Home Blog Page 1038

भारत को वापस लेने होंगे यूएस पर लगाए टैरिफ : ट्रम्प

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत को अमेरिका पर लगाए गए टैरिफ वापस लेने होंगे। उन्होंने कहा कि इस बारे में बातचीत करने के लिए वह उत्सुक हैं। ओसाका में २८-२९ जून को जी-२० शिखर वार्ता होने वाली है जिसमें  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्रम्प से बैठक भी होनी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रम्प ने ट्वीट में लिखा – ”मैं इस तथ्य के बारे में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बात करने के लिए उत्सुक हूं कि भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ बहुत ज्यादा टैरिफ लगा रहा है। हाल ही टैरिफ में और इजाफा किया गया।  यह अस्वीकार्य है और टैरिफ को वापस लेना चाहिए।”
गौरतलब है क़ि जापान के ओसाका में होने जा रहे जी-२० शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी जापान पहुंच चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस भी बुधवार को रवाना हो गए। सम्मेलन के दौरान मोदी महत्वपूर्ण बहुपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेने के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनिया के प्रमुख नेताओं से भी मिलेंगे।
उधर शिखर सम्मलेन में हिस्सा लेने से पहले पीएम मोदी ने कहा – ”महिला सशक्तिकरण, कृत्रिम बुद्धिमता और आतंकवाद जैसी चुनौतियों से निपटने के लिये साझा प्रयास एजेंडे में प्रमुख होगा। शिखर सम्मेलन सुधरे हुए बहुपक्षवाद के लिये हमारे मजबूत समर्थन को फिर से दोहराने और सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण अवसर देगा, जो आज की तेजी से बदलती दुनिया में नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को संरक्षित रखने में बेहद अहम है।”

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का टैरिफ को लेकर ट्वीट –

I look forward to speaking with Prime Minister Modi about the fact that India, for years having put very high Tariffs against the United States, just recently increased the Tariffs even further. This is unacceptable and the Tariffs must be withdrawn!

— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 27, 2019

पक्षी से टकराया जैगुआर, बड़ा हादसा टला

फाइटर जेट जगुआर के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट जगुआर की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उड़ान भरते ही जेट की एक पक्षी से टक्कर हो गई जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान उसका मलबा रिहायशी इलाके में गिरा है।
जिन इलाकों में प्लेन का मलबा गिरा था वहां फौरन पुलिस पहुंच कर जांच की और सुनिश्चित किया कि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही गुजरात के कच्छ में रूटीन ट्रेनिंग के दौरान एक जगुआर फाइटर जेट दुर्घटना का शिकार हो गया था जिसमें पायलट संजय चौहान शहीद हो गए थे।
जानकारी के मुताबिक पक्षी से टकराने के बाद पायलट ने एक फ्यूल टैंक नीचे गिरा दिया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। मलबा एक मकान के पास गिरा। वहां से  लोगों ने धुआं उठते हुए भी देखा। घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन धुआं उठता देख लोग डर जरूर गए।
एयरफोर्स के अधिकारियों के मुताबिक पक्षी के जगुआर विमान के एक इंजन से टकराने के बाद पायलट ने ईंधन टैंक को नीचे गिरा दिया। इतना ही नहीं युद्धाभ्यास के लिए विमान में जो बम रखे थे उसे भी पायलट ने विमान से बाहर गिरा दिया।  हालांकि बाद में उन बमों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
बीते तीन महीने में जगुआर के हादसाग्रस्त होने की यह तीसरी घटना है। साल की शुरुआत में ही यूपी के कुशीनगर में जगुआर फाइटर जेट उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में पायलट ने अपनी जान बचा ली थी और एयरक्राफ्ट एक खेत में जाकर गिरा था।

इंडियन टीम की भगवे जर्सी को लेकर वाद- विवाद शुरू!

