जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार देर रात आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। यह घटना कुलगाम जिले के गोपालपोरा गांव की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ३४ राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी की साझी कार्रवाई में इन दोनों आतंकवादियों को ढेर किया गया। कुलगाम के एसएसपी ने बताया कि कुलगाम के इस गाँव में दो से तीन आतंकवादी होने की सूचना मिली थी। खबरों के मुताबिक, सेना ने इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है और अभी भी इलाके में तलाशी की जा रही है।
याद रहे एक दिन पहले भी दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया था।
शोपियां के यारवां के वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सेना की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ हुई थी। वहीं, सोमवार की रात को शोपियां के पुलिस थाने पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। हालांकि, इस ग्रेनेड हमले में किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
कुलगाम में २ आतंकी ढेर
गुजरात सीमा पर दो पाक नागरिक पकड़े
सुरक्षा बल ने गुजरात की सीमा पर दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान के इन नागरिकों के साथ उनकी नाव भी गुजरात के कोक जिले के सर क्रीक क्षेत्र से जब्त की गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पाकिस्तानी नागरिकों से पूरी जानकारी के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही पूरे क्षेत्र में एक जांच शुरू की गई है। सेना ने पकड़ी गयी नाव पर से ड्रग्स के १९४ पैकेट भी बरामद किया हैं। मार्केट में इनकी कीमत करीब ६०० करोड़ रुपए बताई गयी है। कोस्ट गार्ड ने एक खास ऑपरेशन चलाकर इस नाव को पकड़ा है।
यह भी जानकारी मिली है कि पड़ोसी देश के मछुआरों का एक समूह सर क्रीक क्षेत्र में बीएसएफ कर्मियों के सामना किए जाने पर वहां से दूसरे क्षेत्र की तरफ भागने में कामयाब हो गया। हालांकि उनकी नाव उस समय सीमा की सुरक्षा बल द्वारा जब्त कर ली गई थी। सर क्रीक एक ज्वारीय मुहाना (आंशिक रूप से संलग्न तटीय निकाय) है जो गुजरात को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से अलग करता है।
जानकारी के मुताबिक एक तरफ जहां सेना दो घुसपैठियों को पकड़ कर उनसे पूछताछ कर रही है। गुजरात फ्रंटियर के अध्यक्ष, आईजी जीएस मलिक ने पत्रकारों से कहा कि सेना अपनी ताकत से बाकी के लोगों का पता लगा रही है और जल्द ही वो उनके गिरफ्त में होंगे।
अरुणाचल में विधायक सहित ११ की ह्त्या
एक बड़ी घटना में अरुणाचल प्रदेश में आतंकवादियों ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक तिरोंग अबो और उनके बेटे सहित ११ लोगों की हत्या कर दी है। घटना सोमवार देर शाम की है।
यह घटना अरुणाचल के के तिराप जिले की है। जिन विधायक तिरोंग अबो की ह्त्या की गयी है वो मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की पार्टी के विधायक थे। घटना में विधायक तिरोंग अबो के बेटे की भी मौत हो गई है। एनएससीएन के आतंकवादियों ने घात लगाकर यह घटना की। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में जो लोग घायल हुए हैं उनमें दो गंभीर हैं।
घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि आतंकवादियों ने विधायक अबो को पहले भी जान से मारने की धमकियाँ मिलती रही थीं। अबो पिछले चुनाव में एनपीपी से विधानसभा चुनाव लड़े थे। इससे पहले वह कांग्रेस से विधायक चुने गए थे। पुलिस के अनुसार विधायक तिरोंग अबो तीन गाड़ियों के काफिले के साथ जा रहे थे जिनमें से एक कार उनका पुत्र चला रहा था, जो काफिले की पहली गाड़ी थी।
घटना के मुताबिक एनएससीएन आतंकवादियों ने काफिले की पहली गाड़ी को रोक दिया और बेहद करीब से अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे। सभी उग्रवादी लड़ाके की वेशभूषा में थे। घटना के बाद असम राइफल्स ने इलाके में सर्च अभियान चलाया है। बता दें कि उग्रवादियों ने इसस पहले भी एनपीपी और बीजेपी के स्थानीय नेताओं की हत्या कर दी थी।
अमूल दूध दो रूपये महंगा हुआ
दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों में आज (मंगलवार) से अमूल दूध की कीमत बढ़ गयी है। अब अमूल दूध के एक लीटर के लिए दो रुपये ज्यादा अदा करने होंगे। अमूल ब्रांड नाम से डेयरी उत्पाद बेचने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने यह फैसला किया है। हालांकि, गाय के दूध के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ के मुताबिक यह निर्णय कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण किया गया है। जीसीएमएमएफ ने कहा कि दूध के दाम दो साल बाद बढ़ाए गए हैं। इससे पहले, मार्च २०१७ में दूध के दाम रिवाइज किए गए थे।
