Home Blog Page 1025

कश्मीर में धारा १४४ लागू, इंटरनेट बंद

जम्मू कश्मीर को लेकर पिछले दिनों से चल रही चर्चाओं के बीच रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि से धारा १४४ लागू कर दी गयी है। ख़बरों के मुताबिक वहां इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गयी है। उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती सहित कुछ बड़े नेताओं को घर में नजरबन्द कर दिया गया है। जम्मू और लद्दाख में भी प्रशासन ने ऐसी ही आदेश जारी किये हैं। जम्मू के तालाब खटीकां, रेसीडेंसी रोड, परेड, शालीमार, तालाब टिल्लो, जेवल चौक, पीर मीठा, शहीदी चौक, बक्शी नगर, कनाल रोड में सेना तैनात कर दी गयी है।

अगले आदेश तक पूरे राज्य में स्कूल-कालेज बंद रखने के आदेश हुए हैं। ”तहलका” की जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों को ”फ्लश आउट” करने की बड़ी कार्रवाई की सम्भावना है। राज्यपाल इस समय अपने आवास पर बड़े अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर रहे हैं। धारा ३५ ए को खत्म करने की चर्चा जोरों पर है। अकेले जम्मू संभाग में ३०,००० सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

रविवार देर रात ”तहलका” को मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर में चार लोगों के एक साथ चलने, प्रदर्शन करने पर पाबंदी लगा दी गयी है। खबर है कि केंद्र सरकार एकाध दिन में कोइ बड़ा कदम उठा सकती है।

तहलका को मिली जानकारी के मुताबिक यह संभावना है कि केंद्र सरकार कश्मीर घाटी में आतंकवादियों को ”फ्लश आउट”  करने का बड़ा आपरेशन कर सकती है। आतंकवादियों और उनके ”स्लीपर सेल्स” के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। पता चला है कि उनकी पहचान की गयी है। पिछले महीनों में सेना और सुरक्षा बलों के आपरेशन में कई बड़े आतंकी मारे गए हैं।

इसके अलावा धारा ३५ए को ख़त्म करने की भी चर्चा है। घाटी में इस समय बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल मौजूद हैं और सरकार अपनी योजना को अंजाम देने की पूरी तैयारी में है। घाटी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है।

अभी तक की चर्चा के मुताबिक सूबे को तीन हिस्सों में बांटने (ट्राइफरकेशन) की भी कोशिश की जा सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी कोइ स्थिति साफ़ नहीं है। आतंकवादियों पर बड़ी कार्रवाई की सम्भावना ज्यादा है। यह भी कहा गया है कि बड़े नेताओं को नजरबन्द करने के पीछे मकसद उनकी सुरक्षा सुरक्षा भी हो सकती है।

आज सुबह जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार के संभावित फैसले की चर्चा के बीच पीएम ने सोमवार सुबह अपनी केबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बीच दिल्ली में संसद भवन परिसर में एक अहम बैठक हुई जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवल भी उपस्थित थे। श्रीनगर में बड़े नेताओं ने दिन में बैठक की थी।

इस बीच जम्मू कश्मीर को लेकर जारी हलचल के बीच सोमवार को पीएम मोदी ने अचानक केबिनेट बैठक तलब की है। यह बैठक संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही होगी। कल ही पता चलेगा कि इस बैठक में क्या होता है।

जम्मू कश्मीर में बड़ी संख्या में अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती और सरकार की पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों से सूबे कर जाने की एडवाइजरी के बाद देश ही नहीं दुनिया की नजर इस पर लगी है कि मोदी सरकार वहां क्या करने वाली है। अटकलें हैं कि कुछ विशेष अधिकार देने वाली धारा ३५ए को ख़त्म किया जा सकता है जिसके लिए राष्ट्रपति का आदेश संभव है।

गृहमंत्री अमित शाह के एक हफ्ते के भीतर श्रीनगर जाने की भी खबर है। संसद सत्र खत्म होते ही वे दो या तीन दिन के लिए कश्मीर जा सकते हैं। संसद सत्र ७ अगस्त को आखिरी दिन है।

