Home Blog Page 1019

आठ अपाचे हेलीकॉप्टर मिले वायुसेना को

वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के कुछ रोज पहले के आधुनिक विमान वायुसेना के बेड़े में शामिल करने के ब्यान के बाद मंगलवार को आखिर भारतीय वायुसेना की शक्ति बढ़ाने के लिए आठ अमेरिका मेड अपाचे एएच-६४ई लड़ाकू हेलीकॉप्टर  आईएएफ में शामिल किये गए। अपाचे को पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में तैनात किए जाएगा।

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। अपाचे एएच-६४ई दुनिया के सबसे उन्नत बहु-भूमिका बाले (मल्टीपर्पज) लड़ाकू हेलीकॉप्टर हैं। अमेरिकी सेना इसका इस्तेमाल करती है। आईएएफ ने अपाचे हेलीकॉप्टर के लिए अमेरिकी सरकार और बोइंग लि.  के साथ सितम्बर २०१५ में कई अरब डॉलर का अनुबंध किया था।

आक्रमण के लिए मशहूर अपाचे को पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में तैनात किया जाएगा। गौरतलब है कि पहला राफेल लड़ाकू विमान भी जल्द ही भारत को डिलिवर होने वाला है और इसे लेने भारत के रक्षा मंत्री फ्रांस जाएंगे।

अपाचे हेलीकॉप्‍टर में प्रेशियन हैलफायर मिसाइल और रॉकेट लगे हैं। एक अपाचे हेलीकॉप्टर में इस तरह की आठ हैलफायर मिसाइल और १९-१९ रॉकेट के दो पॉड लग सकते हैं। इसमें लगी कैनन-गन से एक साथ १२०० राउंड फायर किए जा सकते हैं। अपाचे २८० किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है और इसमें 30 मिलीमीटर की दो गन हैं। अपाचे की फ्लाइंग रेंज करीब ५५० किलोमीटर है और एक बार में तीन घंटे उड़ान भर सकता है। अपाचे की यह भी खासियत है कि इससे दुश्मन के ठिकाने पर दिन ही नहीं रात को भी हमला किया जा सकता है। इसे उड़ाने के लिए  दो पायलट जरूरी हैं।

ओएनजीसी के कोल्ड स्टोरेज में आग लगने से ७ लोगों की मौत

नवी मुंबई के ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) के कोल्ड स्टोरेज में आग लगने से ७ लोगों की मौत हो गयी है। इस हादसे में १० से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। मरने वालों में २  रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोगों के अभी आग पर काबू पा लिया गया है।

आग की घटना के बाद इलाके को खाली करवा गया है ताकि आग और गैस से किसी का नुक्सान न हो। मौके पर दमकल वाहनों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया हालांकि इसमें उन्हें ३  घंटे लग गए। फिलहाल प्लांट में गैस की प्रोसेसिंग रोक दी गई है। गैस की सप्लाई भी रोक दी गई है। आग में कई आम लोगों के फंसे होने की आशंका है।  आसपास के इलाकों को खाली कराया गया है। आग सुबह करीब ७ बजे लगी।

ओएनजीसी ने ट्वीट कर इस घटना की पुष्टि की है। दमकल विभाग के अलावा ओएनजीसी टीम आग बुझाने में जुटी है।

आग ओएनजीसी के कोल्ड स्टोरेज में लगी और इतनी भयंकर थी कि इसपर काबू पाने में ३ घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। पहले खबर थी कि कोल्ड स्टोरेज में दर्जनभर लोग फंसे हैं। अभी तक ७ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि १० से ज्यादा  घायल बताए जा रहे हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। आग की भयंकर लपटों के बाद आस-पास के तीन किलोमीटर तक के इलाके को खाली कराया गया है।

चंद्रयान-२ के मॉड्यूल से अलग हुआ लैंडर विक्रम

सोमवार का दिन भारत के लिए बड़ी अच्छी खबर लेकर आया जब चंद्रयान-२ चांद के और करीब पहुँच गया। दोपहर करीब १.३५ बजे चंद्रयान-२ के मॉड्यूल से लैंडर विक्रम निर्धारित समय पर सफलतापूर्वक अलग हो गया। इसरो ने ट्वीट करके देश को इसकी जानकारी दी है।