संघ के अनुसार नई कीमत आज (२१ मई) से प्रभाव में आ गयी है और यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में सभी छह ब्रांडों पर लागू होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बयान में कहा गया है कि अहमदाबाद में आधा लीटर अमूल गोल्ड की कीमत २७ रुपये, अमूल शक्ति २५ रुपये, अमूल ताजा अमूल डायमंड २८ रुपये में उपलब्ध होगा। सहकारी संगठन के मुताबिक गाय के दूध के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
जीसीएमएमएफ ने अपने ब्यान में कहा – ”दो साल के अंतराल के बाद दूध की कीमत में दो रुपये लीटर की बढ़ोतरी की गई है जिसका उद्देश्य दूध के उत्पादन में कमी और कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी के कारण दूध उत्पादकों को लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराना है।
मुलायम-अखिलेश को सीबीआई की ”क्लीन चिट”
अब जबकि लोक सभा चुनाव २०१९ के नतीजे आने में सिर्फ दो दिन का वक्त बचा है,
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में एक हलफनामा दाखिल कर आय से अधिक संपत्ति मामले में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव को बहुत बड़ी राहत देते हुए ”क्लीन चिट” दे दी है। राजनीतिक हलकों में इस फैसले के बाद कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी है।
मंगलवार को सीबीआई ने शीर्ष अदालत को बताया कि समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, उनके बेटों पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और प्रतीक यादव, पुत्रवधु और सांसद डिंपल यादव के खिलाफ कथित आय से अधिक संपत्ति की जांच, कोई सबूत नहीं मिलने के बाद २०१३ में बंद हो चुकी थी। अपने ताजा हलफनामे में सीबीआई ने कहा – ”जांच के दौरान पहली नजर में कोई सबूत नहीं मिला और जांच प्राथमिकी में नहीं बदली जा सकी।”
अपने हलफनामे में सीबीआई ने कहा कि उसने २०१३ में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को रिपोर्ट सौंपने के बाद जांच बंद कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक
सीबीआई ने अदालत को बताया कि अगस्त २०१३ के बाद से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के खिलाफ कोई जांच नहीं की गई।
सीबीआई ने कहा कि उसने २०१३ में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को रिपोर्ट सौंपने के बाद जांच बंद कर दी थी। सीबीआई ने अदालत को बताया कि अगस्त २०१३ के बाद से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के खिलाफ कोई जांच नहीं की गई।
शिवसेना ने माना राहुल को सफल,की प्रियंका की तारीफ।
हालांकि चुनाव के नतीजे आने में अभी समय है और एग्जिट पोल ने केंद्र में फिर से मोदी सरकार के सत्तानशीं इशारा दिया है, लेकिन शिवसेना ने ,एनडीए में भागिदारी के बावजूद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की भी तारीफ़ से गुरेज नही किया है।
अपने मुखपत्र ‘सामना’ में शिवसेना का कहना है,- हम खुद विश्वास से कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी फिर एक बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं तथा कांग्रेस पार्टी सहित उनकी गठबंधन कमजोर साबित होने वाली है । राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी ने निश्चित ही मेहनत की है उन्होंने अपना युद्ध एक हाथ से लड़ा है। एक मजबूत विरोधी पार्टी के रूप में वे सफल होंगे । 2014 में उनके दल को लोकसभा में विरोधी दल का पद मिले इतनी सांसद संख्या भी नहीं थी। इस बार लोकसभा में कांग्रेस का विरोधी दल का नेता होगा इसे भी राहुल गांधी की सफलता ही माननी होगी।’
मतदान के बाद रुझानों के नतीजों से ,मोदी सरकार के फिर से एक बार आने की बात, और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के एग्जिट पोल के अनुमान को स्पष्ट रूप से नकारने का जिक्र भी ‘सामना’ ने किया है । शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के अनुसार, एनडीए को कम से कम 350 सीटें मिल रही है और कांग्रेस सौ का आंकड़ा भी पार करती नहीं दिखाई दे रही है। उत्तर प्रदेश ,बिहार ,महाराष्ट्र ,कर्नाटक, राजस्थान तथा मध्य प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में बीजेपी- एनडीए की घुड़दौड़ स्पष्ट दिखाई दे रही है । राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में जहां कांग्रेस की सरकार है, उन राज्यों में भी मोदी आगे हैं।
