Home Blog Page 1021

कश्मीर में २ का अपहरण, एक की हत्या

मोदी सरकार के जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म करने के बाद पहली बड़ी घटना में आतंकियों ने कश्मीर के पुलवामा के त्राल इलाके में एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए दो लोगों के अपहरण के बाद उनमें से एक की ह्त्या कर दी है। सरकार के कश्मीर में सब कुछ अच्छा होने के दावों के विपरीत वहां के माहौल को लेकर अभी स्थिति साफ़ नहीं है।
पुलवामा  को लेकर बताया गया है कि वहां आतंकियों ने दो लोगों का अपहरण किया और इनमें से एक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सोमवार की है जब आतंकियों ने दो लोगों का अपहरण किया। राजौरी जिले के अब्दुल कादिर कोहली और श्रीनगर के खोनमोह इलाके के मंजूर अहमद को आतंकियों ने सोमवार देर शाम साढ़े सात बजे अपहरण किया था।
इनमें एक को वे इलाके के जंगलों में ले गए और वहां उसकी हत्या कर दी। आतंकियों ने जंगल से जिन दो लोगों का अपहरण किया वे घुमंतू गुज्जर समुदाय के थे। बाद में एक की गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश कर रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबल सर्च अभियान में जुट गए लेकिन उन्हें एक ही शख्स का शव मिला है दूसरे शख्स की तलाश की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने और जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना देने के बाद यह इस तरह की पहली घटना है। याद रहे २० अगस्त को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी ढेर हो गया था और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की इसमें मौत हो गयी थी।

बदलाव के दौर में है भारत : मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय भूटान दौरे के अंतिम दिन रविवार को ”द रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान” के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ऐतिहासिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है।

इससे पहले, भारत और भूटान ने अंतरिक्ष, विज्ञान, इंजीनियरिंग, न्यायिक और संचार सहित दस क्षेत्रों में सहयोग के करारों पर हस्ताक्षर किये गए। भूटान यात्रा पर गये पीएम मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग के बीच शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में निदेशक और भूटान के सूचना और संचार मंत्रालय में निदेशक ने हस्ताक्षर किये। इससे भूटान को संचार, लोक प्रसारण और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में मदद मिलेगी। भूटान की जरूरत के अनुसार अतिरिक्त बैंडविड्थ और ट्रांसपोंडर भी उपलब्ध कराया जायेगा।

नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में सहयोग के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय में महानिदेशक अरविंद हांडा और भूटान के सूचना और संचार मंत्रालय में कार्यकारी सचिव पेम्बा वांगचुक ने हस्ताक्षर किये। शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत में नेशनल नॉलेज नेटवर्क के परियोजना निदेशक आर एस मणि और भूटान के संचार मंत्रालय के निदेशक जिग्मे तेंजिन ने हस्ताक्षर किये।

अपने दौरे के अंतिम दिन रविवार सुबह पीएम मोदी ने ”द रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान” के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा – ”मैं आज भूटान के भविष्य के साथ हूं। भारत और भूटान के साथ ऊर्जा समेत कई क्षेत्रों में काम कर रहा है लेकिन सबसे बड़ी ऊर्जा दोनों देशों के बीच संबंध और यहां के लोग हैं।”

मोदी ने कहा कि भारत में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य क्षेत्र की सेवा आयुष्मान भारत है, जो करीब ५०० मिलियन भारतीयों को स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराता है। भारत में सबसे ज्यादा सस्ता डेटा है, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर लाखों लोगों को सशक्त बनाता है।

भूटान और भारत के रिश्तों पर पीएम ने कहा – ‘भूटान और भारत के लोग स्वभाविक तौर पर एक दूसरे के साथ अपनापन का भाव महसूस करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सिर्फ भौगोलिक तौर पर ही हम एक दूसरे के करीब नहीं है। बल्कि, हमारा इतिहास, संस्कृति और पारंपरिक रीति रिवाज यहां के लोगों और दोनों देशों के बीच एक दूसरे के संबंधों में प्रगाढ़ता लाता है।”

घाटी सामान्य, सरकार का दावा

मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद ३७० को हटाए जाने के बाद राज्य में लगाई गईं पाबंदियां अब धीरे-धीरे खत्म की जा रही हैं। सरकार ने दावा किया है कि राज्य में जनजीवन सुचारू करने के लिए पांच जिलों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा शुरू करने के बाद लैंडलाइन फोन भी बहाल किये गए हैं जबकि सोमवार से कुछ शिक्षा संस्थान भी खोलने की तैयारी है। उधर उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती सहित जिन राजनीतिक नेताओं को गिरफ्तार या घर में नजरबन्द किया गया है उन्हें छोड़ने को लेकर सरकार ने अभी कुछ नहीं कहा है।

