Home Blog Page 1020

आर्थिक स्थिति पर प्रियंका का सरकार पर हमला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अर्थव्यवस्था की गिरती हालत पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। जीडीपी दर गिरने पर प्रियंका ने कहा कि इससे साफ है कि अच्छे दिन का ढोल पीटने वाली भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत पंचर कर दी है।

प्रियंका ने शनिवार को कहा कि न जीडीपी ग्रोथ है न रुपया मजबूत। कांग्रेस नेता ने कहा – ”रोजगार भी नहीं हैं। जो हैं वे जा रहे हैं। अब तो साफ करो कि अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देने की ये किसकी करतूत है?” शुक्रवार को जीडीपी गिरने वाली रिपोर्ट सामने आने के बाद सरकार की आर्थिक नीतियों पर राजनीतिक मोर्चे से ही नहीं, आर्थिक विशेषज्ञों की तरफ से भी टिप्पणियां हो रही हैं।

अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार अपने लोगों के भी निशाने पर है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और आर्थिक मामलों के जानकार सुब्रमण्यम स्वामी तक सरकार की नीतियों को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। आर्थिक मोर्चे पर खराब हालत के बाद मोदी सरकार पहले ही कुछ आर्थिक उपायों का ऐलान कर चुकी है जबकि पिछले कल ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने १० सरकारी बैंकों का विलय कर उन्हें चार बैंक बनाने का ऐलान किया था।

मोदी सरकार आरबीआई के रिज़र्व से भी करीब ७०,००० करोड़ रूपये ले चुकी है जिसे कई आर्थिक जानकारों ने गलत बताया है। विकास दर पिछले सात साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गयी है। कल ही सामने आये आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी ५ फीसदी पर पहुंच चुकी है जबकि पिछली बार यह ५.८ फीसदी थी। गिरती विकास दर को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी बहुत पहले से सरकार को आगाह करने वाले ब्यान दे चुके हैं।

जीडीपी दर छह साल में सबसे कमजोर हो ५ फीसदी पहुँची

मोदी सरकार के ५ ट्रिलियन की इकॉनमी की बातों के बीच देश में जीडीपी की दर पिछले छह साल में सबसे कमजोर स्थिति में पहुँच गयी है। आज जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू माली साल की पहली तिमाही में कमजोर होकर ५ प्रतिशत रही है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह वृद्धि दर आठ प्रतिशत थी। उधर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार शाम एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि सरकार ने १० सरकारी बैंकों का विलय करके उन्हें चार बैंक बना दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जीडीपी दर पहली तिमाही में ५.८ फीसदी से घटकर ५ फीसदी पर पहुंच गई। अधिकांश संकेतक कमजोर घरेलू मांग और सुस्त निवेश माहौल की ओर इशारा कर रहे थे, ऐसे में पहले से ही भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में और घटने की आशंका जताई जा रही थी।

देश में नौकरियां जाने के बढ़ते भय के बीच यह आंकड़े आये हैं। गौरतलब है किसरकार ने २३ अगस्त को अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और निवेश बढ़ाने के उपायों की घोषणा की थी। इस दिशा में बैंकों की स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकारी बैंकों को अग्रिम भुगतान के तौर पर ७० हजार करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा भी की गई थी। सरकार कुछ रोज पहले ही आरबीआई के रिज़र्व से करीब ७० हजार करोड़ रुपए लिए हैं।

इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को भारतीय इकॉनमी की सुस्‍ती को दूर करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक के विलय का ऐलान करते हुए कहा कि विलय के बाद पीएनबी देश का दूसरा बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा। सीतारमण ने केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक के विलय का भी ऐलान किया। निर्मला के मुताबिक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का भी विलय होगा। इसके अलावा इंडियन बैंक का मर्जर इलाहाबाद बैंक के साथ किया जाएगा।

सीतारमण के मुताबिक १८ में से १४ सरकारी बैंक प्रॉफिट में हैं। वित्त मंत्री ने कहा – ”हाउसिंग फाइनेंस को सरकार ३३०० करोड़ रुपये का सपोर्ट देगी। अब तक तीन  लाख से अधिक शेल कंपनियां बंद हो चुकी हैं। नीरव मोदी जैसे भगोड़ों की संपत्ति के जरिए रिकवरी जारी है।”

चिन्मयानंद मामले में लापता लड़की राजस्थान में मिली

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद मामले में गायब लड़की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले राजस्थान में मिल गयी है। पुलिस ने उसे शुक्रवार दोपहर राजस्थान से बरामद कर लिया है। वो अपने दोस्त के साथ मिली है।