बकौल ‘सामना’ हम मतदान के बाद किए गए एग्जिट पोल पर नहीं जाना चाहते लेकिन लोगों का जो उत्साह हमने देखा है उसके बाद महाराष्ट्र रुझान और जनादेश का जनादेश स्पष्ट हो गया था 2019 में एक बार फिर मोदी की सरकार आएगी यह कहने के लिए पंडित की जरूरत नहीं है।
महाराष्ट्र के नतीजों के बाबत शिवसेना को पूरा विश्वास है कि शिवसेना- बीजेपी अलायंस को ऐतिहासिक जीत हासिल होगी।
पुण्यतिथि पर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, जिन्हें १८ साल के युवाओं को वोट का अधिकार दिलाने का श्रेय जाता है, की २८वीं पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयपर्सन सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक वीरभूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। हाल में चुनाव प्रचार में राजीव गांधी को ”भ्रष्ट” कहने वाले पीएम मोदी ने भी ट्वीट करके राजीव को श्रद्धांजलि दी।
गांधी परिवार के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और अन्य पार्टी नेता भी वीरभूमि पर मौजूद थे। याद रहे एक आत्मघाती हमलावर ने १९९१ में आज ही के दिन तमिलनाडु में एक चुनावी रैली में राजीव गांधी की हत्या कर दी थी।
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा – ”पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।” उल्लेखनीय है कि इस माह की शुरुआत में मोदी ने राजीव गांधी को एक चुनावी रैली में ‘‘भ्रष्टाचारी नंबर एक’’ कहा था। पीएम ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था – ”आपके पिता को उनके रागदरबारी मिस्टर क्लीन बताते थे, लेकिन उनका जीवन भ्रष्टाचारी नंबर एक के रूप में ख़त्म हुआ।”
उधर कांग्रेस राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। पार्टी इन कार्यक्रमों के जरिये नयी पीढ़ी को उनके योगदान के बारे में बताएगी। र्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों और प्रदेश इकाइयों को पत्र लिखा है।
पत्र में उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री राजीव गांधी की कई उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि २१ मई को पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किये जाएं जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान का उल्लेख हो ताकि युवाओं एवं नयी पीढ़ी को भी इस बारे में पूरी जानकारी हो सके।
कार्यकर्ता ईवीएम केंद्रों पर सतर्कता से डटे रहें : प्रियंका
ज्यादातर एग्जिट पोल्स में भाजपा (एनडीए) को बहुमत मिलने के दावों के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ऑडियो संदेश भेजकर इन दावों को नजरअंदाज करने और ईवीएम केंद्रों में सतर्कता से डटे रहने को कहा है। प्रियंका ने कहा कि इन दावों से कतई निराश न हों और स्टार्क रहें।
अपने ऑडियो सन्देश में प्रियंका गांधी ने कहा – ”ऐसे सर्वे आपकी हिम्मत को तोड़ने के लिए दिखाए जाते हैं। उन पर भरोसा मत कीजिए। स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग रूम के पास सतर्क रहिएगा। मुझे पूरा भरोसा है कि हमें मेहनत का फल मिलेगा।”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका का यह बयान मिर्जापुर से कांग्रेस उम्मीदवार ललितेश पति त्रिपाठी के पत्र के बाद आया है। इसमें त्रिपाठी ने चुनाव आयोग को शिकायत की है कि जिस स्ट्रॉन्ग रूम में सारी ईवीएम रखी हैं, वहां पहले से ही ३०० अतिरिक्त ईवीएम पहुंचाई जा चुकी हैं।
विपक्ष पहले ही एग्जिट पोल को नकार चुका है। वीवीपैट में भी ५० प्रतिशत पर्ची मिलान को लेकर विपक्ष मांग कर चुका है। मतदान के सातवें चरण के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल्स में एनडीए को बहुमत के साथ केंद्र में दोबारा सरकार बनाते दिखाया गया है। हालांकि, विपक्षी नेताओं ने कहा है कि उन्हें पूर्वानुमानों पर भरोसा नहीं है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सबसे पहले एग्जिट पोल्स के नतीजों को नकारा। इन्हें खारिज करने वालों में आप नेता संजय सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और राजद नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हैं।
ममता ने तो यह आरोप भी लगाया है कि एग्जिट पोल से माहौल बनाकर भाजपा कथित तौर पर ईवीएम मशीनों को बड़े पैमाने पर बदलने की योजना बना रही है। मंगलवार को की हेराफेरी की ख़बरें देश में छाई रही हैं और कुछ वीडियोस में ईवीएम में गड़बड़ के दावे किये गए हैं। हालाँकि चुनाव आयोग ने इन आरोपों को गलत बताया है।
विवेक ओबेरॉय को भारी पड़ा ऐश्वर्या राय बच्चन वाला मीम! हुए ट्रोल के शिकार!