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक ३५ पुलिस थाना क्षेत्रों में प्रतिबंधों में ढील दी गई है, जबकि १७ टेलीफोन एक्सचेंजों के करीब ५० हजार लैंडलाइन फोन चालू कर दिए गए हैं। जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि घाटी में प्राथमिक स्कूल सोमवार से खुलेगें। सोमवार से ही सरकारी दफ्तर भी पूरी तरह काम करना शुरू कर देंगे।

उधर श्रीनगर के डीसी शाहिद चौधरी ने कहा – ”सोमवार को १९० स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी और पिछले दस दिन में पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए  अतिरिक्त (एक्स्ट्रा) क्लासिस की योजना बनाई है।” इससे पहले शनिवार सुबह प्रतिबंधों को कम करके अपने कार्यालयों की ओर सरकारी कर्मचारियों की आवाजाही को आसान बनाया गया था।

शनिवार को सुरक्षा बल तैनात रहे और सड़कों पर बैरिकेड लगे हुए थे। लोगों को उनकी जांच करने के बाद ही आगे बढ़ने दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि राजबाग और जवाहर नगर जैसे घाटी के कुछ क्षेत्रों में लैंडलाइन फोन सेवाएं बहाल कर दी गईं है हालांकि लाल चौक, प्रेस एन्क्लेव और इसके आसपास के अन्य क्षेत्रों सहित इंडस्ट्रियल एरिया में पाबंदी अभी भी लागू हैं।

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद ३७० को केंद्र सरकार की तरफ से संसद इ दोनों सदनों में राष्ट्रपति का आदेश पारित करवाने के बाद हटा दिया गया था। ऐहतियातन इससे पहले ही घाटी में धारा १४४ लागू कर दी गई थी जिसके बाद पिछले १२ दिन से घाटी में संचार सेवाएं, स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर बंद थे। ईद में कुछ लोग घरों से निकले थे। अब सरकार का दावा है कि होती में भी हालत सामान्य हो रहे हैं और कोइ घटना नहीं हुई है।

अफगानिस्तान ब्लास्ट में ६३ की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह में जबरदस्त ब्लास्ट में कमसे कम ६३ लोगों की मौत हो गयी है। कई लोग घायल हुए हैं जिनमें कई की हालत गंभीर बताई गयी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बम धमाके में करीब १०० लोग घायल हुए हैं जिनमें ज्यादातर की हालत गंभीर है। अफगानिस्तान के  गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया – ”यह धमाका शनिवार देर रात हुआ। इस धमाके में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हादसा शहर के उस हिस्से में हुआ है जहां अल्पसंख्यक हजारा समुदाय के लोग काफी संख्या में रहते हैं।”
ब्लास्ट को लेकर रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जब ब्लास्ट हुआ, वेडिंग हॉल मेहमानों से खचाखच भरा हुआ था। धमाके होते ही वहां चीख पुकार मच गई और घबराहट में लोग इधर-उधर भागने लगे। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
याद रहे दस दिन पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भी ब्लास्ट हुआ था, जिसमें १४ लोग मारे गए थे। यह धमाका एक कार में किया गया था। आज के ब्लास्ट में घायल लोगों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। 

जेटली की हालत नाजुक

करीब एक हफ्ते से इलाज के लिए एम्स में भर्ती वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है। उनकी खराब हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर एक्सट्रा कॉर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सीजिनेशन (ईसीएमओ) पर रखा गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सप्ताह से ”एम्स” में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। वे आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी हालत इस वक्त इतनी खराब है कि उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर ईसीएमओ यानी एक्सट्राकॉर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सीजिनेशन पर रखा गया है।

पिछले कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनकी हाल जानने एम्स आये थे और गृहमंत्री अमित शाह भी आये थे। अमित शाह आज दुबारा जेटली को देखने एम्स पहुंचे। शाम करीब चार बजे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को देखने पहुंचे।

इनके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और बसपा सुप्रीमो मायावती भी पहुंचीं। मायावती अरुण जेटली के परिजनों से भी मिलीं। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी जेटली से मिलने अस्पताल पहुंचे। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली आए और हवाई अड्डे से सीधे अरुण जेटली को देखने एम्स पहुंचे। जेटली का हाल जानने के लिए नेताओं के आने का क्रम जारी है।

