिया। नड्डा के मुताबिक बिहार की सूची कमोवेश फाइनल कर दी गयी है वहां के नाम की घोषणा बाद में राज्य इकाई और जेडीयू करेंगे।
पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे जबकि गृह मंत्री राजनाथ सिंह पुरानी सीट लखनऊ से जबकि नितिन गडकरी नागपुर से प्रत्याशी होंगे। कुछ सांसदों और मंत्रियों के टिकट काटे भी गए हैं। केन्द्रीय मंत्री कृष्णा राज की जगह अरुण सागर को शाहजहांपुर से भाजपा उम्मीदवार बनाया गया है। अरूणाचल ईस्ट से किरण रिजिजू को टिकट दिया गया है। स्मृति ईरानी अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मुकाबले फिर किस्मत आजमाएंगी। पिछली बार राहुल के मुकाबले उन्हें करीब एक लाख वोटों से मात मिली थी।
सूची के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) से डॉ. महेश शर्मा, मुज्जफरनगर से संजीव बालियान, गजियाबाद से वी के सिंह, बागपत से सत्यपाल सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी और उन्नाव से साक्षी महाराज को टिकट दिया गया है। छत्तीसगढ़ से पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए हैं जिसमें बस्तर से बैदूराम कश्यप शामिल हैं जबकि धारवाड़ से प्रह्लाद जोशी को टिकट दिया गया है। इसी तरह तिरूवनंतपुरम से के राजशेखरन को टिकट दिया गया है। उधमपुर से फिर जितेन्द्र सिंह, केंद्रपाड़ा से बैजयंत पांडा और कन्याकुमारी से पी राधाकृष्णन को टिकट दिया गया है।
जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, झालावाड़ से पूर्व सीएम के बेटे दुष्यंत सिंह, बंगाल भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष को मेदिनीपुर, केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आसनसोल से टिकट दिया।
सूची में यूपी के २८ उम्मीदवारों असम के आठ, अरुणाचल प्रदेश के दो, छत्तीसगढ़ के छह, अंडमान निकोबार द्वीप सह और दादर नगर हवेली के एक-एक, जम्मू कश्मीर के पांच, कर्नाटक के २१, केरल के १३, लक्षद्वीप के एक, मणिपुर के एक, मिजोरम के दो, ओडिशा के दस, राजस्थान के १६, सिक्किम के एक, तमिलनाडु के पांच, तेलंगाना के दस, त्रिपुरा के दो, उत्तराखंड के पांच, आंध्र प्रदेश के दो और पश्चिम बंगाल के २८  उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। नड्डा ने बताया कि भाजपा ने बिहार से पार्टी के सभी १७ उम्मीदवारों के नामों को भी अंतिम रूप दे दिया है और सूची राज्य इकाई को भेज दी गई है जिसकी घोषणा गठबंधन सहयोगियों के साथ की जायेगी। यूपी की लिस्ट में वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी, लखनऊ राजनाथ सिंह, सहारनपुर राघव लखनपाल, बिजनौर कुंवर भरतेंद्र सिंह, संभल परमेश्वर लाल सैनी, अमरोहा कंवल सिंह तंवर, अलीगढ सतीश कुमार गौतम, आगरा एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी राज कुमार चाहेर, ऊना धर्मेंद्र कुमार, खिरी अजय कुमार मिश्रा, हरदौई जय प्रकाश रावत, मिश्रिख अशोक रावत,
मोहनलाल गंज कौशल किशोर, मुजफ्फरपुर संजीव बालियान, मुरादाबाद कुंवर सर्वेश कुमार, मेरठ राजेंद्र अग्रवाल, बागपत डॉ सत्यपाल सिंह, गाजियाबाद वीके सिंह, गौतम बुद्ध नगर महेश शर्मा, मथुरा हेमा मालिनी, एटा राजीव सिंह, शाहजहांपुर अरुण सागर, बदायूं संघमित्रा मौर्य, बरेली संतोष कुमार गंगवार, सीतापुर राजेश वर्मा,
हरदोई जयप्रकाश रावत उन्नावऔर से साक्षी महाराज के नाम शामिल हैं।

धारवाड़ हादसे में मरने वालों की संख्या ११ हुई

कर्नाटक के धारवाड़ में निर्माणाधीन इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर ११ हो गयी है। इमारत के ढह जाने का यह हादसा मंगलवार का है लेकिन इसमें लोगों के दबे होने से शव निकलने में वक्त लग रहा है। किसी के बचने की सम्भावना भी हो सकती है।
ईमारत गिरने से इसके नीचे कई लोग दब गए थे।  गुरूवार को और शव निकलने के बाद मरने वालों की संख्या ११ हो गयी। अभी भी १० और लोगों के कई टन सीमेंट और गारे के मलबे में फंसे होने की आशंका है। हादसे में ४० से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। प्रदेश कांग्रेस ईकाई के नेता विनय कुलकर्णी इस इमारत के मालिकों में से एक है।
इस हादसे पर पुलिस का कहना है कि मंगलवार शाम लगभग ४ बजे इमारत गिरने से कई लोग उसमें दब गए थे। अब तक उसमें ११ लोगों के शव निकले हैं। साथ लोगों को अब तक बचाया जा चुका है और उनमें कुछ हलके घायल हैं जबकि १५ को गंभीर चोटें आई हैं। उनका जिले के अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
सीएम कुमारस्वामी के मुताबिक लोगों को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की २५ सदस्यों की टीम लखनऊ से विशेष उड़ान से घटनास्थल पर लाई गयी है। दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है। दबे लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है हालाँकि उनकी कुशलता के बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है क्योंकि वे भारी मलबे के नीचे दब गए हैं।

पाक फाइरिंग में जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी फायरिंग और आतंकियों के राजौरी और सोपोर में किए हमलों में सेना का एक जवान शहीद हो गया है जबकि दो घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी फौज ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की। इस फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।
उधर सोपोर से मिली जानकारी के मुताबिक वहां आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में एक अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोपोर में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोपोर के मुख्य चौक पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर एक ग्रेनेड फेंका।
उन्होंने बताया कि विस्फोट में डांगीवाचा थाना के प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की है और तलाशी अभियान शुरू किया है।