बरसाती आपदा से निपटने के लिए तैयार है सरकार- सीएम फडणवीस

मुंबई और पास के जिलों में भारी बारिश के कारण बने हालात से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को एनडीआरएफ के छह और दलों की मांग की। चीफ़ मिनिस्टर देवेन्द्र फड़णवीस ने बताया कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी)व आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ पूरी तरह तैयार है। सभी मिलकर शहर तथा मुंबई महानगर क्षेत्र में हालात की निगरानी कर रहे हैं। सीएम के अनुसार राज्य सरकार एनडीआरएफ, थल सेना, नौसेना और अन्य एजेंसियों के संपर्क में है

पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई नवी मुंबई ठाणे और आसपास के इलाकों में पानी भर गया है जिसकी वजह से जन जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त है। एहतियातन के मद्देनजर प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले।

बारिश की वजह से हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं प्रभावित हुई हैं। कई उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। सबसे ज्यादा परेशानी लोकल ट्रेन और बस ऑटो प्राइवेट गाड़ियां से यात्रा करने वालों को हुईं। जलजमाव के कारण बसें ऑटो रिक्शा,बस गाड़ियां लंबे समय तक फंसी रहीं।

जहां तक मुंबई की मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेन की बात करें तो वह बरसात की वजह से की बात करें तो वेस्टर्न रेलवे सेंट्रल रेलवे और हार्वर रेलवे सभी बारिश की वजह से प्रभावित रही। सबसे ज्यादा असर सेंट्रल और हार्वर रूट की ट्रेनें हुई अंखियों में पानी भर जाने की वजह से ट्रेन जगह-जगह पर रुकी रही और कई गाड़ियां कैंसिल करनी पड़ीं।

सीएसएमटी- वाशी के बीच (हारबर) लोकल सेवा बंद है।कल्याण बदलापुर रेलवे ट्रैक पर जाने की वजह से अंबरनाथ -करजत (सेंट्रल) लोकल ट्रेन बंद पड़ी हैं। वेस्टर्न रेलवे फिलहाल चल रही है।कसारा रेलवे स्टेशन में पानी भरने की वजह से लंबी दूरी की ट्रेन रुकी पड़ी हैं।मुंबई -हैदराबाद एक्सप्रेस, सिंहगढ़, दुरंतो ,कोणार्क, अमृतसर एक्सप्रेस रोकी गई है।

शेलू और नेरल के बीच रेलवे लाइन में पटरियों के नीचे से खड़ंजे बह गये जिसके कारण रेलवे सेवाएं रोक दी गई है। पटरियां पानी में डूबने से मध्य रेलवे सेवाएं थम गई है।

शनिवार की रात से सुबह पांच बजे तक मुंबई के कुलाबा में 120.8 मिलीमीटर बारिश हुई। जबकि सांताक्रुज में 173.0 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग की ओर से आनेवाले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। पिछले 2 दिनों से मुंबई में लगातार मूसलाधार बारिश होने से जलभराव हो गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने दोपहर में हाई टाइड की भी चेतावनी दी है।

पालघर में नदी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।

24 घंटे से शाहपुर में जोरदार बारिश की वजह से भातसा डैम ओवरफ्लो हो गया है। ऐतिहातन तौर आस पास के इलाकों की इलेक्ट्रिक सिटी बन्द कर दी गई है।

कसारा घाट में सड़क के किनारे की पहाड़ी दरकने से ने से वह एक हिस्सा गिरने से नासिक- मुंबई एक्सप्रेस हाईवे की आवाजाही प्रभावित हुई है। दक्षिण की काशी के नाम से मशहूर नासिक भी मूसलाधार बारिश की चपेट में है। तेज बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है । गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से आसपास के मंदिर भी पानी में डूबे नजर आ रहे हैं। आसपास के निचले इलाकों में घर-घर में पानी भर गया है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों को स्थान का स्थानांतरित होने कहा है।कोल्हापुर में भी मूलाधार बारिश की वजह से पंचगंगा नदी में बाढ़ आ गई है।

ठाणे के में भारी वर्षा की वजह से एक अपार्टमेंट में 70 परिवार फंस गए थे जिन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला गया है।

