Home Blog Page 1046

आतंक समर्थकों को जिम्मेदार ठहराना ज़रूरी : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शंघाई सहयोग सम्मेलन (एससीओ) में जहाँ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए एकजुटता पर जोर दिया वहीं कहा कि आतंक का समर्थन करने वालों को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। मोदी ने यह भी कहा कि  आतंकवाद पर भारत एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन बुलाएगा।
मोदी ने इससे पहले गुरूवार को भी द्विपक्षीय बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने भी आतंकवाद का मुद्दा उठाया था। मोदी ने पिछले दिनों श्रीलंका के अपने दौरे का उदहारण दिया और कहा – ”वहां मुझे आतंकवाद के घिनौने चेहरे का स्मरण हुआ। वह आतंक जो कहीं भी प्रकट होकर मासूमों की जान ले लेता है। इस खतरे से निपटने के लिए सभी मानवतावादी ताकतों को अपने संकीर्ण दायरे से निकलकर एकजुट हो जाना चाहिए।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद को समर्थन और पैसा प्रदान करने वाले देशों को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। मोदी ने कहा – ”एससीओ अधिकारों के तहत सभी देशों को आतंक के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करना चाहिए। भारत आतंकवाद से निपटने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आह्वान करता है।”
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे साझा युग को बेहतर कनेक्टिविटी की जरूरत है, पीपुल कनेक्टिविटी पर भी जोर है। ”एससीओ देशों के पर्यटकों के लिए भारत जल्द ही हेल्पलाइन जारी करेगा। हमारे लिए शांतिपूर्ण और समृद्ध अफगानिस्तान अहम है। एससीओ में अफगानिस्तान का रोडमैप तैयार हुआ है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को २०२० में एससीओ की अध्यक्षता के लिए बधाई।”
प्रधानमंत्री ने गुरूवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक में आतंकवाद से लड़ाई का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि भारत को उम्मीद है कि पाकिस्तान आतंकवाद मुक्त माहौल तैयार करने के लिए ठोस कदम उठाएगा ताकि दोनों देशों के बीच वार्ता फिर शुरू हो सके।

नजरें तक नहीं मिलीं
पीएम मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच शुक्रवार को कोई मुलाकात नहीं हुई। दोनों नेता गुरुवार को किर्गिस्तान के राष्ट्रपति के अनौपचारिक भोज और समिट में साथ आए, लेकिन मोदी ने इमरान की ओर देखा तक नहीं। भारत कह चुका है कि एससीओ में मोदी और इमरान की बैठक का कोई कार्यक्रम नहीं है।

अभी भाजपा अध्यक्ष बने रहेंगे शाह !

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद पार्टी भले अभी अध्यक्ष पद को लेकर कोइ फैसला नहीं कर पाई हो, भाजपा ने अमित शाह को ही अगले कुछ  बनाये रखने का निर्णय किया है ! भाजपा के संगठन चुनाव दिसंबर तक ख़त्म होंगे जिससे यह लगता है भाजपा को नया अध्यक्ष दिसंबर के आखिर या अगले साल के शुरू में मिलेगा।
शाह की अध्यक्षता में गुरुवार को दिल्ली में राज्य पार्टी प्रमुखों सहित शीर्ष पार्टी नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में संगठनात्मक चुनावों, सदस्यता अभियान और अन्य संबंधित मुद्दों जैसे कि उनके उत्तराधिकारी को खोजने के लिए किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। पिछले हफ्ते ही शाह ने झारखंड, हरियाणा और महाराष्‍ट्र में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की थी।
मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भाजपा ने भाजपा ने पार्टी के  सदस्यता अभियान का राष्ट्रीय प्रभारी बनाया है। संगठन चुनाव के लिए भाजपा ने ६  जुलाई से सदस्यता अभियान शुरू करने का फैसला किया है।
आज की बैठक में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और वसुंधरा राजे के अलावा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भूपेन्द्र यादव और जेपी नड्डा, उमा भारती  के अलावा पार्टी के राज्य अध्यक्ष भी थे। बैठक में पार्टी में विभिन्न पदों को भरने के लिए चुनाव  की उम्मीद जताई गई। अभी तक चर्चा रही है कि जेपी नड्डा, जो मोदी-१ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, भाजपा के नए अध्यक्ष बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।
माना जाता है कि भाजपा हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड जैसे महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव तक शाह को अध्यक्ष पद पर बनाये  रखना चाहती है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होने हैं जहां इस समय राष्ट्रपति शासन है। शाह की कल (शुक्रवार) विभिन्न राज्यों के पार्टी महासचिवों (संगठन) से भी मुलाकात होनी है।