इसरो ने ट्ववीट में कहा – ”भारतीय समयानुसार आज लैंडर विक्रम दिन में करीब १.३५ बजे सफलतापूर्वक अलग हो गया। यह एक तरह से मायके से ससुराल के लिए रवाना होने जैसा है।” अच्छी बात यह भी है कि वैज्ञानिकों ने लैंडर विक्रम के अलग होने के लिए जो समय निर्धारित किया था, उसी वक्त पर सफलतापूर्वक यह हुआ। शनिवार को ही इसरो वैज्ञानिकों की उच्‍च स्‍तरीय बैठक हुई थी।

इस तरह चंद्रयान-२ अब चंद्रमा की पांचवीं कक्षा में प्रवेश कर गया है। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (इसरो) के मुताबिक, आज दोपहर में लैंडर विक्रम अलग हो गया। भारत के मिशन चंद्रयान की तारीफ देश-विदेश में हो चुकी है।

कार्यक्रम के मुताबिक अब ३ सितम्बर को ९ से १० बजे के बीच डी-ऑर्बिट#१ और ४ सितम्बर को ३ से ४ बजे के बीच डी-आर्बिट#२ के होने बाद ७ सितम्बर को पावर डेसेन्ट के बाद चंद्रयान-२ चाँद के साउथ पोल के पास लैंड करेगा। देश ही नहीं दुनिया के लिए भी यह एक ऐतिहासिक अवसर होगा।

यूपी में नमक-रोटी खिलाने का भंडाफोड़ करने वाले पत्रकार पर ही मुकदमा

कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में ”मिड-डे मील” में नमक के साथ चपाती खिलाये जाने की घटना का भंडाफोड़ करने वाले पत्रकार के खिलाफ ही मामला बना दिया गया है। छात्रों को नमक के साथ रोटी खिलाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद देश भर में इस घटना की कड़ी निंदा हुई थी।

अब इस घटना को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर वीडियो बनाने वाले पत्रकार सहित तीन लोगों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस ने यह मामला तीनों के खिलाफ ”कूट रचित तरीके से वीडियो बनाकर वायरल करने और  सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने” के आरोप में दायर किया है। गौरतलब है कि यह घटना यूपी के अहरौरा थाना क्षेत्र के सिऊर गांव की प्राइमरी स्कूल की है।

नमक के साथ चपाती स्कूल में मिड-डे मील में खिलाई गयी थी। शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सिऊर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पाल ने षड्यंत्र कर एक पत्रकार की मदद से वीडियो बनवाकर वायरल करवाया है। इस बाबत सीडीओ और प्रभारी बीएसए प्रियंका निरंजन ने बताया कि यह कार्रवाई फोन के विवरणों और अन्य अभिलेखों की पड़ताल के बाद की गई है। आरोप के मुताबिक प्रधान प्रतिनिधि ने जानबूझ कर सब्जी नहीं मंगवाई और मीडिया को बुलाकर वीडियो बनवा लिया।

अभिनन्दन की कॉकपिट में वापसी

विंग कमांडर अभिनन्दन की कॉकपिट में वापसी हो गयी है। सोमवार को उन्होंनेको-पायलट के रूप में एयर चीफ बीएस धनोआ के साथ पठानकोट एयर बेस से मिग-२१ उड़ान भरी। लैंडिंग के बाद धनोआ ने खुलासा किया कि अभिनन्दन और उनमें तीन बातें एक जैसी हैं जिनमें एक यह भी है कि हम दोनों पाकिस्तान के साथ ”कन्फ्लिक्ट” के दौरान ”इजेक्ट” हुए। धनोआ कारगिल युद्ध और अभिनन्दन बालाकोट के बाद पाक के फाइटर खदेड़ने के दौरान।

कुछ दिन से ख़बरें आ रही थीं कि अभिनन्दन फिर मिग-२१ में उड़ान भर सकते हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों एफ-१६ को खदेड़ने वाले फाइटर पायलट अभिनंदन को कुछ समय पहले ही दुबारा उड़ान भरने के लिए फिट करार दिया गया था। अब उन्होंने एयरफोर्स चीफ के साथ मिग-२१ उड़ाकर शानदार वापसी की है।