वसई के मिठागर परिसर में तकरीबन 400 परिवार की फंसे होने की खबर के बाद इन परिवारों की मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम भेज दी गई है। और बचाव कार्य अपने जोरों पर है। ई मंडी इलाके में भी पानी भर जाने की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है भिवंडी के भी कई इलाकों में पानी भर जाने की वजह से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। कुर्ला धारावी मिठी नदी से लगे इलाकों में भी मिठी नदी में पानी के उफान के चलते सुरक्षित स्थानों पर नगर वासियों को पहुंचा दिया गया।

पुणे में बारिश की वजह से सारे डैम ओवरफ्लो हो गए हैं। खड़कवासला पानशेत और परस गांव डैम के पानी छोड़ देने और बारसाती पानी की वजह से शहर का भिड़े पुल और शहर का अन्य इलाका जलमग्न हो गया शहर के शहर भर में पानी भर जाने के बाद यातायात अस्तव्यस्त हो गया है। शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया था जिसकी वजह से कई बस्तियां जलमग्न हो गई।पुणे महानगरपालिका से मिली सूचना के अनुसार लगभग 625 परिवारों को सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया है। ऐतिहासिक तौर पर पुणे के स्कूलों में कल 5 अगस्त को छुट्टी घोषित कर दी गई है।

शाह, डोवल अन्य की दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक

जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार के संभावित फैसले की चर्चा के बीच पीएम ने सोमवार सुबह अपनी केबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बीच दिल्ली में संसद भवन परिसर में एक अहम बैठक इस समय चल रही है जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवल भी उपस्थित हैं। उधर श्रीनगर में पीडीपी अध्यक्ष पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने सोमवार की सर्वदलीय बैठक के लिए होटल की बुकिंग रद्द कर इसे अपने आवास पर करने का फैसला किया है।

कश्मीर ही नहीं जम्मू में भी सूबे के बाहर से आये लोगों में अफरा-तफरी का माहौल  यह लोग जल्द से जल्द वहां से लौटने की कोशिश में हैं। जम्मू के रेलवे स्टेशन और श्रीनगर/जम्मू के एयरपोर्ट पर जबरदस्त भीड़ है। अकेले कश्मीर में हज़ारों लोग एयरपोर्ट पर जाने के इन्तजार में हैं।

घाटी में मुख्य धारा के दलों के नेता भी इस बात से अंजान हैं कि मोदी सरकार इस सूबे में क्या करने जा रही है। कांग्रेस ने भी मोदी सरकार के इस तरीके को लेकर सवाल उठाये हैं।

उधर संसद परिसर में इस समय जम्मू कश्मीर को लेकर हाई लेवल मीटिंग चल रही है। अमित शाह की अध्यक्षता वाली इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल और गृह सचिव राजीव गाबा भी मौजूद हैं। चर्चा है ये मीटिंग जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर हो रही है।

इस बीच जम्मू कश्मीर को लेकर जारी हलचल के बीच सोमवार को पीएम मोदी ने अचानक केबिनेट बैठक तलब की है। यह बैठक संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही होगी। कल ही पता चलेगा कि इस बैठक में क्या होता है।

जम्मू कश्मीर में बड़ी संख्या में अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती और सरकार की पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों से सूबे कर जाने की एडवाइजरी के बाद देश ही नहीं दुनिया की नजर इस पर लगी है कि मोदी सरकार वहां क्या करने वाली है। अटकलें हैं कि कुछ विशेष अधिकार देने वाली धारा ३५ए को ख़त्म किया जा सकता है जिसके लिए राष्ट्रपति का आदेश संभव है।

गृहमंत्री अमित शाह के एक हफ्ते के भीतर श्रीनगर जाने की भी खबर है। संसद सत्र खत्म होते ही वे दो या तीन दिन के लिए कश्मीर जा सकते हैं। संसद सत्र ७ अगस्त को आखिरी दिन है।

उधर श्रीनगर में रविवार को जानकारी दी गयी है कि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जो सर्वदलीय बैठक सोमवार को एक होटल में करने का प्रस्ताव किया था, उसकी बुकिंग रद्द कर दी गयी है। यह बैठक अब महबूबा या किसी अन्य नेता के आवास पर होगी। महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात की जबकि एनसी नेता और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला शनिवार को उनसे मिले थे। दोनों नेताओं ने कहा कि किसी को कुछ पता नहीं कि कश्मीर में क्या होने जा रहा है। उनके मुताबिक इस माहौल से कश्मीरी अवाम में बेचैनी है। दोनों ने मोदी सरकार को धारा ३५ए से किसी तरह की छेड़छाड़ के प्रति भी चेताया है।