भारत-न्यूज़ीलैंड मैच बारिश से बाधित

वर्ल्ड कप २०१९ में गुरूवार को भारत के न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबला अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। पहले हुई बारिश के कारण मैदान अभी भी गीला है। पिच से कवर भले हटा दिए गए हैं, अभी मैच शुरू होने का इन्तजार है।
टॉस भी डिले किया गया है लिहाजा भारतीय इलेवन क्या होगी यह टॉस के बाद ही पता चलेगा। मौसम की आशंकाओं के बीच ट्रेंट ब्रिज में हो रहे इस मैच में भारतीय टीम में आज चोट के कारण शिखर धवन बाहर हैं।
करीब तीन घंटे पहले बारिश हुई थी और उसके बाद भी बूंदा हुई है जिसके कारण पिच पर कवर लगाने पड़े। अभी इस सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि मैच के ओवरों की संख्या कम कर दी जाए।
न्यूजीलैंड ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है जबकि  भारत ने दो मैच खेले और दोनों जीते हैं। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में मुकाबला  १६ साल बाद होने जा रहा है। इससे पहले दोनों टीमें २००३ में आपस में भिड़ी थीं।  इस बार अभ्यास मैच में भारत न्यूजीलैंड से खेला था लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था। मैच में भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप हो गई थी। इस मैच में भारतीय टीम अपनी उस हार को ध्यान में रखकर सतर्क रहते हुए उतरेगी। इसलिए भी क्योंकि उसके स्टार बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल हैं। धवन फॉर्म में चल रहे थे और पिछले मैच में उन्होंने शतक जमाया था। धवन का बाहर होना भारत के लिए परेशानी की बात है ही।
धवन की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ लोकेश राहुल, रोहित शर्मा के साथ बतौर सलामी जोड़ी मैदान पर कदम रखेंगे। राहुल पिछले दो मैचों में नंबर-४ पर खेले थे। अब कप्तान विराट कोहली नंबर-4 पर किसे उतारते हैं यह मैच के दिन ही पता चलेगा। कोहली के पास हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर और अनुभवी दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकल्प है।
दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ३६ रन से हराने के बाद भारत न्यूजीलैंड से भिड़ने जा रहा है। ट्रेंट ब्रिज के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मैच पर खराब मौसम का खतरा मंडरा रहा है। बारिश होने की संभावना जताई गयी है।
अगर मैच के समय बारिश होती है तो वर्ल्ड कप के पिछले मुकाबलों की तरह यह मैच भी रद्द हो सकता है।
पाकिस्तान-श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज मैच भी बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। वैसे मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दोपहर के बाद बारिश की संभावना कम है, और ऐसे में ओवरों की संख्या कम की जा सकती है।

अनंतनाग में आतंकी हमले के शहीदों को श्रीनगर में श्रद्धांजलि

जम्मू- कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार के आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को गुरूवार को श्रीनगर में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।याद रहे अनंतनाग में बाइक पर सवार दो नकाबपोश आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस बल के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर इन जवानों को  था।
इस हमले की जिम्‍मेदारी अल-उमर मुजाहिद्दीन नाम के आतंकी संगठन ने ली है। सीआरपीएफ के डीजी गुरूवार दोपहर बाद गृह मंत्रालय पहुंचकर इस हमले के बारे में पूरी जानकारी गृह मंत्री अमित शाह को देंगे। आतंकी हमले में शहीद हुए ११६  बटालियन के पांच जवानों को भी आज अंतिम विदाई दी जाएगी।
दोपहर बाद शहीदों के पार्थिव शरीरों को उनके पैतृक गांव पहुंचाया जाएगा। असम के रहने वाले शहीद एएसआई निरोद शर्मा निरोद के पार्थिव शरीर को दिल्ली से गुवाहाटी ले जाया जाएगा। जहां पर सड़क के रास्ते शहर से उनके गांव नलबारी लिया जाएगा। हरियाणा के झज्जर के रहने वाले शहीद एएसआई रमेश कुमार की पार्थिव देह को श्रीनगर से दिल्ली लाया जाएगा। इसके बाद यहां से उनके गांव रवाना किया जाएगा।
उधर एमपी के देवास के रहने वाले शहीद कॉन्स्टेबल संदीप यादव के पार्थिव शरीर को पहले दिल्ली लाया जाएगा और बाद में मध्य प्रदेश ले जाया जाएगा जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
यूपी के शामली के शहीद कॉन्स्टेबल सतेंद्र कुमार के पार्थिव शरीर को पहले दिल्ली लाया जाएगा और फिर शामली के लिए रवाना कर दिया जाएगा। यूपी के ही गाजीपुर से ताल्लुक रखने वाले शहीद कॉन्स्टेबल महेश कुमार कुशवाहा के पार्थिव शरीर को शाम छह बजे उनके गांव पहुंचाया जाएगा।