एयरफोर्स चीफ धनोआ भी मिग- २१ पायलट रहे हैं और उन्होंने १९९९ के कारगिल युद्ध के दौरान मिग-२१ से दुश्मनों के दांत खट्टे किये थे। धनोआ तब १७वीं स्क्वॉर्डन को कमांड कर रहे थे।

एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन बालाकोट के बाद भारतीय जनता के हीरो बन गए थे। उन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक के ठीक बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स के भारतीय सीमा में घुसने के दौरान अपने मिग-२१ विमान से उड़ान भरी थी और पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए अभिनंदन ने उनके एक एफ-१६ विमान को मार गिराया था।

हाल ही में अभिनन्दन को उनकी वीरता के लिए ”वीर चक्र” से सम्मानित किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मिलने वाले वीरता पुरुस्कारों के लिए उनका भी नाम शामिल किया गया था। अभिनंदन की एयरफोर्स में वापसी ऐसे समय में हो रही है जब  भारत-पाक के बीच फिर तनाव उभरा है।

जाधव से मिले भारतीय डिप्टी हाई कमिश्नर अहलूवालिया

इंटरनैशनल कोर्ट आफ जस्टिस (आईसीजे) के आदेश के बाद आखिर सोमवार को पाकिस्तान सरकार ने उसकी जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव से भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव अहलूवालिया को मिलने की इजाजत दे दी। करीब आधा घंटा पहले अहलूवालिया जाधव से मिले हैं।

इस मुलाकात ें क्या जानकारी सामने आती है यह कुछ देर में पता चलेगा जब अहलूवालिया मुलाकात करके लौटेंगे। करीब २ घंटे का समय मुलाकात के लिए पाकिस्तान सरकार ने दिया है। अहलूवालिया जाधव से मिलने के लिए करीब एक घंटा पहले इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के दफ्तर पहुँच गए थे।

भारत ने उम्मीद जताई कि अच्छे माहौल में मुलाकात संभव बनाने के लिए पाकिस्तान से सहयोग मिलेगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने रविवार को कहा था कि वह कुलभूषण जाधव को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस की फैसले के मुताबिक  सोमवार को कॉन्सुलर एक्सेस प्रदान करेगा। याद रहे जाधव मार्च २०१६ से पाकिस्तान जेल में बंद हैं। एक बार पहले पाकिस्तान ने जाधव के परिवार को शीशे के आर-पार मिलने और इंटरकॉम से बात की इजाजत दी थी। भारत ने इसे कौंसिलर एक्सेस मानने से इंकार कर दिया था।

जाधव पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी हैं और पाकिस्तान ने उन्हें कथित जासूसी और आतंकवाद के आरोप में पकड़ा था जिसके बाद वहां की सैन्य अदालत ने जाधव को मौत की सजा सुनाई थी। पिछले महीने भी पाकिस्तान ने भारत को कुलभूषण जाधव का कॉन्सुलर एक्सेस देने का प्रस्ताव दिया था जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय इ प्रवक्ता ने कहा था कि इसपर गौर किया जा रहा है। साथ ही भारत ने कहा था कि जाधव को बिना किसी निगरानी के कॉन्सुलर एक्सेस मिले।

याद रहे इसी २१ जुलाई को आईसीजे ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाने के साथ-साथ भारत को कॉन्सुलर एक्सेस का अधिकार भी दिया था।

संसद में घुसने की कोशिश कर रहा युवक गिरफ्तार

संसद की सुरक्षा में सोमवार सुबह सेंध की कोशिश की गयी। एक युवक चाक़ू लेकर संसद भवन के वीआईपी गेट १ से घुसने की कोशिश में था हालाँकि उसे पकड़ लिया गया। अभी तक पूछताछ में जाहिर हुआ है कि यह युवक कथित तौर पर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम का अनुयायी है।
संसद भवन के सुरक्षाकर्मियों ने उसे विजय चौक पर आर्यन गेट के पास से पकड़ा जहाँ वो एक बाइक में आया था। पूछताछ में उसका आम सागर इंशा बताया वो दिल्ली के लक्ष्मी नगर का निवासी है। सुरक्षा कर्मियों ने शक होते ही उसे नियंत्रण में कर लिया और बाद में उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों के लोग भी इस दौरान वहां पहुँच गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक बाइक पर सवाल होकर गेट नंबर १ से घुसने की कोशिश में था। पकड़ने के बाद युवक से ससंद मार्ग थाने में पूछताछ की गयी है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक ने गुरमीत राम रहीम के नाम के नारे भी लगाए थे। जिस गेट से युवाल भीतर जाने की फिराक में था उसी से तमाम वीवीआईपी संसद में प्रवेश करते हैं लिहाजा यह एक गंभीर मामला लगता है।

आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल बने

एक महीने पहले ही हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल मनोनीत किया गए कलराज मिश्र का तबादला कर दिया गया है और उन्हें अब राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है।

उनके अलावा वरिष्ठ नेता आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

कलराज मिश्र की जगह बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। उधर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी महाराष्ट्र के राज्यपाल होंगे।

राजीव गांधी की सरकार में मंत्री रहे आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल बनाया गया है। शाहबानों मामले में राजीव सरकार के स्टैंड से नाराज होकर आरिफ ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। बता दें कि आरिफ़ मोहम्मद खान ने मोदी सरकार का ट्रिपल तलाक़ और जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने का समर्थन किया था।

उधर तमिलिसाई सुंदरराजन को तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। पिछले महीने भी कुछ नए राज्यपालों की नियुक्ति की गयी थी।

एनआरसी सूची जारी: १९,०६,६५७ लोग बाहर

असम में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शनिवार को नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) की लिस्ट जारी कर दी गयी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार १९ लाख ६  हजार ६५७ लोगों को सूची से बाहर कर दिया गया है।

असम पुलिस ने शनिवार को फाइनल नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स लिस्ट जारी की। एनआरसी का पहला ड्राफ्ट ३० जुलाई, २०१८ को प्रकाशित हुआ था जिसमें 3.२९  करोड़ लोगों में से २.९ करोड़ लोगों को इस लिस्ट में शामिल किया गया था। इसके बाद जून २०१९ में प्रकाशित लिस्ट में से एक लाख और लोगों को बाहर कर दिया गया। वहीं, इस बार १९ लाख ६ हजार ६५७ लोगों को बाहर कर दिया गया है।

लिस्ट गृह मंत्रालय ने ऑनलाइन जारी की है। इस अंतिम लिस्ट के मुताबिक़ ३ करोड़ ११ लाख २१ हजार लोगों को एनआरसी की फाइनल लिस्ट में जगह मिली और १९ लाख ६  हजार ६५७ लोगों को सूची से बाहर कर दिया गया है।

जो लोग इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं वे फॉरनर्स ट्रिब्यूनल के आगे अपनी अपील कर सकते हैं। इस लिस्ट के सामने आने के पहले ही कई पैरामीटर का निर्धारण कर असम के १४ जिलों को संवेदनशील घोषित कर दिया गया था। एनआरसी लिस्ट जारी होने से बाद असम पुलिस ने सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। राज्य के हर जिले के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

महाराष्ट्र की फैक्ट्री में ब्लास्ट से ८ की मौत

महाराष्ट्र में एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार दोपहर एक बड़े धमाके में ८ लोगों की मौत हो गयी है फैक्‍ट्री से निकली जहरीली गैसें और धुआं भी आसपास के गांवों में फैल रहा है जिससे खतरा बढ़ने की संभावना है। मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है। कई लोग इसमें घायल भी हुए हैं।

”तहलका” की जानकारी के मुताबिक यह धमाका धुले में केमिकल फैक्ट्री में आज करीब ११ बजे हुआ है। मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि धमाका किस कारण से हुआ है।

धमाके में कमसे कम १५ लोग घायल हुए हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई गयी है। उन्हें अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। विस्‍फोट के बाद लगी आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है।

मौके पर फैक्‍ट्री के अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा स्‍थानीय लोग और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी राहत कार्य में जुटे हैं। करीब ४० कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। दमकल विभाग का कहना है कि मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका है। फैक्‍ट्री से निकली जहरीली गैसें और धुआं भी आसपास के गांवों में फैल रहा है जिससे खतरा बढ़ने की संभावना है।