विधायक सेंगर के ठिकानों पर सीबीआई छापे

उन्नाव रेप का मामला सर्वोच्च अदालत में जाने के बाद इसकी जांच में अब काफी तेजी आ चुकी है। अब रविवार को उन्नाव रेप मामले में सीबीआई की टीम ने मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर समेत अन्य आरोपियों के १७ ठिकानों  दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम उत्तर प्रदेश के चार जिलों में विधायक सेंगर के ठिकानों की तलाशी ले रही है।
यह मामला सर्वोच्च अदालत में पहुंचते ही भाजपा को अपने ऊपर बढ़ रहे दबाव के बाद विधायक सेंगर को पार्टी से बाहर करना पड़ा था। अब सीबीआई ने रविवार को इस मामले के मुख्य आरोपी सेंगर सहित अन्य के लखनऊ, उन्नाव, बांदी और फतेहपुर के ठिकानों पर तलाशी ली है।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए। विधायक के पास एक बंदूक, एक राइफल और एक रिवॉल्वर है। सेंगर से पूछताछ करने सीबीआई टीम सीतापुर जेल भी गयी जहाँ सेंगर बंद हैं। सीबीआई टीम ने सेंगर से करीब छह घंटे तक जेल में पूछताछ की।
माना जाता है कि सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम ने विधायक से रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के बारे में सवाल-जवाब किए। कुछ अन्य पहलुओं पर भी पूछताछ की गयी। सीबीआई टीम ने हादसा स्थल पर एक्सीडेंट सीन को रिक्रिएट भी किया ताकि हर पहले से सत्य जाना जा सके।

मुंबई- महाराष्ट्र में बारिश का कहर, रेड अलर्ट जारी

मुंबई ,नवी मुंबई, ठाणे, डोंबिवली और आसपास के इलाकों में देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश के चलते वीकेंड पानी पानी हो गया है। मुंबईकरों का स्वागत शनिवार की सुबह ने सड़कों-गलियों को जल में डुबोकर किया। कई इलाकों के घरों में नालियों का पानी घुस आया।भारी बारिश ने यातायात को बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है। लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देर से चल रही हैं। लोकल की सेंट्रल, वेस्टर्न और हार्बर लाइन कई जगहों पर रेल खड़ी रहीं। सड़कों पर इतना पानी भर गया था कि पानी बसों के भीतर भर गया। स्कूल और कॉलेज में छुट्टी डिक्लेयर कर दी गई। लोगों से कहा गया है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें।

मौसमम विभाग ने शनिवार – रविवार तक के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मुंबई के साथ साथ महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी रेड अलर्ट जारी है।

छत्तीसगढ़ में ७ नक्सली ढेर

एक बड़ी कामयाबी में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव इलाके में सुरक्षा बलों ने  नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में सुरक्षा बलों ने इन नक्सलियों को मार गिराया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ शनिवार को हुई और काफी देर तक चली। जानकारी के मुताबिक सभी सुरक्षा कर्मी सुरक्षित हैं।
नक्सलियों से यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में विशेष रूप से तैनात डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के बीच हुई जिसमें डीआरजी नक्सलियों पर बहुत भारी पड़े। इस तरह  सुरक्षाबलों के हाथ यह बड़ी कामयाबी लगी है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को ढेर कर दिया।
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्‍थी ने शनिवार को घटना पुष्टि की है। उन्‍होंने कहा – ”ऑपरेशन अभी चल रहा है ताकि इलाके  तरह नक्सलियों की खोज की जा सके।   घटनास्‍थल से हमें बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है।”

अगले सीएम के तौर पर प्रोजेक्शन के साथ सीएम फडणवीस महा जनादेश यात्रा पर

महाराष्ट्र के अगले चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ही होंगे डिफेंस मिनिस्टर की ऐसी भविष्यवाणी के साथ महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस महा जनादेश यात्रा पर निकले हैं। महाराष्ट्र के अमरावती से शुरू इस महा जनादेश यात्रा में उन्हें हरी झंडी दिखाने के लिए देश के डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह भी पहुंचे। इतना ही नहीं उन्होंने वहां से ऐलान भी कर दिया कि चुनाव के बाद सूबे के अगले चीफ़ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ही होंगे।