विदेश भागने की फिराक में मोंटी चड्ढा गिरफ्तार

रियल एस्टेट कंपनी हाईटेक डेवलपर्स प्रा.लि. के फ्लैट खरीदारों से धोखाधड़ी करने के आरोपी कारोबारी मनप्रीत सिंह चड्ढा उर्फ मोंटी चड्ढा को बुधवार रात दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। मोंटी फुकेट भागने की कोशिश में था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मोंटी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया। उसे गुरूवार को कोर्ट में पेश किया गया है। गौरतलब है कि मोंटी शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा का बेटा है। पिता की हत्या के बाद उन्होंने ही रियल इस्टेट का बिजनेस संभाला था।
मोंटी पर कई निर्माण कंपनियां बनाकर सस्ते फ्लैट के नाम पर लोगों से पैसे लिए लेकिन वादे के मुताबिक़ उन्हें फ्लैट नहीं दिए गए। फिलहाल मोंटी चड्ढा पर १०० करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप है। उनके पास पिछले दस साल से फ्लैट खरीदने वाले चक्कर लगा रहे है लेकिन उनका आरोप है कि चड्ढा उन्हें फ्लैट की चाबी नहीं दे रहा।

आदित्य ठाकरे ने हाथ जोड़ दिए और दिशा पटानी ने कहा…

युवा सेना चीफ़ आदित्य ठाकरे ने आज अप्रत्यक्ष तौर पर एक्ट्रेस दिशा पटानी को लेकर पूछे गए सवाल पर शरमाते हुए सिर्फ हाथ जोड़ दिए। शिव सेना चीफ़ उद्धव ठाकरे के बड़े बेटे आदित्य आज कल दिशा के साथ अपनी फ्रेंड शिप को लेकर चर्चा में हैं।

दूसरी ओर दिशा ने आदित्य के साथ उनकी तस्वीर को लेकर ट्रोल किए जाने पर करारा जवाब देते हुए कहा कि दोस्तों के साथ डिनर पर नहीं जा सकते दोस्ती करते वक्त हम जेंडर का ख्याल नहीं रखते। दोस्त सभी के होते हैं और सभी के हैं। निशा ने यह भी कहा कि मैंने जिस करियार को चुना है उसमें हमेशा मैं लोगों की निगाहों में बनी रहूंगी ।लोग मेरे बारे में अलग-अलग प्रकार की राय बनाते रहेंगे ।लेकिन मैं उनकी तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देती।

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर आदित्य ठाकरे और दिशा पटानी की तस्वीरें वायरल हुई थीं। दोनों मुंबई के होटल के बाहर स्पाॅट किए गए थे ।इसके पहले भी दोनों को डिनर पर साथ देखा गया था। इसके बाद दोनों की फ्रेंडशिप को लेकर चर्चाएं होती चली गईं ।आदित्य के साथ दिशा की फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद दिशा को ट्रोल किया गया और कमेंट पास किए गए। जिनमें से एक है, ‘टाइगर जिंदा है’ ।दिशा पटानी, टाइगर श्रॉफ के साथ अपने लिंकअप को लेकर काफी चर्चा में रही है। अपने एक इंटरव्यू में दिशा ने यह भी कहा था कि वह टाइगर को आकर्षित करने के लिए क्या करें? कोशिश तो खूब करती है लेकिन वह आकर्षित नहीं होते।

फिलहाल आज आदित्य ठाकरे अपना 29 वां जन्मदिन मना रहे हैं कोइंसिडेंस देखिए आज ही दिशा का भी जन्मदिन है !

