Home Blog Page 1047

लोकपाल पर फडणवीस की तारीफ की अन्ना ने

लोकपाल मामले पर महाराष्ट्र के चीफ़ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि केंद्र की तरह फडणवीस ने लोकपाल बिल पर विचार करने के लिए देरी नहीं लगाई। राज्य में लोकायुक्त पास करने का देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया था और उसे वह पूरा कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ दो इश्यु पर समझौता नहीं हो सका है और बातचीत अभी बाकी है लेकिन अगले सेशन में लोकायुक्त का ड्राफ्ट पेश हो जाएगा।

दीगर है कि लोकपाल बिल राज्यसभा में 2013 (17 दिसम्बर) में पास हुआ था और लोकसभा में भी उसी साल को पास कर दिया गया था। एक जनवरी, 2014 को उस वक्त के प्रेजिडेंट प्रनब मुखर्जीद्वारा लोकपाल और लोकायुक्त कानून पर अपनी मुहर लगा दी गई थी। अन्ना का दावा है कि महाराष्ट्र में बन रहा लोकायुक्त कानून भ्रष्टाचार के पक्के सबूत देने पर दोषी को सजा देने का अधिकार रख सकेगा।

अन्ना और फडणवीस के अफसरों की इस मामले को लेकर दो दिवसीय मीटिंग पर अन्ना ने संतोंष जताते हुए कहा कि लोकपाल ड्राफ्ट सहीं ढंग से तैयार किया गया है और वह आश्वस्त हैं।

यूपी बार कौंसिल अध्यक्ष की हत्या

एक बड़े घटनाक्रम में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरवेश यादव दो दिन पहले ही वह बार काउंसिल की अध्‍यक्ष चुनी गई थीं। उन्हें गोली मारने वाले ने भी खुद को गोली मार ली।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि दरवेश की हत्या उनके ही एक सहयोगी ने की जिसका नाम मनीष शर्मा है। आरोपी ने दरवेश को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली और उसे अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कोर्ट परिसर में दोनों के बीच किसी बात पर बहस हो गई  जिसके बाद मनीष ने अपनी लाइसेंसी पिस्‍तौल से गोली चला दी। पुलिस के अनुसार मनीष शर्मा ने दरवेश यादव को तीन गोलियां मारी हैं। बता दें कि दरवेश यादव को उस वक्त गोली मारी गई जब वह आगरा कोर्ट परिसर में स्‍वागत समारोह में हिस्सा ले रही थीं।
दरवेश यादव की हत्या करने के बाद आरोपी मनीष ने खुद को भी गोली मार ली।  अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी ने दरवेश को तीन गोलियां मारीं।  मामले की जांच चल रही है।
इस हत्या के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा – ”यूपी बार कौन्सिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश यादव की आगरा कोर्ट परिसर में जघन्य हत्या अति-दुःखद और अति निंदनीय घटना है। शामली में पुलिस द्वारा पत्रकारों की अकारण पिटाई जैसी घटनायें साबित करती हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के शासन में अराजकता और जंगलराज और भी ज्यादा बढ़ गया है।
उधर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने  ट्वीट कर कहा – ”सीएम बैठक पर बैठक कर रहे हैं। अपराधी अपराध पर अपराध! आगरा में बार काउंसिल अध्यक्ष की हत्या कानून व्यवस्था पर सुलगता सवाल।  दुखद !”
इस बीच उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था का दिवाला पीटने से लोगों में दहशत घर रही है। पिछले दिनों में यूपी में बहुत घटनाएं ऐसी  जिनसे जाहिर होता है कि योगी सरकार इस मोर्चे पर बुरी तरह नाकाम हुई है।

मोदी लोक सभा में भाजपा दल के नेता, राजनाथ उपनेता

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल के नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उपनेता होंगे। भाजपा संसदीय दल की कार्यकारी समिति का बुधवार को गठन कर दिया गया।
उधर राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत नेता और रेलमंत्री पीयूष गोयल उपनेता मनोनीत किये गए हैं। सरकार ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाश जोशी को मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) मनोनीत किया गया है। लोकसभा में अर्जुन राम मेघवाल और राज्यसभा में वी मुरलीधरन को पार्टी का चीफ व्हिप बनाया गया है जबकि गोपाल शेट्टी पार्टी के कोषाध्यक्ष होंगे।
इस बीच महिला सांसदों को निर्देशित करने के लिए तीन महिलाओं को व्हिप बनाया गया है। इसमें शोभा करंदलाजे, रंजनाबेन भाटी और लॉकेट चटर्जी के नाम शामिल  हैं। लोकसभा में विशेष आमंत्रित सदस्यों में नितिन गडकरी, रवि शंकर प्रसाद, श्वेत मलिक, चन्नूभाई गहलोत, अजय प्रताप सिंह और अशोक बाजपेयी के नाम हैं।  राज्यसभा में विशेष आमंत्रित सदस्यों में जेपी नड्डा, ओमप्रकाश माथुर, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान और प्रकाश जावडेकर के नाम हैं। अभी तक भाजपा अध्यक्ष को लेकर कोइ फैसला नहीं किया है।