एम्स में आग, ३४ फायर ब्रिगेड मौके पर

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शनिवार शाम आग लग गई । इसे बुझाने की कोशिश की जा रही है। काम से काम ३४ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुँची हैं जिससे लगता है कि आग काफी है। भवन से धुंआ भी उठ रहा है। यह एम्स का प्रशासनिक ब्लाक है और यह इलाका इमरजेंसी की नजदीक है।

जानकारी के मुताबिक आग इमर्जेंसी के पास पहली और दूसरी मंजिल पर फैली है। हवं में बहुत ज्यादा धुंआ फैलने से इस इलाके के पास के वार्ड्स से मरीजों को दुसरी जगह तब्दील किया जा रहा है ताकि उन्हें कोइ परेशानी न आये।

आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। इमारत से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। इस समय तक फायर ब्रिगेड की ३४ गाड़ियां घटनास्थल पर हैं। जहाँ आग लगने की घटना हुई है वहां से मरीजों के वार्ड दूर हैं लिहाजा उनके लिए खतरे वाली कोइ बात नहीं है हालाँकि ओपीडी के इलाके में आग का असर है।

अभी आग उझाने में काम से काम एक घंटा और लग सकता है। आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हर तरफ धुआं फैल जाने के वजह से मरीजों को बाहर निकालने में दिक्कत हो रही है।

जेके के नेता शाह फैज़ल गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के नेता शाह फैज़ल को बुधवार को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें वापस श्रीनगर भेजकर हर में नजरबन्द कर दिया गया है। ख़बरों के मुताबिक उन्हें तब गिरफ्तार किया गया जब वे दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश जाने की तैयारी में थे।

गौरतलब है कि शाह वही नेता हैं जिन्होंने राजनीति के लिए सिविल सेवा छोड़ दी थी। वे जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी के अध्यक्ष हैं। कश्मीर के शाह फैज़ल आईएएस के टॉपर रहे हैं। बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें गिरफतार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि फै़सल इस्तांबुल जाने वाले थे। उन्हें वापस श्रीनगर भेज दिया दिया गया है, जहां उन्हें सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत घर में नजरबंद रखा गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के सरकार के कदम का शाह फैसल ने जबरदस्त विरोध किया था। मंगलवार को ही उन्होंने ट्विटर पर चेतावनी दी थी कि कश्मीर को “राजनीतिक अधिकारों की बहाली के लिए एक अहिंसक राजनीतिक जन आंदोलन की जरूरत है।”

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था – “कश्मीर को राजनीतिक अधिकारों की बहाली के लिए एक लंबे, निरंतर, अहिंसक राजनीतिक जन आंदोलन की आवश्यकता होगी। धारा ३७० को समाप्त करने से मुख्यधारा खत्म हो गई है। संविधानवादी चले गए हैं।  इसलिए आप या तो एक कट्टरपंथी हो सकते हैं या अलगाववादी।” शाह ने यह भी कहा था कि कश्मीर में अप्रत्याशित बंद चल रहा है और उसकी ८० लाख की आबादी कैद कर ली गई है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।

पहलु खान हत्या मामले में ७ आरोपी बरी

अलवर की अदालत ने बुधवार को पहलु खान हत्या मामले में सभी सात बालिग़ आरोपियों बारी कर दिया। गौरतलब है कि पहले खान की भीड़ पीट-पीट कर ह्त्या कर दी थी।

गो तस्करी के शक में भीड़ के पीट-पीटकर मार डाले गए हरियाणा के नूंह के रहने वाले पहलु खान मामले में अलवर की जिला अदालत ने यह फ़ैसला सुनाया है। पहले खान के परिजनों ने इस फैसले पर निराशा जताते हुए इसकी कानूनी समीक्षा कर अगला कदम उठाने की बात कही है। अदालत ने सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया है।

पहली अप्रैल, २०१७ को पहलू ख़ान (५५) जयपुर से पशु ख़रीदकर ला रहे थे। बहरोड़ में कथित गो रक्षकों ने उन्हें गो तस्करी के शक में बुरी तरह पीटा था। पिटाई के दो दिन बाद अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया था।

घटना के बाद पहलू ख़ान के बड़े बेटे इरशाद (२५) ने बताया था कि उनका डेयरी का कारोबार है और वह जयपुर से गाय और भैंस खरीदकर ले जा रहे थे। लेकिन कथित गो रक्षकों ने उनकी एक न सुनी और गो तस्कर समझकर उन पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह पीट डाला। एक निजी टीवी चैनल के स्टिंग आपरेशन में भी पहलु खान के निर्दोष होने और उनकी हत्या किये जाने की बात सामने आई थी। पहलु के दोनों बेटों ने पिता की हत्या किये जाने की गबाही दी थी।