30 जून को बरनिंघम में इंग्लैंड के साथ होने जा रहे मैच में इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी के रंग को लकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

समाजवादी पार्टी के एमएलए अबू आजमी का आरोप है कि भारतीय टीम की जर्सी के भगवा रंग के पीछे चीफ मिनिस्टर नरेंद्र मोदी का हाथ है। जर्सी के भगवाकरण के मामले में बीजेपी को घेरने में कांग्रेस भी पीछे नहीं रही। कांग्रेस के एमएलए नसीम खान ने बीजेपी गवर्नमेंट पर आरोप लगाते हुए कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट भगवाकरण करने की मंशा रखते हैं। वह कहते हैं कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है सबसे भगवाकरण की राजनीति शुरू हो गई है।

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बयानों पर आक्षेप उठाते हुए शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल ने कहा कि भारतीय टीम की जर्सी कारण भगवा है तो इसमें राजनीति की बात नहीं होनी चाहिए तिरंगे में भी भगवा रंग है।

इस बात पर आजमी का कहना था भारतीय टीम की जर्सी का रंग तिरंगे का होता तो ज्यादा अच्छा होता सिर्फ भगवा ही क्यों? हालांकि बीजेपी ने इस मामले से अपना हाथ झाड़ते हैं कहा है कि रंग के चुनाव में उनका कोई हाथ नहीं है।

इस मामले को तूल पकड़ता देख इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जर्सी के रंग का चयन उनकी तरफ से किया गया था और उसे बीसीसीआई को भेजा गया था।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के तहत 30 जून को इंडियन टीम की भिड़ंत इंग्लैंड टीम से होगी।

हरियाणा में कांग्रेस नेता की हत्या

हरियाणा के फरीदाबाद में गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की गोलियां मार कर दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी। हत्यारों ने कांग्रेस नेता को सेक्टर-९ में विकास चौधरी को १०-१२ गोलियां मारीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गयी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटनास्थल पर कारतूस के काफी खोल मिले हैं। हमलावर सफेद रंग की एसएक्स-4 गाड़ी से आए थे। कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने विकास की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए हरियाणा में क़ानून व्यवस्था की स्थिति हर गहरी चिंता जताई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।  पुलिस का अनुमान है कि विकास चौधरी पर दो हमलावरों ने गोलियां बरसाईं हैं। यह घटना तब हुई जब विकास अपनी कार से जिम जा रहे थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही हमलावरों की तलाश में लग जुट गई है। एक सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावर विकास पर गोलियां चलाते हुए दिख रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना सुबह ९,०२ बजे की है जब विकास सेक्टर-९ की हुडा मार्केट में पीएचसी में जिम के लिए पहुंचे। जैसे ही विकास अपनी गाड़ी से उतरे, वैसे ही हमलावरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। विकास पर १०-१२ गोलियां दागी गईं। उनकी छाती और गर्दन पर गोलियां लगी हैं। चार गोलियां उनके कार के शीशों पर भी लगी हैं।
कुछ देर पहले अस्पताल पहुंचे हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा – ”यह जंगल राज है। किसी को कानून का कोई डर नहीं है। कल भी इसी तरह की घटना हुई थी, जहां छेड़छाड़ का विरोध करने वाली महिला को चाकू मार दिया गया। विकास चौधरी की हत्या की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं!

मुंबई: होटल, शराब खाना और बार जैसे अन्य वैध जगहों के अलावा सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर अब गाज गिर सकती है सरकार की।भाजपा विधायक अतुल भातखलकर द्वारा विधानसभा में पेश गैैर सरकारी बिल में महाराष्ट्र में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते पकड़े जाने पर 1 साल की सजा और 10 हजार रुपए के जुर्माने का प्रस्ताव है।भातलकर का कहना था कि सार्वजनिक जगहों पर शराब पीक होशो-हवास खोने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। कई बार इनकी अश्लील हरकतों से महिलाओं में असुरक्षा की भावना निर्माण हो जाती है। धार्मिक स्थानों पर भी कइ दफा गैर जिम्मेदाराना हरकत करते पियक्कड़ पाये जाते हैं। कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले ऐसे लोगों पर अंकुश जरूरी हो गया है।

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाते हुए पहली दफा पकड़े जाने पर एक साल की कड़ी सजा और 10 हजार रुपये का दंड करने का प्रस्ताव ,दूसरी दफा पकड़े जाने पर दो साल की सजा और 20 हजार रुपये जुर्माना वसूलने का प्रस्ताव और तीसरी दफा शराब के नशे में हंगामा करते पकड़े जाने पर उसके अपराध को गैर जमानती बनाया जा सकने का प्रस्ताव है।

शिवसेना की बीजेपी को शुभकामनाएं और नसीहत भी !