आतंकी हमले में दो अफसरों सहित ५ शहीद

जम्मू कश्मीर में बुधवार को एक बड़े आतंकवादी हमले में दो अफसरों सहित  ५ जवान शहीद हो गए हैं। बाद में हुई मुठभेड़ दो आतंकी भी मारे गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की टीम पर हमला कर दिया।  अनंतनाग में बस स्टैंड के पास हुए इस हमले में पांच जवान शहीद गए जबकि तीन जवान घायल हुए हैं। बाद में मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।
जानकारी के मुताबिक अनंतनाग में बाइक सवार दो नकाबपोश आए और सीआरपीएफ और पुलिस बल के जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसमें सीआरपीएफ के कई जवान घायल हो गए। जेके पुलिस का एक एसएचओ भी घायल बताया गया है। शहीदों में एक एएसआई भी शामिल है।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एसएचओ सदर अनंतनाग इंस्पेक्टर इरशाद गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें सीने में गोली लगी है। डॉक्टरों ने उन्हें श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया है। हमले में एक महिला भी घायल है जबकि इस गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कम से कम दो आतंकवादियों ने अनंतनाग के व्यस्त केपी रोड पर सीआरपीएफ के गश्ती दल पर स्वचालित राइफलों से गोलीबारी की और हथगोले फेंके। उन्होंने बताया कि हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को ९२ बेस अस्पताल ले जाया गया है।
अनंतनाग थाने के एसएचओ अरशद अहमद भी हमले में घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है।जिस इलाके में हमला हुआ है वहां सीआरपीएफ की ११६बीं बटालियन की ब्रावो कंपनी और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम को पिकेट ड्यूटी पर तैनात किया गया था।

विमान के मलवे तक पहुंचा बचाव दल

वायुसेना का बचाव दल लापता विमान एएन ३२ के मलबे का पता चलने के बाद बुद्धवार को उस तक पहुँच गया है। बचाव दल सुबह उस जगह पर पहुंचा जहां मंगलवार को मलबा दिखा था। मलबा इकट्ठा करने का काम शुरू कर दिया गया है हालांकि अभी तक जहाज में सवार १३ क्रू मेंबर्स को लेकर कोइ खबर नहीं है।
वायुसेना का एमआई-१७ और ध्रुव हेलीकॉप्टर बचाव दलके सदस्यों को लेकर मलबा दिखने वाली जगह उतरा है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक मलबा इकट्ठा करने का काम चल रहा है। इसमें देरी का एक कारण वहां सघन जंगल का होना है। वैसे विमान में सवार १३ लोगों को लेकर अभी तक कोइ जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि मंगलवार को एमई १७ से अरुणाचल के सियांग ज़िले में समुद्र तल से  करीब १२ हज़ार फ़ुट की ऊंचाई से घने जंगलों के बीच विमान का मलबा वायुसेना के लोगों ने देखा था। जानकारी के मुताबिक मलवे वाली जगह ७०-७५ फ़ुट ऊंचे पेड़ हैं।  वायुसेना का ये विमान असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था।  विमान में क्रू मेंबर्स समेत कुल १३ लोग सवार थे।
भारतीय सेना के विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने मीडिया को बताया क्रैश साइट का पता चलने के बाद भारतीय वायुसेना, थल सेना और पर्वतारोहियों की एक टीम को इस जगह के पास एयरड्रॉप किया गया है। वायुसेना की टीम ने एएन-३२ के टुकड़ों को अरुणाचल प्रदेश के लिपो नाम की जगह से कोइ १६ किलोमीटर उत्तर में देखा गया था।

जीआरपी ने पत्रकार को पीटा, मुंह में पेशाब किया

उत्तर प्रदेश में पुलिस का बहशियाना रूप एक बार फिर देखने को मिला है। कानून व्यवस्था की खराब हालत के बीच एक और पत्रकार पुलिस की गुंडागर्दी का शिकार बना है। मामला शामली का है जहाँ जीआरपी ने ट्रेन के बेपटरी होने की कवरेज कर रहे टीवी पत्रकार अमित शर्मा को न सिर्फ बेरहमी से पीटा, उसके कपड़े तक उतारे गए और आरोप यह भी है कि उसे गैरकानूनी तरीके से लॉकउप में डालकर उसके मुंह में पेशाव किया गया।

मामले का वीडियो सामने आने पर दो पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। हालांकि, जीआरपी के दफ्तर के बाहर धरना दे रहे गुसाई पत्रकारों ने इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।