चिन्मयानंद पर कथित यौनशोषण का आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा अभी तक लापता थी। वो राजस्थान में मिली है। यह छात्रा पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी है। गौरतलब है कि छात्रा के गायब होने के मामले पर आज ही सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी तय है।

छात्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चिन्मयानंद पर उसका और कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। हालाँकि चिन्मयानन्द ने अपने बचाव में कहा है कि लड़की उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है और उसके आरोप झूठे हैं।

पुलिस ने वीकार किया है लड़की को बरामद कर लिया गया है उसके फोन के लोकेशन के आधार पर पुलिस उसे तलाश रही थी। पहले उसके दिल्ली में होने की जानकारी भी उनके फोन लोकेशन से मिली थी।

श्रीनगर की जामिया, बड़ी मस्जिदों में नमाज अता करने पर रोक

पाकिस्तान पर कश्मीर में हालात खराब करने के आरोपों के बीच जम्मू कश्मीर राज्यपाल प्रशासन ने श्रीनगर की जामिया मस्जिद समेत कई बड़ी मस्जिदों में नमाज अता करने पर रोक लगा दी है। घाटी में हालात को लेकर अभी कोइ पुख्ता और साफ़ जानकारी सामने नहीं आई है अलवत्ता सरकार ज़रूर दावा कर रही है कि वहां माहौल ठीक है। सेना प्रमुख बिपिन रावत भी आज ही श्रीनगर का दौरा कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 ख़त्म कर राज्य का विशेष दर्जा ख़त्म करने के बाद वहां लगातार पाबंदियां लगी हुई हैं। स्कूलऔर शिक्षण संस्थान खोलने की सरकार की तरफ से घोषणा की गयी है हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूलों में बच्चे पड़ने नहीं आ रहे। उधर पड़ौसी पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।
केंद्र सरकार के अलावा मुख्य विपक्षी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी धारा ३७० हटाए जाने के तरीके पर सवाल उठाने के वाबजूद यह कह चुके हैं कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान माहौल खराब के पीछे है।

उधर जेके प्रशासन ने शुक्रवार श्रीनगर की जामिया मस्जिद समेत कई बड़ी मस्जिदों में नमाज अदा करने पर रोक लगा दी है। सेना प्रमुख बिपिन रावत भी आज ही श्रीनगर का दौरा कर रहे हैं।  वे सूबे में सुरक्षा का जायजा लेंगे। वे सुरक्षाकर्मियों और आम लोगों से मुलाकात कर उनके मन की बात भी जानेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षाबल ने तैयारी की है। प्रशासन ने लोगों से अपने मोहल्ले की मस्जिदों में ही नमाज अता करने को कहा है। श्रीनगर में गुरुवार शाम मोबाइल सेवा शुरू होने के बाद कुछ इलाकों में पत्थरबाजी हुई। हिंसा के बीच कश्मीर के नातीपोरा, नोवगाम, बेमिना में गुरुवार को प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई थी। पुलिस ने इन प्रदर्शन करने वाले लोगों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया था।

यूएन को लिखी पाकिस्तान की चिट्ठी में राहुल ही नहीं भाजपा नेता सीएम खट्टर का भी नाम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ही नहीं ,भाजपा नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम भी बयानों की उस सूची में है जो पाकिस्तान ने बतौर ”प्रूफ” संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को पत्र लिखकर भारत के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन की शिकायत के साथ भेजे हैं। राहुल का नाम आने पर भाजपा ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला किया था।

मामला जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में लगाई कुछ पाबंदियों से जुड़ा है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर भारत के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन की शिकायत की है। पत्र में पाकिस्तान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान का ही हवाला नहीं दिया है बल्कि आरएसएस की पृष्ठभूमि वाले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के ब्यान भी नत्थी किये हैं। याद रहे खट्टर ने कश्मीर से बहुएं लाना वाला ब्यान दिया था जिसकी देश में भी जमकर फ़ज़ीहत हुई  थी।

पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री शिरीन मिजारी ने सात पन्ने का जो पत्र यूएन को लिखा है उसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री के १० अगस्त के बयान का भी जिक्र किया गया  है। याद रहे निंदा होने पर खट्टर ने बाद में अपने ब्यान को ”महज मजाक” करार दिया था।