बिश्‍केक पहुंचे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरूवार दोपहर किर्गिस्‍तान के बिश्‍केक पहुँच गए। हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आज पीएम मोदी की रूस के राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग से मुलाकात का कार्यक्रम है।
बिश्‍केक में शुरू हो रहे इस सम्‍मेलन में पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान पहली बार शामिल हो रहे हैं। चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनपिंग भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हैं।   सम्‍मेलन में पीएम मोदी इन नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं। मोदी का विमान पाकिस्‍तान के हवाई क्षेत्र का इस्‍तेमाल न करके मुंबई और ओमान के रास्‍ते बिश्‍केक पहुंचा।
लोक सभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद इन नेताओं की यह पहली बैठक होगी।   सम्मेलन १४ जून तक चलेगा। एससीओ, चीन के नेतृत्व वाला आठ सदस्यीय आर्थिक और सुरक्षा समूह है जिसमें भारत और पाकिस्तान को २०१७ में शामिल किया गया था। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी इस समेल्लन में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन पीएम मोदी की उनसे मुलाकात का फिलहाल कोइ कार्यक्रम नहीं है। यह सम्भावना ज़रूर है कि दोनों खाने के मेज पर इक्कठे रहेंगे।
इससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार को कहा था कि किर्गिज गणराज्य में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर बैठक में वैश्विक सुरक्षा स्थिति और आर्थिक सहयोग पर मुख्य जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि इस मध्य एशियाई देश की उनकी यात्रा एससीओ के सदस्य देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करेगी।

जोरहाट विमान हादसे में कोइ जीवित नहीं

असम के जोरहाट से तीन जून को लापता हुए वायुसेना के एएन-३२ विमान हादसे में एक भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा है। एयर फ़ोर्स ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। इस  प्लेन में १३ लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक प्लेन का मलबा अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर मिला है।  इसकी तलाश में जुटी वायुसेना की टीम आज सुबह क्रैश साइट पर पहुंचीं तो उसे यह जानकारी मिली कि हादसे में कोइ भी ज़िंदा नहीं बचा है।
टीम के मुताबिक मौके पर कोई भी शख्स जिंदा नहीं मिला है। इस विमान में कुल १३  लोग सवार थे। इनके परिवारों को सूचना दी जा चुकी है कि इस हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बचा है। लापता हुए विमान के चालक दल सदस्यों में एक विंग कमांडर, चार फ्लाइट लेफ्टिनेंट, एक स्क्वाड्रन लीडर और सात एयर मैन शामिल थे।
याद रहे भारतीय वायुसेना को ११ जून को विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के लीपो से उत्‍तर में १६ किमी दूर करीब १२ हजार फीट की ऊंचाई पर दिखा था। इसके बाद से वायुसेना उसपर सवार आठ क्रू मेंबर और पांच यात्रियों की तलाश कर रही थी।  इसके लिए एमआई-१७ हेलीकॉप्‍टर भी लगाए गए थे।
भारतीय वायुसेना के मुताबिक गुरुवार को उसकी आठ सदस्‍यीय की खोजी टीम हादसे वाली जगह पर पहुंची। इस दौरान विमान में सवार सभी लोगों की तलाश की गई। वायुसेना का कहना है कि यह दुखद है कि इस हादसे में कोई भी विमान सवार जीवित नहीं बचा है।

Indian Air Force

@IAF_MCC
#Update on #An32 crash: Eight members of the rescue team have reached the crash site today morning. IAF is sad to inform that there are no survivors from the crash of An32.