यूपी पुलिस ने ट्वीट करके कहा – ”पत्रकार के साथ मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। राज्य के पुलिस प्रमुख ओपी सिंह ने तुरंत एसएचओ (जीआरपी शामली) राकेश कुमार और कॉन्स्टेबल संजय पवार को सस्पेंड कर दिया है। नागरिकों के साथ गलत बर्ताव करने वाले पुलिसकर्मियों को सख्त सजा दी जाएगी।”

घटना मंगलवार रात में शामली की है। पुलिस की गुंडागर्दी का शिकार पत्रकार एक ट्रेन के बेपटरी होने को कवर कर रहे थे, तभी गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कर्मियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की यह पूरी घटना वीडियो में भी कैद कर ली गई।

पत्रकार अमित शर्मा का आरोप है कि पुलिस ने उनके मुंह में पेशाब किया। घटना को लेकर दो पुलिस अधिकारीयों को सस्पेंड कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएचओ राकेश कुमार के साथ आए दल ने पत्रकार के साथ मारपीट की जबकि पत्रकार उन्हें अपने काम के बारे में बताने की कोशिश कर रहे थे। पुलिसकर्मी सादे लिबास में थे। एक ने कैमरे पर हमला किया और नीचे गिरा दिया।

पुलिस की गुंडागर्दी के शिकार पत्रकार अमित शर्मा के मुताबिक – ”जब मैंने कैमरा उठाने की कोशिश की तो वे हमला करने लगे। बाद में उन्होंने लॉकअप में मुझे बंद कर दिया। मेरे कपड़े उतारे और मुंह में पेशाब कर दिया।” अमित एक टीवी न्यूज चैनल के साथ काम कर रहे हैं। अमित शर्मा वही पत्रकार हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले रेलवे में वेंडर्स की गड़बड़ी और इसमें जीआरपी की मिलीभगत को भांडाफोड़ किया था। अमित के मुताबिक ”इसी वजह से रेलवे पुलिस ने निजी दुश्मनी निकालने के लिए मेरे साथ मारपीट की।”

अरब सागर में तूफ़ानी ‘वायु’ चक्रवात: आज और कल मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह। गुजरात में कुछ इलाकों में स्कूल काॅलेज बंद!

मुंबई : भारत के पूर्व-मध्य और दक्षिण अरब सागर में ‘वायु’ चक्रवात के उभार की संभावना के मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

आज 12 और कल13 जून को महाराष्ट्र के समुद्र तट की ओर इसकी गति बढ़ेगी। कोकण और गोवा के कुछ परिसर में तूफान के साथ मूसलाधार वर्षा होने की संभावना जताई है, मौसम विभाग ने मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि वह समुद्र में नहींं जाएं।

भारत के पश्चिमी-तट के समीप ऄरब सागर में ‘वायू’ चक्रवात उभरा है। मुंबइ से दक्षिण, नैत्रत्य

दिशा से 630 किमी की दूरी पर यह चक्रवात है और ऄगले चौबीस घंटे में यह तूफान और तेज होगा। यह तूफान गुजरात तट की दिशा से जाने के कारण राज्य में यह तूफान आने की संभावना नहीं है, लेकिन इसके प्रभाव के कारण ऄगले दो दिनों में हवा की गति बढ़ेगी। साथ ही तट के परिसर में तूफानी बारिश होने की संभावना जताई गई है। 12 जून को तट के समीप समुद्र का तूफानी प्रभाव दिखाइ देगा और 13 जून को कोकण तट के ईत्तर इलाके में समुद्र का बड़े पैमाने पर तूफानी होगा। इसलिए मछुअरों से बुधवार 12 और गुरुवार 13 जून को ऄरब सागर में जाने से आगाह किया गया है।

इसी बीच मौसम विभाग ने गुजरात के तटवर्ती इलाकों में वायु के दस्तक देने की चेतावनी जारी कर दी है। उसके मुताबिक अरब सागर से उठने वाले इस चक्रवाती तूफान की गति न्यूनतम 75 किलोमीटर और अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। ऐतिहातन गुजरात में स्कूल-कालेज बंद कर दिए जाने की खबर है। टूरिस्टों सलाह दी गई है कि वह उस तरफ न आएं। गुजरात के सीएम रूपाणी ने घोषणा की है कि चक्रवात से संभावित रूप से प्रभावित होने वाले 10 जिलों में 13 और 14 जून को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

बीजेपी नेता ने कांग्रेस- एनसीपी की नींद उड़ाई !

