Home Blog Page 1095

कश्मीर हादसे में एयर फ़ोर्स के अधिकारी और जवान की मौत

दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा में गुरूवार को एक सड़क हादसे में भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी समेत २ जवानों की मौत हो गयी। ‘तहलका’ की जानकारी के मुताबिक यह हादसा दोपहर में हुआ जब एयर फ़ोर्स के लोगों को लेकर जा रहा वाहन हादसे का शिकार हो गया।
जानकारी के मुताबिक अवंतीपुरा में एयरफोर्स ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। एयर फाॅर्स का इस इलाके में ऑपरेशनल बेस है। इस हादसे में वैसे भारतीय वायुसेना के चार अधिकारी दक्षिण कश्मीर में स्थित पुलवामा जिले में दुर्घटना का शिकार हो गए। इनमें से दो अधिकारियों की मौत हो गई है। दो कर्मचारी घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक जान गंवाने वालों अधिकारियों में एक स्क्वाड्रन लीडर राकेश पांडे और नायक अजय कुमार शामिल हैं। सेना ने कहा है कि इस दुर्घटना की जांच करवाई जा रही है।  उधर पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना अवंतिपुरा के पास हुई। इस क्षेत्र में वायुसेना का ऑपरेशनल बेस है।
इस बीच सीमा पर तवाव को देखते हुए सरकार ने आदेश दिया है कि बारामूला से उधमपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) पर ३१ मई तक हफ्ते में दो दिन सिविलियन यातायात बंद रहेगा। एक अफसर के मुताबिक- चुनाव के मद्देनजर सुरक्षाबलों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाएगा। पुलवामा और उसके बाद जवाहर टनल के पास आतंकी घटनाओं के बाद यह फैसला किया गया है।

आरबीआई ने की रेपो दर में २५ बेसिस प्वॉइंट की कटौती

भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की है। आरबीआई ने २०१९-२० की मौद्रिक नीति की समीक्षा करते हुए रेपो रेट के बेसिस प्वॉइंट में जो कटौती की है उससे होम और ऑटो लोन सस्ते होने के आसार हैं।
जानकारों के मुताबिक आरबीआई की घटी रेपो दर के आधार पर अगर बाकी बैंक भी होम लोग पर ब्याज दरों में ०.२५ प्रतिशत की कटौती करें तो प्रति एक लाख के होम लोन पर कर्ज़दार की ईएमआई ३९७ रुपये तक कम हो जाएगी। वर्तमान में एसबीआई  में होम लोन पर ८.७० फीसदी ब्‍याज दर है। आरबीआई के फैसले के बाद एसबीआई  अगर ब्‍याज दर में ०.२५ फीसदी की कटौती करता है तो होम लोन पर नई ब्‍याज दर ८.४५ फीसदी हो जाएगी।
रेपो रेट पर ही आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है। बैंक इस कर्ज से ग्राहकों को लोन देते हैं। केंद्रीय बैंक ने रिवर्स रेपो रेट में भी कमी की है, जो अब ५१७५ प्रतिशत हो गया है। यह वह रेट है, जिस पर बैंकों को आरबीआई में जमा किए गए धन पर ब्याज मिलता है। लोक सभा चुनाव से पहले रेपो दर में कमी से लोगों का फायदा तो होगा ही।