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में आज बीजेपी को शुभकामनाएं दी हैं और चेतावनी भी! अपने एडिटोरियल में शिवसेना ने बीजेपी द्वारा महाराष्ट्र में निकाले जाने वाले रथ यात्रा को लेकर यह बात कही है। शिवसेना कहती है, ‘भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में रथ यात्रा का आयोजन कर रही है !मित्रदल को इस यात्रा के लिए हम शुभकामनाएं दे रहे हैं। उस रथ पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सवार होंगे ऐसी जानकारी चंद्रकांत दादा पाटिल ने दी है ।रथ यात्रा का आयोजन

और प्रायोजन इसलिए है ताकि जनता यह जान सके कि गत साढ़े 4 सालों में सरकार ने भव्य कार्यों का पहाड़ खड़ा किया है। ‘युति'(गठबंधन) सरकार होने के कारण जनता तक पहुंचाना महत्वपूर्ण है। महाराष्ट्र में भीषण अकाल की स्थिति है।
शिवसेना ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि 4 वर्षों में राज्य में 12000 किसानों ने आत्महत्या कर ली है सरकार को चाहिए की इन 12000 परिवारों के घरों की ओर यात्रा का मार्ग मोड़े और उन परिवारों की वेदना को समझें। शिवसेना का कहना है कि वह खुद महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त इलाकों में घूम रही है और किसानों के दर्द को समझ रही है। सरकार द्वारा बनाए जा रहे योजनाओं का प्रत्यक्ष तौर पर लाभ कितने लोगों को मिल पाता है यह सरकार को तभी पता चलेगा जब वह उन लोगों से प्रत्यक्ष रूप से मिलेगी।
बीमा कंपनियों पर धावा बोलते हुए शिवसेना ने कहा है कि फसल बीमा प्रकरण में किसानों को फंसाया
जा रहा है बीमा का हफ्ता किसान भरता है लेकिन बीमा कंपनियां किसानों द्वारा भरे गए हफ्ते के बावजूद बीमा की रकम पर टालमटोल कर रही हैं।ऐसे लाखों मामले में कई तालुकाओं में दिख रहे हैं ।बीमा कंपनियों ने किसानों की इस प्रकार लूट शुरू की है ।बीमा कंपनियों की दुकानदारी बंद करनी पड़ेगी।
किसानों की कर्ज माफी के मामले पर भी शिवसेना कहती है कि छत्रपति शिवाजी महाराज सन्मान किसान योजना के अंतर्गत राज्य के 50लाख किसानों की कर्ज माफी करने का फैसला लिया गया ।सरकार ने केवल कर्ज माफी की घोषणा की नहीं बल्कि 24000 करोड़ की व्यवस्था की। लेकिन 30 से 35 लाख किसान 2 साल से कर्ज माफी की प्रतीक्षा हैं। यहां सहकार विभाग और बैंक की प्रतिरोधक नीति स्वीकारी गई है। किसानों के मामले में यह प्रतिरोध चिंताजनक है। किसानों की कर्ज मुक्ति की घोषणा अटक गई है‌ फसल बीमा योजना में धोखा हुआ है। मुख्यमंत्री कोनसीहत देते हुए शिवसेना चेताती है कि सरकार रथ पर और किसान सूखी जमीन में गड़ा हुआ है ऐसी विषम तस्वीर न दिखने पाए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की रथ यात्रा को लालकृष्ण आडवाणी की रथ अयोध्या रथ यात्रा से जोड़ते हुए शिवसेना कहती है ,अयोध्या रथ यात्रा को 25 वर्ष हो गए हैं लेकिन राम वनवास में ही हैं। हमारा अयोध्या आना जाना शुरू है और राम मंदिर बनेगा यह आशा जीवित है क्योंकि जहां तुम (बीजेपी)कम पड़ोगे वहां हम(शिवसेना) कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे! रथ आगे बढ़ने दो!
हलांकि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ?इस सवाल लेकर चल रहे विवाद का दर्द शिवसेना छुपा नहीं पाई। शिवसेना कहती है मुख्यमंत्री कौन होगा या किसका होगा इन भौतिक प्रश्नों में हमें आज रस नहीं है। किसान तड़प रहा है। उसकी समस्याएं दूर की जाएं यह हमारी मांग है।