”वायु” ने रास्ता बदला, ख़तरा अभी भी

चक्रवात ”वायु” ने रास्ता बदल लिया है जिससे उसके अब गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं है। इससे वहां होने वाले संभावित नुक्सान की आशंका भी कम हुई है हालांकि प्रसाशन की तरफ से तमाम ऐहतियाती उपाए किये गए हैं। गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार की छत तेज हवाओं के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है।
हालांकि चक्रवात ”वायु’ के कारण तेज हवाओं, धूल भरी आंधी और बारिश का खतरा गुजरात में बना हुआ है। वायु के खतरे को देखते हुए रेलवे ने ७७ ट्रेनें रद्द कर दी है और ३३ अन्य आंशिक रूप से रोकी गयी हैं। हालांकि, चक्रवात ने अपना रास्ता बदल लिया है और अब गुजरात तट से इसके टकराने की संभावना नहीं है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर ये ट्रेनें रद्द की गई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात ”वायु” के रास्ता बदल लेने और इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं होने के बावजूद इस राज्य के तटीय क्षेत्रों के लिए तूफान की गंभीरता एक खतरा बनी हुई है। विभाग ने कहा कि तूफान का मध्य भाग गुजरात तट से थोड़ा दूर हो गया है, लेकिन इसका व्यास ९००  किलोमीटर से अधिक का है।
”वायु” ने अपना रास्ता बदल लिया है और अब इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं है, लेकिन इसके प्रभाव के चलते राज्य के कई तटीय जिलों में भारी बारिश की सम्भावना मौसम विभाग ने जताई है। ”वायु” तट से टकराने की संभावना नहीं है। यह केवल तट के किनारे से गुजरेगा। इसके मार्ग में हल्का बदलाव आया है। लेकिन, इसका प्रभाव वहां होगा, तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी।
गुजरात सरकार ने कहा कि लोगों को रहने के लिए आश्रय गृहों में भेजा गया है। लोग सुरक्षित स्थानों पर ही रहेंगे। उनकी तैयारी उसी स्तर पर जारी रहेगी। लोगों को घर से बाहर न जाने की सलाह भी दी गयी है।
”वायु” के मद्देनजर पोरबंदर में एनडीआरएफ की छह टीमें अलर्ट पर हैं। तीस सदस्यों को चौहट्टी बीच पर स्टैंडबाय में रखा गया है। यात्रियों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए पांच हवाई अड्डों पर विमानों का संचालन बुधवार रात से गुरुवार आधी रात तक के लिए हवाई अड्डों से विमानों का संचालन बंद कर दिया गया है।
हेल्पलाइन नंबर – एनडीआरएफ का हेल्पलाइन नंबर- 91-9711077372 है।  जामनगर कंट्रोल रूम नंबर- 0288-2553404, द्वारका कंट्रोल रूम – 02833-232125, पोरबंदर कंट्रोल रूम –  0286-2220800, दाहोद कंट्रोल रूम – 02673-239277, नवसारी कंट्रोल रूम – 02637-259401, पंचमहल कंट्रोल रूम – +912672242536, छोटा उदयपुर कंट्रोल रूम –  +912669233021, कच्छ कंट्रोल रूम – 02832-250080, राजकोट कंट्रोल रूम – 0281-2471573 और अरावली कंट्रोल रूम – +912774250221 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

ऋषभ पंत इंग्लैंड पहुंचे

प्रतिभावान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटग्रस्त शिखर धवन की जगह लेने गुरूवार को इंग्लैंड में टीम इंडिया में शामिल होने पहुँच गए हैं। पंत के लिए भारत में क्रिकेट के कई विशेषज्ञ उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें विश्व कप टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। हालांकि अब धवन के घायल  कारण उन्हें भारतीय टीम  होने का अवसर मिला है।
एक दिवसीय और टी-२० के जबरदस्त बल्लेबाज को यदि इलेवन में खेलने का अवसर का मिलता है तो उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौक़ा मिलेगा। मेडिकल रिपोर्ट के अन‌ुसार शिखर धवन के अंगुठे में चोट लगने के कारण वह करीब १०-१५  दिन तक खेल नहीं पाएंगे।
उनकी जगह ऋषभ पंत को बैकअप के लिए बुलाया गया है। वैसे नियमों के मुताबिक जब तक शिखर धवन वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर नहीं हो जाते, तब तक ऋषभ पंत को भारतीय ड्रेसिंग रूम में जाने का मौका नहीं मिलेगा। आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी नियमों के अनुसार, सिर्फ विश्व कप के लिए चुने गए टीम के खिलाड़ियों को ही ड्रेसिंग में प्रवेश मिलता है।
ऐसा २०१५ में भी हुआ था जब विश्व कप में धवल कुलकर्णी को अचानक रिजर्व के रूप में बुलाया गया था। यानि पंत टीम का आधिकारिक हिस्सा नहीं होंगे। उन्हे मैच के दिन ड्रेसिंग रूम में जाने का मौका नहीं मिलेगा और जहाज में भी तब तक अलग से यात्रा करेंगे जब तक धवन टीम का हिस्सा हैं।
.  मैच के दिन उन्हे ड्रेसिंग रूम में आने का मौका भी नहीं मिल पाएगा क्योंकि
इसलिए जब तक शिखर धवन आधिकारिक तौर पर विश्व कप नहीं छोड़ेंगे, तब तक ऋषभ पंत ड्रेसिंग रूम में नहीं जा पाएंगे।