उधर राहुल ने सूबे के बड़े नेताओं को जेल में ठूंसने पर केन्द्र सरकार से जम्मू कश्मीर की स्थिति पर जवाब मांगते हुए कहा था कि ”कुछ ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि जम्मू कश्मीर में गलत हो रहा है। भारत के प्रधानमंत्री और सरकार को केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख में जो कुछ भी रहा है, उसको लेकर काफी पारदर्शी होना चाहिए।” पाकिस्तान ने यूएन को लिखे पत्र में राहुल के इस बयान का भी हवाला दिया है।

वैसे पिछले कल ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर कांग्रेस के इस स्टैंड को दोहराया था कि ”कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में हिंसा के पीछे रहा है।” उन्होंने पार्टी का यह स्टैंड भी दोहराया था कि जम्मू कश्मीर भारत का आंतरिक मसला है।

”फिट इंडिया” अभियान की शुरुआत की पीएम मोदी ने

हॉकी के जादूगर ध्यान सिंह के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की। मोदी ने इस मौके पर कहा कि हमें स्वार्थ से स्वास्थ्य की तरफ बढ़ना है।

पीएम ने कहा कि स्पोर्ट्स का सीधा नाता फिटनेस से है लेकिन आज जिस फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत हुई है, उसका विस्तार स्पोर्ट्स से भी आगे बढ़कर है।  फिटनेस एक शब्द नहीं है बल्कि स्वस्थ और समृद्ध जीवन की एक जरूरी शर्त है।  मोदी ने कहा कि आज आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती है। मोदी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद के रूप में देश को एक महान स्पोर्ट्स पर्सन मिले थे।

मोदी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने अपनी फिटनेस, स्टेमिना और हॉकी से दुनिया को मंत्र मुग्ध कर दिया था। उन्होंने कहा – ”मैं उन्हें नमन करता हूं। आज के दिन फिट इंडिया मूवमेंट जैसा पहल लॉन्च करने के लिए, हेल्दी इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए मैं खेल मंत्रालय और युवा विभाग को बहुत बहुत बधाई देता हूं। आज का ये दिन हमारे उन युवा खिलाड़ियों को बधाई देने का भी है, जो निरंतर दुनिया के मंच पर तिरंगे की शान को नई बुलंदी दे रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि चाहे बैडमिंटन हो, टेनिस हो, एथलेटिक्स हो, बॉक्सिंग हो, कुश्ती हो या फिर अन्य खेल, हमारे खिलाड़ी हमारी उम्मीदों और आकांक्षाओं को नए पंख लगा रहे हैं। पीएम ने कुछ दशक पहले का उदहारण देते हुए कहा – ”समय कैसे बदला है, उसका एक उदाहरण मैं आपको देता हूं। कुछ दशक पहले तक एक सामान्य व्यक्ति एक दिन में ८-१० किलोमीटर पैदल चल लेता था। फिर धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी बदली, आधुनिक साधन आए और व्यक्ति का पैदल चलना कम हो गया। अब टेक्नोलॉजी ने ही हमारी ये हालत कर दी है कि हम चलते कम हैं और वही टेक्नोलॉजी हमें गिन-गिन के बताती है कि आज आप इतने स्टेप्स चले। अभी पांच हजार स्टेप्स नहीं हुए, दो हजार स्टेप्स नहीं हुए, अभी और चलिए।”

मोदी ने देश के लोगों में डाइबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां बढ़ने पर चिंता जताई। उन्होंने चीन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों का उदहारण दिया और कहा कि वहां भी नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जा रहा है।

इस मौके पर अभियान के प्रमुख खेल मंत्री किरण रिजुजू ने पीएम का इस बात के लिए आभार जताया कि वे देश को स्वस्थ बनाने के प्रति चिंतित हैं और खुद इस अब्जहियाँ में रूचि ले रहे हैं। इस मौके पर अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी, मंत्री, सांसद, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी उपस्थित थे।

पाक, आतंकवाद पर राहुल ने दोहराया कांग्रेस का स्टैंड

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला करार दिया है। उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए जम्मू-कश्मीर में हिंसा के समर्थन का पाकिस्तान पर आरोप लगाया है। वैसे जो राहुल गांधी ने कहा है वह कांग्रेस का हमेशा से आधिकारिक स्टैंड रहा है लिहाजा इसमें कुछ नया नहीं है।

राहुल गांधी ने बुधवार को दो ट्वीट किये। इनमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा – ”मैं इस सरकार से कई मुद्दों पर इत्तेफाक नहीं रखता। लेकिन मैं यह साफ़ कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। इस मामले में पाकिस्तान और अन्य किसी भी देश के हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं है।”