बीजेपी की इस महाजनादेश यात्रा के दौरान सीएम फडणवीस महाराष्ट्र में 104 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 4232 किलोमीटर लंबी यह यात्रा राज्य के 30 जिलों के152 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी।

हालांकि यह जनादेश यात्रा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुरुआत की जा रही है लेकिन इसका एजेंडा बीजेपी को गांव गांव तक पहुंचाना उसकी रीब्रांडिंग करना । दरअसल बीजेपी को आज तक शहर की पार्टी ही के तौर पर ही देखा जाता रहा है। बीजेपी चाहती है कि अब उसकी पहुंच गांव-गांव तक हो ।गौरतलब है शिवसेना का जनाधार शहर से ज्यादा गांवों-कस्बों में है। कांग्रेस और एनसीपी भी महाराष्ट्र के इन इलाकों में दखल रखती है। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव में चुनौती के तौर पर उभरी प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी की भी ग्रामीण क्षेत्रों में गहरी पहुंच है। नए समीकरणों को देखते हुए बीजेपी के लिए अब यह महत्वपूर्ण हो गया है कि वह खुद पर शहरी पार्टी के लेबल को हटाए और खुद को किसानों की झंडा बरदार के तौर पर स्थापित करें। इसलिए वह खुद को ग्रामीण मतदाताओं पर फोकस कर रही है। गौरतलब है कि इस बार सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महा जनादेश यात्रा की शुरुआत अमरावती के गुरुकुंज मोझरी से शुरू की है।

चीफ मिनिस्टर फडणवीस ने इस मौके पर विदर्भ वासियों से वादा करते हुए कहा कि विदर्भ लंबे समय से सूखे से जूझता रहा है। भले ही हमारी पीढ़ी ने सुखा देखा है लेकिन अगली पीढ़ी सूखा नहीं देखेगी। उन्होंने कहा हम उस वक्त तक आराम से नहीं बैठ सकते जब तक राज्य को सुखा मुक्त न कर दें।

महाराष्ट्र की पुरानी सरकार पर तंज कसते हुए कहा ,’ हमारी सरकार ने 5 साल में जितना काम किया है उतना काम कांग्रेस बीजेपी सरकार ने पिछले 15 सालों में नहीं किया’।

महाराष्ट्र बीजेपी के स्टेट चीफ चंद्रकांत पाटील ने कहा ,’ 5 साल तक उत्तम सरकार चलाने के बाद हमारी सरकार जनता को अपना हिसाब किताब देने के लिए यह महा जनादेश यात्रा निकाल नहीं है। हम यात्रा के जरिए जनता को आभार व्यक्त करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने हमें 5 साल दिये हैं।

राजनाथ सिंह ने देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में फडणवीस अपने विकास कार्यों के जरिए जनता का विश्वास जीतने में सफ़ल रहे हैं। और उन्हें पूरा विश्वास है कि अगले 5 साल लोगों का दिल जीत लेंगे।

अमरनाथ यात्रियों, पर्यटकों को कश्मीर से वापस बुलाया गया, सेना सतर्क

जम्मू कश्मीर में बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल भेजने के मोदी सरकार के फैसले के बीच शुक्रवार को एक और बड़ी एडवाइजरी जम्मू कश्मीर सरकार (राज्यपाल शासन) ने अमरनाथ यात्रियों और देशी- पर्यटकों के लिए जारी की है। उन्हें ”सुरक्षा” के कारणों के आधार पर कश्मीर से वापस चले जाने को कहा गया है।

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रियों और सैलानियों को कश्मीर घाटी से वापस बुला लिया है। कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। साथ ही घाटी में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। वायुसेना और सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है।