राष्ट्रीय एकता का सन्देश है  मेरा वायनाड से लड़ना : राहुल 

केरल के वायनाड से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल करने के बाद जहाँ भाजपा-आरएसएस पर जमकर हमला किया वहीं एक दिलचस्प बात यह कही कि वे वाम दलों  कुछ नहीं कहेंगे भले वे उन्हें लेकर जो भी कहें।
नामांकन के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत की। राहुल गांधी ने कहा कि दक्षिण में फीलिंग है कि भाजपा-आरएसएस उस क्षेत्र को नजरअंदाज करते हैं। राहुल ने कहा कि वह अमेठी में भी हैं और केरल में भी हैं। ”जिस तरह से भाजपा और संघ कल्चरल अटैक देश में कर रहे हैं, उसके खिलाफ यहां मैसेज देने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं।”
वायनाड सीट हिंदू बहल है और वहां ४९.४८ फीसदी हिंदू हैं जबकि २८ प्रतिशत के करीब मुस्लिम और २१ फीसदी ईसाई हैं। राहुल गांधी का इस सीट पर लेफ्ट उम्मीदवार से मुख्य मुकाबला बताया जाता है और एनडीए की उतनी उपस्थिति वहां नहीं है।
राहुल ने इस मौके पर पीएम मोदी पर हमला किया। गांधी ने कहा – ”मैं केरल में इसलिए आया हूं ताकि यहां के लोगों को संदेश दे सकूं कि देश उनके साथ खड़ा है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ और भाजपा की विचारधारा दक्षिण भारत के लोगों के खिलाफ है। मैं संदेश देना चाहता था कि मैं नॉर्थ से भी लड़ूंगा और साउथ से भी लड़ूंगा।”

छत्तीसगढ़ में ४ जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में गुरूवार को सुरक्षा बलों के ४ जवान एक मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं। यह मुठभेड़ नक्सलियों के साथ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हुई है।
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए चारों जवान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हैं। मुठभेड़ में दो जवानों के घायल होने की भी सूचना है।   राज्य पुलिस के मुताबिक कांकेर जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महला गांव के करीब नक्सलियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ में बीएसएफ के जवान शहीद हो गये।
पुलिस के मुताबिक महला स्थित बीएसएफ के शिविर से सुरक्षा बल का दल गश्त पर निकला था जब यह हमला हुआ। इस दल में जिला बल के जवान भी थे। जवान जब कुछ दूरी पर थे तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। नक्सली गोलीबारी के बाद जवानों ने भी जवाबी करवाई शुरू की। यह गोलीबारी काफी देर तक चली।
कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गये। इसके बाद यह जानकारी मिली कि गोलीबारी में ४ जवान शहीद हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों और शव को बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया। अभी तक की जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

राहुल के नामांकन की कवरेज में आये पत्रकार गर्मी का शिकार हुए

वायनाड में राहुल गांधी के नामंकन के बाद उनकी कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों के  घायल होने की खबर है। राहुल खुद इन पत्रकारों की मदद के लिए आये और उन्हें एम्बुलेंस तक पहुँचाया। खबर है कि पत्रकारों को हीट स्ट्रोक (अत्यधिक गर्मी) की बजह से चक्कर आ गया और वे नीचे गिरने से चोटिल हो गए। हालाँकि, कुछ ख़बरों में पत्रकारों के घायल होने का कारण उस ट्रक का बेरिकेड टूटना भी बताया गया है जिसमें वे कवरेज कर रहे थे।
ख़बरों के मुताबिक वायनाड में राहुल गांधी के रोड शो के बाद बैरिकेड टूट गया जिसके बाद कुछ पत्रकार ट्रक से गिर गए। राहुल गांधी दो घायल पत्रकारों को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे। हालाँकि खबर यह है कि बेरिकेड से उतरते हुए एक-दो पत्रकार अत्यधिक गर्मी और उमस के कारण चक्कर खाकर नीचे गिर गए जिनकी मदद को तुरंत राहुल और प्रियंका आगे आये। सम्भवता यह पत्रकार कवरेज के लिए बाहर से आये थे।
अभी तक की ख़बरों के मुताबिक यह तीनों पत्रकार पहले से बेहतर हैं। यह घटना तब हुई जब राहुल अपने अगले डेस्टिनेशन के लिए हेलीकॉप्टर में सवार हो रहे थे। वायनाड में अत्यधिक गर्मी के चलते पत्रकारों को स्वास्थय सम्वन्धी समस्या झेलनी पड़ी। आम तौर पर पत्रकार, फोटोग्राफर और कैमरामैन कवरेज में व्यस्त होने के कारण अपने स्वास्थय का ध्यान नहीं रख पाते।
राहुल गांधी इससे पहले भी  पत्रकारों की मदद के लिए आगे आते दिखे हैं। कुछ रोज पहले राहुल गांधी ने जब एक पत्रकार को घायल अवस्था में देखा था जो एक सड़क हादसे में चोटिल हो गए थे, उन्होंने तुरंत अपना वाहन रुकवाया औऱ घायल पत्रकार को अस्पताल ले गए थे। वे उसके माथे पर रुमाल से कुछ राहत देते भी दिखे थे।
कांग्रेस अध्यक्ष के मानवता वाला यह वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसमें जिस पत्रकार की मदद राहुल ने की थी उनकी पहचान राजस्थान के पत्रकार राजेंद्र व्यास के  थी जिसमें वे उनका सर थामे दिख रहे हैं। गांधी व्यास को ‘एम्स” ले गए। बता दें कि व्यास केंद्रीय दिल्ली में हुमायूं मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। व्यास राजस्थान में खुद का समाचार पत्र चलाते हैं।