आ बैल मुझे मार वाली कहावत बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबराय पर बिल्कुल फिट बैठती है। प्राईम मिनिस्टर मोदी और बीजेपी के प्रति उनकी श्रद्धा किसी से छिपी नहीं है। यही श्रृद्धा उन्हें भारी पड़ र ी है। मामला उनके द्वारा पोस्ट किए गए एक मीम का है।
अति उत्साह में विवेक ने अपनी, सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की पिक्चर पेस्ट कर एक मीम सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। हालांकि इस मीम को विवेक ने लोकसभा इलेक्शन के एग्जिट पोल से जोड़ा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। महाराष्ट्र की नेशनल कांग्रेस पार्टी ने विवेक ओबेरॉय के इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई है।
विवेक की इस हरकत से वह ट्रोल के शिकार भी हो गये हैं। एक ने तो विवेक को मर्दों का राखी सावंत कहा है तो एक ने उन्हें महिलाओं की इज्ज़त करने की सलाह दी है। एक अन्य ने विवेक की इस हरकत से आहत हो उन्हें अनफौलो करने का ऐलान कर दिया है।
दूसरी ओर महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने इस मुद्दे पर विवेक ओबराय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वैसे विवेक और उनकी ऐश्वर्या राय प्रति दीवानगी के चर्चे बोलिउड में आम थे एक जमाने में। बात उस समय की है जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कथा में खटास आ गई थी और ऐश्वर्या ने तंग आकर सलमान से अलग होने का ऐलान सरे-आम कर दिया था उस समय विवेक ने खुद को ऐश्वर्या का रहनुमा और प्रेमी के तौर पर पेश करने में समय नहीं लगाया था। हालांकि ऐश्वर्या ने कोई तवज्जो नहीं दी थी। बाद में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से विवाह कर लिया।
सियासतदानों की मुलाकातों का दौर
लोकसभा चुनाव २०१९ के एक्जिट पोल आ चुके हैं और असली नतीजे २३ को आ जायेंगे। इस बीच राजनीतिक दलों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। भले एग्जिट पोल में भाजपा/एनडीए को साफ़ बहुमत का दावा किया गया है, विपक्षी दलों ने इसे सिरे से खारिज करते हुए बैठकों का सिलसिला जारी रखा है।
एनडीए की मीटिंग मंगलवार को बुलाई गयी है जबकि एग्जिट पोल से पहले से ही सक्रिय आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायुडू तमाम बड़े नेताओं से मुलाकातों का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। सोमवार को सपा नेता अखिलेश यादव ने बसपा नेता मायावती से मुलाकात की जबकि आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू लगातार विपक्ष के नेताओं से मुलाकातों का दौर जारी रखे हुए हैं। पिछले दो दिन में नायुडू दो-दो बार सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, मायावती, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।
नायडू आज शाम कोलकाता में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। नायुडू इसके बाद दुबारा नई दिल्ली आएंगे और बड़े विपक्षी नेताओं से मिलेंगे।
उधर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली के होटल में एनडीए की डिन्नर पर मीटिंग बुलाई है। इसमें सम्भवता चुनाव के संभाईत नतीजों पर और एग्जिट पोल नतीजों पर चर्चा की जाएगी। यह भी सम्भावना है कि एनडीए सहयोगी ”मोदी के नेतृत्व में भरोसा” जतायें।
इस बीच भाजपा नेताओं निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी और अन्य ने सोमवार को चुनाव आयोग मुलाकात की और बंगाल में चुनाव में हिंसा को लेकर अपना प्रतिरोध जताया। साथ ही वहां ईवीएम की सुरक्षा में सीआरपीएफ को रखने की मांग की। यही बात कल रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कही थी। मंगलवार को आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू मंगलवार भी चुनाव आयोग पहुंचेंगे हालांकि उनका वहां प्रदर्शन करने का कार्यक्रम है। विपक्ष की मांग वीवीपैट की गिनती में ५० फीसदी पर्ची मिलान की है और यह धरना इसी को लेकर होगा।
उधर लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। हालांकि इस मुलाकात के बाद अखिलेश ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।