दबंगों ने चढ़ा दी गाड़ी, २ महिलाओं की मौत

उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की क्या हालत है यह नई घटना से जाहिर हो जाता है। वहां बुलंदशहर के चांदपुर गांव में एक परिवार ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो दबंदों ने उनके परिवार की महिलाओं पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे दो की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर घायल हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना से गुस्साए परिजनों और गांववालों ने हंगामा किया। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। उधर पुलिस इस घटना को ”दुर्घटना” बता रहा है। अस्पताल ने भी कुछ यही राय जाहिर की है।
घटना सोमवार शाम की है। जब घटना हुई तो परिजनों ने ट्रक से कुचलने की सूचना दी हालांकि, बाद में उन्होंने इस घटना को छेड़खानी से जोड़ते हुए आरोप लगाया कि परिवार के चार सदस्यों पर पीछे से कार चढ़ा दी गई। पुलिस ने पहले सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया था, लेकिन अब वह ऊपरी जाति के एक युवक के दलित परिवार पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप की जांच कर रही है।
पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें तेज रफ्तार एक कार सड़क पर जाती दिख रही है और कुछ लोग उसके पीछे भाग रहे हैं। कुछ स्थानीय लोगों ने इस घटना का एक वीडियो बनाया है जिसमें एक लड़की पूरे मामले को लेकर बता रही है। वो आरोप लगा रही है कि पड़ोसी गांव का एक युवक कैसे उसके बदसलूकी कर रहा था और उसने कुछ देर पहले धमकी दी थी।

अलग-अलग होगा गुजरात की दो राज्य सभा सीटों का चुनाव

सर्वोच्च न्यायालय ने कांग्रेस की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उसने गुजरात में खाली हुई दो राज्य सभा सीटों के लिए अलग-अलग चुनाव करने को चुनौती दी थी। यह सीटें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लोक सभा के लिए चुने जाने के बाद उनके इस्तीफा देने से खाली हुई हैं।
इनमें से एक सीट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर भाजपा उम्मीदवार के नाते चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को अपना नामांकन सीएम विजय रुपानी की उपस्थिति में दाखिल किया। यह चुनाव ५ जुलाई को होना है। इन सीटों के लिए कांग्रेस ने गौरव पंड्या और चंद्रिका चुडासमा को उम्मीदवार बनाया है।
राजनीति के जानकारों के मुताबिक यदि यह चुनाव एक साथ होता तो कांग्रेस एक सीट जीत सकती थी लेकिन अलग-अलग होने पर उसके जीतने की सम्भावना बहुत कम होगी।
कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव करवाए जाने को लेकर सर्वोच्च अदालत में चुनौती दी थी। मंगलवार को इस मामले की सुनवाई हुई और अदालत ने गुजरात में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की अधिसूचना पर दखल देने से इंकार कर दिया। इस तरह सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस की याचिका खारिज हो गयी। अब पांच जुलाई को दोनों सीटों पर अलग-अलग चुनाव होगा।