अपने दूसरे ट्वीट में राहुल ने कहा – ”जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है। वहां हिंसा हो रही है क्योंकि इसे बढ़ावा देने और इसके पीछे पाकिस्तान है जो कि पूरी दुनिया में आंतकवाद के पोषक के रूप में जाना जाता है।”

राहुल ने आज जो कहा है कि वह वास्तव में कांग्रेस का हमेशा से आधिकारिक स्टैंड रहा है। लिहाजा इसमें कुछ नया नहीं है। हालांकि जानकार इसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बार-बार कश्मीर में ”सुलह” को लेकर दिए जा रहे बयानों के मद्देनजर दिया है। वैसे पीएम मोदी के साथ सोमवार की साझा प्रेस कांफ्रेंस में ट्रम्प ने ”हस्तक्षेप” को लेकर अपना सुर बदला था, उनके हाल के बयानों पर भारत, खासकर सरकार में, बैचेनी रही है।

दूसरा कांग्रेस और कश्मीर में ३७० ख़त्म करने के तरीके का विरोध कर रहे अन्य दलों के बयानों को जिस तरह पाकिस्तान ने यूएन में अपने विरोध के साथ नत्थी किया है उससे भी कांग्रेस खासकर राहुल गांधी के लिए अपना स्टैंड दोहराना ज़रूरी हो गया था।

इस बीच कांग्रेस नेता शशी थरूर ने राहुल गांधी के ब्यान का समर्थन करते हुए कहा – ”चीफ (राहुल) ने जो कहा है वहीं हमारा (कांग्रेस का) दशकों से स्टैंड रहा है।” हरूर फिलहाल केरल कांग्रेस के ”मोदी समर्थक” अपने ब्यान के लिए नोटिस का सामना कर रहे हैं।

इस बीच जम्मू कश्मीर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविंद्र शर्मा ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन के लिए मंगलवार को पाकिस्तान की कड़ी निंदा की।  शर्मा ने मांग की कि पड़ोसी देश को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। पुंछ और राजौरी सीमावर्ती जिलों में एलओसी के पास सीमापार से गोलीबारी में तीन सैनिक और एक आम नागरिक की जान जा चुकी है।

राहुल गांधी के ट्वीट –

Rahul Gandhi

@RahulGandhi
I disagree with this Govt. on many issues. But, let me make this absolutely clear: Kashmir is India’s internal issue & there is no room for Pakistan or any other foreign country to interfere in it.

Rahul Gandhi

@RahulGandhi
There is violence in Jammu & Kashmir. There is violence because it is instigated and supported by Pakistan which is known to be the prime supporter of terrorism across the world.

पांच जजों की संविधान पीठ अक्टूबर में अनुच्छेद ३७० की याचिकाओं पर करेगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट का इंटरनेट रोक पर केंद्र को नोटिस

सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद ३७० को हटाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर केंद्र सरकार को संचार व्यवस्था और मीडिया पर प्रतिबन्ध वाले मामले में नोटिस जारी किया है और एक हफ्ते में जवाब माँगा है। अदालत ने आदेश जारी किया है कि अब अनुच्छेद ३७० से जुड़ी याचिकाओं पर पांच जजों की संविधान पीठ अक्टूबर के पहले हफ्ते में सुनवाई शुरू करेगी।

इस अहम मसले पर सर्वोच्च न्यायालय में बुधवार को सुनवाई हुई। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने राज्य में संचार व्यवस्था की बहाली को लेकर केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने इस मुद्दे पर एक हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है। अदालत ने अनुच्छेद ३७०  से जुड़ी याचिकाओं पर पांच जजों की संविधान पीठ अक्टूबर के पहले हफ्ते में सुनवाई शुरू करेगी।

याद रहे माकपा नेता सीताराम येचुरी और कांग्रेस कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला समेत १० से ज्यादा लोगों ने केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ याचिकाएं दायर की हैं।

कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने अपनी याचिका में कहा है कि स्थानीय नेताओं को नजरबंद करना गलत है। यह अनुच्छेद १९ (बोलने की स्वतंत्रता) और अनुच्छेद २१  (मौलिक अधिकारों) का उल्लंघन है। नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) सांसद मोहम्मद अकबर लोन, रिटायर्ड जस्टिस हसनैन मसूदी, पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल, जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद और राधा कुमार की ओर से भी याचिका दाखिल की गई हैं। वकील एमएल शर्मा ने अपनी याचिका में कहा है कि राज्य में संचार पर पाबंदियां पत्रकारों के पेशेवर कर्तव्यों को पूरा करने की राह में बाधक बन रही हैं। अकबर लोन और मसूदी ने कहा है कि अनुच्छेद ३७० अंवैधानिक तरीके से खत्म किया गया।