हिमाचल में चोर दरवाजे से सीमेंट कारखाने आवंटित करना गलत : अग्निहोत्री

सरकार पर चोर दरवाजे से सीमेंट कारखानों के आवंटन की कोशिश का आरोप लगाते हुए हिमाचल में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को कहा कि सीमेंट  के कारख़ाने बंद कमरे में समझौता ज्ञापनों से नहीं किये जा सकते। उन्होंने कहा कि  इसके लिए सरकार को अंतराष्ट्रीय स्तर पर निविदाएं (ग्लोबल टेंडर) मंगवानी होंगी।

”तहलका” से बातचीत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा – ”केंद्र सरकार क़ानून में संशोधन कर चुकी है जिस में ख़ासतौर पर सीमेंट कारखानों के आवंटन के राज्य सरकारों को पहले मिले विशेष अधिकार अब ख़त्म हो चुके हैं। राज्य सरकारें चोर दरवाज़े से सीमन्त कारख़ाने नहीं दे सकती और इसके लिए निविदाएं (टेंडर) जारी करना बहुत ज़रूरी है।”

मीडिया रिपोर्ट्स में डालमिया ग्रूप के साथ चंडीगढ़ में २५०० करोड़ के करार ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने की रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रया देते हुए विपक्ष के नेता ने कहा कि चंबा के सीमेंट कारख़ाने के लिए भी इसीलिए ग्लोबल टेंडर हुए हैं क्योंकि उनके लिए कोई ख़रीदार नहीं मिला। मुकेश ने कहा – ”यह कारख़ाना पहले जेपी कंपनी के पास था।  काम न करने के कारण इसे रद्द करना पड़ा। देश के नये क़ानून को देखते हुए उसे विज्ञापित किया गया।”

उन्होंने कहा कि इसी तरह डालमिया ने भी एमओयू (मेमो आफ अंडरस्टैंडिंग) के ज़माने में एक सीमेंट कारख़ाने का क़रार किया था। बार-बार अवसर मिलने के बावजूद उन्होंने काम शुरू नहीं किया। ”इसलिए उस में भी नए क़ानून को देखते हुए निविदाएँ इन्वाइट की जानी चाहियें।”

अग्निहोत्री ने कहा कि निवेश के प्रस्ताव भारी भरकम दिखाने के चलते पुराने निवेश को भी नया दिखाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोलर क्षेत्र में भी समझौता ज्ञापनों का रूट सही नहीं है। ”प्रतिस्पर्धा के दौर में इस का रास्ता भी टेंडर प्रक्रिया ही है।” कांग्रेस नेता ने कहा कि लैंड बैंक को लेकर सरकार जो बयान दे रही है उसे लेकर भी सच यह है कि इनमें पंडोगा और कंदरोड़ी के औद्योगिक क्षेत्र पिछले कांग्रेस शासन में विकसित हुए। ”मौजूदा शासकों को भी इस बारे में क़दम उठाने चाहिए। निवेश के नाम पर प्रदेश में बिल्डरों और प्रॉपर्टी डीलरों को न्योता देने के प्रयासों से राज्य को बहुत नुक़सान होगा।’

अभिनन्दन वीर चक्र से सम्मानित होंगे

इसी साल भारत-पाक के बीच उपजे तनाव के दौरान पाकिस्तान के एफ-१६ फाइटर प्लेन को मार गिराने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल को युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा।

गौरतलब है की इस साल फरवरी में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में भारत के आतंकी शिविरों पर एयरस्ट्राइक करने के बाद उपजे तनाव के दौरान भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी एफ-१६ विमान को मार गिराया था। वीर चक्र भारत का युद्ध के दौरान अदम्य साहस दिखाने के लिए दिया जाने वाला वीरता पदक है। वीर चक्र सैनिकों को असाधारण वीरता या बलिदान के लिए दिया जाता है।

याद रहे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने हाल में मेडिकल टेस्ट पास कर लिया था जिससे वे जल्द ही उड़ान भरने के योग्य हो जाएंगे। पायलट फिटनेस  जांच संस्था – इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन, बेंगलुरु – ने विंग कमांडर अभिनंदन को उड़ान भरने के लिए फिट घोषित किया है।

जानकारी के मुताबिक कुछ कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद अभिनंदन को लम्बे समय तक फ्लाइट आपरेट न करने के कारण एक कोर्स करना होगा। इसके बाद वे उड़ान भर सकेंगे। गौरतलब है कि फरवरी की घटना के बाद अभिनन्दन को श्रीनगर की जगह राजस्थान में फ्रंटलाइन एयरबेस में तैनात किया गया है।