समर्थकों के उत्साह के बीच वायनाड में राहुल का नामांकन 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस/यूडीएफ के प्रत्याशी के नाते नामांकन भर दिया। राहुल इस बार यूपी की अमेठी सीट के अलावा वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल के साथ कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी रहीं। नामांकन के बाद राहुल ने रोड शो किया, जिसमें जबरदस्त भीड़ दिखी।
यह माना जा रहा है कि कांग्रेस ने राहुल के लिए वायनाड सीट को एक चतुर रणनीति के तहत चुना है। राहुल की दक्षिण भारत में चुनावी उम्मीदवार के रूप में उपस्थिति को वो पूरी दक्षिण में भुनाना चाहती है। भले भाजपा इसे अमेठी से ”भागने” की संज्ञा दे रही हो, राजनीतिक जानकारों के मुताबिक अमेठी में राहुल के लिए ख़ास मुश्किल नहीं दिखती क्योंकि २०१४ की मोदी की प्रचंड लहार में भी वे एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे।
 वायनाड में उनके नामांकन के बाद गुरूवार को बाहर और सड़कों पर जैसी भीड़ दिखी  और लोग जिस तरह उनके समर्थन में बोल रहे थे, उससे संकेत मिलते हैं कि इस चुनाव में वहां वामपंथी और भाजपा/एनडीए उम्मीदवारों को तगड़ी मेहनत करनी होगी। केरल में कुल २० सीटें हैं और हमेशा ही वहां कांग्रेस और वामपंथियों में मुकाबला होता रहा है।
वायनाड की सीट वैसे पिछले दो चुनाव से कांग्रेस ने जीती है, हालांकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस हलके में आने से लोगों को विकास की नई उम्मीद जगी है जिससे राहुल का रास्ता और आसान दीखता है। राहुल के रोड शो में भी लोगों में जबरदस्त जोश दिख  यह यदि वोट में तब्दील होता है तो उनके दोनों विरोधियों के लिए काफी कठिनाई रहेगी।
रोड शो से पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने नामांकन दाखिल किया। गांधी ने साढ़े ११ बजे वायनाड जिला कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद राहुल और प्रियंका गांधी रोड शो में शामिल हुए जिसमें काफी भीड़ दिखी।
उधर राहुल के वायनाड से नामांकन पत्र भरने पर भाकपा नाराज है। पार्टी के एक नेता ने कहा – ”हम यह चुनाव जीतने के लिए लड़ेंगे।” भाजपा का केरल में ज्यादा बजूद नहीं रहा है। वैसे भाजपा ने हिन्दू-मुस्लिम की बात कहकर धृवीकरण की कोशिश की है लेकिन स्थानीय राजनीति राजनीति को समझने वालों का कहना है  कि राहुल के वायनाड आने से सब-कुछ बदल गया है और इस समय वहां सिर्फ राहुल की चर्चा है। उनका तो यहाँ तक कहना है कि कांग्रेस की यह रणनीति बहुत सोची समझी है और इसका पूरी केरल ही नहीं पूरे दक्षिण भारत पर पड़ने वाला है।