अदालत ने माकपा महासचिव सीताराम येचुरी को पार्टी के पूर्व विधायक युसुफ तारिगामी से मिलने के लिए जम्मू-कश्मीर जाने की सशर्त इजाजत दी है। उन्हें मिलने की इजाजत देते हुए कहा है कि वे इसके अलावा किसी राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं होंगे। येचुरी ने याचिका में तारिगामी से मिलने की मांग की थी।

बेंच ने ”कश्मीर टाइम्स” की संपादक अनुराधा भसीन की याचिका पर इंटरनेट, लैंडलाइन और अन्य संचार माध्यमों में छूट देने को लेकर केंद्र से एक हफ्ते में जवाब मांगा है। कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में वार्ताकार नियुक्त करने की मांग भी नामंजूर कर दी है। बेंच ने एक अन्य याचिकाकर्ता मोहम्मद अलीम सैयद को सरकारी सुरक्षा में परिवार से मिलने के लिए अनंतनाग जाने की अनुमति दी। अदालत ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को अलीम को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश भी दिए हैं।

सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि कोर्ट जो कुछ भी कह रहा है, उसे संयुक्त राष्ट्र के पास भेज दिया जाता है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि हम जानते हैं कि क्या करना है। हमने सिर्फ आदेश पारित किया है, कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं।

जेटली के परिवार से संवेदना जताने पहुंचे मोदी

फ्रांस में हुए जी-७ शिखर सम्मेलन और दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण अपने मित्र और उनकी पिछली सरकार में वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके पीएम मोदी सोमवार की रात देश लौटने के बाद मंगलवार सुबह जेटली के घर गए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके परिजनों से संवेदना जताई।
मोदी ने जेटली के परिवार से उनके कैलाश कॉलोनी स्थित निवास पर मुलाकात की। याद रहे जेटली के निधन के वक्त प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की  यात्रा पर थे। उन्होंने हालांकि फोन कर जेटली की पत्नी से संवेदना जताई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि परिजनों ने पीएम से कथित तौर पर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पूरा करने का अनुरोध किया था।
प्रधानमंत्री ने जेटली के आवास पर अपने दिवंगत मित्र की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। बाद में उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की। याद रहे खराब स्वास्थ्य के कारण जेटली ने २०१९ का लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। जेटली को मोदी सरकार का ट्रबल शूटर माना जाता था और यह कहा जा रहा है कि वर्तमान आर्थिक संकट और कश्मीर की स्थिति में जेटली सरकार के लिए बड़ा सम्बल होते।
भाजपा ने पिछले कुछ महीनों में अपने कई दिग्गजों को काम उम्र में ही खो दिया है जिनमें मनोहर पर्रिकर, अनंत कुमार, सुषमा स्वराज और जेटली प्रमुख हैं। इसने भाजपा के भीतर एक तरह का शून्य छोड़ दिया है।

निजी विमान बिजली की तारों से उलझकर क्रैश, पायलट बचे

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंगलवार को चार्टर कंपनी का एक निजी विमान बिजली की तारों में उलझकर क्रैश हो गया। हादसा सुबह धनीपुर हवाई पट्टी पर हुआ हालांकि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे के बाद विमान में आग लग गयी।
जब यह हादसा हुआ उस समय  पायलट और चार इंजीनियर बैठे थे। पायलटों और  इंजीनियरों ने कूद कर जान बचा ली। विमान मेंटेनेंस के लिए दिल्ली से अलीगढ़ गया  था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में किसी तरह का कोइ जानी नुक्सान नहीं हुआ है। हादसे के बाद विमान में आग लग गयी जिसे दमकल कर्मियों ने बुझा दिया है।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पुलिस ने बताया कि निजी एविएशन कंपनी के प्लेनों की मरम्मत के लिए इंजीनियरों की टीम दिल्ली से विमान में अलीगढ़ जा रही थी। जब विमान अलीगढ़ के धनीपुर हवाई पट्टी पर लैंड कर रहा था, वह अचानक बिजली के तारों में उलझ गया।
विमान में चार इंजीनियर और दो पायलट सवार थे जिन्होंने कूद कर अपनी जान बचाई। वैसे हादसे में उन्हें मामूली चोटें आई हैं। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।