इस आदेश के बाद अमरनाथ यात्रा के आगे जारी रहने की सम्भावना पर सवालिया निशान लग गया है। जानकारों के मुताबिक अब एक तरह से अमरनाथ यात्रा समाप्त हो गयी है। वैसे अभी यात्रा के १५ दिन बाकी थे।
जम्मू कश्मीर की हालत को लेकर गुरूवार को ही सूबे के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला पीएम मोदी से मिले थे। सूबे में यह चर्चा है कि केंद्र सरकार राज्य को लेकर कोइ बड़ा फैसला या कार्रवाई करने की तैयारी में है।

मध्यस्थता नाकाम, अयोध्या मामले पर ६ से रोज सुनवाई

आखिर अयोध्या में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में मध्यस्थता  कोशिशें नाकाम हो गयी हैं। सर्वोच्च अदालत में गुरूवार को मध्यस्थता कमिटी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट सर्वोच्च अदालत को सौंपी थी और इसमें यह बताया गया है कि इस मामले में मध्यस्थता की सम्भावना न के बराबर है। अब अदालत ने कहा है कि अयोध्या मामले पर ६ अगस्त से रोज सुनवाई होगी।

मध्यस्थता कमिटी की रिपोर्ट में कहा कि संबन्धित पक्षों के बीच कोई समझौता नहीं हो सका। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर ६ अगस्त से रोजाना सुनवाई करने का फैसला किया है। अदालत ने कहा कि अब इस मामले की सुनवाई तब तक चलेगी, जब तक कोई नतीजा नहीं निकल जाता है।

पहले इस पैनल को १५ अगस्त तक का समय मिला था जो बाद में ३१ जुलाई किया गया।  इस दौरान तीन-सदस्यीय पैनल ने सर्वसम्मति पर पहुंचने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ पक्षों में मध्यस्थता के लिए सहमति न बन सकी। गुरुवार को मध्यस्थता समिति ने सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में फाइनल रिपोर्ट पेश की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही कहा था कि आपसी सहमति से कोई हल नहीं निकलता है तो इस मामले पर रोजाना सुनवाई होगी। मामले की सुनवाई प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ ने की जिसमें जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एसए नजीर शामिल हैं।

राज ठाकरे पर ईडी की नजर !

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे पर अब ईडी की नजर है। लोकसभा चुनावों के दौरान राज की बीजेपी विरोधी भूमिका और अब पश्चिम बंगाल की चीफमिनिस्टर ममता बनर्जी के साथ उनकी मुलाकात अब उनकी नींद हराम करने वाली है।

सूत्रों की माने तो आने वाले सप्ताह में राज ठाकरे को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट( ईडी )समन्स भेज सकती है। एफपीजे के अनुसार मुंबई के दादर स्थित कोहिनूर मिल नंबर 3 की खरीदारी के मामले में राज ठाकरे से पूछताछ की जा सकती है। इसके पहले कोहिनूर सिटी एंन एलके चीफ फाइनेंस से ऑफिसर को पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है। अब राज ठाकरे की बारी है।ईडी व अन्य जांच एजेंसी कोहिनूर सीटीएनल में आयएल एंड एफएस ग्रुप के कर्ज और 680 करोड़ के निवेश की जांच कर रही हैं।

सूत्रों का कहना है की लोकसभा चुनाव के दौरान राज ठाकरे द्वारा बीजेपी शिवसेना के खिलाफ चलाई गई मुहिम बीजेपी को पहले से ही खल रही थी। हालांकि राज ठाकरे की मुहिम से नतीजों पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा लेकिन बीजेपी का मानना है कि राज ठाकरे की यही भूमिका विधानसभा के नतीजों को प्रभावित कर सकती है। इसके चलते हैं यह तय किया गया यदि राज ठाकरे ईडी के मामलों में फंसते हैं और उन पर कार्रवाई की जाती है तो राज ठाकरे की इमेज को धक्का लग सकता है। राज ठाकरे को ईडी समंस भेजकर बुलाएगी और उनकी बीजेपी-शिवसेना सरकार विरोधी कैंपैनिंग को रोके रखेगी। राज ठाकरे को बार-बार बुलाया जाएगा और घंटों बिठाया जाएगा इंक्वायरी के लिए ।वह इंक्वायरी में फंसे रहेंगे और मुंबई से बाहर नहीं जा पाएंगे। और न ही बीजेपी शिवसेना सरकार के खिलाफ अपनी मुहिम चला पाने में सफल होंगे।