मुंबई : महाराष्ट्र के सीनियर लीडर और चीफ़ मिनिस्टर के ख़ास  गिरीश महाजन के इस बयान ने कि ‘कांग्रेस और एनसीपी के 25 एमएलए बीजेपी के संपर्क में हैं और विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष को संभवत: बड़ा झटका लगने वाला है,’ ने कांग्रेस और एनसीपी की नींद उड़ा दी है। महाजन का यह बयान ऐसे समय में आया जब महाराष्ट्र में एसेंबली इलेक्शन सिर पर हैं।

महाजन का कहना है कि कांग्रेस और एनसीपी के कम से कम 25 एम एल ए उनके संपर्क में हैं। उनमें से कुछ ने फोन पर बात की है और कुछ ने पर्सनल तौर पर मुलाकात की है, या फिर उन्होंने अपने कंटैक्ट सोर्स उनके पास भेजे हैं और बीजेपी ज्वाॅइन करने की इच्छा जताई है।महाजन ने दावा किया कि एसेंबली इलेक्शन में कांग्रेस और एनसीपी अलायन्स 50 से ज्यादा सीटें नहीं जीत सकते।

सीएम फडणवीस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण द्वारा लगाए जा रहे आरोप कि वह व्यक्तिगत तौर पर कांग्रेस के कई एमएलए को तोड़ने के लिए उन्हें फोन कर रहे हैं, को उन्होंने बेबुनियाद बताते हुए कहा कि चव्हाण खुद नहीं जानते कि जो लोग उनके आसपास हैं वे लोग पाला बदल सकते हैं। महाराष्ट्र के सिविक पोल वह नाॅर्थ महाराष्ट्र में लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी की जबरदस्त जीत का सेहरा महाजन को ही जाता है। महाजन को फडणवीस के संकटमोचन के तौर पर माना जाता है।

महाराष्ट्र में 2014 में हुए एसेंबली इलेक्शन में बीजेपी ने 122 सीट जीती थी और शिवसेना ने 63 सीटों पर जीत हासिल की थी। महाजन का दावा है कि इस बार पहले की अपेक्षा एसेंबली इलेक्शन में रिकॉर्ड जीत हासिल होगी।इस साल अक्टूबर में एसेंबली इलेक्शन होने जा रहे हैं।

लापता विमान का मलवा दिखा

आखिर आठ दिन पहले लापता हुए वायुसेना के एएन-३२ विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के लिपो में मंगलवार को दिखा है। एमआई १७ ने करीब १५,००० फुट की ऊंचाई से इस मलवे को देखा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब घटनास्थल पर पहुंचकर मलवे की पहचान की जाएगी।
याद रहे जब यह विमान लापता हुआ था उसमें १३ लोग सवार थे। रूसी मूल के एएन-३२ विमान का संपर्क असम से जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरने के बाद तीन जून की दोपहर को टूट गया था।
कहा गया है कि लिपो इलाके में विमान के हिस्से देखे गए हैं। यह लापता हुए एएन-३२ के हो सकते हैं। विमान के उड़ान मार्ग से १५-२० किलोमीटर उत्तर में अरुणाचल प्रदेश में यह मालवा दिखा है।
तीन जून को लापता हुए इस विमान को तलाशने के अभियान में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर भी शामिल थे। गौरतलब है कि वायुसेना का विमान एएक-३२ तीन  जून को उस वक्त अचानक लापता हो गया जब जोरहाट हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। इसका मलबा अरूणाचल प्रदेश के लिपो में मिला है। इस विमान को ढूंढ़ने में लगातार वायुसेना कर्मी लगे हुए थे।

शिखर धवन को चोट, विश्व कप से बाहर

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। जबरदस्त फ़ार्म में दिख रहे भारतीय ओपनर शिखर धवन चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह दिल्ली के विकेटकीपर ऋषव पंत या किसी और खिलाड़ी को जगह मिल सकती है।
धवन के बाहर होने से भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार ओपनर शिखर धवन को अंगुली में लगी चोट लग  थी। पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन ने शानदार शतक जमाया था। वे फ़ार्म में दिख रहे थे जिससे विरोधी टीमों में उनके लिए दहशत थी लेकिन अब धवन दुर्भाग्य से विश्व कप से बाहर हो गए हैं।
दरअसल धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान नाथन कुल्टर नाइल की गेंद से अंगुली में चोट लग गई थी। चोट के ही कारण वे पूरी पारी में क्षेत्ररक्षण नहीं कर  पाए थे। और उनकी जगह रविंदर जडेजा ने फील्डिंग की थी।    भारत ने लंदन के ”द ओवल”’में अपने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को ३६ रन से हरा दिया था।
इस मैच में ओपनर शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए १०९ गेंदों में १६ चौकों की मदद से ११७ रन की चमकदार पारी खेली थी। इसके दम पर भारत ने निर्धारित ५० ओवर में ५ विकेट पर ३५२ का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था।  ऑस्ट्रेलियाई टीम पहाड़ से स्कोर का पीछा करते हुए ३१६ रन पर सिमट गयी थी।