सोनिया के खिलाफ भाजपा के दिनेश 

भाजपा ने बुधवार को उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है उसके मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली में रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को जबकि आजमगढ़ सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को टिकट दिया गया है। मुंबई में दिग्गज नेता किरीट सोमैया का टिकट काट दिया गया है।
पार्टी ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी। उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह, मैनपुरी से प्रेम सिंह शाक्य, फिरोजाबाद से चंद्र सिंह, मछलीशहर से वीपी सरोज को टिकट दिया गया है।
भाजपा ने महाराष्ट्र की मुंबई नार्थ ईस्ट से भाजपा ने मौजूदा सांसद किरीट सोमैया का टिकट काटकर मनोज कोटक को टिकट दिया है। माना जाता है ऐसा शिव  में किया गया है क्योंकि सोमैया सेना के सख्त विरोधी रहे हैं।
इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस एत्तेहादुल मुसलमीन ने उत्तर प्रदेश में एक भी सीट पर उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है। पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए पार्टी ने फैसला लिया है कि सूबे में किसी भी सीट हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी ताकि सेकुलर वोटों का बंटवारा न हो।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू के काफिले के वाहन से मिले १.८ करोड़ रूपये  

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के काफिले से १.८ करोड़ रुपये बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया है। इसकी खबर सामने आंटी ही कांग्रेस ने भाजपा पर पैसों के बल पर वोट खरीदने (कैश फॉर वोट) का आरोप लगाया है।
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी णदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके भाजपा पर निशाना साधा। सुरजेवाला ने कहा – ”यह पैसा भाजपा के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए था। क्या अब तक चुनाव आयोग  को एफआईआर नहीं करा देनी चाहिए थी”।
सुरजेवाला ने चुनाव आयोग के इस मामले में कारर्वाई न करने पर पूछा कि प्रदेश की सीएम के खिलाफ अभी तक मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया। ”हमारी ये मांग है इस पूरे मामले में खासतौर से तीन लोग, जो प्रथम दृष्टया संलिप्त हैं, सीएम पेमा खांडू, डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई की जाए।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि क्या इस पैसे का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ लाने के लिए किया गया? बता दें कि पीएम मोदी आज अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं।” यह बरामदगी तब हुई, जब कि सुबह दस बजे पीएम मोदी की अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में रैली होने वाली थी लिहाजा इस पर विपक्ष की भवन तन गयी हैं।