सपा से मायावती का मोह भंग

लोक सभा चुनाव में सपा से प्यार की पींगें बढ़ाकर बसपा ने भले जो नतीजा हासिल किया हो, अब वे अकेले चलना चाहती हैं। इसका मायावती ने बाकायदा ऐलान कर  दिया है। ट्वीट करके बसपा प्रमुख ने कहा – ”अब छोटे-से-छोटा चुनाव भी बसपा अपने दम पर लड़ेगी।”
मायावती ने अपनी कुछ नाराजगियां भी सपा से जाहिर की हैं। एक तो यह कि नतीजों के बाद सपा अध्यक्ष (अखिलेश यादव) ने उन्हें फोन तक करना उचित नहीं समझा। एक किया भी तो उनकी पार्टी के एक पदाधिकारी को ही। मायावती ने लिखा – ”लोकसभा चुनाव के बाद सपा का व्यवहार बसपा को यह सोचने पर विवश कर रहा है कि ऐसा चलता रहा तो आगे भाजपा को हरा पाना मुमकिन होगा। जो मुमकिन नहीं है। इसलिए यह फैसला किया गया है कि अब सभी चुनाव हम अपने बूते पर  लड़ेंगे।”
बसपा प्रमुख मायावती का यह ब्यान यूपी की राजनीति के लिहाज से बहुत मायने रखता है। याद रहे लोकसभा चुनाव से पहले सपा में बहुत से नेताओं को आशंका थी कि बसपा प्रमुख सपा को चुनाव में अपना ”अस्तित्व बचाये रखने” के लिए इस्तेमाल भर कर रही हैं। अब मायावती ने सपा से तमाम रिश्ते तोड़ने का ऐलान कर दिया है।
यूपी की राजनीति के बड़े जानकारों के मुताबिक मायावती के आरोप के विपरीत सच यह था कि सपा का वोट तो बसपा को चला गया लेकिन बसपा का वोट सपा को नहीं गया। इसका सपा को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है। अखिलेश ने बसपा के खेल को नतीजों के बाद ही समझा इसलिए उनका रुख बसपा के प्रति बहुत ठंडा रहा।
अब मायावती ने जो ट्वीट किया है उसके मुताबिक अब से बसपा कोई भी छोटा-बड़ा चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने लिखा – ”पार्टी और मूवमेंट की भलाई के लिए अब बसपा आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने दम पर ही लड़ेगी।”
बसपा की कल लखनऊ में ढाई घंटे बैठक हुई थी जिसमें यह सब फैसले किये गए और मायावती ने ट्वीट कर आज इनकी जानकारी दी। पार्टी की राज्यवार बैठकों का दौर तो देर रात तक चलता रहा। मायावती ने कहा – ‘’सभी जानते हैं कि सपा के साथ सभी पुराने गिले-शिकवों को भुलाने के साथ-साथ साल २०१२ से २०१७ में सपा सरकार के बसपा और दलित विरोधी फैसलों, प्रमोशन में आरक्षण विरूद्ध कार्यों और बिगड़ी कानून व्यवस्था आदि को पीछे रख करके देश और जनहित में सपा के साथ गठबंधन धर्म को पूरी तरह से निभाया। लेकिन, लोकसभा चुनाव के बाद सपा का व्यवहार बीएसपी को यह सोचने पर विवश कर रहा है कि ऐसा चलता रहा तो आगे बीजेपी को हरा पाना मुश्किल होगा।”

राजौरी हादसे में ७ की मौत

जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले की बुद्धल तहसील के केवल इलाके में रविवार रात सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में चालक भी शामिल है जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा तब हुआ जब एक टेम्पो ट्रैवलर राजोरी से रियासी जिले के चसाना क्षेत्र की ओर जाते हुए बुद्धल के केवल क्षेत्र में एक तीखे मोड़ पर ४०० मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे का कारण चालाक का संतुलन खो देना बताया गया है।   हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक और चार अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा।
खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया। तीन घायलों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेना के जवान भी घटनास्थल पर पहुँच गए जिससे राहत कार्यों में बड़ी मदद मिली। बहुत मशक्कत के बाद ही घायलों को हादसा स्थल से निकालकर कोटरंका के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। शव निकलने में भी काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। हादसा इतना भयंकर था कि वहां के परखचे उड़ गए और मौके पर जान गंवाने वालों की पहचान भी मुश्किल से हुई।