भाजपा की सहयोगी रहीं महबूबा बोलीं, धारा ३७० हमारी पहचान 

भाजपा की जम्मू कश्मीर की सत्ता में तीन साल तक हिस्सेदार रहीं पीडीपी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भाजप प्रमुख अमित शाह के धरा ३७० पर दिए ब्यान के जवाब में कहा है कि यदि धारा ३७० हटी तो ”मेरे हाथों में भी तिरंगा नहीं रहेगा”।
शाह ने दो दिन पहले ही कहा था कि अगले साल तक ही धरा ३७० को ख़त्म करने की डेडलाइन है। इस पर बुधवार को दो साल तक भाजपा के सहयोग से जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रहीं महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ऐसा है तो जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं रहेगा। महबूबा ने बुधवार को ही लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया। मुफ्ती ने कहा कि अगर अमित शाह अनुच्छेद ३७० या ३५ए की डेडलाइन तय कर रहे हैं, तो जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए भी यही डेडलाइन है। उन्होंने कहा – ”वह दिन में सपने देख रहे हैं। जम्मू-कश्मीर का जिन शर्तों के साथ भारत में विलय हुआ था, अगर उन्हें ही वापस ले लिया जाता है तो हमारे हाथों और कंधे पर तिरंगा नहीं रहेगा”।
उन्होंने कहा – ”यदि आप यह पुल (अनुच्छेद ३७०) तोड़ते हैं तो हम जैसे नेता, जो भारत के संविधान और जम्मू-कश्मीर के संविधान की शपथ लेते हैं, वह भविष्य के कदम पर विचार करेंगे। हमने हमेशा तिरंगा उठाया है लेकिन अगर आप अनुच्छेद ३७० को छूते हैं तो हमारे हाथों और कंधों पर तिरंगा नहीं रहेगा”। गौरतलब है कि
अमित शाह ने २०१२० तक जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद ३७० और अनुच्छेद ३५ए को खत्म करने की बात कही थी।
इस बीच महबूबा इस कांग्रेस घोषणापत्र में जम्मू कश्मीर से जुड़े अंशों की तारीफ़ की है। कांग्रेस ने घोषणापत्र में वादा किया है कि वह कश्मीर में सेना की मौजूदगी को कम करेगी और आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर एक्ट के कुछ बिंदुओं पर पुनर्विचार करेगी। ”कांग्रेस के घोषणापत्र में वही बातें हैं जो मुफ्ती मोहम्मद सईद साहब (उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री) ने २०१५ में भाजपा के साथ गठबंधन करते वक्त कही थीं।
उधर पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला १९५३ से पूर्व की स्थिति बहाल करने का वादा अपनी चुनाव सभाओं में कर रहे हैं जिसमें जेके में सीएम की जगह पीएम का पद होगा। इसके बाद भाजपा एनसी के मुखर विरोध पर उतर आई है। हालांकि उमर ने कहा – ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतिहास पढऩे की जरुरत है। हम वही मांग कर रहे हैं जो संविधान ने हमें दिया है। उन्होंने राज्य में सत्तासीन होने पर जनसुरक्षा अधिनियम (पीएसए) को भी कानून की किताब से मिटाने का एलान किया है”।
 उधर आज महबूबा मुफ्ती ने कहा – ”हम एक बार नहीं कई बार कह चुके हैं कि धारा ३७० और ३५ए के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी असहनीय है। यह संवैधानिक प्रावधान जम्मू कश्मीर को भारत के साथ रिश्ता बनाने के आधार पर हासिल हुए हैं। यह हमारी पहचान और वजूद को यकीनी बनाते हैं। इन्हें भंग करने का मतलब हमारी पहचान और हमारे वजूद को मिटाना है जो कभी नहीं होने देेंगे।”

निजी क्षेत्र में अब ज्यादा पेंशन 

सर्वोच्च न्यायालय ने केरल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर एंप्लॉयीज प्रविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (ईपीएफओ) की स्पेशल लीव पिटीशन को खारिज कर दिया है जिसके बाद निजी क्षेत्र में काम करने वालों की पेंशन में अच्छे बढ़ौतरी हो जाएगी। फिलहाल इनमें से ज्यादातर २१०० रूपये से भी कम पेंशन ले रहे हैं।
वैसे इस फैसले के लागू होने से रिटायरमेंट के वक्त मिलने वाला प्रविडेंट फंड (पीएफ) कम हो जाएगा। वजह यह कि अधिक पेंशन के लिए पीएफ का एक हिस्सा एंप्लॉयीज पेंशन स्कीम (ईपीएस) में डाला जाएगा। केरल हाईकोर्ट ने दिसंबर २०१८ के आदेश में कहा था कि ईपीएफओ एंप्लॉयीज को उनकी पूरी सैलरी के हिसाब से पेंशन दे और १५,००० रुपये मासिक की सीमा खत्म करे। यहां सैलरी का मतलब बेसिक सैलरी, महंगाई भत्ता और रिटेंशन बोनस है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब निजी क्षेत्र में काम करने वाले ईपीएस बेनिफिशियरी हैं, तो नौकरी के आखिर के १२ महीने की ऐवरेज मंथली सैलरी के हिसाब से आपकी पेंशन तय होगी। उदहारण के लिए २० साल की नौकरी के बाद रिटायरमेंट के वक्त आपकी एक साल की औसत मासिक वेतन एक लाख रुपये महीना है, तो अभी तक की व्यवस्था में २,१०० रुपये की पेंशन मिलती। केरल हाईकोर्ट का फैसला बहाल होने के बाद पेंशन की रकम बढ़कर २८,५७१ रुपये हो जाएगी। यह बढ़ोतरी १२६१ फीसदी है।